B.ed cource kya hai ?
नमस्कार दोस्तों आप सभी का मैं आज के इस लेख में स्वागत करता हूं आज हम आप सभी को इस लेख के जरिए b.ed कोर्स की संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से देने जा रहे है ।
B.ed क्या है, b.ed कोर्स क्या है, b.ed कोर्स के लिए योग्यता क्या होती है, b.ed कोर्स की अनुमानित सैलरी कितनी हो सकती है, b.ed से जुड़ी ऐसी किसी भी सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा अगर आप इनमें से किसी सवालों का जवाब ढूंढ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है
आज हर वर्ग का छात्र यह सोचता है कि लाइफ में आगे जाकर एक सक्सेसफुल इंसान बन सके और अपने हिसाब से जो अच्छा लगे अपने मन मुताबिक अपनी पढ़ाई पूरी कर सके
जीवन में सबसे पहला अध्यापक हमारे माता-पिता होते हैं जो हमें जीवन में अनेकों संस्कार पढ़ने लिखने के तरीके सिखाते हैं और अगर कोई भगवान का रूप ले सकता है तो वह हमारा गुरु होता है एक टीचर ही हमें सोचने और समझने की शक्ति प्रदान करता है एक टीचर ही हमें सपने देखना सिखाता है कि हम अपने जीवन में कैसे एक बेहतर और सफल इंसान बन सकते हैं और अपने जीवन काल में खूब सारे पैसे कैसे कमा सकते हैं एक अध्यापक की प्राप्ति होना एक अध्यापक का रूप धारण करना बहुत ही गर्व की बात होती है
अगर आप अपने जीवन में किसी को अपने ज्ञान से किसी भी छात्र को एक महान इंसान बनते देखना चाहते हैं और अगर आप टीचर बनना चाहते हैं तो यह बहुत ही गर्व की बात है
जब आप एक अध्यापक के तौर पर नियुक्त हो जाते हैं तो आपके ऊपर बहुत ही सारी जिम्मेदारियां आ जाते हैं और जब उन जिम्मेदारियों को आप बेहतर तरीके से निभाते हैं और कोई छात्र जब अपने जीवन में कामयाबी यों को हासिल करता है तो वह माता-पिता से भी पहले अपने गुरु का स्मरण करता है जो कि वह यह जानता है कि यहां तक का सफर पूरा करने से पहले ही हमारे गुरु जी ने हमें इसे हमारे सामने कई साल पहले ही दिखा दिया था कि अगर आप ऐसे पढ़ेंगे लिखेंगे मन लगाकर दिमाग से किसी भी कार्य को करेंगे तो आपका सफल होना निश्चित ही है
तो दोस्तों अगर आप टीचर बनना चाहते हैं और आपको टीचर बनने के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं है की टीचर कैसे बने टीचर बनने के लिए क्या करना होता है b.ed कोर्स क्या होता है आदि जानकारियों को जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको b.ed से जुड़ी सारी पहलुओं को विस्तार पूर्वक समझाएंगे
ऐसे ही हमारे साथ अंत तक बने रहिए और b.ed से जुड़ी जानकारी प्राप्त करिए।
B.ed कोर्स क्या है WITH फुल फॉर्म
बीएड – बैचलर ऑफ एजुकेशन
B.ed – bachelor of education
B.ed कोर्स पोस्टग्रेजुएट कोर्स होता है इस कोर्स में छात्र को अध्यापक बनने के लिए पूरी तरह से तैयार किया जाता है जिससे कि आप स्कूल प्राथमिक विद्यालयों आदि में विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान कर सके।
अगर आप अपना भविष्य अध्यापक बनने के क्षेत्र में देखते हैं तो और आप आगे अपना भविष्य उजागर टीचिंग लाइन में करना चाहते हैं तो आप b.ed कोर्स के लिए पूर्ण रूप से अप्लाई कर सकते है
B.ed कोर्स की अवधि कुल 2 वर्षों की होती है इस कोर्स को करने के पूर्व आपको स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी होती है ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त हो जाने के बाद ही आप b.ed कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं
B.ed कोर्स को पूरा कर ले जाने के बाद आप अपने उज्जवल भविष्य को और बेहतर और उज्जवल भविष्य प्रदान कर सकते हैं इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपके पास कई ऐसे विकल्प खुल जाते हैं जिसे आप अपने मन के अनुसार कर सकते हैं इन विषय पर आगे पैराग्राफ में बताया जाएगा।
MOST READ
- UPSSSC क्या है ? इसके अंतर्गत होने वाली परीक्षाएं 2021
- क्या है …..Career Counseling …..?
- UPSC की तैयारी कैसे करें ?
B.ed कोर्स की शैक्षिक योग्यता क्या होती है
B.ed कोर्स को अध्ययन करने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य होता है ग्रेजुएशन की डिग्री अगर पूरी हो गई है तो आप b.ed के प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं
- ट्वेल्थ पास करना होगा
- 12th आप अपने मन मुताबिक सब्जेक्ट से पास हो सकते हैं
- जिस सब्जेक्ट के टीचर बनना चाहते हैं उस सब्जेक्ट के अनुसार 12th में एडमिशन ले सकते हैं
- ट्वेल्थ के बाद स्नातक पूरा करना होता है
- स्नातक आप अपने मन अनुसार उस विषय को चुनकर पूरा करें जिस विषय के आप अध्यापक बनना चाहते हैं
ग्रेजुएट की डिग्री जैसे बैचलर ऑफ आर्ट (BA), बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.COM), बैचलर ऑफ साइंस (BS,c) की डिग्री है तो आप भारत के विभिन्न यूनिवर्सिटी और कॉलेजेस द्वारा आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं ग्रेजुएशन में छात्र को कम से कम 50 परसेंट से पास होने की आवश्यकता होती है
B.ed कोर्स में कितनी फीस लगती है
अब आपको विस्तार पूर्वक यह बताएंगे कि B.ed कोर्स की फीस सरकारी तथा प्राइवेट में कितनी लगती है
किसी भी कॉलेज और यूनिवर्सिटीज की फीस एक समान नहीं होती है जिस भी यूनिवर्सिटी का कॉलेज से आप b.ed कोर्स करना चाहते हैं उस कॉलेज की फीस उसके मापदंडों पर आधारित रहती है तो आइए जानते हैं b.ed कोर्स की फीस लगभग कितनी होगी
गवर्नमेंट कॉलेज
यहां पर आपके पास दो विकल्प होते हैं कि आप सरकारी कॉलेज से b.ed करना चाहते हैं या प्राइवेट कॉलेज से सरकारी कॉलेज की बात करें तो सरकारी कॉलेज में लगभग फीस 10000 से ₹25000 तक के बीच हो सकती है यह फीस पूरे साल में एक बार देनी होती है
प्राइवेट कॉलेज
प्राइवेट कॉलेज की बात करें तो यहां पर फीस सरकारी विद्यालय के मुकाबले अधिक लगती है यहां पर लगभग फीस 50000 से लेकर ₹100000 तक के बीच लग सकती है या ऑफिस आपको साल में एक बार देनी होती है
B.ed कोर्स का सिलेबस
विभिन्न यूनिवर्सिटी और कॉलेज द्वारा निर्धारित b.ed का सिलेबस कुछ इस प्रकार है
???? Paper 1 – PHILOSOPHICAL AND SOCIOLOGYCAL BASIC OF EDUCATION
???? Paper 2 – THE LEARNER AND DEVELOPMENT
???? Paper 3 – TEACHING LEARNING PROCESS
???? Paper 4 – PART A SCHOOL MANAGEMENT PART B COMPUTER EDUCATION
???? Paper 5 – PART A GUIDANCE AND COUNSELLING PART B ANY ONE OF THE FOLLOWING OPTIONS
- SCHOOL LIBRARY SERVICE
- COMPARATIVE EDUCATION
- ADULT AND CONTINUING EDUCATION
- HEALTH AND PHYSICAL EDUCATION
- EDUCATION OF CHILDREN WITH SPECIAL NEEDS
- POPULATION EDUCATION
- DISTANCE EDUCATION AND OPEN LEARNING
- ENVIRONMENTAL EDUCATION
- YOGA EDUCATION
- VALUE EDUCATION
- EDUCATION TECHNOLOGY
- ELEMENTARY EDUCATION
- WOMEN EDUCATION AND INDIAN SOCIETY
- CO-CURRICULAR ACTIVITIES IN SCHOOLS
- E-EDUCATION RESOURCE DEVELOPMENT
B.Ed के बाद औसत प्रारंभ वेतन
दोस्तों अगर आप b.ed कोर्स कंप्लीट करने के बाद यह एक बात आपको सूचित कर देगी कि आपका प्रारंभ वेतन पीजीटी के तहत अध्यापक के तौर पर कार्यरत आपको 2.5 लाख से 3.5 लाख तक मिल सकता है तथा अगर आप पीजीटी के माध्यम से अध्यापक पर कार्यरत है तो आपको 4 से 5 लाख रुपए प्रतिवर्ष वेतनमान मिल सकता है
निष्कर्ष
दोस्तों आज हम इस लेख के माध्यम से b.Ed कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी देने का पूरा प्रयास किया है
हम आशा करते हैं हमारे द्वारा दिया गया इन सभी जानकारियों से आप संतुष्ट होंगे और हमारा यह लेख आपको बेहद पसंद आया होगा ।
दोस्तों शिक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की किसी भी तरह की अगर आपको कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमें बेझिझक होकर कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं और आपके सवालों को मद्देनजर रखते हुए हमारा अगला लेख तैयार होगा जिसमें जिन भी छात्र – छात्राओं ने सवाल पूछा होगा उस आर्टिकल में उन सभी बच्चों का नाम प्रतिपादित होगा।
आप हमारे ब्लॉग पेज को लाइक करिए तथा अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए ऐसा करने से आप हमारे टीम का मनोबल बढ़ाएंगे जिससे की हम और भी मेहनत से आप सभी के लिए ढेरों जानकारी ला सके और आप तक पहुंचा सके।
धन्यवाद
CoStudyBuddy.com is the one of India’s Largest online exams portal that covers the Online Education, B Schools, Colleges, Universities, entrance exams, education loans, study abroad and we also provide the info about Admit Card, Answer Key, cut off marks, results, recruitment, Jobs etc