Ipc Dhara 10 kya hai

Ipc Dhara 10 kya hai

Ipc Dhara 10 kya hai

स्वागत है दोस्तों आप सभी का आपके अपने ब्लॉग costudybuddy.com पर दोस्तो आज हम आपको ipc dhara 10 के बारे में जानकारी देगे

हम आशा करते है हमारे द्वारा किया गया प्रयास आपको पसंद आ रहा होगा 

तो आइए जानते है

ipc धारा 10 क्या है

भारतीय दंड संहिता की धारा 10 के अनुसार, “पुरुष” शब्द किसी भी आयु के मानव नर का द्योतक है; “स्त्री” शब्द किसी भी आयु की मानव नारी का द्योतक है।

जैसे की हम सरल व आसान भाषा में हम अगर इस धारा के अर्थ को समझाने की कोशिश करें तो यह धारा कहती है कि आईपीसी में हर आयु वर्ग के मर्द को ‘पुरुष’ रूप में जाना जाएगा फिर चाहे वो एक नाबालिग कम उम्र का किशोर हो या जवान लड़का या फिर कोई बुजुर्ग शख्स  इस सभी के लिए ‘पुरुष’ शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा

इसी प्रकार कोई छोटी बच्ची हो, किशोरी व महिला हो या युवती या फिर कोई बुजुर्ग महिला सभी के लिए ‘स्त्री’ शब्द का प्रयोग होगा. सबको ऐसे ही नाम से जाना जाएगा.

निष्कर्ष

हम आशा करते हैं हमारे द्वारा किया गया प्रयास आपको पसंद आया होगा

हमारा हमेशा से ही प्रयास रहा है की आप सभी छात्र एवं छात्राएं छात्र एवं छात्राएं और अन्य लोगों तक जिन्हें जिस चीज की जानकारी की आवश्यकता है उन्हें वह जानकारी उन तक पहुंचा सकूं

दोस्तों अगर आपको किसी सवाल से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं जिसका उत्तर हम जल्द से जल्द आपको देने का पूरा प्रयास करेंगे 

धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *