Pharma D क्या है, कैसे करे 2021 ?

Pharma D kya hai ?

Pharma D kya hai, कैसे करे 2021 ?

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में मैं आप सभी छात्र-छात्राओं का स्वागत करता हुं आज हम बात करेंगे एक महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में जिसका नाम Pharma D है यह एक चिकित्सा से जुड़ा हुआ कोर्स है

दोस्तों आज के समय को देखा जाए तो हर क्षेत्र में चिकित्सा की आवश्यकता बढ़ती जा रही है मेडिकल लाइन का कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसमे आप अपने उज्जवल भविष्य को और उज्जवल बना सकते हैं इस मेडिकल लाइन की दुनिया में कई अलग-अलग तरह के कई सारे ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें आप मेडिकल लाइन से जुड़कर आप अपने करियर को अच्छे मार्ग पर ले जा सकते हैं अर्थात इस क्षेत्र में कड़ी मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है 

दोस्तों डॉक्टर बनना आसान तो नहीं है और नामुमकिन भी नहीं है अगर किसी छात्र के अंदर किसी काम को करने के लिए दृढ़ संकल्प बैठा लेता है कि मुझे यह काम सफलतापूर्वक पूरा करना है तो वह कोई भी काम को आसानी से पूरा कर सकता है यह दृढ़ संकल्प और बुद्धि विवेक हर छात्र के अंदर होता है सिर्फ उसे अपने अंदर से निकालने की आवश्यकता होती है जो भी छात्र इन चीजों को समझ जाता है उस छात्र या छात्राओं के लिए कोई भी काम कठिन या नामुमकिन नहीं होता है

दोस्तों आज के समय को देखा जाए तो रोजगार की आवश्यकता हर किसी को है और हर कोई अपने करियर में अच्छे पैसे और आरामदायक जिंदगी चाहता है 

दोस्तों आज के समय में सबसे बड़ा रोजगार मेडिकल सेक्टर में है क्योंकि इस मेडिकल लाइन में कई सारे ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें आप कोई भी मेडिकल कोर्स करने के बाद आप बेरोजगार नहीं रह सकते आज के समय में मेडिकल की जरूरत  दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है जिंदगी में हम से जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण चीज स्वास्थ है स्वास्थ्य को स्वस्थ बनाए रखने के लिए मेडिकल सेक्टर में फार्मेसी का क्षेत्र बहुत ही ज्यादा है जिसमें मेडिकल और स्वास्थ्य से संबंधित रोगियों के लिए दवाइयां बनानी होती हैं जो भी छात्र मेडिकल सेक्टर में अपना कैरियर बनाना चाहता है उन छात्रों के लिए यह कोर्स बहुत ही फायदेमंद रहेगा। 

Pharma D kya hai ? kaise kare ?

दोस्तों फार्म डी एक मेडिकल सेक्टर का कोर्स है Pharma D का पूरा नाम डॉक्टर ऑफ़ फार्मेसी होता है यह एक प्रोफेशनल फार्मेसी डॉक्टोरल कोर्स है डॉक्टर आप फार्मेसी शब्द एक लैटिन भाषा से लिया गया है इस डॉक्टर ऑफ फॉर्मेसी कोर्स में हमें अस्वस्थ रोगियों के लिए दवाओं और दवाओं की तैयारी तथा दवाओं का वितरण का ज्ञान प्राप्त कराया जाता है तथा Pharma D कोर्स में हमें मेडिकल रिसर्च की दवाइयों के बारे में भी पढ़ाया जाता है जिसमें हमें नई-नई बीमारियों तथा एंटीवायरस जैसे चीजों को पढ़ाया तथा रिसर्च भी करवाया भी जाता है 

यह कोर्स पहले भारत में नहीं करवाया जाता था इस कोर्स को करने के लिए हर छात्र को विदेश जाना पढ़ता था और यह कोर्स पूरा होने के बाद उन्हें काम भी विदेशों में ही करना पड़ता था इस कोर्स के बढ़ती हुई मांग को देखते हुए भारत सरकार इस कोर्स को भारत में करवाना शुरू कर दी आज हमारे भारतवर्ष में कुछ ऐसे ही गिने चुने कॉलेज हैं जिसमें यह कोर्स कराया जाता है

Pharma D कोर्स को पूरा करने की अवधि

दोस्तों फार्म ड कोर्स  6 साल का डॉक्टरेट लेवल का कोर्स होता है इस पूरे 6 साल के अंतराल में आपको 5 वर्ष की एकेडमी की पढ़ाई करवाई जाती है तथा 5 साल पूरा होने के बाद आपको 1 साल का फार्मेसी के क्षेत्र में ट्रेनिंग करना होता है अर्थात 6 वर्ष बीत जाने के बाद आपको फार्म डी कोर्स की डिग्री मिल जाती है

Pharma D करने की शैक्षिक  योग्यता 

दोस्तों फार्म डी करने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में 50% से 60% का मार्कशीट होना अनिवार्य है 12वीं कक्षा में आप भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित या भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, या जीव विज्ञान जैसे विषय से पास किए हो। आप इस कोर्स को डिप्लोमा इन फार्मेसी करने के बाद भी कर सकते हैं 

दोस्तों अगर आपको Pharma D में लेटर एंट्री से एडमिशन लेना है तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त University institute से B Pharm का कोर्स करना होता है और आपको B Pharm कम से कम 50% से 60% से पास करना होता है

जानकारी के लिए यह भी पढ़े

उम्र सिमा (Age Limit)

दोस्तों Pharma D कोर्स करने के लिए कोई मैक्सिमम एज लिमिट तय नहीं की गई है इस कोर्स को को हम 17 वर्ष की आयु के बाद कर सकते हैं 

Pharma D Fees

दोस्तों Pharma D की फीस हर संस्था में अलग-अलग होती है हर संस्था के मापदंडों के अनुसार फार्म डी की फीस निर्धारित की जाती है जैसे गवर्नमेंट द्वारा निर्धारित की गई फार्म डी की फीस 45000 हजार  से  50000 हजार के आसपास हो सकता है और प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स की फीस लगभग 80000 हजार  से 1 लाख के आस पास हो सकता है 

Pharma D करने के दो तरीके होते है 

दोस्तों पार्टी करने के कोई दो तरीके होते हैं पहला प्राइवेट सेक्टर और दूसरा सरकारी सेक्टर

जैसा कि हम सब जानते हैं की ऐसे बहुत से प्राइवेट कॉलेज हैं जो आपके 12th की नंबरों के अनुसार आपका एडमिशन ले लेते हैं और वही अगर हम गवर्नमेंट सेक्टर की बात करें तो गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले हमें एक एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना होता है प्रवेश परीक्षा देने के बाद हमारा चयन हमारे मेरिट के नंबरों के अनुसार होता है जिस छात्र को मेरिट के अनुसार नंबर रहता है उन छात्र का एडमिशन हो जाता है और जिन छात्रों का मेरठ से कम नंबर होता है उन छात्रों का एडमिशन नहीं होता है

Government sector

सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले हमें 11 एक प्रवेश परीक्षा देना होता है जिसके बाद हमें कॉलेज अलर्ट कराया जाता है ऐसे ही कुछ एंट्रेंस एग्जाम के के नाम निम्न है

  • NIPER JEE
  • BHARTIY VIDYAPEETH COMMON ENTRANCE TEST
  • DAYANAND SAGAR UNIVERSITY COMMON ENTRANCE TEST
  • MU OET
  • VELS ENTRANCE TEST
  • MAHARASHTRA COMMON ENTRANCE TEST
  • INTEGRAL UNIVERSITY ENTRANCE TEST

D Pharma करने के बाद अनुमानित सैलरी

Pharma D कोर्स कंप्लीट करने के बाद आप की शुरुआती अनुमानित सैलरी 30000 हजार से ₹50000 के बीच में होती है अर्थात जिस प्रकार आपका नॉलेज आपका अनुभव बढ़ता जाता है उसी प्रकार आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है

Pharma D करने के बाद आप विदेश में भी नौकरी कर सकते हैं और वहां आपको लगभग 70000 से लेकर ₹100000 तक सैलरी मिल सकती है और आपकी एक्सपीरियंस के अनुसार आपके सैलरी में भी बढ़ोतरी होती जाती हैं 

Pharma D College In India

दोस्तों जैसा कि मैंने आपको बताया कि हमारे पूरे भारत में कुछ ऐसे कॉलेज हैं जो Pharma D कोर्स करवाते हैं भारत में अधिकतर प्राइवेट कॉलेज ही है जो फार्म डी कोर्स को करवा रहे हैं आज के समय जो भी फार्म डी कोर्स करवा रहे हैं उनमें से अधिकतर कॉलेज प्राइवेट सेक्टर के ही हैं जबकि कुल 5 से 10 परसेंट कॉलेज ऐसे हैं जो सरकारी सेक्टर के हैं

दोस्तों आप जिस भी कॉलेज से Pharma D कोर्स को करना चाहते हैं उस कॉलेज में दाखिला लेने से पहले यह पता कर ले कि वह कॉलेज मान्यता प्राप्त है कि नहीं फार्म डी कोर्स कराने वाले कॉलेज UGI (University Grants Commission), AICET (All India Council For Technical Education) और MCI (Medical Council For India) से मान्यता प्राप्त है कि नहीं 

दोस्तों जो कॉलेज मेडिकल काउंसिल फॉर इंडिया से मान्यता प्राप्त होता है उस कॉलेज में ट्रेनिंग करने के लिए एक हॉस्पिटल होता है और इस तरह के कॉलेज से फार्म डी करने वाले छात्रों को बहुत ही ज्यादा लाभ मिलता है क्योंकि कैंपस के अंदर ही कई तरह की सुविधाएं होती है

Top College’s In India

  • JSS College of pharmacy
  • L m College of pharmacy
  • Chandigarh University
  • Manipal College Of Pharmaceutical Science
  • N I M S College
  • Andhra University Pharmaceutical Science
  • Sri Ramachandra Institute Of Higher Studies And Research
  • K l E College Of Pharmacy
  • Al-Ameen College Of Pharmacy
  • Goa College Of Pharmacy

D Pharma institute in India 

  • Delhi Pharmaceutical Science And Research University
  • Acharya Narendra Dev College of Pharmacy Gonda
  • Teerthanker Mahaveer University Moradabad
  • Sandip University Nashik
  • Mangalayatan University Aligarh
  • Rohilkhand University Bareilly
  • Maharana Pratap University Lucknow
  • APJ University Delhi Amity University Lucknow, Delhi
  • Varun Arjun Medical College Shahjahanpur
  • Shri Ram Murti Medical College Bareilly
  • Dr.RML Institute Of Pharmacy Puwaya
  • Mahendra Gayatri Paramedical College Bareilly
  • Sun Institute Of Pharmacy Shahjahanpur
  • Wisdom school of management Ahmedabad
  • Rakshpal Bahadur institute of pharmacy Delhi
  • Integral University Lucknow
  • Lovely professional University Punjab
Career in Pharma D
  • सरकारी pharmacist और Private Pharmacist
  • Medicine Marketing
  • मेडिकल स्टोर
  • ड्रग्स स्पेक्टर
  • DrugManufacturing Company
  • मेडिकल एजेंसी
  • Production Executive
  • Scientific Officer
  • ClinicalPharmacist And Retail Pharmacist

http://tutorialsroot.com/index.html

2 responses to “Pharma D क्या है, कैसे करे 2021 ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *