इंडियन नेवी कैसे ज्वाइन करें

इंडियन-नेवी-कैसे-ज्वाइन-करें

इंडियन नेवी कैसे ज्वाइन करें

दोस्तों आज हम बात करेंगे नेवी के बारे में और जानेंगे कि इंडियन नेवी  हम कैसे ज्वाइन करें तथा इसके बारे में बताएंगे की नेवी में भर्ती कैसे होती है, सैलरी क्या होती है ,आपको काम क्या करना होता है ,

आप इंडियन नेवी कैसे ज्वाइन करेंगे ,आपका उम्र क्या होना  चाहिए ,आपकी फिजिकल एबिलिटी कितनी होनी चाहिए ,यह सब सारी बातें आज हम आपको इस लेख में बताएंगे तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं

दोस्तों इंडियन नेवी ज्वाइन करने के लिए आपके पास सात रास्ते होंगे इस रास्ते पर चल के आप अपने इस सपने को पूरा कर सकते है तथा आप इंडियन नेवी ज्वाइन कर सकते है

दोस्तों इंडियन नेवी की सफेद जड़ती तथा सफेद टोपी को धारण करना बहुत युवाओं का सपना होता है तो चलिए आपके सपने को पूर्ण करने के लिए हम आपको ऐसे छह रास्ते बताते हैं जिससे आप इंडियन नेवी में जाने का अपना सपना पूरा कर सकेंगे

  1. मैट्रिक रिक्रूटमेंट और नॉन मेट्रिक रिक्रूटमेंट के जरिए (MR & NMR)
  2. सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट के जरिए (SSR)
  3. आर्टिफिशियल अपरेंटिस के जरिए (AA)
  4. मल्टी टास्किंग स्टाफ के जरिए (MTS)
  5. नेशनल डिफेंस एकेडमी के द्वारा (NDA)
  6. कैडेट एंट्री स्कीम के द्वारा (B.tech entry)
  7. खेल कोटा पद (sports quota)

दोस्तों यह है वह रास्ते जिनके द्वारा आप इंडियन नेवी ज्वाइन कर सकते हैं तथा चलिए दोस्तों इसके बारे में हम आपको बताते हैं और जानते हैं कि हर एक के द्वारा आप कैसे इंडियन नेवी ज्वाइन कर सकते हैं

सभी के बारे में जानेंगे तथा उनकी फिजिकल एलिजिबिलिटी उनकी रिटेन एग्जाम की एलिजिबिलिटी तथा एज लिमिट और परीक्षा पैटर्न तथा परीक्षा फॉर्म कब भरा जाएगा तथा इनकी सैलरी के बारे में हम आपको बताते हैं

जानकारियों के लिए यह भी पढ़े
Indian Airforce kaise joine kare/इंडियन एयरफोर्स कैसे ज्वाइन करें

Army kaise join kare / आर्मी कैसे ज्वाइन करें

SI की तैयारी कैसे करें

SI की तैयारी कैसे करें

IAS kya hai kise kare 

1- मैट्रिक रिक्रूटमेंट और नॉन मेट्रिक रिक्रूटमेंट

दोस्तों इस वैकेंसी में आपको यह जान लेना जरूरी है कि दोस्तों आप इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए दसवीं पास होने की योग्यता रखते हो तथा इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की बाध्यता नहीं है कि आप किस स्ट्रीम से हैं

दोस्तों आप किसी भी वर्ग से हो आप इस वैकेंसी में आवेदन कर सकते हैं परंतु दोस्तों आप के पास दसवीं की मार्कशीट जरूर होनी चाहिए दोस्तों 20 वैकेंसी में 400 से 500 १०वि कि आती हैं

indiaN NEVY तथा दोस्तों यह वैकेंसी साल में दो बार आवेदन कर सकते हैं पहला जून में तथा दूसरी बार दिसंबर में तथा दोस्तों इस वैकेंसी में आपकी जॉब प्रोफाइल एक ग्रुप सी की बराबरी की होगी तथा दोस्तों इसमें सैलरी शुरुआत में आपको 30000 से ₹40000 तक होगा तथा दोस्तों रिटायरमेंट आते आते 70000₹ तक आपकी सैलरी हो जाएगी

2- सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट (SSR)

दोस्तों बात करते हैं घर सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट की दोस्तों इसमें आपकी मिनिमम एलिजिबिलिटी 12वीं पास होनी चाहिए तथा 12वीं पास होने के साथ आपको फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ में आपको बारावी पास होना होगा तथा आपकी आवेदन करने के लिए कम से कम उम्र की योग्यता 17 वर्ष से 20 वर्ष के बीच में होनी चाहिए ।

इस  वैकेंसी में आवेदन करने के लिए मैक्सिमम आयु  20 वर्ष होनी चाहिए तथा 17 से ऊपर और 20 वर्ष के हो या  20 वर्ष से नीचे के होंगे तभी आप इस वैकेंसी में आवेदन कर सकेंगे । तथा दोस्तों इस वैकेंसी में आप जाल में दो बार आवेदन कर सकते हैं पहली बार आप अप्रैल में तथा दूसरी बार आप अक्टूबर में आवेदन कर सकते हैं

तथा दोस्तों यह नौकरी बहुत ही सम्मानित नौकरी होती है तथा इस नौकरी को पाने के लिए आपको लगन से मेहनत करनी पड़ेगी तभी आप इस नौकरी को पा सकेंगे दोस्तों दोस्तों अगर हम बात करें इसमें हर साल आने वाले पदों की संख्या की तो हर साल इसमें ज्यादातर दो हजार से ऊपर पद होते हैं जिनमें विद्यार्थियों का चयन होता है

तथा दोस्तों आपका चयन होने के बाद 4 साल आपकी ट्रेनिंग होगी तथा दोस्तों देवी के द्वारा आपको 4 साल बाद बीटेक की डिग्री दे दी जाएगी तथा इन 4 सालों के भी आपको नेवी के द्वारा बीते करवाया जाएगा। तथा दोस्तों अगर सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट में  फिजिकल की बात करें तो फिजिकल कुछ इस प्रकार है तथा होती है

फिजिकल एबिलिटी

कद -157 CM कम से कम 

दौड़ -1.6 KM ,7 मिनट में

उठक बैठक-20 बार

पुश-अप -10 बार

3- आर्टिफिशियल अपरेंटिस(AA)

दोस्तों तो चलिए जानते हैं आर्टिफिशियल अपरेंटिस में आप की क्या योग्यता होनी चाहिए तथा आप इसमें कैसे आवेदन कर सकेंगे।

दोस्तों अगर हम बात करे आर्टिफिशियल अपरेंटिस में आवेदन करने की तो आपका 12वीं में फिजिक्स, केमेस्ट्री ,मैथ के साथ 60% कम से कम नंबर होने चाहिए तथा आपकी उम्र 17 वर्ष से 20 वर्ष के बीच में होनी चाहिए तभी आप आर्टिफिशियल अप्रेंटिस में आवेदन कर सकते हैं

दोस्तों इसमें फिजिक्स तथा मैथ्स कंपलसरी सब्जेक्ट होता है परंतु यदि आप फिजिक्स केमिस्ट्री बायो या कंप्यूटर साइंस से भी हैं तो भी आप आवेदन कर सकते हैं दोस्तों आर्टिफिशियल अप्रेंटिस बहुत ही सम्मानित नौकरी है तथा इसमें शुरुआती पर के ₹30000 से ₹37000 तक मिलता है

तथा सेवानिवृत्त होते होते आपकी सैलरी ₹50000 से ₹60000 तक हो जाएगी तो दोस्तों ऑफिस वैकेंसी में जरूर आवेदन करें तथा अपने सपने को पूर्ण करें

4- मल्टी टास्किंग स्टाफ/ सिविलियन

दोस्तों अगर हम मल्टी टास्किंग स्टाफ सिविलियन की जॉब प्रोफाइल की बात करें तो दोस्तों यह एक अच्छी जॉब है नहीं भी में तथा इसका एज लिमिट 18 से 25 वर्ष के भीतर है तथा  फॉर्म आवेदन की बात करें तो  जून तथा दिसंबर में फॉर्म आते है आप आवेदन कर सकते हैं दोस्तों इसमें कुछ जॉब प्रकार होते हैं जो आपके जो यह  है 

लैब अटेंडेंट-

दोस्तों इसमें आपकी सैलरी शुरुआती 19700 से शुरू होगी तथा दोस्तों लैब अटेंडेंट में जवाब जाएंगे तो आप गुस्ती ली बुरी वेस्ट बंगाल में पोस्टिंग मिल जाएगी तथा दोस्तों यह नौकरी ग्रुप सी के एक पायदान नीचे अस्तर की होती है।

धोबी-

दोस्तों इस नौकरी में आपको धोबियाना करना पड़ेगा तथा आपका जॉब लोकेशन भांकरोटा राजस्थान में मिलेगा तथा आपकी एज सीमा 18 से 25 होनी चाहिए।

ड्रेसर

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं इसमें बताने लायक आपको कुछ है नहीं।

नाई

दोस्तों नाई का काम तो आप जानते ही हैं कि क्या होता है यह सरकारी नाई रहेगा जिसमें आपकी सैलरी 19000 से शुरू होगी ।

5- नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) 

दोस्तों अगर हम बात करें एनडीए के द्वारा नेवी में जाने का तथा नेवी में भर्ती होने का तो इसमें आप के आवेदन करने की उम्र साडे 16 से 19 साल के बीच में होनी है तथा दोस्तों एनडीए में आवेदन करने के लिए आपके पास मिनिमम योग्यता फिजिक्स तथा मैथ्स कंपलसरी होना चाहिए

12वीं में तथा दोस्तों एनडीए में अविवाहित मिल अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं तथा या परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जाती है तथा इसके फॉर्म अप्रैल तथा सितंबर में भरे जाते हैं दोस्तों अगर हम बात करें इसकी तैयारी की तो दोस्तों एनडीए अगर आपको क्वालीफाई करना है

तो दोस्तों आप में लगन होनी चाहिए आप पढ़ने में अच्छे होने चाहिए तभी आप इस परीक्षा को पास कर पाएंगे क्योंकि दोस्तों इस परीक्षा में बहुत टफ कंपटीशन होता है तथा दोस्तों यदि आप एनडीए की परीक्षा कराई करना चाहते हैं तो आपको मेहनत करनी पड़ेगी

एनडीए के बारे में और जानने के लिए हमारी पहले लेख एनडीए क्या होता है उसको जरूर पढ़ें

6- 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम (B.Tech entry)

दोस्तों अगर हम बात करे क्रेडिट एंट्री स्कीम की तो दोस्तों इसमें आपका विज्ञान वर्ग कंपलसरी होता है तथा विज्ञान वर्ग के साथ-साथ आपका फिजिक्स मैथ और केमिस्ट्री यह भी कंपलसरी होता है

तथा दोस्तों अगर इसकी योग्यता की बात करें तो 12वी में आपका अंग्रेजी विषय में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए तथा दोस्तों JEE मेंस क्वालीफाई करना होगा तथा  70% एग्रीगेट मार्क्स लाना होगा तभी आप बीटेक एंट्री स्कीम में अप्लाई कर पाएंगे। दोस्तों अगर कैडेट एंट्री स्कीम में फिजिकल एबिलिटी की बात करें तो वह कुछ इस प्रकार है

MALE HIEGHT – 157 cm कम से कम

FEMALE HIEGHT – 152 cm कम से कम

RUNNING – 1.6 KM , 7 मिनट में 

SQUATS – 20 बार

PUSH UPS- 10 बार 

दोस्तों इसमें एंट्री लेने के बाद आपको इंडियन नेवी द्वारा 4 साल तक ट्रेनिंग दी जाएगी तथा इन 4 सालों में बी टेक की डिग्री नेवी द्वारा आपको प्रदान की जाएगी दोस्तों यह जॉब बहुत ही सम्मानित जॉब होती है तथा 4 साल बाद जब आप ट्रेनिंग करके निकलेंगे तो आपको ऑफीसर ग्रेड की पोस्ट मिल जाएगी तथा आपकी सैलरी 56000₹ से बढ़कर होगी।

7.खेल कोटा पद

दोस्तों अगर हम बात करें खेल कोटा से इंडियन नेवी में भर्ती की तो इंडियन नेवी हर साल खेल कोटा से 6 पद हमेशा निकालती है तथा ऐसे कुशल खिलाड़ियों को जो अभ्यार्थी हैं या ऐसे अभ्यार्थी जो अपने खेल में बहुत ही कुशल हो तथा अपने खेल में कई तरह के राष्ट्रीय पुरस्कार पाए हो तो उनका सिलेक्शन नेवी अपने 6 पदों पर करती है 

यदि आप कोई भी खेल कुशल तरीके से खेलते हैं तथा आप उस खेल में राष्ट्रीय स्तर तक सर्टिफिकेट पा जाते हैं तथा  आपका रुचि सरकारी नौकरी में जाने का है या इंडियन नेवी जॉइन करने का है तो आप इन  6  पदो पर आवेदन कर सकते हैं।

बात करें अगर बेसिक पे सैलरी की तो  इनकी सैलरी ₹21700 से शुरू होती है तथा आखरी तक पहुंचते-पहुंचते ₹50000 तक पहुंच जाती है तथा दोस्तों इस कोटे के तहत भर्ती की आयु सीमा 17 वर्ष से लगाए 21 वर्ष तक के बीच में होनी चाहिए

धन्यवाद

HS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *