12th commerce के बाद क्या करें? 

https://costudybuddy.com/

12th commerce के बाद क्या करें? 

हेलो दोस्तों मैं आपका स्वागत आपके अपने ब्लॉग costudybuddy.com पर करता हूं आज दुनिया वाणिज्य तथा आर्थिक गतिविधियों पर निर्भर है इससे commerce sector, economic sector, managerial sector तथा इससे जुड़े और विभाग वर्ग वाणिज्यिक गतिविधियों पर निर्भर है दोस्तों यदि आप कॉमर्स वर्ग के विद्यार्थी हैं और आपका 12th commerce side से पूरा हुआ है तो आज हम आपको उन सारे अवसरों के बारे में अवगत कराने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने जीवन में अवसर के तौर पर उपयोगी बना सकते हैं हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपके जीवन में काम आए और आप एक कामयाब इंसान बन सके और खूब पैसे कमा सकें।

Commerce से graduation एवं Post Graduation 

दोस्तों यदि आप 12th Commerce Side से पास हुए हैं तो आप B.com (Bachelor Of Commerce) कर सकते हैं। B.COM करने के बाद आपका Graduation कम्प्लीट हो जाता है तथा उसके बाद आपके पढ़ाई तथा रुचि से जुड़े कई सारे अवसर नौकरी तथा रोजगार पाने के लिए मिलेंगे. फिर आप चाहे तो अपनी पढाई को आगे जारी रखने के लिए Post Graduation कर सकते है B.Com करने के बाद  Post Graduation M .Com से कर सकते हैं Post Graduation Complete होने के बाद आपको कई सारे अवसर कई सारे Government आवेदन भरने को मिलेंगे।

स्नातक (Graduation) करने के बाद सरकारी क्षेत्र में अवसर

दोस्तों यदि आपका Graduation पूरा हो गया है तो आप Government द्वारा निकाली गई Vacancy को Apply कर सकते हैं जिसके लिए न्यूनतम योग्यता (Eligibility)12th या ग्रेजुएट की हो। क्योंकि सरकार अपने ग्रेजुएट डिग्री वाले छात्रों का चयन करना एक अच्छा विकल्प इसलिए मानती है क्योंकि सरकार किसी ऐसे युवा को नहीं लेना चाहेगी

जिसकी मानसिक Ability 12th level या उससे कम हो तथा दूसरी वजह यह है कि 20 वर्ष या 21 वर्ष के युवा का ज्यादातर चुनाव इसलिए करती है कि काम के बोझ पड़ते तले अभ्यार्थी या worker उस काम को अच्छे से करें क्योंकि 20 वर्ष से कम वाले अभ्यर्थियों की Mental Ability कम होता है उस Pressure या उस काम को हैंडल करने में सक्षम हो दिए हुए उस काम को बिना प्रेशर लिए वह आसानी से हैंडल कर सके इस वजह से सरकार द्वारा चुनी गई अभ्यर्थियों की उम्र 18 से ऊपर की है 

Post Graduate M.Com(master of commerce) करने के बाद नौकरी के अवसर 

यदि आपका Post Graduation Complete हो गया है तो आपके पास नौकरी से जुड़े कई सारे अवसर आपको प्राप्त होंगे फिर आप किसी एक का चुनाव करके आप अपने भविष्य को उजागर बना सकते हैं 

 Teaching क्षेत्र में :

दोस्तों यदि आपका टीचिंग क्षेत्र में जाने के लिए उत्सुक है या आपको टीचिंग लाइन में रुचि है अर्थात आपको किसी विद्यालय या कॉलेज में एक अध्यापक के तौर पर काम करना है तो आप इस क्षेत्र में जोर आजमाइश कर सकते हैं क्योंकि आपके पास मास्टर की डिग्री उपलब्ध है और आप अपनी मास्टर की डिग्री के बेस पर किसी भी विद्यालय में एक अध्यापक के तौर पर कार्यरत हो सकते हैं और एक अच्छे सैलरी के बेस पर काम कर सकते हैं

Professor बनने की दिशा में अग्रसर हो सकते हैं :

दोस्तों यदि आप M.com (Master Of Commerce) के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखने के विचार में है या इच्छुक है करना चाहते है तो आप एक सही कदम का चुनाव करने जा रहे हैं तो आपके पास जितनी Higher Degree होगी आपकी कमाई का अंदेशा उतना ही ज्यादा और हमेशा बढ़ता रहेगा 

उदाहरण के तौर पर यदि आप M.com करने के बाद किसी College या School में Teacher के तौर पर कार्यरत हैं तथा आपकी Monthly Income 15 से ₹20000 के बीच में है तो आप अपनी Income को बढ़ा सकते हैं Income को बढ़ाने के लिए आपको PHD(Doctor Of Philosophy) करना होगा 

क्योंकि PHD एक Higher Level की Degree मानी जाती है तथा आप PHD करने के बाद किसी College, School में Job के पद से जाते हैं तो आपको एक ज्ञानवान (very talented very intelligent) व्यक्ति के तौर पर देखा जाता है तथा आप की नियुक्ति एक अच्छे सैलरी पैकेज पर की जाती है। 

PHD(Doctor Of Philosophy) आवेदन में NET की जरूरत :

दोस्तों यदि आप PHD (Doctor Of Philosophy) करने की सोच रहे हैं तो आपको यह जान लेना अति आवश्यक है कि Net (National Eligibility Test) आपके लिए एक महत्वपूर्ण योग्यता है दोस्तों यदि हम Net की बात करें तो यह एक High Level Study के तौर पर देखा जा सकता है 

Net Qualify करने के बाद आप किसी College में Professor बनने की योग्यता को पूर्ण कर चुके होंगे क्योंकि Net की जरूरत College और University में Teacher के तौर पर कार्यरत किसी व्यक्ति विशेष के लिए होता है दोस्तों यदि आप Net Qualify कर लेते हैं तो आपके नाम के आगे Doctor की उपाधि लग जाती है उदाहरण डॉ______ ।

दोस्तों Net से निचले स्तर की परीक्षा को Tet (Teacher Eligibility Test) के तौर पर कराया जाता है जिसका पूर्ण रूप शैक्षिक योग्यता पात्रता जिसे Teacher Eligibility Test कहते हैं यह योग्यता Junior high School में Teacher के तौर पर होती है जिसका महत्व यह होता है कि आप दसवीं तक के किसी भी बोर्ड के विद्यार्थियों को पढ़ाने में सक्षम हो गए हैं 

PGT Post Graduate Test :

दोस्तों PGT (Post Graduate Test) Net की निचले स्तर की परीक्षा होती है जिसका काम यह होता है कि 12th तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने हेतु एक परीक्षा होती है जिसका नाम Post Graduate Test होता है जिसको Qualify करने के बाद आप 12th के विद्यार्थियों को पढ़ाने की योग्यता प्राप्त कर लेते हैं VJ

Graduate And Post Graduate के बाद MBA का चुनाव :

दोस्तों Graduate एवं Post Graduate करने के बाद आपके पास MBA (Master Of Business Administration) का चुनाव एक बढ़िया विकल्प है दोस्तों Government के द्वारा हर साल Cat (Common Eligibility Test) की परीक्षा करवाई जाती है जिसके द्वारा विद्यार्थियों का चयन Government University एवं Added University में होता है 

जिसका उद्देश्य इन विद्यालयों से MBA करवाना होता है यहां से MBA करने के बाद आपका उज्जवल भविष्य तय रहता है यहां से MBA कर लेने के बाद विद्यार्थियों का सालाना अनुमानित आय लाखों-करोड़ों में होता है दोस्तों MBA एक Professional Degree होती है तथा इसको एक Expensive Degree भी होती है और यह Course 2 साल का होता है इन 2 सालों में आपको यह पढ़ाया जाता है कि आप किसी भी Business को कैसे एक सफल Business बना सकें।

Fess : 20 से 25 लाख 2 साल 

Minimum Age:  Null

 Early Package :  25 से 50 लाख अनुमानित Package

Number Of Governments College In India : 30

Eligibility : minimum bachelor degree

दोस्तों वैसे तो भारत में बहुत से MBA College हैं पर यह वो University है जहां से आपका MBA करने के बाद से एक अलग भविष्य (future) तय हो जाएगा दोस्तों अगर आप सामान्य किसी University से MBA करते हैं तो उसमें भी आपको 5 से 10 लाख का सालाना पैकेज मिल जाएगा तथा आपका दोनों साल का फीस मात्र ₹2 से ₹500000 लाख तक के अंदर ही आएगा दोस्तों MBA करने के बाद सरकारी क्षेत्र में भी बहुत से अवसर आपको मिलेंगे जैसे बैंक में Managing Director के तौर पर सरकारी खाता के सचिव के तौर पर तथा कुछ अन्य। 

CA (chartered accountant) का चुनाव: 

दोस्तों यदि आप Graduation के बाद Chartered Accountant का चुनाव करते हैं तो यह आपके लिए एक बढ़िया अवसर साबित हो सकता है दोस्तों Graduation के बाद आप IPCC (integrated professional competence course ) में आवेदन कर सकते हैं दोस्तों BCom करने के बाद IPCC करने के लिए एक बढ़िया और सुनिश्चित अवसर मिल जाता है

दोस्तों IPCC Qualify करने के बाद आपको Articleship करना होता है तथा उसके बाद हमें CA के लिए Registration करवाना होता है CA Qualify करने के बाद आपको 9 Month की Training करनी होती है अर्थात उसके बाद आप एक संपूर्ण रुप से (CA) chartered accountant बन जाते हैं तथा दोस्तों CA पेशा एक बहुत उच्च कोटि की योग्यता होती है जिसकी पढ़ाई थोड़ी कठिन तो होती है लेकिन नामुमकिन नहीं होती। थोड़ी सी मेहनत और लगन से हम अपने भविष्य को एक अच्छे मार्ग की ओर ले जा सकते हैं और खूब सारा पैसा कमा सकते हैं 

CA, IPCC, CPT यह सारे कोर्स एक strong student के लिए होता है क्योंकि CA में आवेदन और Qualify तक कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है और दोस्तों CA एक सामान्य पढ़ाई होती इस पढ़ाई को हर वर्ग के छात्र बिना व्यवधान के कर सकते हैं क्योंकि CA Costly Study में नहीं गिना जाता क्योंकि इसकी पढ़ाई में आने वाला खर्चा बहुत कम तथा सामान्य होता है  

Fees : 40 से 50 हजार तक मात्र (CPT, (IPCC), (CA) 

Minimum Age : 16+ year

Package Salary : Fresher (10 to 15 lakh) – Experienced 1cr Above 

Eligibility: 12th pass out, B.Com, M.Com, MBA, All Above Other 

दोस्तों CA एक बहुत ही बढ़िया Degree मानी जाती है तथा भारत का सबसे महंगा CA मतलब सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले सीए आदित्य बिरला ग्रुप के मालिक आदित्य सुब्रमण्यम (Aditya Subramanyam) है

B.Com, M.Com के बाद सरकारी क्षेत्र में नौकरी के अवसर 

दोस्तों यदि आप की रुचि सरकारी क्षेत्र में काम करने की है तो आप B.Com, M.Com करने के बाद किसी भी बैंक के तहत आप अपना आवेदन कर सकते हैं  दोस्तों B.Com करने के बाद आप Bank Sector में नौकरी करने के लिए Eligible हो जाते हैं दोस्तों वैसे तो आप किसी भी सेक्टर या वर्ग से Graduate Complete करके भी बैंक में आवेदन कर सकते हैं परंतु B.Com करने के बाद आपके पास Market, Accounting, Economic, Business से जुड़े कई ऐसे Terms उपलब्ध होंगे जिनकी जरूरत हर बैंकिंग क्षेत्र में होती है 

SSC, Bank, Railway तथा अन्य आवेदन की योग्यता 

दोस्तों ग्रेजुएट के बाद आप इन सारे सेक्टर में आवेदन कर सकते हैं और ज्यादातर आप बैंक SSC में आवेदन करने के लिए योग्य हो जाएंगे ।

Graduate के साथ CCC अथवा O Level और A or B Level 

दोस्तों आप चाहे तो 12th के बाद CCC और O level के लिए आवेदन कर सकते हैं दोस्तों आज हर स्टेट में सरकारी आवेदनों के लिए जरूरी योग्यता CCC, DBMS, Computer Knowledge अथवा O Level Compulsory कर दिया गया है इसलिए Niclit द्वारा करवाए जा रहे इन कोर्स के लिए आप आवेदन कर सकते हैं तथा आप भी किसी भी सरकारी आवेदन के लिए योग्य हो सकते हैं जिसमें कंप्यूटर की डिग्री को अनिवार्य किया गया है दोस्तो A,B level करने के बाद आप किसी प्राइवेट सेक्टर में भी अच्छी कमाई कर सकते हैं क्योंकि इसके करने के बाद आपके पास कंप्यूटर की एक बहुत ही अच्छी डिग्री और बहुत ही अच्छा Knowledge हो जाता है जिसकी मदद से आप किसी भी प्राइवेट सेक्टर में कार्य कर सकते हैं और Per Month अच्छे पैसे कमा सकते हैं

Graduate और 12th के साथ-साथ NCC की महत्वता

दोस्तों यदि आप किसी ऐसे स्कूल या कॉलेज से 12th या Graduation कर रहे हैं जिस में NCC का कोर्स उपलब्ध हो तो आप उसे शत-प्रतिशत करें क्योंकि NCC जो छात्र करते हैं और जो छात्र NCC की Degree प्राप्त कर लेते हैं उनको उनके नौकरी में NCC की Degree बहुत लाभ देती है 

Note : सिर्फ सरकारी आवेदनों के लिए NCC मान्य

दोस्तों यदि आप Government क्षेत्र में जाने में इच्छुक हैं तो आप 12th या Graduation के साथ-साथ NCC की B अथवा C Certificate जरूर लें यह Certificate आपको Army, Police GD, Navy,  Air force etc. में जाने में बहुत मदद करेगी क्योंकि NCC (National Cadet Corps) 40% से 30% तक आपको नौकरी में Waitage की सुविधा देती है दोस्तो NCC की B Certificate आपको किसी भी force में 20% की Waitage उपलब्ध करवाती है अथवा NCC की सी सर्टिफिकेट आपको किसी भी फोर्स की नौकरी में 25% से 30% का waitage प्रदान करती है

सेना में सीधी भर्ती NCC के द्वारा

दोस्तों थल सेना द्वारा हर साल NCC Candidate की सीधी भर्ती होती है क्योंकि NCC Candidate को संस्था में पहले से ही Army की Training दी जा चुकी होती है दोस्तों B Certificate के बाद C Certificate एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है दोस्तों आपके पास NCC की C Certificate है तो आपको फोर्स की नौकरी के लिए बहुत ज्यादा छूट मिल जाता है।

One response to “12th commerce के बाद क्या करें? ”

  1. […] 12th commerce के बाद क्या करें?  […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *