क्या है …..Career Counseling…..?
दोस्तों करियर(career) एक ऐसा शब्द है जो हमारे जीवन से जुड़ा हुआ है इसलिए आज हम अपने इस ब्लॉग costudybuddy.com में करियर काउंसलिंग (Career Counseling) के बारे में आपको संपूर्ण जानकारी देंगे।
आज के परिवेश में हर व्यक्ति अपने करियर को लेकर बहुत ही चिंतित है क्योंकि अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए अच्छे करियर का चुनाव करना , अपने आपको भविष्य में एक उत्तम इंसान के रूप में देखने के लिए हर व्यक्ति को अपने अच्छे करियर के चुनाव करने की आवश्यकता होती है ।अच्छे कैरियर के चुनाव के लिए हमें Career Counseling की आवश्यकता होती है।
दोस्तों यह जरूरी नहीं है कि हर इंसान अपने करियर का चुनाव खुद से कर सकें क्योंकि जब हम उस स्टेज पर होते हैं कि हमें अपने करियर को चुनना होता है तो उस समय हमारे दिमाग में हमारे परिवेश में चल रही अनेकों बातें आती हैं। हम अलग अलग तरह अलग अलग चीजों में अपना करियर ढूंढते हैं लेकिन एक करियर काउंसलर के द्वारा ही हम यह जान पाते हैं कि हम अपने रुचि अपनी आवश्यकता के अनुसार अपने करियर का चुनाव कैसे करें और यहीं पर हमें करियर काउंसलिंग की आवश्यकता पड़ती है।
Career Counseling क्या होता है…?
दोस्तों करियर काउंसलिंग एक ऐसी सेवा है जिसके माध्यम से विद्यार्थी वर्ग या फिर अन्य युवा पीढ़ी अपने करियर का चुनाव करने में मदद ले सकते हैं। आज के दौर में किशोरावस्था में ही किशोर या किशोरी अपने करियर के बारे में सोचने लगते हैं कि उन्हें आगे जाकर क्या बनना है और वह अपनी रुचि और अपनी आवश्यकता के अनुसार ही अपने करियर का चुनाव करके पढ़ाई करने की कोशिश करते हैं
ताकि आगे चलकर उन्हें अपने करियर को लेकर अत्यधिक कठिनाई का सामना ना करना पड़े। लेकिन यह एक ऐसी अवस्था होती है जहां पर आप जितने लोगों से बातें करेंगे वह उतने तरह के करियर के बारे में आपको बताएंगे इसलिए इस समय एक ऐसी स्थिति बन जाती है जहां आप अपनी रूचि के अनुसार अपने करियर का चुनाव नहीं कर पाते हैं और इसी समय आपको एक अच्छे करियर काउंसलर की आवश्यकता पड़ती है।
Career Counseling किसी भी व्यक्ति को अपने करियर के लक्ष्यों की प्राप्ति में मदद करता है, अपने लक्ष्यों की प्राप्ति में ध्यान केंद्रित करता है इसके साथ ही साथ अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एक उचित कदम उठा सकता है। यह कोई जरूरी नहीं है कि इस सेवा का लाभ सिर्फ विद्यार्थी वर्ग या युवा पीढ़ी उठा सकते हैं बल्कि करियर काउंसलिंग की सेवा का लाभ कोई भी व्यक्ति जो अपना करियर किसी भी स्टेज से शुरू करना चाहता है वह इसका लाभ उठा सकता है।
यह सेवा उन व्यक्तियों के लिए भी है जो अपने जीवन में निराश हैं या फिर दोबारा से अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं ,कुछ काम करना चाहते हैं उनके लिए भी इस सेवा का उतना ही लाभ है जितना कि शुरुआती दौर के विद्यार्थियों के लिए। करियर काउंसलिंग के माध्यम से किसी भी वर्ग के लोग अपने लिए उचित करियर की शुरुआत करने के बारे में जान सकते हैं
और यह उन व्यक्तियों के लिए भी है जो वर्तमान में कार्यरत हैं और अपने भविष्य में अपने करियर को और भी अच्छा बनाना चाहते हैं वह भी इसका लाभ उठा सकते हैं क्योंकि करियर काउंसलिंग के माध्यम से आपको अपनी रुचि ,अपनी योग्यता ,अपनी आवश्यकता के अनुसार ही कैरियर चुनने में सहायता मिलती है।
जानकारियों के लिए यह भी पढ़े
10th के बाद क्या करें ?
12th के बाद क्या करें?
12th commerce के बाद क्या करें?
12th Non Medical Ke Baad Kya Kare
Career Counseling की आवश्यकता कब पड़ती है…..?
दोस्तों जब कोई भी विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पूरी करने वाला होता है या फिर पढ़ाई पूरी कर चुका होता है उस समय वह अपने करियर को लेकर अधिक चिंतित रहता है कि वह अपने भविष्य में किस क्षेत्र में अपने करियर का चुनाव करें ताकि वह अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें। ऐसे वक्त में Career Counseling की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन नीचे दी गई अन्य निम्नलिखित परिस्थितियां जिनमें एक अच्छे करियर काउंसलर की आवश्यकता पड़ सकती है ……….
# यदि आप अपने करियर में एक नया बदलाव लाना चाहते हैं या फिर आप अपने करियर को लेकर सुनिश्चित नहीं है कि आपको अपने भविष्य में क्या करना चाहिए । तो ऐसी परिस्थिति में आप को एक अच्छे करियर सलाहकार यानी करियर काउंसलर की आवश्यकता पड़ती है।
# यदि आप किसी कारण वश अपना जॉब छोड़ चुके हैं और आपको अब समझ में नहीं आ रहा है कि आपको अपना करियर किस क्षेत्र में बनाना चाहिए या फिर किस क्षेत्र में आप आगे बढ़े कि आपको फाइनेंसियल प्रॉब्लम या पैसे की तंगी का सामना ना करना पड़े तो इस समय आपको एक अच्छे करिए सलाहकार की आवश्यकता पड़ेगी।
# आप अपनी योग्यता के अनुसार कई जगह रिज्यूम दे चुके हैं ,कई जगह इंटरव्यू भी दे चुके हैं फिर भी आपको सफलता प्राप्त नहीं हो रही है तो ऐसी परिस्थिति में हर व्यक्ति बहुत ही निराश हो जाता है और उसके समझ में नहीं आता है कि उसे अपने भविष्य में अपना करियर किस क्षेत्र में बनाना चाहिए ताकि वह ऐसी कठिन परिस्थिति से उबर सके तो ऐसे ही परिस्थिति के लिए करियर काउंसलर की आवश्यकता पड़ती है।
अगर आप अपने भविष्य को लेकर अपने करियर को लेकर अत्यधिक चिंतित हैं या आपके समझ में नहीं आ रहा है कि आप की रूचि, आपकी योग्यता, आपकी आवश्यकता के अनुसार आपको अपना कैरियर किस क्षेत्र में चुनना चाहिए । तो ऐसी परिस्थिति में आप कैरियर काउंसलिंग की सहायता ले सकते हैं। एक यही ऐसी सेवा है जिसके माध्यम से आपको अपना करियर चुनने में सहायता मिलती है। अगर आप भी करियर counseling में अपना करियर बनाना चाहते है तो आप विस्तार से दिए गए इस आर्टिकल career counselor kaise bane लेख को अंत तक पढ़ सकते हैं
आपके जीवन में Career Counseling के फायदे……
दोस्तों आज हर विद्यार्थी हर युवा पीढ़ी ने अपने करियर को लेकर बहुत ही सजग है हर कोई अपने करियर की अच्छी शुरुआत करना चाहता है और अपने भविष्य को उज्जवल बनाना चाहता है लेकिन एक वक्त ऐसा आता है कि जब हमें अपने करियर के क्षेत्र को चुनना होता है तो हमारे सामने करियर से संबंधित कई विकल्प आ जाते हैं
जिनमें से किसी एक को चुनना बहुत ही कन्फ्यूजन वाला काम हो जाता है ।तो इस कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए हमें Career Counseling की आवश्यकता होती है जो हमें हमारा कैरियर, हमारा कैरियर के क्षेत्र को चुनने में हमारे अत्यधिक मदद करता है। वैसे देखा जाए तो करियर काउंसलिंग के फायदे अनगिनत है जिनमें से कुछ फ़ायदे अग्रलिखित हैं…….
# वे विद्यार्थी जो अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं लेकिन वह अभी भी अपने करियर को लेकर काफी कन्फ्यूज हैं उनके समझ में नहीं आ रहा है कि उनकी रुचि किस में है और वह अपनी योग्यता के अनुसार किस क्षेत्र में अपना करियर बनाएं ऐसे में आपको करियर काउंसलिंग की मदद लेनी चाहिए क्योंकि इसी के सहायता से आप अपनी बौद्धिक क्षमता के अनुसार अपने करियर का चुनाव कर सकते हैं
क्योंकि जो करियर काउंसलर होता है वह आपकी बौद्धिक क्षमता और आपकी रूचि का आकलन करके आपको आपके करियर के बारे में सही दिशा निर्देश देता है और आपको अपना करियर का चुनाव करने में प्रोत्साहित करता है जिससे आपके सारे कन्फ्यूजन दूर हो जाते हैं।
# करियर काउंसलिंग की मदद से व्यक्ति स्वयं की रूचि, स्वयं की क्षमता, योग्यता का आकलन करने में सक्षम हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि करियर काउंसलर द्वारा समय-समय पर सभी विद्यार्थियों का apptitude test लिया जाता है जिससे छात्र यह जान पाते हैं कि उनकी बौद्धिक क्षमता कितनी है और वह अपने करियर का चुनाव किस क्षेत्र में कर सकते हैं।
# दोस्तों एक करियर सलाहकार हमारे टीचर की तरह होता है वह हमें हमारे करियर के बारे में सही दिशानिर्देश देता है हमारा सही मार्गदर्शन करता है। एक करियर काउंसलर को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि हमारे माता-पिता किस क्षेत्र में अपना करियर बना चुके हैं ,जैसे – वह डॉक्टर हैं, इंजीनियर हैं, या कोई बिजनेसमैन है …..बल्कि वह हमारे रुचि और योग्यता के अनुसार तथा बौद्धिक क्षमता का आकलन करके हमें हमारे करियर के बारे में सही दिशा निर्देश देता है। जिससे हम अपने भविष्य को लेकर या अपना करियर बनाने में आ रही सभी परेशानियों को आसानी से हल कर सकते हैं और अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं।
# कुछ लोग अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद भी बहुत ज्यादा कंफ्यूज रहते हैं कि हम जिस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उसके लिए हमारे पास योग्यता है भी या नहीं या उस कार्य के लिए हमारी बौद्धिक क्षमता है या नहीं ऐसे लोगों के लिए करियर काउंसलर की अत्यधिक आवश्यकता होती है क्योंकि एक करियर सलाहकार ही आपको सही कैरियर का चुनाव करने में मदद कर सकता है।
# करियर काउंसलर द्वारा छात्रों की बौद्धिक क्षमता और योग्यता का आकलन करने में मदद मिलती है। जिससे समय रहते वह अपने करियर में आ रही परेशानियों को या फिर किसी कमी से वह बार-बार असफल हो रहे हैं इसका पता चलता है जिससे वक्त रहते ही अपने कैरियर से संबंधित परेशानियों को हल करने में सफल हो सकते हैं।
Conclusion……
दोस्तों अगर आपको हमारे इस पोस्ट से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करनी है या फिर इसे संबंधित कोई भी प्रश्न पूछने हैं तो आप कमेंट बॉक्स में जाकर प्रश्न पूछ सकते हैं।
हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा और Career Counseling से संबंधित सभी प्रश्नों का उत्तर मिल गया होगा। अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया तो आप इसे लाइक और शेयर जरूर करें ताकि और लोगों को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
???? धन्यवाद…..
CoStudyBuddy.com is the one of India’s Largest online exams portal that covers the Online Education, B Schools, Colleges, Universities, entrance exams, education loans, study abroad and we also provide the info about Admit Card, Answer Key, cut off marks, results, recruitment, Jobs etc
[…] क्या है …..Career Counseling …..? […]