UPSSSC क्या है ? इसके अंतर्गत होने वाली परीक्षाएं 2024

UPSSSC क्या है ? इसके अंतर्गत होने वाली परीक्षाएं 2024

तो दोस्तों इस लेख में हम आपको बताएंगे upsssc kya hai ? और यूपी में होने वाली ज्यादातर परीक्षाओं या अगर दूसरे शब्दों में कहें तो यूपी में सरकारी नौकरियों के पदों पर परीक्षा कराने के लिए यह संस्था बनाई गई है

तथा दोस्तों एक संस्था उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के नाम से जाने जाती है तथा इसका काम उत्तर प्रदेश में होने वाली ज्यादातर सामान्य सरकारी पदों पर  परीक्षाओं का संचालन इसी संस्था द्वारा किया जाता है

तथा इसमें मुख्यता 18 प्रकार की परीक्षाएं कराई जाती हैं जो हम आपको आगे इस लेख में बताएंगे तथा दोस्तों यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद होगी तो इस लेख को आखरी तक जरूर पढ़ें तथा अगर बात करें उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तो इसका हेड क्वार्टर गोमती नगर लखनऊ में स्थित है

तथा इसकी स्थापना नवंबर 1999 में की गई थी तो चलिए दोस्तों आज हम इस लेख में upsssc के अंतर्गत या उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन में होने वाली परीक्षाओं के बारे में हम आपको बताते हैं तथा इस में होने वाली सारी परीक्षा कुछ इस प्रकार है

UPSSSC Full Form –

Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission

1- कनिष्ठ सहायक

(Juniour assistant) 

काम

दोस्तों अगर हम बात करें कनिष्ठ सहायक की तो दोस्तों यह सरकारी जॉब है तथा यह नौकरी Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (upsssc) उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई जाती है तथा यह एक ग्रेड सी की पद होती है जिसमें आपको वरिष्ठ सहायक के असिस्टेंट के तौर पर काम करना होगा तथा अगर इसके जॉब प्रोफाइल की बात करें तो आप उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग में कहीं भी कनिष्ठ सहायक के तौर पर काम कर सकते हैं तथा ज्यादातर आपको राजस्व विभाग के कार्यपालिका के क्षेत्र में रखा जाएगा।

वेतन एवं भत्ते

यदि हम शुरुआती इनके वेतन की बात करें तो ₹24200 प्रतिमा और उसमें भरता जुड़ा रहता है

2- कंप्यूटर ऑपरेटर

काम

दोस्तो UPSSSC में  कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब एक बहुत अच्छी जॉब होती है क्युकी पहले के जमाने मे कंप्यूटर की कम जरूरत थी और आज का जमाना कंप्यूटर युग है तो ऐसी वजह से हर सरकारी विभाग में कम से कम एक कंप्यूटर ओपरेटर होगा जो उस विभाग से जुड़े काम काज को मधे नजर रखते हुए सारी जानकारियो को कंप्यूटर में फीड करने का काम करेगा इस वजह से आज कंप्यूटर के काम को मान्यता तथा इससे जुड़े कामो को तथा इसमें कामो को करने की वरीयता मिल रह है ,अगर आप कंप्यूटर कुशलता से संचालित कर लेते हौ और आपके पास इस पद से जुड़े सारे दस्तावेज है तो आप इस भर्ती में जरूर आवेदन करे दोस्तों

वेतन एवं भत्ते

यदि हम इसके सैलरी की बात करें तो पहले इनकी सैलरी ₹21000 प्रतिमाह थी तथा सातवें वेतन के बाद अब इनकी सैलरी ₹25500 रुपए हो गई है तथा भत्ता भी इसमें शामिल हो गया तो टोटल सैलेरी अब ₹32000 मिलती है

3- लेखपाल

काम 

दोस्तों इसका काम योजनाओं को जमीनी स्तर पर लाना होता है तथा सरकार की योजनाओं के दस्तावेज को तैयार करना होता है तथा वह योजना जमीनी स्तर पर भी तैयार करना होता तथा  यह नौकरी समूह ग की नौकरी होती है और इसमें लेखपाल तथा राजस्व निरीक्षक के दो पद होते हैं ,राजस्व निरीक्षक में राजस्व चकबंदी तथा राजस्व निरीक्षक का पद होता है

वेतन और पदोन्नति

इसमें लेखपाल की सैलरी 25000 से ₹26000 शुरुआती सैलरी होती है तथा इसमें प्रमोशन आपको कानूनगो ,न्यायिक तहसीलदार ,तथा आखरी प्रमोशन तहसीलदार पर होता है

4- आशुलिपिक Stenoghrapher

योग्यता

दोस्तों अगर हम बात करें UPSSSC में  स्टेनोग्राफर की तो इसमें मिनिमम योग्यता आपको 12वीं पास करनी होगी तथा आपका उम्र 18 से 30 के बीच में होना चाहिए यह उम्र आपको ग्रेड सी की नौकरी में देखने को मिलेगा तथा ग्रेड डी में आपकी उम्र 18 से 27 के बीच में रहनी चाहिए।

काम 

दोस्तों यदि हम बात करे  स्टेनोग्राफर के काम की तो इसका काम दस्तावेज सुरक्षित रखना ,मीटिंग अरेंजमेंट करना ,कार्यालय संबंधित यात्रा का विवरण रखना ,सारी जानकारी तथा दस्तावेजों को गोपनीय रखना तथा किसी मैजिस्ट्रेट या ऑफिसर का पर्सनल असिस्टेंट के रूप में कार्यरत होना ।

SI की तैयारी कैसे करें

sarkari naukari kaise paye

वेतन एवं भत्ते

यदि हम बात करें इसके सैलरी की बात करे तो  मूल वेतन ₹29200 है तथा इनकी नियुक्ति शुरुआती 2800 ग्रेड पे पर होती है।

दोस्तों अगर हम बात करें आवेदन करने के लिए आवश्यक नागरिकता की तो इसमें आपको भारतीय हो या भूटान के हो तब भी आप  आवेदन कर सकते हैं

5- आबकारी सिपाही Excise constable

योग्यता

दोस्तों यदि हम बात करें आबकारी सिपाही की तो इसमें आपकी योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए तथा आपका उम्र 18 से 40 के बीच में होना चाहिए।

काम 

एक्साइज कांस्टेबल का काम  अवैध शराब को बनने से रोकना तथा अवैध शराब जहां बन रही हो वहां रेड डालना और शराब के  गलत धंधो को रोकना होता है वहां रेड डालना होता है  यही एक्साइज कांस्टेबल का काम होता है।

शारीरिक दक्षता

यदि हम इसकी फिजिकल की बात करें तो आपका छाती 80 सेंटीमीटर से एक्सपेंड होकर 85 सेंटीमीटर तक खोलना चाहिए तथा आपकी हाइट 167 सेंटीमीटर होनी चाहिए । यह ग्रुप सी की वैकेंसी होती है।

वेतन एवं भत्ते

यदि इसके वेतन की बात करें तो इसका मूल वेतन ₹28000 होता है तथा ग्रैंड टोटल ₹30000 तक हो जाता है

6- Agriculture Technical Assistant

काम

दोस्तों यदि हम बात करें एग्रीकल्चर टेक्निकल असिस्टेंट की तो यह अपने सीनियर्स का असिस्टेंट होता है और इनका काम स्किल डेवलपमेंट करना होता है ,किसानों को आने वाले मौसमों में जिसमें उनको मदद मिलती है खेती करने में, तथा इस बारे में जानकारी होती है कौन से मौसम में क्या खाद्य उपजाया जाए ,तथा दोस्तों इनका नए तकनीको से  काम को कराना होता है तथा यह देखना होता है कि किसानों को कितने आसानी से आसान तरीके से काम करवाया जा सके एक नए तरीके के साथ तो इनका काम नई तकनीक को इजाद करना होता है। दोस्तों इनका एक काम बीज भंडार सुरक्षित रखना होता तथा इसीलिए इनको बीज भंडार प्रभारी बनाया जाता है तथा दूसरा कृषि रक्षा पर्यवेक्षक बनाया जाता है

वेतन और भत्ते 

यदि हम बात करेंगे सैलरी की तो इनका बेसिक पे ₹25500+ भत्ता दिया जाता है  तथा टोटल सैलेरी ₹30000 तथा भत्ता शामिल होता है।

7- Cane Supervisor

 काम

दोस्तों केन सुपरवाइजर का काम किसान को बीज उपलब्ध कराना होता है तथा गन्ना संरक्षण से संबंधित मामला का निपटान करना होता है तथा गन्ने से संबंधित कई मामले होते हैं जैसे गन्ने का पैदावार कैसे  गन्ना मिलों तक पहुंचे, गन्ने को मसीनों तक कैसे पहुंचाना है ,गन्ने की पेराई से लेकर गन्ने की बुवाई तक ,ज्यादातर काम केन सुपरवाइजर का ही होता है तथा दोस्तों केन सुपरवाइजर को एक गांव अलाट कर दिया जाता है तथा उसी गांव के अंतर्गत केन सुपरवाइजर को काम दिया जाता है कि कैसे किसानों की मदद करनी है

SSC kya hai ?

UPTET की तैयारी कैसे करें……..?

CTET कैसे करें ?

वेतन एवं भत्ते

यदि हम बात करें वेतन एवं भत्ते की तो इनका ग्रेड पे 2900 से शुरू होता और सैलरी ₹30000+भत्ता जुड़ा होता है

8- Forest Guard(वन रक्षक)    

 काम

दोस्तो हम बात करें वनरक्षक की तो इनका काम वनों को नष्ट होने से बचाना है तथा अवैध तरीकों से काटे गए पेड़ों को या काटने वालों वालों से पेड़ों को बचाना तथा वनों को संरक्षित रखना वनरक्षक का काम होता तथा दोस्तों यदि वनों में आग लग जाती है तो उन आग पर काबू पाना वनरक्षक का ही काम होता है दोस्तों वन की तस्करी को रोकना तथा 1 की लकड़ियों को तस्करी को रोकना वनरक्षक का काम होता है

वेतन एवं भत्ते

दोस्तों हम बात करें इसके वेतन की पुलिस की शुरुआती ग्रेड पे 2000 से शुरू होती है तथा मूल वेतन ₹24000 होता है।

9- कंप्यूटर ऑपरेटर

काम

दोस्तो कंप्यूटर ऑपरेटर का काम ज्यादातर सचिवालय में होता है तथा इनका ज्यादातर काम टाइपिंग का होता है हर विभाग में संबंधित टाइपिस्ट कंप्यटर ऑपरेटर ही होते हैं दोस्तों यदि हम बात करें कंप्यूटर वर्क कि जैसे डाटा एंट्री की कंप्यूटर एनालिसिस की डाटा एनालिसिस की तो यह सारे काम कंप्यूटर ऑपरेटर के होते हैं ।

वेतन एवं भत्ते

यदि हम बात करें उनके वेतन की तो उसका वेतन 25500 से शुरू होकर ₹32000 शुरुआती पहुंच जाता है

10- असिस्टेंट अकाउंटेंट

काम

दोस्तों असिस्टेंट अकाउंटेंट का काम कार्यालयों में डाटा फीडिंग का होता है तथा उनका दूसरा काम कार्यालयों के अकाउंट खाते से संबंधित सारे दस्तावेज तैयार करना होता है तथा खाता बही और अकाउंट से संबंधित और कर्मी को किस सैलरी से संबंधित सारे दस्तावेज तैयार करने का काम असिस्टेंट अकाउंटेंट का ही होता है असिस्टेंट अकाउंटेंट अपने सीनियर्स का असिस्टेंट होता है।

वेतन

इसकी सैलरी की बात करें तो इसका मूल वेतन ₹29200 होती है। तथा

उम्र सीमा

इसके एज लिमिट की बात करें तो इसमें आवेदन करने के लिए आपका उम्र 21 से 27 वर्ष के बीच में होना चाहिए। र

11- जूनियर इंजीनियर 

काम 

दोस्तों से क्यों बात करें इंजीनियर बारे में ट्विंकल का साइट वर्क का काम होता है तथा ज्यादातर काम ज्यादातर काम साइट वर्क के नक्शे को तैयार करना होता है तथा साइट वर्क पर ठेकेदारों को काम को देखना तथा उनका देखरेख में सही काम होना यह देखना कि काम सही ढंग से हो रहा है या नहीं यही जूनियर इंजीनियर का काम होता है

वेतन एवं भत्ते

यदि इनकी सैलरी की बात करें तो ta-da वेतन भत्ता सब मिलाकर ₹42000 से ₹45000 तक होता है तथा मिलने वाली सैलरी ₹34800 होती है

12- बोरिंग टेक्नीशियन

काम

दोस्तों बोरिंग टेक्नीशियन का काम यह होता है कि उनके द्वारा लगाए गए नलकूपों को तथा बोरिंग के काम को देखना होता है तथा उनके द्वारा लगाए गए नलकूप नलकूपों की मरम्मत का काम भी देखना रहता है दिशाओं का देखरेख करना को सही ढंग से काम कर रहे हैं कि नहीं यह देखना बोरिंग टेक्नीशियन का जरूरी काम होता है तथा दोस्तो इनका एक काम और पूरी नए नलकूप बनवाने में फोन में होता है

वेतन एवं भत्ते

दोस्तों  इनके सैलरी की बात करें तो ₹25000 उनका शुरुआती वेतन होता है तथागत इनके काम की बात करें तो इंडिया काम एक आसान काम होता है बहुत प्रेशर राइस काम नहीं होता है

13- युवा कल्याण अधिकारी

काम

दोस्तों अगर युवा कल्याण अधिकारी की बात करें तो इस पद में दो पद जुड़े होते हैं पहला व्यायाम परीक्षक और दूसरा विकास दल अधिकारी दोस्तों व्यायाम परीक्षण का कार्य जिले का खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने का काम होता है तथा ऐसे खिलाड़ी को प्रशिक्षित करके राज्य स्तर का खिलाड़ी बनाने का काम व्यायाम परीक्षण का ही होता है अगर बात करें युवा विकास दल अधिकारी की तो इनका काम सरकारी स्कूलों में होने वाले खेलों का रूपरेखा तैयार करने का काम होता है तथा उनका गाइडलाइन तैयार करने का काम होता है अगर बात करें तो यही खेलों से जरूरी दस्तावेज तथा खेलों में आने वाले व्यय तथा खर्चे का सारा हिसाब किताब युवा विकास दल अधिकारी के द्वारा ही सरकार को भेजा जाता है

वेतन एव भत्ते

इनकी सैलरी की बात करें तो इनको शुरुआती वेतन ₹35000 प्रतिमाह मिलता है

14- बस कंडक्टर

दोस्तों यदि हम बात करें कंडक्टर की तो ऐसा काम टिकट कलेक्टर का होता है तथा राज्य की बसों में कंडक्टर की आवश्यकता होती है यही इसका काम होता है दोस्तों कंडक्टर को ड्राइविंग स्किल भी आनी चाहिए तथा वह दोनों काम कर सके इसके लिए व कंडक्टर को तैयार किया जाता है

वेतन एवं योग्यता

दोस्तों यदि हम बात करें इसकी योग्यता की तो 12वीं पास तथा उम्र 18 से 45 के बीच में होनी चाहिए और बात करी उसकी वेतन की तो 25 ₹30000 प्रतिमा होता है

15- मंडी परिषद (अमीन)

काम 

दोस्तों अमीन मंडी स्पेक्टर को कहा जाता है का काम मंडी के सामान और रेट में समंजन बनाने का होता है तथा सम्मान और मूल्य दर की दिक्कतों में आने वाले समस्या का समाधान करना मंडी अधीक्षक का काम होता है व्यापारियों और और मंडी में आने वाली दिक्कतों की फरियाद को खत्म करना है आमीन का एक कार्य होता है

वेतन,उम्र एवं पदोन्नति

दोस्तों यदि इसके आवेदन उम्र की बात करें तो 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में आपका उम्र होना चाहिए तथा यह देश के वेतन की बात करें तो ₹30000+भत्ता इनको मिलता है।

अगर इसके प्रमोशन की बात करें तो अमीन के बाद आपको ,सीनियर मंडी इंस्पेक्टर बनाया जाता है तथा इसके बाद डिप्टी मंडी सुप्रिडेंट बना दिया जाएगा

16- Aso (सहायक स्यंखिकी अधिकारी)
काम

दोस्तो यदि हम बात करें सहायक स्यंखिकी अधिकारी के काम की तो इनका काम इकोनॉमी सिचुएशन की समीक्षा करना तथा रिपोर्ट लगाकर सरकार को भेजना और डेवलपमेंट स्कीम में कार्यों की गणना करके आंकड़े इकट्ठे करना और सरकार को भेजना तथा जिले के विकास के कार्यों की देखरेख करना तथा कार्यों को सही ढंग से होते देखना तथा अन्य काम जो सरकार द्वारा काम को करवाया जा रहा है जहां सहायक सांख्यिकी अधिकारी मौजूद है तो उसकी मौजूदगी में विकास कार्य होते  काम पर नजर बनाए रखना तथा आंकड़े इकट्ठे करके सरकार को भेजना यही काम होता है अधिकारी का तथा

वेतन एवं योग्यता

यदि हम इसके आवेदन की बात करें 21 से 40 के बीच में आपकी उम्र रहनी चाहिए यदि हम इनके वेतन की बात करें तो ₹34800+ भत्ता होता है

17- ट्यूबवेल ऑपरेटर

काम

दोस्तों यदि हम ट्यूबवेल ऑपरेटर की काम की बात करें तो इनका काम किसी भी जरूरतमंद किसान की खेतों में पानी की व्यवस्था करना होता है तथा नलकूपों द्वारा या बोरिंग द्वारा तथा अन्य काम नलकूपों का रखरखाव होता है तथा किसानों की पानी से संबंधित सारे मदद करना तथा खेतों तक  पाइप के जरिए  पानी पहुचाना होता है यही इनका काम होता है

योग्यता एवं वेतन

यदि हम इसमें उम्र सीमा की बात करें 18 से 40 की उम्र तक आप आवेदन कर सकते हैं तथा यदि योग्यता की बात करें तो इसमें आवेदन करने के लिए योग्यता 2 साल आईटीआई का कोर्स तथा साथ में 10 वीं पास होना चाहिए तभी आप इसमें आवेदन करने के लिए योग्य होते हैं यदि हमें वेतन की बात करें तो आपको शुरुआती वेतन ₹20000 से ₹35000 के बीच में होगा ssc

18- ग्राम विकास अधिकारी(VDO)

काम

दोस्तों ग्राम विकास अधिकारी का जॉब एक बहुत ही सम्मानित जॉब माना गया है तथा यह राज्य में एक दबदबा वाला पद माना गया है जिसको लेकर काफी उत्साह रहता है युवाओं में कि मुझे ग्राम विकास अधिकारी बनना है  तो चलिए इसके काम के बारे में बात करते हैं, का काम ग्राम पंचायत एक दमदार जॉब माना गया है तथा पंचायत के सारे काम इन के अंतर्गत आते हैं जैसे पेंशन से संबंधित कार्य राशन कार्ड से संबंधित कार्य तथा गरीबों के लिए आने वाली स्कीम से संबंधित कार्य होते हैं तथा ग्राम पंचायत में कोई भी निर्माण कार्य करवाना जैसे ग्राम पंचायत के क्षेत्र में शौचालय बनवाना तथा इस पुल के निर्माण का काम तथा स्कूल के निर्माण का काम तथा हॉस्पिटल के निर्माण का कार्य ऐसे कार्यों की समीक्षा ग्राम पंचायत अधिकारी करता है तथा वीडियो ग्राम पंचायत का उच्च अधिकारी होता है इसके अंतर्गत 4 से 5 ग्राम पंचायत को जोड़कर मिलता है लेकिन ग्राम पंचायत अधिकारी का काम बहुत दबाव पूर्ण काम होता है यदि हम इसके ट्रेनिंग की बात करें तो इनका ट्रेनिंग 15 दिन का होता है जहां पिए शुरुआती में तैनात होंगे तथा

योग्यता ,वेतन एवं पदोन्नति

इनका मूल वेतन ₹30000 होता है तथा उसमें भत्ता भी जुड़ा होता है यदि हम इनके प्रमोशन की बात करें तो इनको पहला प्रमोशन (एडीओ) असिस्टेंट डेवलपमेंट अफसर के तौर पर मिलता है तथा उसके बाद (JBDO) जॉइंट ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर तथा उसके बाद (बीडीओ) ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के तौर पर होता है यदि हम इसमें हम आवेदन की योग्यता की बात करें तो इसमें आवेदन करने की उम्र सीमा 18 से 40 के बीच मे होनी चाहिए कथा इसमें आपको 12वीं में किसी भी सब्जेक्ट से 60% अंक से पास होना होगा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से तभी आप इसमें आवेदन कर सकते हैं

Leave a Comment