IAS क्या है, कैसे करे 2021 ?

IAS kya hai, kaise kare 2021 ?

हेलो दोस्तों मैं आप सभी का आज के इस ब्लॉग में स्वागत करता हूं। आज हम बात करेंगे भारतीय समाज के सबसे सम्मानित नौकरी के बारे में IAS kya hai और kaise kar sakte Hai ?

दोस्तों आज के इस बढ़ते समय को देखते हुए हर छात्र यही चाहता है कि वह अपने जीवन काल मैं कुछ ऐसा करें जिससे उसे सम्मान एक पद और समाज में नाम हो सके। और वह अपने जीवन में खूब तरक्की कर सके तथा अपने उज्जवल भविष्य को और उज्जवल और बेहतर बना सके।

दोस्तों हर छात्र का सपना होता है कि वह अपने माता पिता अपने भाई बहन आदि को अपनी पहचान से सम्मान दिला सके और एक अच्छी खुशहाल जिंदगी दे सके यह एक ऐसी नौकरी है जिसके द्वारा आप यह सब चीजें अपने परिवार को दे सकते है ।

दोस्तों आईएस एक ऐसी नौकरी है जो भारत में होने वाले एग्जाम में सबसे कठिन परीक्षा IAS का माना जाता है 

दोस्तों IAS की परीक्षा कठिन तो है पर नामुमकिन जैसा कुछ भी नहीं है जो भी छात्र यह संकल्प कर लेता है कि उसे कोई परीक्षा या कोई कार्य पूरा करना है तो वह पूरे जोर-शोर से उस कार्य उस परीक्षा की तैयारी में लग जाता है और वह एक समय पर यह देखते है की जो लोग यह कहते थे की यह कार्य तुमसे नहीं हो सकता या तुम ये परीक्षा पास नहीं कर पाओगे उन लोगों की बातें गलत साबित हो जाती हैं सिर्फ आपकी एक सोच से आप उनकी बातें गलत साबित करके अपने आपको, अपने परिवार, अपने माता-पिता को सही साबित कर देते हैं

दोस्तों अच्छा करना या बुरा करना दोनों ही हमारे हाथों में होता है किसी के बोलने से किसी के कहने से कुछ नहीं होने वाला वही होता है जो हम चाहते हैं जो हम सोचते है हम अगर अच्छा सोचते हैं तो अच्छा होता है और बुरा सोचते हैं तो बुरा होता है

दोस्तों आज आप सभी छात्र एवं छात्राएं जो भी इस ब्लॉग (Article) को पढ़ रहे हैं उन से मेरा विनम्र निवेदन है कि वह आज ही यह ठान ले और यह संकल्प ले ले कि उन्हें IAS की परीक्षा पास करना ही करना है किसी भी हालत में किसी भी फोर्स में पास करके हमें अपने भविष्य को और उज्जवल बनाना है

IAS Kya Hai ?

दोस्तों आइए एस एक भारत में होने वाली परीक्षा में से सबसे उच्च लेवल की परीक्षा माना जाता है IAS का पूरा नाम Indian Administrative Service (भारतीय प्रशासनिक सेवा) होता है

आईएएस की नौकरी भारतीय समाज में सबसे सम्मानित नौकरी माना जाता है आईएएस बनने के लिए हमें कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने की आवश्यकता होती है आईएएस की परीक्षा UPSC (Union Public Service Commission) के द्वारा आयोजित कराई जाती है UPSC हर साल लगभग 24 सर्विस एग्जाम संयोजित कराती है जिसमें आईएएस, आईपीएस, आईएफएस आदि होता है 

दोस्तों IAS अधिकारी एक ऐसे रैंक अधिकारी होते हैं जिन्हें सस्पेंड करने का Authority सिर्फ राष्ट्रपति के ही पास होता है सिर्फ एक ऐसे वही हैं जो एक क्लास वन IAS अधिकारी को सस्पेंड कर सकते है

दोस्तो भारत में अनेकों परीक्षाएं होती हैं और आईएस की परीक्षा भारत की सबसे सर्वेस्ट सर्वश्रेष्ठ और सबसे ऊंचा उच्च लेवल की परीक्षा माना जाता है

दोस्तों पूरे भारतवर्ष में कई लाखों बच्चे इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं और जिन बच्चों का बुद्धि विवेक तेज होता है सिर्फ वो ही इस एग्जाम को पास कर पाते हैं कुछ उम्मीदवार ऐसे भी होते हैं जो परीक्षा के पूर्व उस परीक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त किए बिना उस परीक्षा में बैठ जाते हैं और उस कारणवश भी वह इस एग्जाम को पास नहीं कर पाते हैं 

दोस्तों जैसे ही आप UPSC एग्जाम को क्लियर कर लेते हैं उसके बाद आपको एक अलग जोन में भेजा जाता है जैसे डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, एसडीएम, एडीएम, आदि और भी कई अलग-अलग पोस्ट हैं और जो जिस प्रकार से पास होता है उसे उस प्रकार का पोस्ट दिया जाता है हर जोन के ऑफिसर का काम भिन्न होता है

IAS बनने के लिए शैक्षिक योग्यता

  • जो भी छात्र का सपना आईएएस ऑफिसर बनने का होता है उस छात्र को सबसे पहले 12th की परीक्षा को Clear करना होता है चाहे वह किसी भी विषय से पास हो जैसे भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान से पास हो या फिर भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित से पास हो या फिर आर्ट सब्जेक्ट से पास हो 12th पास होना अनिवार्य है
  • दोस्तों 12th के बाद किसी भी सब्जेक्ट से आपके पास एक ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य होता है इसके बाद आप यूपीएससी के एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं और आप एग्जाम के लिए योग्य हो जाते हैं बिना ग्रेजुएशन के आप की पेशी के एग्जाम में नहीं बैठ सकते हैं

 Age Limits (उम्र सिमा)

दोस्तों यूपीएससी के एग्जाम में हर कैटेगरी के लिए उम्र सीमा निर्धारित की गई है सामान्य, ओबीसी, अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, Physical Disable कैंडिडेट का सबका अलग – अलग एक उम्र सीमा निर्धारित किया गया है

जानकारी के लिए यह भी पढ़े

( IPS OFFICER) आईपीएस ऑफिसर कैसे बने पूरी जानकारी 2021

डॉक्टर (Doctor) कैसे बने पूरी जानकारी 2021

UPTET की तैयारी कैसे करें……..?

CTET कैसे करें ?

General -: दोस्तों सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र सीमा 21 से 32 साल के बीच में निर्धारित की गई है

OBC -: दोस्तों ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 21 से 35 साल तक के बीच में निर्धारित की गई है

SC/ST -: दोस्तों SC-ST वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र सीमा 21 से 37 साल तक के बीच में होनी चाहिए

Physical Disable -: physical disable वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 21 से 42 साल तक की एज निर्धारित की गई है

IAS की परीक्षा में कितनी बार शामिल हो सकते है

दोस्तों हर कैटेगरी के उम्मीदवारों के के लिए अलग-अलग अटेम्प्ट निर्धारित किया गया है आईएएस की परीक्षा में हर कैटेगरी के लिए अलग-अलग अटेम्प्ट होता है जो कुछ इस प्रकार है।

General -: सामान्य वर्ग के उम्मीदवार इस परीक्षा में 6 बार सम्मिलित हो सकते हैं आईएस के एग्जाम को सामान्य वर्ग के उम्मीदवार 6 बार अटेम्प्ट (Attempt) कर सकते हैं और इन 6 बार में वह एग्जाम क्लियर कर सकते हैं

OBC -: दोस्तों ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार इस परीक्षा में 9 बार सम्मिलित हो सकते हैं आईएएस के इस एग्जाम को ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार 9 बार अटेम्प्ट (Attempt) कर सकते हैं और इस 9 बार मे परीक्षा को पास कर सकते हैं

SC/ST -: दोस्तों एससी एसटी वर्ग के उम्मीदवार इस परीक्षा को देने के लिए कोई अटेम्प्ट (Attempt) लिमिट निर्धारित नहीं की गई है आप इस परीक्षा को कितनी भी बार दे सकते हैं और आईएएस की परीक्षा को पास कर सकते हैं

Physical Disable -: फिजिकल डिसेबल वर्ग के सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए कुल 9 अटेम्प्ट (Attempt) निर्धारित कीये गए हैं फिजिकल डिसएबल वर्ग में एससी/एसटी के लिए कोई अटेम्प्ट (Attempt) लिमिट निर्धारित नहीं की गई है जितनी बार भी आप दे सकते हैं और आप IAS की परीक्षा को पास कर सकते हैं

Jammu and Kashmir domicile -: 

  • जम्मू एंड कश्मीर के जनरल उम्मीदवारों के लिए 37 साल उम्र सीमा रखा गया है 
  • और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40 साल उम्र सीमा रखा गया है 
  • और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 42 साल उम्र सीमा रखा गया है 
  • और फिजिकल हैंडीकैप के लिए उम्र सीमा 50 साल रखा गया है

डिसेबल सर्विसमैन और डिसएबल फ्रॉम ड्यूटी कैंडिडेट के लिए भी उम्र सीमा निर्धारित की गई है

  • जनरल वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र सीमा 37 साल निर्धारित की गई है 
  • और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 38 साल निर्धारित की गई है 
  • और एसटी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 40 साल निर्धारित की गई है 
  •  इन सभी का परीक्षा देने का अटेम्प्ट (Attempt) लिमिट सेम है
IAS की परीक्षा कौन कौन दे सकता है 

दोस्तों भारत नेपाल या भूटान के उम्मीदवार होने चाहिए भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के लिए आवेदन करने वाले हर छात्र भारत के नागरिक होने चाहिए।

IAS कैसे बने 

बनने के लिए हमें कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करना होता है आईएएस भारत की कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है कई लोग ऐसे होते हैं जिन लोगों का आईएएस क्वालीफाई पहली बार में ही हो जाता है तो वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो लोग दो-तीन सालों की मेहनत के बाद सफलता प्राप्त करते हैं

आईएएस की तैयारी ग्रेजुएशन के लास्ट ईयर से शुरू कर देनी चाहिए ग्रेजुएशन के साथ साथ आपको यूपीएससी प्रवेश परीक्षा की तैयारी भी करती रहनी चाहिए सिर्फ यह संकल्प होना चाहिए कि हमें क्या परीक्षा पास करना है चाहे हमें दिन रात एक ही क्यों ना करना पड़े

आईएएस की परीक्षा यूपीएससी आयोजित करवाती है आईएएस की परीक्षा कुल 3 चरणों में होता है

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  2. मुख्य परीक्षा (Main Exam)
  3. साक्षात्कार अनुभाग (Interview)

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

UPSC परीक्षा को आवेदन करने के बाद आपको सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा को पास करना होता है प्रारंभिक परीक्षा में आपको कुल 2 पेपर देने होते हैं यह दोनों ही पेपर ऑब्जेक्टिव प्रश्न वाले होते हैं इन परीक्षा में हर प्रश्न का 4 उत्तर दिया जाता है जिसमें से आपको सही का चुनाव करना होता है यह दोनों ही पेपर 200 नंबर के होते हैं अगर आप प्रारंभिक परीक्षा को पास कर जाते हैं फिर आप मुख्य परीक्षा के लिए योग्य हो जाते हैं

मुख्य परीक्षा (Main Exam)

दोस्तों जो भी छात्र प्रारंभिक परीक्षा को पास कर लेता है उसे फिर मुख्य परीक्षा पास करना होता है इस मुख्य परीक्षा में कुल 9 पेपर देने होते हैं यह थोड़ा कठिन राउंड होता है इसमें आपको रिटेन एग्जाम और एक इंटरव्यू भी देना होता है जिसमें 1 से 2% छात्र ही मुख्य परीक्षा में पास हो पाते  हैं इसलिए इस एग्जाम की तैयारी हमें दिन रात एक कर के करनी होती है जो भी छात्र मुख्य परीक्षा को पास कर लेता है उसे फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है

साक्षात्कार अनुभाग (Interview)

जो भी उम्मीदवार इन दोनों परीक्षा को पास कर लेता है उसे फिर साक्षात्कार अनुभाग यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है योर इंटरव्यू कूल 45 मिनट का होता है और कई सारे सीनियर हमारा इंटरव्यू लेते है इस इंटरव्यू में आपसे कई सारे सवाल पूछे जाते है जो थोड़ा मुस्किल और ट्रिकी होते है जिसके उपरांत इसके लिए आपको पहले से तैयार होना पड़ता है

इस इंटरव्यू राउंड को पास कर लेने के बाद आप एक IAS  Officer बन जाते है 

निष्कर्ष

दोस्तों हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दिए गए सारे जानकारी आईएएस ऑफिसर कैसे बने और क्या है आपके लिए सुयोग्य और लाभदायक साबित हो सके हम आशा करते हैं कि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके और अपने जीवन को एक अच्छे राह पर ले जा सके अपने सपने को साकार कर सकें।

दोस्तो अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें और हमारे पेज को फॉलो करें जिससे आपको आने वाली अगली पोस्ट की जानकारी मिल सके अगर हमारी पोस्ट आपको पसंद आई हो तो शेयर जरूर करें अगर आपको एजुकेशन से जुड़े किसी भी टॉपिक पर जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं 

धन्यवाद

http://tutorialsroot.com/career/index.html

5 thoughts on “IAS क्या है, कैसे करे 2021 ?”

Leave a Comment