UPSC की तैयारी कैसे करें ?

UPSC की तैयारी कैसे करें ?

क्या है ये UPSC ?

घर पर रहकर UPSC की तैयारी कैसे करें ?

Hello friends…..हम स्वागत करते हैं आपका अपने इस ब्लॉग costudybuddy.com में । दोस्तों हर इंसान का सपना होता है कि वह अपने भविष्य में कुछ ऐसा काम करें ,कोई ऐसी पदवी हासिल करें जिससे उसके मां-बाप को उसके ऊपर गर्व हो और वह खुद को असहाय ना समझे, उसे अपनी मदद के लिए किसी के सामने हाथ ना फैलाना पड़े……।

ऐसा ही सपना आप सभी देखते होंगे और आप सब में से बहुत सारे ऐसे लोग होंगे जो UPSC की तैयारी करना चाहते होंगे, जो एक IAS ऑफिसर …..PCS ऑफिसर बनना चाहते होंगे ऐसे ही लोगों के लिए आज हमने इस पोस्ट को आपके समक्ष रखा है।

UPSC ( Union Public Service Commission) अर्थात संघ लोक सेवा आयोग

यह भारत की एक ऐसी केंद्रीय एजेंसी है जिसके अंतर्गत अनेकों परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है,जैसे कि ….सिविल सेवा परीक्षा (CSE या IAS),NDA,CDS,PCS,SCRA, इत्यादि। सिविल सेवा परीक्षा यानी कि IAS के अन्तर्गत 24 सेवाएं शामिल  हैं…..IFS,IPS,IRS,IRPS, इत्यादि।

दोस्तों UPSC सिविल सेवा परीक्षा भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है। हर  साल इस परीक्षा का आयोजन होता है और इस परीक्षा को देने के लिए लाखों उम्मीदवार तैयार रहते हैं तथा इस परीक्षा में शामिल होते हैं।

UPSC की सभी परीक्षाओं को देने के लिए अनेकों परीक्षार्थी कई सालों से तैयारी करते हैं तथा परीक्षाएं देते हैं ।इसमें से IAS और PCS  के लिए अत्यधिक उम्मीदवार इच्छुक रहते हैं।

IAS की परीक्षा सभी परीक्षार्थियों के लिए चुनौतीपूर्ण होती है क्योंकि इसका पाठ्यक्रम सभी परीक्षाओं से सबसे अलग अर्थात इसका पाठ्यक्रम सबसे लंबा होता है जिसकी तैयारी हमें साल भर से भी ज्यादा वक्त में करनी पड़ती है। अगर सही मायने में देखा जाए तो हमें अगर यूपीएससी की तैयारी करनी है तो बचपन से ही हमारे दिलों- दिमाग में यह बात होनी चाहिए कि हमें यूपीएससी की परीक्षा देनी है ,

हमें आईएएस ,पीसीएस की परीक्षा में बैठना है इसके लिए हमें शुरू से ही सभी विषयों को पढ़ना पड़ता है क्योंकि सिविल सेवा परीक्षा को सभी परीक्षाओं ….चाहे वह लिखित हो या optional  हो, सबकी जननी माना जाता है।

UPSC परीक्षाओं के चरण……

दोस्तों ..,ऊपर की पंक्तियों में हमने आपसे बताया है कि यूपीएससी की परीक्षा को सभी परीक्षाओं की जननी माना जाता है क्योंकि इस परीक्षा के पाठ्यक्रम सभी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम से चुनौतीपूर्ण अर्थात लंबा होता है,

जहां पर अन्य परीक्षाओं के लिए चुने हुए विषयों को पढ़ना पड़ता है वहीं पर सिविल सेवा परीक्षा के लिए हमें सभी विषयों का गहन अध्ययन करना आवश्यक होता है।

सिविल सेवा परीक्षा के निम्नलिखित तीन चरण होते हैं…….

  1. Prelims (यह प्रारंभिक परीक्षा होती है जिसमें optional questions आते हैं।)
  2. Mains (यह लिखित परीक्षा होती है तथा जो भी परीक्षार्थी प्रारंभिक परीक्षा को पास कर लेता है उसी को मेंस यानी मुख्य परीक्षा देने की अनुमति मिलती है।)
  3. Interview (साक्षात्कार यानी जो भी परीक्षार्थी प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा को पास कर लेता है उसका साक्षात्कार होता है।)

जैसा कि हमने आपको बताया की सिविल सेवा परीक्षा में सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होती है जिसको पास करने के बाद ही हम आगे की परीक्षाओं को दे सकते हैं इसलिए हमें यह जानना आवश्यक है कि प्रारंभिक परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करनी चाहिए।

सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी करने के संबंध में……

किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए हमें एक रणनीति बनाने की आवश्यकता होती है उसी के हिसाब से हम परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे महत्वपूर्ण टिप्स देंगे जिसके द्वारा आप आगामी या आने वाले समय में होने वाले सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं…..

जानकारियों के लिए यह भी पढ़े 

1- अपने आप में दृढ़ संकल्प करना

किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले हमें अपने आप में दृढ़ संकल्प लेना चाहिए कि हम इस परीक्षा की तैयारी बड़े ही धैर्य  और शांत मन से करेंगे क्योंकि परीक्षा देना अपने आप में एक बड़ा है शालीनता पूर्ण कार्य और कठिन परिश्रम करना होता है ।

सिविल सेवा परीक्षा एक ऐसी परीक्षा है जिसको देने के लिए एक अभिभावक के अंदर दृढ़ संकल्प का होना अति आवश्यक है क्योंकि इस परीक्षा का पाठ्यक्रम अन्य परीक्षाओं के मुकाबले लंबा होता है तथा इस परीक्षा में सभी विषयों का गहन अध्ययन भी करना होता है

इसलिए हर अभिभावक को अपने आप में दृढ़ संकल्पित होना चाहिए कि हमें सिविल सेवा की परीक्षा देनी ही हैं और इस परीक्षा में सफल भी होना है। इस परीक्षा की तैयारी करने से पहले एक परीक्षार्थी को अर्थात आपको शारीरिक व मानसिक रूप से खुद को तैयार करना होगा।

2- UPSC की परीक्षा के पाठ्यक्रम को ध्यान पूर्वक  समझना

परीक्षा चाहे जो भी हो छोटी या बड़ी किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए हमें उसके पाठ्यक्रम को ध्यान पूर्वक समझना चाहिए इसी प्रकार सिविल सेवा की परीक्षा देने के लिए हमें उसके पाठ्यक्रम को ध्यान पूर्वक समझना होगा ।UPSC ने सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम प्रदान किए हैं।

इन्हीं विस्तृत पाठ्यक्रमों के आधार पर सभी उम्मीदवारों को अपनी परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए ताकि पाठ्यक्रम के हिसाब से वह अपने कमजोर विषयों को चुन सकें और सभी विषयों के साथ उन्हें सुमेलित करके सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी उचित तरीके से कर सकें। पाठ्यक्रमों के हिसाब से सभी विषयों का चयन करके परीक्षा की तैयारी करने से समय की भी बचत होती है तथा नकारात्मक दिशाओं में दिमाग नहीं बटता है।

3- टाइम टेबल बनाना

जो भी परीक्षार्थी IAS officer बनना चाहता है उसे अपनी दिनचर्या को सुव्यवस्थित करने की आवश्यकता होती है अर्थात सिविल सेवा की परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को अपनी दिनचर्या का ज्यादा से ज्यादा समय परीक्षा की तैयारी करने में लगाना चाहिए उसके साथ-साथ उसे अपने शारीरिक और मानसिक स्थिति को संतुलित रखने के लिए भी समय का निर्धारण करना चाहिए।

इसी तरह आपको अपनी परीक्षा की तैयारी करने के लिए एक अच्छी समय सारणी का आयोजन करना चाहिए और उसी समय सारणी के हिसाब से दृढ़ संकल्प होकर आपको सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए जिससे आप समय से अपनी परीक्षा में सफल हो सके और अपना सपना पूरा कर सकें।

4- IAS की परीक्षा में current affairs और समाचार पत्रों का महत्वपूर्ण स्थान

सिविल सेवा की परीक्षा में करंट अफेयर्स और समाचार पत्रों का सबसे बड़ा स्थान होता है क्योंकि इन्हीं से सिविल सेवा की परीक्षा में अत्यधिक प्रश्न पूछे जाते हैं। अगर आप अपनी दैनिक दिनचर्या के टाइम टेबल में समाचार पत्रों को स्थान नहीं देते हैं या महत्व नहीं देते हैं तो आप सिविल सेवा की परीक्षा में सफल होने की उम्मीद भी नहीं कर सकते हैं क्योंकि इस परीक्षा में जो भी प्रश्न पूछे जाते हैं

उसको करेंट अफेयर्स से या समाचार पत्रों से संबंधित करके ही पूछा जाता है। करंट अफेयर्स और समाचार पत्रों को पढ़ने से  प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा के साथ – साथ साक्षात्कार में भी आपको बड़ी सहायता मिलेगी।

5- Optional Subjects (वैकल्पिक विषयों) का चयन करना

यूपीएससी की परीक्षा के फाइनल टैली में 500 अंकों का वैकल्पिक विषय होता है। इसलिए आप को बड़े ही सतर्कता व बुद्धिमता से एक वैकल्पिक विषय का चयन करना चाहिए और उस विषय में आपको संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए और उस वैकल्पिक विषय के पक्ष और विपक्ष के बारे में सचेत रहना चाहिए

जैसे कि उस विषय का पूर्व ज्ञान उस विषय से संबंधित समाचार पत्रों में आई कोई घटना या करंट अफेयर्स से संबंधित कोई घटना, विषय में रुचि, अकादमिक पृष्ठभूमि, अध्ययन सामग्री की उपलब्धता इत्यादि पर अत्यधिक ध्यान देना चाहिए।

6- NCERT की पुस्तकों का संपूर्ण ज्ञान 

जैसा कि हमने आपको बताया है कि सिविल सेवा की परीक्षा का पाठ्यक्रम सभी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम से लंबा होता है। इस परीक्षा में सभी विषयों का गहन अध्ययन करना आवश्यक होता है

इसीलिए इस परीक्षा में एनसीईआरटी की पुस्तकों का सबसे बड़ा योगदान होता है। आईएएस की परीक्षा में कक्षा 6 से 12 तक की एनसीईआरटी की पुस्तकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

एनसीईआरटी की पुस्तकों में जो भी जो भी बातें लिखी होते हैं वह विश्वसनीय होते हैं क्योंकि एनसीईआरटी की पुस्तकों का स्रोत स्वयं सरकार होती है तथा इन पुस्तकों की भाषा भी सरल होती है।

आईएएस की परीक्षा की तैयारी के लिए आपको एनसीईआरटी की पुस्तकों के अलावा भी पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए जो आपको सरल लगे।

7- अपना नोट्स तैयार करना 

दोस्तों आजकल किसी भी परीक्षा की तैयारी हम किसी भी संस्थान में जाकर अर्थात कोचिंग सेंटर में जाकर करते हैं या फिर ऑनलाइन क्लासेज के द्वारा करते हैं। उसके साथ ही हमें अपना खुद का नोट्स बनाना आवश्यक होता है क्योंकि नोट्स में हम हर छोटे से छोटे बिंदु को अपनी कॉपी में लिखते हैं

क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि हम बड़ी-बड़ी बातों को  या बड़ी – बड़ी घटनाओं को याद रखते हैं लेकिन छोटी से छोटी चीजों को हम भूल जाते हैं इसलिए अगर वह सारी चीजें हमारे पास लिखित रहेंगी तो हम उन बिंदुओं  को एक – एक बार पढ़ते जाएंगे जिससे वह छोटी से छोटी बिंदु भी हमारे दिमाग में रहेगी।

आपके पास सभी विषयों के लिए अलग-अलग नोटबुक होनी चाहिए और करंट अफेयर्स के  लिए भी अलग से नोटबुक होने चाहिए ताकि आप करंट अफेयर्स को या फिर समाचार पत्रों में होने वाली करंट की घटनाओं को अन्य विषयों से संबंधित करके बड़ी ही सरलता से पढ़ सकें।

8- लेखन अभ्यास की अत्यधिक आवश्यकता 

दोस्तों लेखन की आवश्यकता हमें आईएएस के मुख्य परीक्षा में होते हैं क्योंकि यह लिखित परीक्षा होती है।

यह परीक्षा मुख्य रूप से आपकी सभी विषयों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां, विश्लेषणात्मक और संचार क्षमताओं के परीक्षण के बारे में है।

आईएएस की मुख्य परीक्षा में समय के साथ हमें सभी प्रश्नों को लिखित रूप से लिखना होता है इसलिए इस परीक्षा में सफल होने के लिए हमें लेखन का अत्यधिक से अत्यधिक अभ्यास करने की आवश्यकता होती है क्योंकि समय के अनुसार ही हमें सभी प्रश्नों को हल करना होता है क्योंकि इस परीक्षा में उम्मीदवारों को सभी परीक्षाओं का उत्तर न्यूनतम शब्दों में तथा बड़े ही प्रभावी ढंग से लिखने की आवश्यकता होती है जो कि बिना लेखन अभ्यास के संभव नहीं है।

9- पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करना 

जैसा की आप सभी परीक्षार्थी जानते हैं की परीक्षा की असली तैयारी तभी होती है जब हम पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करते हैं क्योंकि इसी के माध्यम से हमें या पता चलता है की परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न किस प्रकार आते हैं उनमें किन विषयों पर अत्यधिक जोर देने की आवश्यकता होती है तथा पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करने से हमें अपनी गलतियां भी सुधारने का मौका मिल जाता है।

पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करने से हम प्रश्न पत्र में पूछे जाने वाले प्रश्नों के रुझान को आसानी से समझ सकते हैं तथा यह आईएएस की परीक्षा में सफलता हासिल करने का सबसे बड़ा स्रोत होता है।

10- सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में सरकारी संसाधनों का महत्वपूर्ण योगदान 

IAS officer बनना अर्थात सरकार के लिए काम करना इसलिए कुछ महत्वपूर्ण ऐसे सरकरी स्रोत हैं  जिनकी वेबसाइट पर जाकर आप आईएएस की तैयारी के लिए सहायता ले सकते हैं ,जैसे….. पीआईबी, पीआरएस, आदि जैसी सरकारी वेबसाइट आज राज्यसभा टीवी पर दिखाई जाने वाली राष्ट्रीय टेलीविजन कार्यक्रम बहुत मददगार साबित होती है।

11- रिवीजन करने की अत्यधिक आवश्यकता

जैसा की आप सभी परीक्षार्थी जानते हैं आईएएस की परीक्षा देना इतना आसान नहीं है क्योंकि इसका पाठ्यक्रम बहुत विस्तृत है इसमें सभी विषयों का समायोजन है इसलिए सभी विषयों के सभी पहलुओं को सही तरीके से याद रखने के लिए हमें समय-समय पर रिवीजन करने की आवश्यकता होती है क्योंकि यही एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम पाठ्यक्रम में शामिल होने वाले सभी विषयों के अंतर्गत की जानकारियों को याद रख सकें।

12- आईएएस की परीक्षाओं में प्रासंगिक पत्रिकाओं का महत्वपूर्ण स्थान 

जैसा कि हमने ऊपर की पंक्तियों में जाना है कि आईएएस की परीक्षा में करंट अफेयर्स का महत्वपूर्ण स्थान है इसलिए हमें कुछ महत्वपूर्ण पत्रिकाएं जैसे…. कुरुक्षेत्र, आर्थिकी, राजनीतिक साप्ताहिक, इत्यादि पत्रिकाओं के साथ-साथ साप्ताहिक पत्रिकाएं जो हर सप्ताह में निकलते हैं जिनमें राजनीतिक ,सामाजिक ,आर्थिक,आदि विषयों से संबंधित सभी पहलु शामिल रहते हैं।

13- UPSC का Interview (साक्षात्कार)

जैसा कि हमने आपको बताया कि यूपीएससी की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाओं में सफल होने के बाद अंतिम चरण साक्षात्कार या व्यक्तित्व परीक्षण का होता है।

साक्षात्कार के दौरान आपका  संचार कौशल , राजनैतिक कौशल, तनाव की प्रतिक्रिया, आपका ध्यान आकर्षण, दिमाग की उपस्थिति, आपके बैठने का तरीका, आपके कपड़ों का चयन तथा कपड़े पहनने का तरीका, आदि सभी गुणों का मूल्यांकन किया जाता है।

साक्षात्कार के दौरान आप से विभिन्न पहलुओं पर आपका  पक्ष ,आपकी राय पूछी जाएगी.., आपसे अपने हितों, आपकी शिक्षा, आपकी रुचि ,कार्य अनुभव अगर कोई हो तो आदि के बारे में भी प्रश्न पूछे जाएंगे इसलिए आपको साक्षात्कार के लिए भी पूर्ण रूप से तैयार होने की आवश्यकता है क्योंकि इसमें आप की बोली ,आपके व्यवहार पर  तथा आपकी जानकारी पर अत्यधिक जोर दिया जाता है।

यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने के दौरान सकारात्मक बने रहना…..

दोस्तों उपयुक्त पंक्तियों में हमने आपसे बताया कि यूपीएससी की परीक्षा मैं सफल होना इतना आसान काम नहीं है क्योंकि यूपीएससी की परीक्षा का पाठ्यक्रम अन्य परीक्षाओं के पाठ्यक्रम से बिल्कुल भिन्न है क्योंकि UPSC  की परीक्षा का पाठ्यक्रम बहुत ही विस्तृत है

और इसमें सम्मिलित सभी विषयों का गहन अध्ययन करना पड़ता है । इसलिए सभी परीक्षार्थियों को अपने मन को शांत करके ,धैर्य रखकर तथा अपने मन में सकारात्मक सोच को विकसित करके इस परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए क्योंकि सकारात्मक सोच की ही वजह से हम अपने नामुमकिन कार्य को भी करने में सफल हो जाता है।

यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के दौरान कभी हमारे जीवन में कुछ ऐसे भी आते हैं जहां हम बहुत ही उदास हो जाते हैं हमारे अंदर नकारात्मक सोच ऊभरने लगती हैंऔर हम बहुत ही फेमस हो जाते हैं हमें ऐसा लगता है कि अब हम अपने सपने को साकार नहीं कर पाएंगे इसलिए हमें सदा सकारात्मक ही सोचना चाहिए

क्योंकि यूपीएससी की परीक्षा को पास करना या एक आईएएस ऑफिसर बनने की यात्रा  कठिन  होती है जिसे आप अपने कठिन परिश्रम और मेहनत से बड़ी ही आसानी से पार कर सकते हैं।

Conclusion…….

दोस्तों आज की अपनी इस पोस्ट में हमने आपको UPSC  से संबंधित सभी महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया है । आपके सभी प्रश्नों का सही – सही उत्तर देने की कोशिश किया हमने और वह भी सरल शब्दों में ।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आए तो आप इसे लाइक (Like) और शेयर (Share) जरूर करें ताकि वह छात्र जो यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं या वह परीक्षार्थी जो यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं

उन्हें सही – सही जानकारी मिल सके और एक जरूरी बात अगर आपको यूपीएससी की परीक्षा से संबंधित कोई भी प्रश्न समझ में ना आया हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके सभी प्रश्नों का सही उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

????……. धन्यवाद ! UPSC की आपकी यात्रा सफल व सुखमय हो…..।

PS

Leave a Comment