Indian Airforce kaise joine kare/इंडियन एयरफोर्स कैसे ज्वाइन करें
दोस्तों इस जरूरी लेख में हम आपको बताएंगे कि आप Indian Airforce kaise joine kare तथा दोस्तों इंडियन एयर फोर्स की जॉइन प्रक्रिया तथा उसमें विभिन्न प्रकार की परीक्षाएं शारीरिक दक्षता शारीरिक माप परीक्षा क्रम तथा और भी विभिन्न जानकारियां प्रदान करेंगे
जिससे आपको मदद मिल सके तथा आप अपने कैरियर संभावना को एयरफ़ोर्स से जुड़े देख सकते हैं तथा एयरफ़ोर्स में आप अपने करियर की नई शुरुआत कर सकते हैं तथा इसमे आप अपने कामयाबी की नई ऊंचाई को छू सकते हैं अपने सपनों के लड़ाकू विमान में बैठकर
दोस्तोंIndian Airforce ज्वाइन करने के लिए तीन रास्ते हैं आपके पास जिसके द्वारा आप Indian Airforce जॉइन कर सकते हैं दोस्तों वह तीन रास्ते हम आपको बताएंगे जिसको जानकर आप अपने रास्ते तय करेंगे
दोस्तों इंडियन एयर फोर्स जॉइन करने के लिए आपको ट्वेल्थ पास आउट या अपीयरिंग आप हो सकते हैं दोस्तों चलिए आपको बताते हैं इससे जुड़े सभी महत्वपूर्ण तथ्य तथा आपको एयरफ़ोर्स में जाने के लिए वह अलग अलग बातें तथा कुछ रास्ते जिसपे चलके आप एयरफ़ोर्स ज्वाइन कर सकते हैं
-
x ग्रुप तथा Y ग्रुप के तहत Indian Airforce में भर्ती
-
नेशनल डिफेंस एकेडमी(NDA) के तहत Indian Airforce में भर्ती
-
कंबाइंड डिफेंस सर्विस(CDS) के तहत इंडियन Indian Airforce भर्ती
दोस्तों यदि आप इंडियन एयरफ़ोर्स ज्वाइन करना चाहते हैं तो दोस्तों ऊपर लिखे यह तीनों मानदंड भर्ती प्रक्रिया एयरफोर्स को ज्वाइन करने की है तथा दोस्तों इन्हीं तीनों प्रक्रिया मानदंड के तहत आप एयर फोर्स में अपना करियर बना सकते हैं तथा आप इंडियन एयर फोर्स में नौकरी पाने के इच्छुक है तो आप इन्हीं तीनों मानदंड के तहत आप नौकरी पा सकते हैं
दोस्तों Indian Airforce एक उच्च ओहदे वाला नौकरी होता है तथा दोस्तों एक बार यदि आप इंडियन एयरफ़ोर्स में नौकरी पा जाते हैं तो दोस्तों यह आपके लिए तथा आपके परिवार के लिए बहुत गर्व की बात होगी तो दोस्तों चलिए हम एक-एक करके इन मानदंडों के बारे में और अच्छे से जानते हैं
1.x ग्रुप तथा Y ग्रुप
x ग्रुप
दोस्तों इसमें हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस वर्ग से आप इंडियन एयरफ़ोर्स में नौकरी पा जाएंगे ।
इस वर्ग में हम आपको इससे जुड़ी योग्यता बताएंगे-
दोस्तों एक्स ग्रुप केवल टेक्निकल विद्यार्थियों के लिए होता है जो 12वी में मैथ फिजिक्स तथा इंग्लिश में 50% नंबर के साथ पास किया हो या अभी 12वीं नहीं पास किया हो तथा उसका 12वी में अपीयरिंग हो तो वह एक्स ग्रुप में तथा Y ग्रुप में आवेदन कर सकता है तथा या तो उसके पास 3 साल का डिप्लोमा डिग्री हो और उसमें 50% नंबर हो तब वह एक्स ग्रुप में आवेदन कर सकता है
कुछ जानने योग्य
Army kaise join kare / आर्मी कैसे ज्वाइन करें
SI की तैयारी कैसे करें
IAS kya hai kise kare
sarkari naukari kaise paye
शारीरिक दक्षता (फिजिकल एबिलिटी)-
दोस्तों शारीरिक दक्षता में आपका हाइट 152.5 सेंटीमीटर होना चाहिए तथा आपका सीना कम से कम 5 सेंटीमीटर फूलना चाहिए तथा आपका कम से कम भार 55 किलो होना चाहिए तभी आप शारीरिक दक्षता में पास हो पाएंगे ।
सिलेबस
दोस्तों एक्स ग्रुप से जुड़े सिलेबस कुछ इस प्रकार है, इंग्लिश मैंथ और फिजिक्स। तथा दोस्तों टैक्स गुरु की परीक्षा में मिलने वाले समय 60 मिनट का होता है कथा परीक्षा का स्तर सीबीएसई के 12वीं कक्षा के अस्तर का होता है
Y ग्रुप
दोस्तों वाई ग्रुप में भी वही योग्यता चाहिए जो ज्यादातर एक्स ग्रुप में होना चाहिए दोस्तों यहां कुछ और बात जान लेना जरूरी है ताकि आवेदन करने में आपको सहज महसूस हो दोस्तों वाई ग्रुप में यदि आप 12वीं में किसी भी वर्ग से पास आउट हैं तथा आपका ब्राह्मी अभी पूरा नहीं हुआ है तो भी आप आवेदन कर सकते हैं
दोस्तों पर इसमें एक कंपलसरी सब्जेक्ट होता है जो आपको 12वीं में लेना ही लेना है यदि आपको वाई ग्रुप के जरिए एयर फोर्स में जाना है तो दोस्तों वह सब्जेक्ट अंग्रेजी का है
Y ग्रुप से जुड़ी योग्यता
दोस्तों इसमें आपको 12वीं पास करना है यदि आप आराम ही पास नहीं है बारावी में ही हैं तो आप अपीयरिंग में आवेदन कर सकते हैं तथा दोस्तों बारावी पास करने के बाद मिनिमम आपको 50% नंबर से बात करना है तथा एक कंपलसरी सब्जेक्ट अंग्रेजी में भी आपको 50% लाना है तभी आप वाई ग्रुप में आवेदन कर सकते हैं या यदि आपके पास 2 साल का वोकेशनल कोर्स है तथा उस कोर्स में आपका 50% मार्क्स है तब भी आप वाई ग्रुप में आवेदन कर सकते हैं
सिलेबस
दोस्तों वाई ग्रुप में पेपर मोड इंग्लिश रिजनिंग तथा जनरल अवेयरनेस का होता है तथा दोस्तों फुल पेपर 100 नंबर का होता है जिसको करने के लिए आपके पास 45 मिनट का समय होता है तथा दोस्तों किसका नंबर में नेगेटिव मार्किंग भी जुड़ी रहती है यदि आप प्रश्न गलत करते हैं तो आप का नेगेटिव मार्किंग क्वेश्चन गलत करने पर जुड़ेगा
दोस्तों यदि आप एक्स (X) तथा वाई (Y) दोनों ग्रुप में एलिजिबल है तो आप दोनों में आवेदन कर सकते हैं तथा परीक्षा में आने वाले सब्जेक्ट फिजिक्स,इंग्लिश,मैथ,जनरल अवेयरनेस रीजनिंग होंगे तथा परीक्षा में मिलने वाला समय 85 मिनट का होगा और इसमें नेगेटिव मार्किंग भी शामिल होगा
2 .(NDA)नेशनल डिफेंस एकेडमी के जरिए एयरफ़ोर्स में भर्ती
दोस्तों यदि आप एयरफ़ोर्स में जाने की इक्छुक है तो दोस्तों आपके पास यह सबसे बढ़िया ऑप्शन है जिसके जरिए आप एयरफोर्स में पहले ही पद पर लेफ्टिनेंट अधिकारी बन सकते हैं
पर दोस्तों आपको संघ लोक सेवा आयोग द्वारा कराए गए एनडीए की परीक्षा को पास करना पड़ेगा जिसके लिए कठिन संघर्ष तथा मेहनत की जरूरत पड़ेगी तभी आप परीक्षा पास कर पाएंगे।
#तीनों सेनाओं द्वारा कराई गई परीक्षा एनडीए NDAहोती है
दोस्तों एनडीए की परीक्षा एक अछी स्तर की परीक्षा होती है तथा इसको पास करने के बाद आपको तीनों सेनाओं में से किसी एक का चयन करना होगा तथा दोस्तों उसके बाद आपकी 5 साल की ट्रेनिंग होती है जिसके पश्चात आपको लेफ्टिनेंट का पद मिल जाएगा जिसकी शुरुआती सैलरी 56000 से 1 लाख के बीच होती है
दोस्तों यदि आप एनडीए की परीक्षा पास करने के बाद एयरफ़ोर्स विंग का चुनाव करते हैं तो आपको एयरफ़ोर्स से जुड़ी सारी ट्रेनिंग प्राप्त होगी।
एनडीए के बारे में और जानकारी के लिए आप हमारा पिछला लेख पढ़ सकते हैं
3. (CDS) कंबाइंड डिफेंस सर्विस से इंडियन एयरफोर्स में भर्ती
दोस्तों कंबाइंड डिफेंस सर्विस की परीक्षा साल में दो बार संघ लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जाती है तथा इस परीक्षा का अस्तर बहुत बढ़िया स्तर का होता है
तथा दोस्तों पीडीएस की परीक्षा पास करने के लिए आपको एकदम कड़ी मेहनत से लग जाना है तथा दोस्तों तभी आप इंडियन एयरपोर्ट्स में नौकरी पा सकते हैं चलिए दोस्तों सी डी एस के बारे में कुछ जानकारी हम आपको देते हैं
योग्यता
सीडीएस में आवेदन करने के लिए आपके पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या आप पास आउट होने चाहिए तभी आप CDS में आवेदन कर सकते हैं तथा दोस्तों यदि आप इंडियन एयर फोर्स में भर्ती होना चाहते हैं तो आपका 12वीं में मैथ तथा फिजिक्स होना चाहिए तभी आप सीडीएस में आवेदन कर सकते हैं
उम्र तथा वैवाहिक स्थिति
CDS में आवेदन करने के लिए आपका उम्र 19 से 24 तक होना चाहिए तथा दोस्तों इंडियन एयर फोर्स में आवेदन करने के लिए आपका उम्र 19 से 24 तक के बीच मे ही होना चाहिए या 24 वर्ष का होना चाहिए तभी आप सीडीएस में आवेदन कर सकते हैं
तथा आपका वैवाहिक स्थिति इंडियन एयर फोर्स जॉइन करने के लिए आप शादीशुदा तथा गैर शादीशुदा दोनों हो सकते हैं तथा महिलाओं को इंडियन एयरफ़ोर्स में वैवाहिक स्थिति अनमैरिड होगी या मुद्दा रहित (कागजी तौर पर तलाक) तलाक होगा या मुद्दा रहित विधवा होगी तभी CDS में आवेदन कर सकेंगी
परीक्षा पद्धति
दोस्तों सीडीएस में आने वाले विषय मैथ, इंग्लिश तथा जनरल नॉलेज होते हैं तथा यह सभी 2 घंटे के पेपर अलग-अलग शिफ्ट में होते हैं मैथ के 2 घंटे के पेपर, इंग्लिश के 2 घंटे के पेपर तथा जनरल नॉलेज के 2 घंटे के पेपर कंडक्ट करवाया जाता है तथा यह तीनों पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप बेस्ट क्वेश्चन पेपर होते हैं तथा एक पेपर 100 नंबर के होते हैं तथा इसमें भी नेगेटिव मार्किंग होती है
सीडीएस परीक्षा पास करने के बाद आपको इंटरव्यू के जरिए से गुजरना होता है तथा इंटरव्यू पास करने के बाद आप अपने विंग के हिसाब से ट्रेनिंग करेंगे तथा ट्रेनिंग की जगह पर जाएंगे ,यदि इंडियन एयरफोर्स की बात करें तो सीडीएस पास करने के बाद आपको बेगमपेट (हैदराबाद) में ट्रेनिंग करना पड़ेगा
तथा दोस्तों CDS का फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट कठिन होता है तथा इसमें बहुत सारे कंडीशन होते हैं तो मेरा सुझाव यही है कि दोस्तों यदि आप दोनों परीक्षा पास कर जाते हैं तो आप अपने फिजिकल पर जरूर ध्यान दें।
CoStudyBuddy.com is the one of India’s Largest online exams portal that covers the Online Education, B Schools, Colleges, Universities, entrance exams, education loans, study abroad and we also provide the info about Admit Card, Answer Key, cut off marks, results, recruitment, Jobs etc
Mind blowing keep it up ????????????????????