SSC kya hai ? SSC ki taiyari kaise kare 2024?
हैलो दोस्तो मैं आप सभी छात्र एवं छात्राओं का स्वागत करता हूं आज हम बात करेंगे एक बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में। SSC kya hai ?
दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं आज नौकरी की आवश्यकता हर किसी को है और सरकारी नौकरी पाने के लिए हर छात्र आस लगाए बैठा है कि उसे एक सरकारी नौकरी जितनी जल्दी हो सके मिल जाए या पा सके
दोस्तों जैसे-जैसे भारत की जनसंख्या में वृद्धि हो रही है वैसे वैसे कंपटीशन एग्जाम में कंपटीशन बढ़ता जा रहा है जिस प्रकार कंपटीशन बढ़ रहा है उसी प्रकार से हमें अपनी तैयारी भी करनी पड़ेगी
दोस्तों हमें यह मानकर चलना पड़ेगा की आई हुई वैकेंसी में चाहे जितनी सीटें हो चाहे जितने उम्मीदवार उस सीटों पर हो हमें सिर्फ अपने एक सीट से मतलब होना चाहिए हमें उन लाखों उम्मीदवारों से आगे बढ़कर तैयारी करनी पड़ेगी जिससे कि वह एक सीट हमे मिल जाए।
दोस्तों उम्मीदवारों की लाइन में कई ऐसे छात्र एवं छात्राएं होंगे जो हमारे सगे संबंधी भी हो सकते हैं और हमें अपनों से नहीं लड़ना है हमें अपनी एक सीट से लड़ना है तो उस एक सीट के लिए हमें दिन रात मेहनत करनी पड़ेगी और कड़ी मेहनत से कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी करनी पड़ेगी जिसके लिए हमें कई सारी चीजों का त्याग भी करना पड़ सकता है तो आइए जानते हैं एसएससी की तयारी कैसे करे ?
SSC kya hai ? SSC Se Ham Kaise Naukri Pa Sakte Hai ?
दोस्तों कई सारे छात्रों की यह समस्या होती है SSC क्या है के बारे में पता नहीं होता है और वह बिना जानकारी के कहीं ना कहीं से गिर जाते हैं जिसके कारण वह पीछे हो जाते हैं यह समस्या सिर्फ गांव में ही नही बल्कि कुछ शहरों के बच्चों में भी यह समस्या रहती है जिसकी वजह से वह अपने अंदर की खूबी को पहचान नहीं पाते और बिना जाने समझे SSC की तैयारी नहीं करते हैं
दोस्तों आज के समय में हर वह चीज पाना कठिन है जिस पर एक के पीछे लाखों बच्चे खड़े हो।
दोस्तों कई सारी चीजें ऐसी होती हैं जो थोड़ी कठिन तो होती हैं पर नामुमकिन जैसा कुछ नहीं होता मेहनत, लगन, दिन-रात एक कर के पढ़ने वाला हर छात्र अपने लक्ष्य को प्राप्त कर ही लेता है और अपने उज्जवल भविष्य को और उज्जवल बनाने की कोशिश करता है
तो चलिए दोस्तों आज हम आपको बहुत ही सरल शब्दों में यह परिभाषित करेंगे एसएससी की तैयारी कैसे करें और यह पढ़कर आप की तैयारी और भी मजबूत हो जाएगी दोस्तों हमारे साथ ऐसे ही आखरी तक बने रहिए।
SSC kya hai ? SSC In Hindi
दोस्तों एसएससी की स्थापना सन 1977 में हुई थी दोस्तों एसएससी का पूरा नाम स्टाफ सिलेक्शन कमीशन होता है यह एक तरह का सिलेक्शन बोर्ड होता है जिसमें उम्मीदवारों का चयन होता है यह बोर्ड केंद्र सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागों में ग्रुप B व C कर्मचारियों का चयन करता है
दोस्तों अगर आप चाहते हैं की आप भी औरों की तरह केंद्र सरकार की नौकरी करें तो आप SSC के माध्यम से केंद्र सरकार की नौकरी कर सकते हैं और यह हर छात्र का सपना होता है कि वह अपनी जिंदगी में कुछ ऐसा कर जाए जिससे उसके माता-पिता का सर गर्व से ऊंचा हो जाए।
SSC Full Form In English
SSC – Staff Selection Commission
SSC In Hindi
एसएससी – कर्मचारी चयन आयोग
SSC की तैयारी कैसे करे
दोस्तों किसी भी कार्य को पूरा करने से पहले हमें उस कार्य को करने के लिए एक टाइम टेबल बनाना पड़ता है जैसे हमें पढ़ना कब है, सोना कब है, खेलना कब है, घूमना कब है एक रूटीन के हिसाब से हमें एक पूरा स्कीम तैयार करना पड़ता है
दोस्तों अगर हम किसी भी कार्य को करने के लिए अपने मन, दिमाग मैं यह बैठा ले और दृढ़ संकल्प ले ले कि हमें इस कार्य को पूरा करना है तो अंदर से यह आवाज आती है कि हां मैं यह कर सकता हूं
दोस्तों कई बार ऐसा होता है दिन रात मेहनत करके तैयारी के बाद भी हम असफल हो जाते हैं और निराश हो जाते हैं तो दोस्तों वो वक्त निराश होने का नहीं है उस वक्त में अपने अंदर की उस कमी को बाहर निकालना है जिसके कारण वश हम आज पीछे रह गए।
दोस्तों प्रयास, कोशिश हमेशा करती रहनी चाहिए पहली बार में नहीं, तो दूसरी बार में, दूसरी बार में नहीं तो तीसरी बार में, तीसरी बार में नहीं, तो चौथी बार में उसका पीछा तब तक ना छोड़ो जब तक तुम्हारे हक की चीज तुम्हारे हाथों में ना आ जाए ऐसा करने से आप जो चाहेंगे वह पा सकते हैं।
Time Table बनाये
दोस्तों यहां टाइमटेबल का यह मतलब नहीं है कि आप दिन भर के कामों का स्कीम तैयार करें टाइम टेबल का सिर्फ यहां यह मतलब है कि आप अपनी तैयारी किस वक्त करना चाहते हैं जिस भी वक्त आप अपनी तैयारी अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं जिस समय आपका मन लगता है वह समय निर्धारित कर दीजिए अपने तैयारी के लिए उस टाइम पढ़ाई का मतलब सिर्फ पढ़ाई होना चाहिए उसके अलावा आपका दिमाग किसी और चीज में ना लगा हो आप पूरे होशो-हवास पूरे दिमाग पूरे फोकस के साथ अपनी तैयारी में जुटे रहना चाहिए।
और पढ़ाई के साथ-साथ हमे अपने दिमाग अपने मन को फ्रेश करना पड़ता है जिसके लिए आपको जो कुछ भी अच्छा लगे जैसे – खेलना, बातें करना, म्यूजिक सुनना, वह आप फ्री टाइम में कर सकते हैं जिससे आपका मन भी शांत रहेगा और पढ़ते वक्त मन भी लगेगा।
अपने आस पास की चीजों से सीखे
दोस्तों एसएससी की तैयारी में हमें करंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त करना होता है जिसके लिए हमें प्रतिदिन अखबारों को पढ़ना चाहिए अखबारों की मदद से करंट अफेयर्स की सारी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए बीते कुछ महीनों के पुराने घटनाएं खबरों को पढ़ें जिससे आपकी तैयारी मजबूत होती रहती है जानकारियों के लिए आप मैगजीन का भी सहारा ले सकते हैं
Mind Fresh ( चिंता मुक्त )
दोस्तों पढ़ाई करते वक्त हमें अपने मस्तिष्क को एक संतुलन आस्था में रखना पड़ता है पढ़ाई करते वक्त हमें पूरा फोकस अपने पढ़ाई में देना चाहिए अगर आपका मन नहीं लग रहा है तो आप अपने माइंड को फ्रेश करने के लिए सुबह उठने के लिए योगा कीजिए और खुद को पसंद आने वाली चीजें को करते रहिए।
SSC परीक्षा के लिए क्वालिफिकेशन
दोस्तों एसएससी के हर परीक्षा के आवेदन के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन होती हैं हर पोस्ट के अनुसार आपका आयु सीमा और क्वालिफिकेशन मांगा जाता है इन सब चीजों के बारे में जानकारियां नीचे मौजूद है
जानकारी के लिए यह भी पढ़े
UPTET की तैयारी कैसे करें……..?
12th Non Medical Ke Baad Kya Kare
12th commerce के बाद क्या करें?
SSC Kya Hota Hai ?
दोस्तों एसएससी एक चयन आयोग सिलेक्शन बोर्ड होता है यह बोर्ड हर वर्ष अलग-अलग कंपटीशन परीक्षाएं कराती रहती है
जैसे –
- SSC CGL
- SSC CHSL
- SSC STENO
- SSC JE
- SSC CAPF
- SSC JHT
Full Form All SSC Exams
- CGL – (Combined Graduate Level)
- CHSL – (Combined Higher Secondary Level)
- STENO – (Stenographer)
- JE – (Junior Engineer)
- CAPF – (Central Armed Police Force)
- JHT – (Junior Hindi Translator)
SSC CGL kya hai (एसएससी सीजीएल क्या है)
दोस्तों एसएससी सीजीएल की परीक्षा को पास करता है उसे खाद्य विभाग आयकर विभाग आदि अन्य विभागों में CGL के द्वारा नौकरी वृत्ति है CGL का पूरा नाम Combined Graduate Level Examination होता है जो भी छात्र CGL की परीक्षा को देना चाहता है उस छात्र का ग्रेजुएशन कंप्लीट होना आवश्यक होता है GRADUATION पूरा होने के बाद आप SSC CGL एग्जाम को आवेदन कर सकते हैं
दोस्तों एसएससी सीजीएल में में कुल 4 चरणों में परीक्षा देनी होती है टायर 1 टायर टू टायर थ्री टायर फोर.
SSC CGL tier – 1 (प्रारंभिक परीक्षा)
- General awareness
- रिजनिंग
- Quantitative aptitude
- इंग्लिश
SSC CGL tier – 2 ( मुख्य परीक्षा )
- Quantitative aptitude
- English and Hindi knowledge
- सांख्यिकी
- सामान्य अध्ययन (वित्त और अर्थशास्त्र)
SSC CGL tier – 3
- डिस्क्रिप्टिव टेस्ट इंग्लिश और हिंदी
SSC CGL tier – 4
- Data entry speed test (DEST)
- Computer Proficiency test (CPT)
SSC CHSL kya hai (एसएससी सीएचएसएल क्या है)
दोस्तों एसएससी सीएचएसएल एग्जाम को आवेदन करने के लिए आपके पास 12th की मार्कशीट होना अनिवार्य होता है एसएससी सीएचएसएल का पूरा नाम कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन होता है इस एग्जाम को पास करने के बाद LDS, क्लर्क आदि अन्य पदों पर छात्रों का चयन हो सकता है
Stenographer kya hai (स्टेनोग्राफर क्या है)
स्टेनोग्राफर को शॉर्ट फॉर्म में स्टेनो कहा जाता है जो छात्र आशुलिपि में अपना भविष्य बनाना चाहता है वह इस परीक्षा के माध्यम से आशुलिपि कार्य में अपना चयन करवा सकता है।
SSC JE kya hai (एसएससी जेई क्या है)
दोस्तों जूनियर इंजीनियर के पद पर भारत सरकार के अलग-अलग विभागों में काम कर सकता है जेईई का पूरा नाम जूनियर इंजीनियर होता है इस परीक्षा में बैठने के लिए आपके पास शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा इंजीनियरिंग की होनी चाहिए।
CAPF kya hai (सी ए पी एफ क्या है)
दोस्तों इस एग्जाम के माध्यम से पुलिस फोर्स का चयन होता है सीएपीएफ का पूरा नाम सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स होता है इस परीक्षा के नाम से ही यह स्पष्ट हो जाता है की इस परीक्षा के द्वारा भारत की केंद्र सरकार में पुलिस कर्मचारियों का चयन होता है इस परीक्षा के द्वारा आप अपने पुलिस फोर्स में सम्मिलित होने का सपना साकार कर सकते हैं।
JHT kya hai (जेएचटी क्या है)
दोस्तों जे एच डी एग्जाम के माध्यम से हिंदी ट्रांसलेटर के पद का चुनाव होता है जीएचटी का पूरा नाम जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर होता है यह परीक्षा पास करने के लिए आपके पास हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं का अच्छी खासी जानकारियां उपलब्ध होनी चाहिए जिसके कारण आप का चुनाव इस नौकरी के अच्छे पद पर हो सके।
SSC All Exam Pattern
दोस्तों एसएससी का एग्जाम पैटर्न एक कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तरह होता है इसमें आपको गणित इंग्लिश रिजनिंग आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं अर्थात आपका जिस भी एग्जाम में आपने फॉर्म आवेदन किया है उससे जुड़े सिलेबस से संबंधित जानकारी ssc.nic.in से ले सकते हैं
तथा अन्य जानकारियां जैसे एसएससी एडमिट कार्ड एसएससी रिजल्ट एसएससी ऑनलाइन फॉर्म कब डाले आदि के बारे में जानकारी लेने के लिए आप एसएससी के ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं
निष्कर्ष
दोस्तों हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई एसएससी से जुड़ी सारी जानकारियां आपके जीवन के लिए सुयोग्य और लाभदायक साबित हो सके अथवा आप अपने उज्जवल भविष्य को और उज्जवल बनाने की कोशिश कर सके अपने जीवन में अपने माता-पिता, अपने परिवार का सर गर्व से ऊंचा कर सकें और अपने सपनों को साकार कर सकें।
दोस्तों यदि आपको एजुकेशन से जुड़ी किसी भी कोर्स करियर जॉब आदि के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बता सकते हैं
और यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट सेक्शन में आप कमेंट कर सकते हैं और इस पोस्ट को शेयर कीजिए जिससे किसी जरूरतमंद छात्र एवं छात्राओं को हमारी जानकारियों के द्वारा उनका कैरियर बन सके। और आप हमारे ब्लॉग पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
धन्यवाद
धन्यवाद
CoStudyBuddy.com is the one of India’s Largest online exams portal that covers the Online Education, B Schools, Colleges, Universities, entrance exams, education loans, study abroad and we also provide the info about Admit Card, Answer Key, cut off marks, results, recruitment, Jobs etc