Sarkari नौकरी कैसे पाए ?

sarkari naukari kaise paye /सरकारी नौकरी कैसे पाएं

Sarkari नौकरी कैसे पाएं ?

सरकारी नौकरी कैसे पाएं

दोस्तों आज हम आपको बतायेगे की sarkari naukari kaise paye दोस्तों आज के समय सरकारी नौकरी पाना थोड़ा सा कठिन तो हो गया है पर नामुमकिन नहीं है अगर आप मेहनत करते हैं थोड़ा सा भी तो आप जरूर सरकारी नौकरी पाएंगे और आपको कामयाबी मिलेगी तथा आज हम आपको कुछ ऐसी जानकारियां प्राप्त करवाएंगे जिससे आपको जल्द से जल्द सरकारी नौकरी मिलने में सहायता प्राप्त होगी दोस्तों आपको सरकारी नौकरी पाने के लिए यह कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं जाननी है जिसको पढ़ कर समझ के आप एलिजिबल हो जाते हैं सरकारी नौकरी पाने के लिए तो आपके सामने यह कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं हैं जैसे

.आपका 18 वर्ष का हो जाना

.आपके पास कम से कम आठवीं से दसवीं तक की योग्यता हो

.तथा उससे भी ज्यादा योग्यता रखते हो जैसे आपके पास 12 की मार्कशीट हो पास हुई

.ग्रेजुएशन पास आउट हो

तो आपको मदद मिलेगी सरकारी नौकरी पाने के लिए

योग्यता के हिसाब से सरकारी वर्ग में नौकरी के अवसर

दोस्तों अगर ज्यादातर देखा जाए तो सरकारी नौकरियों को तीन योग्यताओं के भाग में बांट दिया गया कहने का तात्पर्य यह है की एक भाग आठवीं से दसवीं की योग्यता रखने वालों को नौकरी दी जाएगी दूसरे भाग में 12वीं पास करने वाले युवाओं को नौकरी दी जाएगी तथा तीसरे भाग में ग्रेजुएशन पास करने वाले युवाओं को नौकरी दी जाएगी इसमें कुछ जैसे-

  • यदि आप आठवीं दसवीं पास है पर यदि आपकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तो आपको चकबंदी,चपरासी और रेलवे ग्रुप डी,जनरल ड्यूटी सेना में ,एसएससी जीडी की बराबरी की नौकरियो के आप योग्य हो जाएंगे
  • दोस्तों यदि आप बारावी पास है तो आप अन्य महत्वपूर्ण नौकरियों के लिए योग्य हो चुके हैं जैसे एसएससी सीएचएसएल में आप आवेदन कर सकते हैं तथा रेलवे एनटीपीसी जैसे क्लर्क की नौकरी में आप आवेदन कर सकते हैं बैंक में क्लर्क की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा हाईकोर्ट क्लर्क की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं आप स्टेनोग्राफर बन सकते हैं आप हाई कोर्ट में टाइपिस्ट के रूप में काम कर सकते हैं तथा ऐसे बहुत महत्वपूर्ण से नौकरियों में आप आवेदन कर सकते हैं जिससे आपको सरकारी नौकरी मिलने में और भी ज्यादा उम्मीद बढ़ जाएगी
  • दोस्तों यदि आप की उम्र 21 वर्ष.के हो चुकी है तथा आप 21 वर्ष की उम्र में ग्रेजुएशन पास आउट हो चुके हैं या उससे ज्यादा उम्र मे पास आउट हो चुके हैं तो आपके लिए सरकारी नौकरी के बहुत से रास्ते खुल चुके हैं दोस्तों ग्रेजुएशन करने के बाद से आपको बैंक में पीओ के रूप में कार्यरत रह सकते हैं तथा आवेदन कर सकते हैं तथा आप रेलवे ,एसएससी, स्टेट की नौकरियों में भी अप्लाई कर सकते हैं तथा दोस्तों यदि आप चाहें तो यूपीएससी के लिए भी आप आवेदन कर सकते हैं क्योंकि आप यूपीएससी के लिए भी एलिजिबल हो चुके हैं यूपीएससी में भी दोस्तों आपका ग्रेजुएशन पास आउट ही चाहिए होता है जिसकी मदद से आप यूपीएससी में भी आवेदन कर सकते हैं

दोस्तों यह थे ग्रेजुएशन पास करने के बाद कि आपकी सरकारी नौकरी मिलने की अपेक्षाएं तथा दोस्तों अब हम आपको ग्रेजुएशन के बाद की होने वाली योग्यताएं आप आने वाली योग्यताएं के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप को सरकारी नौकरी मिलने में और मदद मिलेगी

दोस्तों यदि आप स्नातक करने के बाद अपनी शिक्षा दीक्षा को और आगे बढ़ाना चाहते हैं तो यह बहुत अच्छी बात होगी तथा आप यदि मास्टर करना चाहते हैं स्नातक के बाद या जिसको हम परास्नातक कहते हैं स्नातक करने के बाद परास्नातक अगर आप करना चाहते हैं तो आपकी सोच बहुत अच्छी है क्योंकि परास्नातक करने के बाद ऐसे सरकारी अवसर बहुत से खुल जाएंगे जिसमें आप आवेदन कर सकते हैं जैसे

जानकारी के लिए यह भी पढ़े

  1. JE kaise bane /JE बनने के लिए क्या करे
  2. SSC kya hai ?
  3. BSC Nursing Kya Hai
  4. PGDCA Kya Hai
  • शिक्षा के क्षेत्र में आप अपना योगदानदे सकते हैं क्योंकि दोस्तों परास्नातक करने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में कई ऐसे अवसर खुल जाते हैं जिसमें आप सरकारी पैशे के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • दोस्तों आप पर स्नातक करने के बाद मार्केटिंग क्षेत्र में आप अपना योगदान कर सकते हैं यदि आप एमकॉम करते हैं कॉमर्स से तो आप मार्केटिंग में आप अपना योगदान कर सकते हैं तथा इस क्षेत्र में ऐसे कई अवसर मिल जाएंगे जिससे आपको सरकारी नौकरी मिलने में और मदद मिलेगी
  • दोस्तों सरकारी क्षेत्र में एक पेशे से जुड़ी महत्वपूर्ण नौकरी होते जिस को मार्केटिंग इंस्पेक्टर कहते हैं दोस्तों यदि आप बरसना तक हो चुके हैं तो राज्य में से नौकरियां होती हैं जिसमें मार्केटिंग इंस्पेक्टर की आवश्यकता होती है आप उस नौकरी में आवेदन अपनी परास्नातक डिग्री के बल पर कर सकते हैं

संघ लोक सेवा आयोग तथा राज्य लोक सेवा आयोग के लिए योग्य हो जाएंगे

दोस्तों यदि आप का स्नातक पूरा हो चुका है और यदि आपका जुनून डीएम एसडीएम या एक अधिकारी का पद पाना है तो दोस्तों आप संघ लोक सेवा आयोग तथा राज्य लोक सेवा आयोग में आवेदन कर सकते हैं क्योंकि दोस्तों यहां आपका स्नातक होना जरूरी है

. दोस्तों राज्य लोक सेवा आयोग में ऐसे कई अधिकारी के पद निकलते हैं जिसमें आप आवेदन कर सकते हैं जैसे पब्लिक सर्विस कमीशन मैं आपका आर ओ यारों तथा एसडीएम एडीएम तथा और भी सेवा में ऐसे कई अवसर प्राप्त होते हैं

. दोस्तों यदि आप का स्नातक पूरा हो चुका है तथा आपस नाटक के बाद लॉ की डिग्री धारण कर चुके हैं तो आप राज्य लोक सेवा आयोग के जरिए आप ही यूपी पीसीएस जे या किसी अन्य पीसीएस जे में अप्लाई कर सकते हैं

. दोस्तों यदि आप का स्नातक पूरा हो चुका है तो आप राज्यों में निकलने वाली पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए भी आप आवेदन कर सकते हैं

अन्य महत्वपूर्ण डिग्रियां जिनकी मदद से आपको सरकारी पेशे से जुड़े नौकरी प्राप्त होंगे

दोस्तों आज हम उनको कुछ महत्वपूर्ण डिग्रियों के बारे में बताएंगे जिससे आपको सरकारी पीछे से जुड़ी नौकरियां पाने में मदद मिलेंगे दोस्तों आज के समय में यह ऊपर की तीन योग्यताएं सबके पास होते हैं या घर साफ शब्दों में कहे तो 8वीं 10वीं 12वीं स्नातक परास्नातक सबके पास है पर यदि आपके पास कुछ अलग डिग्री है तो आपको सरकारी पैसे से जुड़ी नौकरी मिलने की संभावना है ज्यादा हो जाएंगे या घर साफ शब्दों में कहें तो आपको सरकारी नौकरी जल्द से जल्द मिलने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी दोस्तों यह कुछ महत्वपूर्ण डिग्रियां है जिनको ले लेने के बाद आपको सरकारी पैसे से जुड़े नौकरियों में मदद मिलेंगे

  • एनसीसी
  • नीलईट ट्रिपल सी
  • नीलीईट ओ लेवल
  • कंप्यूटर डीबीएमएस
  • आईटीआई
  • डिप्लोमा पॉलिटेक्निक
  • राष्ट्रीय खेल सर्टिफिकेट
  • टाइपिंग स्किल और स्टेनोग्राफी स्किल
एनसीसी

दोस्तों यदि आप एनसीसी कर लेते हैं तो तो आप को सरकारी नौकरियों में बहुत से लाभ उत्पन्न होंगे जैसे

सेना में ,पुलिस विभाग में ,अग्निशामक विभाग में आपको एनसीसी करने के लाभ प्राप्त होंगे दोस्तों एनसीसी करने के बाद इन विभागों में एनसीसी के 20 से 30% वेटेज रखे होते हैं दोस्तों यदि आप एनसीसी का b सर्टिफिकेट भी ले लेते हैं तो आपके लिए बहुत मायने रखते हैं यदि आप  एनसीसी का सी सर्टिफिकेट प्राप्त कर लेते हैं तो दोस्तों यह बहुत अच्छी बात होगी यह आपको सरकारी नौकरी पाने में काफी मदद करेगा।

नीलीट ट्रिपल सी

दोस्तों ने लेट सर्टिफिकेट ट्रिपल सी दो इतनी लेट द्वारा प्रदान की जाती है दोस्तों ट्रिपल सी कर लेने के बाद ऐसे कई सरकारी पैसे से जुड़े अवसर आपको प्रदान होंगे जिसमें आपको इसकी मदद मिलेगी दोस्तों हम आपको कुछ उदाहरण देकर बताते हैं कि जिसमें आप ट्रिपल सी लगा सकते हैं दोस्तों राज्य सरकारी ट्रिपल सी के जरिए कई सारी क्लर्क की भर्तियां निकालते हैं तथा ऐसी कई सारी कंप्यूटर टाइपिस्ट की भर्तियां निकालते हैं जिसमें ट्रिपल सी की आवश्यकता होती है इसीलिए दोस्तों अगर आप कर लेते हैं तो इससे जुड़ी सारी नौकरियों में आप आवेदन कर सकते हैं

डिप्लोमा पॉलिटेक्निक

दोस्तों यदि आप डिप्लोमा पॉलिटेक्निक कर लेते हैं तो आपको राज्य के ऐसे कई से कई विभागों में ऐसी कई सारी पदों पर भर्तियां निकलती हैं जिसमें आप आवेदन कर सकते हैं दोस्तों राज्य सरकारें ऐसे बिजली विभाग इंजीनियर पानी विभाग इंजीनियर और सिविल संबंधित इंजीनियरों का आवेदन करवाती हैं तथा डिप्लोमा पॉलिटेक्निक करने वाले विद्यार्थियों को आवेदन करने का मौका प्रदान करते हैं ,दोस्तों यदि आप किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी संस्था से पॉलिटेक्निक कर लेते हैं तो आप की सरकारी पेशे से जुड़ी अवसर में संबंधित काफी हद तक मदद मिल जाएगी तथा आप उस क्षेत्र से तथा उस पेशे से जुड़ सकते हैं

कंप्यूटर डीबीएमएस कोर्स

दोस्तों यदि आप एयरपोर्ट्स कंप्यूटर डीवीएमएस कर लेते हैं तो आपको यह सरकारी पैसे से जुड़ने में काफी हद तक मदद करेगी क्योंकि दोस्तों ऐसी कई सारी सरकार की वैकेंसी आती है जिसमें आपको बेसिक कंप्यूटर नॉलेज होना आवश्यक है तो दोस्तों यह डिग्री लेने के बाद आपके पास एक प्रूफ हो जाएगा एक तथ्य हो जाएगा जिसकी मदद से आप यह सर्टिफिकेट उस आवेदन में लगा सकते हैं तथा उस आवेदन में आप दिखा सकते हैं कि हां मुझे इस वैकेंसी की जरूरतों के लिए अनिवार्य योग्यता है तथा  मुझे कंप्यूटर से जुड़े बेसिक नॉलेजो का ज्ञान है

नीलीट ओ लेवल

दोस्तों नीलेट को लेवल एक कंप्यूटर बेसिक नेटवर्किंग के बारे में आपको जानकारी देता है तथा आ को कंप्यूटर से जुड़े हर क्षेत्र के बारे में जानकारी प्रदान करता है दोस्तों ओ लेवल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण सर्टिफिकेट हो सकता है सरकारी नौकरियों में आवेदन के लिए क्योंकि दोस्तों ऐसी कई सारी सरकार की वैकेंसी आती हैं जिसमें ओ लेवल मांगा होता है तथा ओ लेवल करने का आपके लिए बढ़िया विकल्प होगा दोस्तों सरकार की ऐसी कई वैकेंसी हैं जिसमें ओ लेवल की मांग होती है जैसे ,रिव्यु ऑफिसर,असिस्टेंट रिव्यु ऑफिसर ,सब इंस्पेक्टर मिनिस्ट्रियल , विधानसभा मिनिस्ट्रियल सेंट्रल में एसएससी सचिवालय में जरूरत ओलेवल की भी पड़ती है। दोस्तों ओ लेवल कर लेना आपके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित होगा  तथा आपको सरकारी नौकरी दिलाने में मदद करेगा।

राष्ट्रीय खेल सर्टिफिकेट 

दोस्तों यदि आपकी रूचि खेल में है तो आप किसी संस्था या अपने स्कूल से या अपने कॉलेज से आप राष्ट्रीय खेल का सर्टिफिकेट अवश्य ले लें आप उस खेल को राष्ट्रीय स्तर तक खेलें तथा सर्टिफिकेट अवश्य प्राप्त करें क्योंकि दोस्तों राष्ट्रीय खेल सर्टिफिकेट सरकारी नौकरियों में बहुत ज्यादा मायने रखता है दोस्तों यदि आपके पास सरकारी नौकरी करने की इच्छा है तो आप राष्ट्रीय खेल सर्टिफिकेट का लाभ ओअवश्य ले। दोस्तों यदि आपकी रूचि क्रिकेट हॉकी कबड्डी खो-खो किसी भी खेल में खेलने की है तो आप राष्ट्रीय स्तर स्तर तक खेले उस खेल को तथा आगे उसके और भी बेनिफिट से आपको मिलते रहेंगे सरकारी नौकरियों में दोस्तों रेलवे में एक ऐसा कोटा होता है जिसमें आप सरकारी स्तर का अपना सर्टिफिकेट दिखा कर आप अपने उस सर्टिफिकेट से सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं रेलवे में तथा अन्य जगहों पर तथा दोस्तों राष्ट्रीय खेल सर्टिफिकेट आपको सरकारी नौकरियों में 10 से 20% वेटेज प्रदान करता है अन्य नौकरियों में तथा राज्य के नौकरियों में

टाइपिंग स्किल तथा स्टेनोग्राफी स्किल सीखना

दोस्तों आज के टाइम में हर कोई कंप्यूटर के वर्क करना जानता होगा परंतु ऐसे बहुत कम लोग हैं जो कंप्यूटर पर एक बढ़िया मास्टर क्लास का टाइप कर सकते हैं दोस्तों सरकारी नौकरियों में ऐसे ही टाइपिस्ट की जरूरत होती है जो टाइपिंग करने में बढ़िया हो तथा उसी का सिलेक्शन भी सरकारी नौकरियों में कई वैकेंसी ऊपर होता है दोस्तों राज्य सरकारें तथा केंद्र सरकार ऐसी वैकेंसी या निकालती हैं जिसमें क्लर्क टाइपिस्ट की जरूरत होती है अभी हाल ही में एनटीपीसी के द्वारा निकाली गई वैकेंसी में एको कैन सी क्लर्क टाइपिस्ट की थी जिसमें टाइपिस्ट की जरूरत थी दोस्तों ऐसी बहुत सी वैकेंसी आई है सरकार में जिसमें टाइपिस्ट की जरूरत होती है दोस्तों यदि आपकी टाइपिंग इसकी अच्छी है तो आपको नौकरी अवश्य मिल जाएगी कंप्यूटर टाइपिस्ट की और अगर नहीं है तो दुख मेरे प्रिय दोस्तों आप अपनी टाइपिंग स्पीड को अच्छी से अच्छी करिए तथा करते-करते आपको एक दिन आपको आपकी मंजिल अवश्य मिल जाएगी।

दोस्तों स्टेनोग्राफर की भी वैकेंसी सरकारी बहुत से निकालती हैं जैसे एसएससी स्टेनोग्राफर की वैकेंसी आती है तथा यूपीएसआई मिनिस्ट्रियल में स्टेनोग्राफर की वैकेंसी आई है जिसमें 25.वड स्पीड पर मिनट का चाहिए ,तो दोस्तों यदि आप स्टेनोग्राफी की लैंग्वेज सीख सकते हैं तो अवश्य सीख लें यह स्किल अपने आप में आप डिवेलप करिए यह स्किल आपको भविष्य में बहुत मदद करेगी सरकारी नौकरी मिलने के लिए।

दोस्तों यदि आप सरकारी नौकरी पाने के जिज्ञासु है तथा आपको उसके बारे में और भी ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए तो अगली लेखन में आपको और  जानकारियां प्रदान करेंगे जिससे आपको काफी हद तक और मदद मिल सके।

SN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *