Army कैसे ज्वाइन करें ?

Army kaise join kare / आर्मी कैसे ज्वाइन करें

Army kaise join kare / आर्मी कैसे ज्वाइन करें

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका अपने इस ब्लॉग….costudybuddy.com में आज हम बात करेगे एक बहुत ही विशेष टॉपिक के बारे में Army kaise join kare ? Army join करने के लिए किन किन क्वालिफिकेशन की आवश्यकता होती है ?

मित्रो आज हम आपको ऐसी जानकारी देने वाले है जिससे आपके करियर से जुड़े ज्यादातर परेशनी दूर होगी दोस्तों आज हम आपको आर्मी से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण तथ्य बताएंगे जिसकी जानकारी पाके आपको आपके जीवन से जुड़े कैरियर से रिलेटेड सारे तथ्यों की जानकारी हो जाएगी तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं Army kaise join kare ? /आर्मी कैसे ज्वाइन करें

दोस्तों आर्मी में जाने की सोचने वालों को मैं यही कहना चाहता हूं की आर्मी दोस्तों हमेशा या ज्यादातर कहे तो आपकी फिजिकल पर डिपेंड रहता है खासकर जवाब जनरल ड्यूटी में अप्लाई करते हैं 

दोस्तों अगर हम बात करें जनरल ड्यूटी की तो इसमें आपका फिजिकल होना बहुत जरूरी है तभी आप आर्मी की जनरल ड्यूटी की वैकेंसी को क्वालीफाई कर पाएंगे दोस्तों आज हम आर्मी की वैकेंसी को तीन भाग में बाटेंगे तथा आपको अवगत कराएंगे इन तीनों भागों से।

  • जनरल ड्यूटी के अंतर्गत आर्मी में भर्ती
  • नेशनल डिफेंस अकैडमी एनडीए के तहत आर्मी भर्ती (NDA)
  • टेक्निकल एंट्री स्कीम 10+2 के तहत आर्मी में भर्ती

जनरल ड्यूटी (सोल्जर) 

दोस्तों आर्मी में जनरल यूपी के तहत जवानों की भर्ती की जाती है तथा उन जवानों का उम्र 17/5 से 23 साल के बीच में रहना चाहिए तथा जनरल ड्यूटी की वैकेंसी Army हर राज्यों में कंडक्ट करवाती है

दोस्तों इस वैकेंसी को पाने के लिए आपको जी जान लगाकर मेहनत करनी होती है तथा आपका अपना शारीरिक दक्षता बनानी पड़ती है तथा फिजिकल के बाद मेडिकल होता है

और मेडिकल के बाद जो बच्चे दोनों परीक्षाओं को पास कर लेते हैं उन्हें रिटेन एग्जाम के लिए बुलाया जाता है दोस्तों यहां आपको ऊपर से रिटेन पर नहीं करना है क्योंकि जनरल ड्यूटी में आपकी शारीरिक दक्षता और मेडिकल टेस्ट यही दोनों बहुत मायने रखते हैं

जनरल ड्यूटी के लिए योग्यता

दोस्तों जनरल ड्यूटी के लिए योग्यता ज्यादातर दसवीं पास मानी गई है अगर दसवीं पास की डिग्री आपके पास हो तो आप जनरल ड्यूटी के लिए योग्य अगर आपके उससे ऊपर की डिग्रियां हैं तो भी आप योग्य हैं जगह ड्यूटी के दोस्तों जनरल ड्यूटी के लिए 10वीं पास के साथ-साथ आपकी उम्र 17/5 साल से 21 साल के बीच में होना चाहिए

तभी आप जनरल ड्यूटी के लिए योग्य हो पाएंगे क्योंकि जब आर्मी की भर्ती रैली होती है तो हर साल लाखों की संख्या में अभ्यार्थी मौजूद होते हैं तथा वहां किसी भी प्रकार की त्रुटि आपको पूरे भर्ती प्रक्रिया से छाठ सकती है तो दोस्तों याद रहे यदि आपको उम्र 17/5 साल  से और 21साल के बीच में है तभी आप आवेदन करें अन्यथा नहीं तथा इसके साथ साथ आप दसवीं पास होने चाहिए।

शारीरिक दक्षता माप

दोस्तों शारीरिक दक्षता के लिए जनरल कैटेगरी में कम से कम 170 सेंटीमीटर हाइट चाहिए तथा पहाड़ी क्षेत्र के लिए 160 सेंटीमीटर और 163 सेंटीमीटर तथा 165 सेंटीमीटर के लिए आरक्षित है तथा क्षेत्र सीना जनरल कैटेगरी के लिए 77 सेंटीमीटर तथा वजन मिनिमम 50 किलो चाहिए।

दोस्तों शारीरिक दक्षता तथा मेडिकल टेस्ट होने के बाद आप लिखित परीक्षा अगर आप पास कर जाते हैं तो उसके बाद मेरीट सूची के हिसाब से आपको जॉइनिंग लेटर मिल जाएगा।

जानकारियों के लिए यह भी पढ़े

SI की तैयारी कैसे करें

IAS kya hai kise kare 

डॉक्टर (Doctor) कैसे बने पूरी जानकारी 2021

( IPS OFFICER) आईपीएस ऑफिसर कैसे बने पूरी जानकारी 2021

12th Non Medical Ke Baad Kya Kare

12th commerce के बाद क्या करें? 

12th के बाद क्या करें?

वेतन एवं भत्ते

दोस्तों Army के जनरल ड्यूटी में जवानों को वेतन के तौर पर एक अच्छी खासी सैलरी मिलती है जिसमें बेसिक पे एमएसपी मिलिट्री सर्विस पे दिए दिए डी ए डी ए एच आर टीपीटी आदि मिलती है तथा दोस्तों सभी अलाउंस को मिलाकर पूरी सैलरी 40 हजार के करीब होती है

तथा दोस्तों यह सैलरी और भी बढ़ सकती है यदि किसी जवान की नियुक्ति किसी ऐसे नक्सलवादी एरिया में हो हो जाए जिसमें उसकी जान को खतरा हो या उस जवान का नियुक्ति उस नक्सली क्षेत्र में हो जा जो खतरनाक माना गया हो तो उसी आधार पर दोस्तों बेसिक पे में ही उसका प्लस अलाउंस जुड़ता है तथा ऐसे जवानों की वेतन 50 हजार के करीब हो जाती है

NDA एनडीए के तहत सेना में भर्ती

दोस्तों अब हम बात करते हैं एनडीए की जिसका पूरा संक्षेप नेशनल डिफेंस एकेडमी होता है दोस्तों दोस्तों एनडीए की परीक्षा यूपीएससी द्वारा कराई जाती है तथा इस परीक्षा का अस्तर थोड़ा सा कठिन होता है

तथा दोस्तों यदि आप एनडीए निकालने की सोच रहे हैं तो दोस्तों आपकी मेहनत में कोई कमी नहीं होनी चाहिए क्योंकि दोस्तों यूपीएससी के कराए जाने वाली परीक्षाएं हमेशा एक कठिन स्तर की होती हैं

तथा एक अच्छे क्वेश्चन आपको इसमें देखने को मिलेंगे तो दोस्तों मेरा आपसे यही सुझाव है कि यदि आप एनडीए क्रैक करने की सोच रहे हैं तो आप उसमें मेहनत से लगन से जुट जाइए क्योंकि दोस्तों आपको साल में दो बार मौके मिलेंगे 1 जुलाई में तथा 1 जनवरी में.

एनडीए में प्रवेश हेतु आयु सीमा

दोस्तों एनडीए में प्रवेश हेतु आपकी आयु सीमा 16.5 साल से 19.5  साल के बीच होनी चाहिए तथा दोस्तों आयु सीमा में अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो आपको यूपीएससी द्वारा निष्कासित किया जा सकेगा तथा इसमें कोई फर्जीवाड़ा नहीं चलता है सिलेक्शन या एग्जाम होने के बाद यदि आप एग्जाम में क्वालीफाई भी हो जाते हैं तो आप डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में हटने के चांसेस ज्यादा हो जाएंगे इसी वजह से दोस्तों आप यदि 16.5 साल  से 19.5 साल  के बीच में है तभी आप एनडीए की परीक्षा में  आवेदन कर सकते हैं

एनडीए से जुड़े कुछ और जरूरी जानकारी

दोस्तों यदि आप एनडीए में प्रवेश की सूचना है तो आपसे कुछ जरूरी बातों को जान लेना आवश्यक है दोस्तों एनडीए की परीक्षाएं संघ लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जाती हैं तथा नेशनल डिफेंस अकैडमी एनडीए का मुख्यालय पुणे खड़कवासला में है तथा दोस्तों एनडीए की इंटरव्यू जिसे हम साक्षात्कार करते हैं

वह एसएसबी द्वारा कंडक्ट कराया जाता है जिसका संक्षेप शब्द सर्विस सिलेक्शन बोर्ड होता है दोस्तों दोस्तों एनडीए में तीन परीक्षाएं क्या हम साधारण भाषा में कर सकते हैं थे तीनों आर्मी की सेनाएं अपने परीक्षा एनडीए के रूप में करवाती हैं जिसमें आर्मी एंड नेवी तथा एयरपोर्ट की परीक्षा होती हैं

दोस्तों आर्मी में आप ट्वेल्थ में आर्रट साइंस कॉमर्स किसी भी स्ट्रीम से हो सकते हैं तथा एनडीए और नेवी के लिए आपको फिजिक्स और मैंथ चाहिए । दोस्तों एनडीए की ट्रेनिंग ढाई साल की होती है जिसे हम कॉमन ट्रेनिंग कहते हैं तथा 6 महीने अपने-अपने विंग में स्पेशल ट्रेनिंग ली जाती है

दोनों मिलाकर आपकी एनडीए की पूरी ट्रेनिंग 3 साल की हो जाती है तथा दोस्तों ट्रेनिंग के बाद एनडीए की सबसे निचली पोस्ट या जिसे हम पहला पोस्ट कर सकते हैं वह लेफ्टिनेंट की पोस्ट मिलती है जिसकी शुरुआती वेतन 56000 से 106000 के बीच में होता है

तथा दोस्तों आपका एनडीए ट्रेनिंग पूरा होने के बाद आर्मी वर्ग वालों को आर्ट ,साइंस या कॉमर्स से जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की स्नातक की डिग्री प्राप्त होती है तथा एनडीए नेवी वालों को इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त होती है

टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES)10+2 

दोस्तों tes आर्मी में जाने का एक महत्वपूर्ण जरिया है दोस्तों इसके जरिए आप आर्मी में जा सकते हैं तथा अपने सपने को पूर्ण कर सकते हैं दोस्तों जिस भी बच्चे का एनडीए नहीं निकलता है वह tES में ज्यादातर अप्लाई करता है बशर्ते उसके वह ट्वेल्थ में मैथ और फिजिक्स से हो तथा उसके पास टेक्निकल डिग्री हो। 

दोस्तों टेक्निकल से जुड़े आर्मी में सारी वैकेंसी या या लगभग ऑफीसर ग्रेड की सारी वैकेंसी tes  के माध्यम से ही होती हैं दोस्तों साधारण शब्दों में कहें तो tes की नौकरी  आर्मी की टेक्निकल एरिया जॉब पर ही निर्धारित होती हैं।

टेक्निकल एंट्री स्कीम मैं योग्यता तथा आयु योग्यता

दोस्तों यदि आप ट्वेल्थ में फिजिक्स केमिस्ट्री या मैथ में तीनों में 70% नंबर होगा तभी आप TES में अप्लाई कर सकते हैं अन्यथा नहीं तथा दोस्तों TES में आवेदन करने हेतु आपकी उम्र 16:30 साल से 19:30 साल  के बीच में रहनी चाहिए तथा दोस्तों जब आप  रिटेन एग्जाम पास कर लेते हैं तो आपका सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एस एस बी) के जरिये साक्षात्कार होता है तथा साक्षात्कार बहुत जरूरी होता है ।

टेक्निकल एंट्री स्कीम 10th +2 से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

दोस्तों टीवीएस क्लिक करने के बाद आपका ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी (ओटीए) जिसे हम कहते हैं, उसमें आपको 1 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी तथा फेज वन की ट्रेनिंग सीए मई पुणे तथा MCEME सिकंदराबाद में 3 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी

तथा दोस्तों फेज टू में MCTE {MHOW} और MCEMEसिकंदराबाद में 1 साल की ट्रेनिंग दी जाती है ,इन तीनों ट्रेनिंग को मिलाकर टोटल 5 साल की ट्रेनिंग दी जाती है तथा उसके बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री मिल जाती है तथा दोस्तों यदि हम 5 साल की ट्रेनिंग पूरी कर लेते हैं तो हमें लेफ्टिनेंट का पद मिलता है तथा उसमें मिलने वाले वेतन 56000 से 100000 के बीच में होती है

Conclusion

दोस्तों आज हम आपको अपने इस Blog में आर्मी कैसे ज्वाइन करें Army joine krne ki qualification etc…

आर्मी ज्वाइन करने के लिए  Exam Pattern , Syllabus , इत्यादि  के बारे में जानकारी दिए हैं। हम आशा करते हैं कि दोस्तों आप हमारे दिए गए इस सभी जानकारियों को अच्छे से पढ़ें, समझे और अपने Army officer बनने के सपने को पूरा करें तथा अपना भविष्य उज्जवल बनाएं।

अगर आपको हमारे इस Blog में दी गई सभी जानकारियों से कोई भी प्रश्न पूछने हैं तो कमेंट बॉक्स में जाकर प्रश्न जरूर पूछें आप के सभी प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा यदि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो आप इसे लाइक और शेयर जरूर करें ताकि जिन भी विद्यार्थियों को इस जानकारी की आवश्यकता हो वह इस ब्लॉग से जानकारी प्राप्त करके अपनी सभी प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकें। RN

????हम यह कामना करते हैं कि आप इन सभी जानकारियों को प्राप्त करके अपनी सफलता को अर्जित करें……. धन्यवाद…..।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *