BSC करने के बाद अपना करियर कैसे बनाएं ?

BSC करने के बाद अपना करियर कैसे बनाएं…….?

BSC करने के बाद अपना करियर कैसे बनाएं ?

नमस्ते दोस्तों आज हम आपसे एक ऐसी topic से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देंगे जिसके लिए विद्यार्थी बहुत ही परेशान रहते हैं। खास करके वह विद्यार्थी जो साइंस स्ट्रीम से अपना ग्रेजुएशन किए हों….जैसे – BSC (Maths)  से या BSC अन्य किसी विषय से । जानकारी के अभाव में बहुत सारे ऐसे विद्यार्थी होते हैं जो बीएससी करने के बाद भी अपने करियर का सही विकल्प नहीं चुन पाते हैं। जिससे आगे चलकर उन्हें  परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बीएससी करने के बाद क्या करें….?  प्रश्न का उत्तर देंगे जिससे आपकी सभी चिंताएं दूर हो जाएंगी और आपकी समस्या का हल भी हो जाएगा तथा आप अपने करियर का विकल्प चुनने में सक्षम भी हो जाएंगे। आज हम आपको बताएंगे कि बीएससी करने के बाद कौन सा विकल्प आपके लिए उचित होगा, किस क्षेत्र में आपका कैरियर बेहतर बन सकता है, इत्यादि की महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। अगर आप बीएससी करने के बाद भी कुछ हटकर करना चाहते हैं या अपना कैरियर का चुनाव किसी अलग क्षेत्र में करना चाहते हैं और सफलता भी प्राप्त करना चाहते हैं तो आइए आज हम आपको अपने इस ब्लॉग में आपकी इच्छाओं से संबंधित सभी  करियर विकल्प, करियर के क्षेत्र ,इत्यादि के बारे में जानकारी देते हैं।

बीएससी के बाद अपने करियर के चुनाव का विकल्प

दोस्तों हम आपके लिए कुछ ऐसे विकल्प लाए हैं जो आपके कैरियर से संबंधित हैं और उन विकल्पों में से आप किसी भी एक विकल्प को चुन कर अपने करियर में ,अपने भविष्य में आगे बढ़ सकते हैं। यह कोई जरूरी नहीं कि बीएससी के बाद आप बीएससी से संबंधित अन्य कोर्स करें या फिर उससे ही संबंधित अपने कैरियर का चुनाव करें । आपके लिए सबसे पहले यह जरूरी होता है कि आप अपनी इच्छाशक्ति के अनुसार ,अपनी योग्यता के अनुसार अपने कैरियर का चुनाव करें । तो आइए हम आपके लिए  निम्नलिखित विकल्प लाए हैं जिसे पढ़कर आप अपने करियर की अच्छी शुरुआत कर सकते हैं

जानकारियों के लिए यह भी पढ़े

???? MBA (एमबीए) में करियर

यदि आप बीएससी कर चुके हैं लेकिन आपका मन मैनेजमेंट में लगता है तो आप एमबीए कोर्स कर सकते हैं। MBA  का अर्थ होता है  (Master of Business Administration) मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन । दोस्तों अगर आपकी रूचि इसमें है तो आप हॉस्पिटल मैनेजमेंट, आईटी मैनेजमेंट, लेबोरेटरी मैनेजमेंट, एन आई एस एंड कन्वेंशनल एमबीए प्रोग्राम्स मैं एमबीए की डिग्री हासिल कर सकते है। जो आपके कैरियर और भविष्य के लिए एक उचित विकल्प साबित हो सकता है।

???? MCA में करियर

जिन विद्यार्थियों ने Non- madical से बीएससी किया है वह अपना करियर एमसीए ( MCA) में बना सकते हैं। उन विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर एप्लीकेशन ,आईटी इंडस्ट्रीज आदि में कैरियर की आकर्षक विकल्प मौजूद हैं। अगर आप हायर एजुकेशन चाहते हैं तो आप आपके लिए मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन ( Master In Computer Application) भी एक आकर्षक विकल्प है जिसमें आप अपना कैरियर बेहतरीन बना सकते हैं। इसके साथ ही साथ टेक्निकल फील्ड (Technical Field ) में भी बहुत सारे आकर्षक करियर के विकल्प हैं जिसमें आप अपना करियर अच्छा बना सकते हैं।

???? B.Ed में कैरियर

B.Ed का अर्थ होता है बैचलर ऑफ एजुकेशन ।

दोस्तों अगर आपकी रूचि शिक्षण में है तो आप बीएससी करने के बाद B.Ed कर सकते हैं। जिसे करके आप बिजी कर सकते हैं और पीजी करने के बाद नेट और सेट का एग्जाम दे सकते है । जिसके बाद आप टीचर की वैकेंसी के लिए योग्य हो जाएंगे और एग्जाम देकर  साइंस टीचर का पद हासिल कर पाएंगे। इसके साथ ही साथ आप अपना करियर कोचिंग सेंटर में  साइंस फैकेल्टी टीचर के रूप में बना सकते हैं।

???? डाटा बिजनेस एनालिटिक्स में करियर

दोस्तों यह एक बेहतरीन करियर ऑप्शन के रूप में माना जाता है क्योंकि आज के समय में इसकी मांग काफी ज्यादा है। जिन साथियों ने भी या जिन विद्यार्थियों ने भी हाल ही में अपना बीएससी कंप्लीट किया है वह अपना करियर डाटा बिजनेस एनालिटिक्स में आजमा सकते हैं और साथ ही साथ हर महीने लाखों रुपए सैलरी कमा सकते हैं। एक Average data analyzer  की मासिक आय ₹1,00,000 से भी ज्यादा होती है। इसमें एक डाटा एनालाइजर को जानकारी हासिल करने ,निष्कर्ष निकालने के लिए डाटा को इंस्पेक्ट (inspect) और ट्रांसफर (transfer)  करना होता है। इस काम के लिए बड़ी-बड़ी और नामी कंपनियां वर्कर ढूंढती हैं और अपने employes को अच्छा वेतन देती हैं।

???? सरकारी क्षेत्र में करियर

दोस्तों अगर आप ने हाल ही में बीएससी कंप्लीट किया है अर्थात आपने अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट कर दिया है जिसके बाद आप सरकारी क्षेत्र में अपना करियर आसानी से बना सकते हैं। आप आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS), आईआरएस(IRS),  पीसीएस(PCS),  आदि  सिविल सर्विस सेवा के एग्जाम दे कर अपना अच्छा करियर बना सकते हैं या कंबाइंड  डिफेंस सर्विस एग्जाम देकर भारतीय सेना में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा आप बैंक क्लर्क, बैंक पीओ, स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस , आदि के एग्जाम देकर अपने करियर की एक अच्छी शुरुआत कर सकते हैं और अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। इन सभी क्षेत्रों में एग्जाम देकर आप सरकारी क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं और सरकारी नौकरी पा सकते हैं।

???? शॉर्ट टर्म कोर्सेज में कैरियर

दोस्तों अगर आपको अपना करियर scale based educational career में बनाना है तो आप सैप, जावा, DOT net ,PGDM, financial accounting (फाइनेंशियल अकाउंटिंग), आदि जैसे शॉर्ट टर्म कोर्सेज कर सकते हैं।

???? Graphic designing में कैरियर

अगर आपने बीएससी किया है और वह भी टेक्निकल फील्ड से तो आपके लिए एक और सबसे बड़ी ऑफ यूनिटी है जोकि ग्राफिक डिजाइनिंग की। जी हां दोस्तों अगर आप ने भी ऐसी टेक्निकल फील्ड से किया है तो आप अपना करियर ग्राफिक डिजाइनिंग में बना सकते हैं क्योंकि वर्तमान समय में ग्राफिक डिजाइनर का क्रेज बढ़ता ही चला जा रहा है जिसमें आपको बेस्ट अपॉर्चुनिटी मिल सकती हैं अपना करियर बनाने के लिए। इसके लिए कई शॉर्ट टर्म कोर्सेज भी करवाए जा रहे हैं जिसके बाद आप अपना खुद का काम भी शुरू कर सकते हैं ।

आपको पता है की एक ग्राफिक डिजाइनर की मासिक आय ₹60,000 से ₹70,000 के बीच की होती है। इसमें काम करते-करते धीरे-धीरे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा और आपके काम करने का तरीका भी सुधर जाएगा जिससे आगे चलकर आप कम समय में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं वह भी अपना खुद का काम करके अर्थात एक ग्राफिक डिजाइनर के रूप में।

???? एथिकल हैकिंग में करियर

अगर आपने अपना ग्रेजुएशन computer science  में बीएससी (BSC) या BCA करके कंप्लीट कर लिया है तो आप अपना करियर हैकिंग में भी आजमा सकते हैं क्योंकि आज डाटा सिक्योरिटी को लेकर बड़ी-बड़ी और नामी information technological companies सबसे अच्छे एथिकल हैकर   (highly-skilled ethical hackers)  को अपनी कंपनी में काम करने का अवसर देते हैं और इसके साथ ही साथ वह कंपनियां अपने employes को अच्छी और मोटी रकम की सैलरी भी देते हैं। CH

आप भी कंप्यूटर साइंस से बीएससी या बीसीए करके एथिकल हैकिंग में उपलब्ध विभिन्न सर्टिफिकेट कोर्सेज, जैसे – CEH,CCNA,SCNS,CPTE, और CISSP में से कोई कोर्स कर सकते हैं और अपना करियर बेहतर बनाने के साथ-साथ अच्छा पैसा भी कमा सकता है।

Conclusion

दोस्तों आज हमने अपने इस ब्लॉग में आपको बीएससी के बाद क्या करें…..? के बारे में विस्तार से बताया और समझाया भी है अगर आपको इससे संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप कमेंट बॉक्स में जाकर अपना प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी पूरी कोशिश करेंगे। अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा और आपको अपने सवालों के सभी जवाब मिल गए तो आप इसे लाइक (like) और शेयर (share ) जरूर करें ताकि अन्य लोगों को भी इसके बारे में जानकारी हो।

धन्यवाद????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *