BSC Nursing क्या है, कैसे करे ?

BSC Nursing क्या है, कैसे करे ?

हैलो दोस्तों स्वागत है आपका अपने costudybuddy.com में ।आज हम बात करेंगे BSC Nursing  के बारे में । दोस्तों BSC नर्सिंग के लिए हमें किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं की कक्षा बहुत अच्छे अंको से उत्तीर्ण करनी होगी । उसके बाद ही हम BSC नर्सिंग की पढ़ाई कर सकते हैं।

दोस्तों BSC नर्सिंग मैं प्रवेश लेने के लिए हमें दो तरह से तैयार होना पड़ता है, पहला Entrance Exam यानी प्रवेश परीक्षा द्वारा तथा मेरिट के द्वारा । दोस्तों BSC नर्सिंग करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम तथा मेरिट अच्छी लाने के लिए पहले से तैयारी करनी पड़ती है,इसके लिए 12वीं की कक्षा में हमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी स्ट्रीम से पढ़ना पड़ता है।

दोस्तों आजकल लोगों में मेडिकल का क्रेज बढ़ता जा रहा है।लोग मेडिकल सेक्टर में जाना  पसंद करने लगे हैं क्योंकि देखा जाए तो शारीरिक व मानसिक संकट की स्थिति से उभरने में  नर्स ,डॉक्टर ,इत्यादि मेडिकल सेक्टर से जुड़े सभी लोगों का अत्यधिक सहयोग होता है ।वर्तमान समय में आए सबसे बड़े संकट कोरोना काल में भी नर्स डॉक्टर व अन्य मेडिकल से संबंधित लोग हमारे लिए भगवान बंद कर हमें इस बड़े संकट से बचाएं हैं तथा आज भी बचाते आए हैं इसीलिए कहा गया है कि धरती पर भगवान का दूसरा रूप नर्स, डॉक्टर, आदि हैं।

क्या ……है .. BSC नर्सिंग….?

 BSC नर्सिंग undergraduate course  है जिसे हम 12th पास करने के बाद एंट्रेंस एग्जाम पास करके या मेरिट के आधार पर  करते है ।इसके लिए हमें 12th में साइंस  स्ट्रीम के बायोलॉजी विषय से पढ़ाई करनी होती है। BSC नर्सिंग कोर्स कोई लड़का या लड़की दोनों कर सकते हैं।इस कोर्स में एडमिशन के लिए आप  कम से कम 50% अंकों से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों के साथ 12 वीं पास होने  चाहिए।

 BSC नर्सिंग पूरा 4 साल का कोर्स होता है इसमें हेल्थ सेक्टर से जुड़ी तमाम कामों के बारे में सिखाया जाता है व हेल्थ सेक्टर से संबंधित तमाम जानकारियां आपको दी जाती हैं। इस कोर्स  के पूरे 4 साल में आप को सिखाया जाता है कि अस्पताल में मरीजों का देखभाल कैसे करना है, उन्हें सुई कैसे लगानी है,थर्मामीटर में टेंपरेचर कैसे देखना है, मरीजों को किस समय पर कौन सी दवा देनी है ,बीपी नापना, शुगर जांच करना इत्यादि कामों के बारे में सिखाया जाता है।अस्पताल में मौजूदा तथा मेडिकल सेक्टर से संबंधित तमाम उपकरणों की देखभाल तथा उसके उपयोग करने के बारे में भी सिखाया जाता है।

 BSC नर्सिंग के पूरे 4 साल के कोर्स में आपकी इंटर्नशिप भी होती है तथा आपको प्रैक्टिकल भी कराया जाता है जिससे आपको इस बात का अनुभव हो सके कि हमें अस्पताल में मरीजों की देखभाल, समय पर उनकी दवाइयां ,इत्यादि कार्य कैसे करने हैं।

दोस्तों इस कोर्स के अंतर्गत हमें यह भी बताया जाता है कि ऑपरेशन करते वक्त डॉक्टर को किन- किन उपकरणों की आवश्यकता है, किन -किन दवाइयों की आवश्यकता है ,हमें डॉक्टर के साथ ऑपरेशन थिएटर में कैसे रहना है,तथा डॉक्टर के साथ रहकर काम करने के सही तरीके को भी सिखाया जाता है तभी हमारी यह BSC नर्सिंग कोर्स की डिग्री पूरी तरह से मान्य होती है।

 BSC नर्सिंग करने के लिए कॉलेजों की फीस…….

दोस्तों BSC नर्सिंग हम किसी भी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज से कर सकते हैं ।सरकारी कॉलेज से BSC नर्सिंग करने के लिए हमें 12th पास करने के बाद एंट्रेंस एग्जाम देना होता है ,एंट्रेंस एग्जाम में अच्छा नंबर आने के बाद अर्थात पास होने के बाद ही हम BSC नर्सिंग का एडमिशन सरकारी कॉलेज में ले सकते हैं।

इसके अलावा हम बीएससी नर्सिंग प्राइवेट कॉलेज से भी कर सकते हैं,क्योंकि हमारे देश में प्राइवेट तथा सरकारी दोनों संस्थानों में इसको कराया जाता है। इसीलिए इस कोर्स की फीस अलग अलग कॉलेजेस की अलग अलग ही होती है अलग -अलग कॉलेजेस की अलग -अलग ही होती है।

दोस्तों अगर आप यह कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से करना चाहते हैं तो आपको प्रतिवर्ष ₹10000 से लेकर ₹15000 तक का फीस देना होगा। वहीं किसी प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स की फीस प्रतिवर्ष ₹100000 से लेकर ₹130000 तक लग सकता है।

B Pharm kya hai

M.Pharm क्या है, कैसे करे ?

Pharma D क्या है, कैसे करे 2021 ?

बीएससी नर्सिंग करने का पहला पड़ाव….

वर्तमान समय में बहुत सारे लडके – लड़कियां नर्सिंग कोर्स करने के लिए उत्सुक रहते है इसका कारण है उनके मन में जग रहे सभी की मदद करने कि भावना अर्थात् बीमार या रोगग्रस्त लोगों का इलाज करने की या उनकी मदद करने की भावना और इसका अवसर प्रदान करता है यह कोर्स जिसके माध्यम से हम अपनी भावनाओं को असल ज़िन्दगी में सच करने के लिए तत्पर होते हैं।

यह कोर्स इतना लोकप्रिय हो चुका है कि आज हर युवा इस कोर्स को करना चाहता है।इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए सभी  छात्र इस बात के लिए चिंतित रहते है कि बीएससी नर्सिंग  कैसे करें ……? इसका पहला पड़ाव क्या होगा ……?तो आइए हम जानते है की BSC नर्सिंग कैसे करें….?

# BSC नर्सिंग करने से पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं की परीक्षा साइंस स्ट्रीम की बायोलॉजी विषय से अर्थात फिजिक्स ,केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय से  बहुत अच्छे अंको से पास करनी होगी ।

#  BSC नर्सिंग में दो तरह से प्रवेश लिया  जा सकता है। पहला एंट्रेंस एग्जाम देकर तथा दूसरा मेरिट के आधार पर होता है।

दोस्तों देखा जाए तो हमारे देश में जितने भी सरकारी कॉलेज हैंउन कॉलेजों से BSC नर्सिंग करने के लिए हमें एंट्रेंस एग्जाम देकर उस में पास होना पड़ता है, उसके बाद ही हमें किसी सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल पाता है। लेकिन बहुत सारे ऐसे प्राइवेट कॉलेज भी है

जिनमे प्रवेश परीक्षा देने के बाद ही दाखिला मिल पाता है।लेकिन कुछ कॉलेजों में आपका दाखिला आपके 12वीं के अंक के आधार पर ही बिना किसी प्रवेश परीक्षा दिए हो जाता है इसीलिए आपको 12th में अच्छे से अच्छे मार्क्स लाने होते हैं ताकि आपका दाखिला किसी अच्छे कॉलेज में हो सके।

दोस्तों BSC नर्सिंग अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से करते हैं तो आपको इस बात की राहत होगी कि आपका फीस प्राइवेट कॉलेज की अपेक्षा कम लगेगा ,इसके लिए आपको 12th में अच्छे मार्क्स लाने होंगे उसके साथ ही साथ अच्छी पढ़ाई करके एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा।

 BSC नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा की लिस्ट

 BSC नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा की लिस्ट है…..

~ NEET

~ CENTAC

~ SAAT

~ BHU ENTRANCE EXAM

 BSC नर्सिंग करने के लिए भारत में सर्वोत्तम कॉलेज…..

साथियों हमारे देश में BSC नर्सिंग कई सारे सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों में कराया जाता है लेकिन अगर आप इसको शो करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले सभी कॉलेजों की जानकारी प्राप्त होनी चाहिए क्योंकि जब आपके पास सभी कॉलेजों के बारे में अच्छी जानकारी होगी तभी आप यह उचित निर्णय ले पाएंगे कि आपको किस कॉलेज में BSC नर्सिंग कोर्स करने के लिए दाखिला लेना है।

दोस्तों आज हम आपको उन सभी कॉलेजों के बारे में बताएंगे जो BSC नर्सिंग कोर्स के मामले में बहुत ही अच्छे कॉलेज हैं तथा बहुत लोकप्रिय भी हैं और वहां से आप BSC नर्सिंग कोर्स करने के बाद बड़ी ही आसानी से अच्छी नौकरी भी प्राप्त कर सकेंगे। सभी कॉलेजों के नाम अग्रलिखित हैं…..

???? All India institute of medical science     

      Delhi

????Postgraduate institute of medical      

     education and research Chandigarh

???? Manipal academy of higher education

???? Christian medical College Ludhiana

???? West Bengal University of health   

    science

???? Bhartiya Vidyapeeth deemed University

????Guru Gobind Singh Indraprastha  

     University 

????Sri Ramachandra medical College and 

    research institute Chennai

???? St.Mary College of Nursing Lucknow 

???? Army College of Nursing Jalandhar

???? College of Nursing armed forces 

     medical College (इस कॉलेज में BSC नर्सिंग करने के बाद आपको मिलिट्री नर्सिंग में ही काम करना होगा)।

 BSC नर्सिंग में करियर……

दोस्तों वर्तमान समय में सबसे आसान तथा कम समय में नौकरी मिलने का रास्ता हेल्थ सेक्टर है क्योंकि इस सेक्टर में दिन-प्रतिदिन हेल्थ कर्मचारियों अर्थात नर्सों की मांग बढ़ती जा रही है। इस सेक्टर में BSC नर्सिंग करने के बाद आपको बड़े ही आसानी से किसी भी सरकारी अस्पताल या प्राइवेट अस्पताल में नौकरी मिल जाएगी।

दोस्तों हेल्थ सेक्टर में BSC नर्सिंग करने के बाद निम्नलिखित नौकरियां मिल सकती हैं….

# Nurse

# Nurse supervisor

# Nursing educator

# Psychologist

# Hospital manager

  Job places after BSc nursing

दोस्तों हेल्थ सेक्टर एक ऐसा सेंटर है जिसके माध्यम से हम सभी वर्ग के लोगों की मदद कर सकते हैं उनकी बीमारी में उनका सहयोग कर सकते हैं ,उन्हें बीमारियों के प्रति जागरूक कर सकते हैं तथा बीमारियों से बचाव व सावधानियों की जानकारी भी दे सकते हैं। साथ ही साथ इस सेक्टर के माध्यम से आप लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचा सकते हैं । BSC नर्सिंग करने के बाद आपको निम्नलिखित जगहों पर नौकरियां मिल सकती हैं……

  • Government hospital
  • Private hospital
  • Nursing homes
  • Doctor’s Clinics
  • Health department
  • Medical services
  • Military services
  • Research institute
  • Medical colleges 
Nurse  की सैलरी……

दोस्तों देखा जाए तो नर्स बनना अपने आप में एक अति सम्मानजनक पद है। इनकी आवश्यकता विभिन्न कार्य में पढ़ते हैं एक नर्स की आवश्यकता मरीज को दवाई देने ,उसका देखभाल करने से लेकर ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर के साथ ऑपरेशन करने में मदद करने की भी पड़ती हैं।

नर्स की सैलरी विभिन्न क्षेत्रों में (Nursing Home clinic private hospital government hospital ,etc.) अलग-अलग होती हैं। एक सरकारी अस्पताल में अगर आप नर्स की नौकरी करते हैं तो आपको अच्छे खासे सैलरी के साथ साथ रहने के लिए आवास तथा भोजन की सुविधा भी मिलती है RH

यह सारी सुविधाएं जाने-माने हॉस्पिटल में भी मिलती है या किसी बड़े हॉस्पिटल में भी मिलती है।देखा जाए तो एक नर्स की सैलरी औसतन 25000 से लेकर 40 हजार तक की होती है।

????दोस्तों आज हमने अपने इस आर्टिकल में BSC नर्सिंग के बारे में विभिन्न जानकारियां आपको दी हैं साथ ही साथ हम यह कामना करते हैं कि इन जानकारियों को प्राप्त करके आप BSC नर्सिंग में उत्तीर्ण हो तथा अपने करियर की एक अच्छी से अच्छी शुरुआत करें और अच्छी से अच्छी नौकरी प्राप्त कर अपने जीवन को खुशहाल बनाएं…….।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *