MA क्या है, कैसे करे ?

MA kya hai 

हेलो दोस्तों मैं आप सभी छात्र छात्राओं का स्वागत करता हूं आज हम बात करेंगे एक महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में MA kya hai 

दोस्तों आज के युग में हर वर्ग को शिक्षित होने की आवश्यकता है और यहां तक की आपके पास जितनी डिग्रियां हो उतना ही अच्छा होता है आज के समय में जो वर्ग शिक्षित नहीं है वह कहीं ना कहीं किसी ना किसी से बहुत पीछे है

आज हर किसी वर्ग को रोजगार चाहिए हर वर्ग यह चाहता है कि वह अपने जीवन काल में अच्छे पैसे कमाए और अपना जीवन सुखद व्यतीत व्यतीत करें इसके उपरांत आदमी अगर शिक्षित ना हो तो उसकी पूछ कहीं भी नहीं होती है और आदमी के पास रोजगार ना हो वह दो पैसे का मालिक ना हो उसकी अहमियत कहीं ना कहीं गिरी हुई ही रहती है एक समय पर घर वाले भी आप का साथ देना छोड़ देते हैं

तो दोस्तों जैसा कि मैंने कहा कि आज के समय आज के युग में हर वर्ग का शिक्षित होना अति आवश्यक हो चुका है अगर आप शिक्षित हैं पूर्ण रूप से तो आप किसी भी क्षेत्र में किसी भी विभाग में रोजगार शुरू कर सकते हैं

MA Full Form

  • Master Of Art ( मास्टर ऑफ आर्ट्स )

MA kya hai 

MA post graduation का कोर्स होता है MA का पूरा नाम मास्टर ऑफ आर्ट्स होता है MA के अंदर आपको आर्ट्स के रिलेटेड सारे सब्जेक्ट को पढ़ाया जाता है जैसे कि मानविकी भूगोल, नृविज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संचार और भाषा विज्ञान इत्यादि विषय आपको पढ़ाया जाता है 

MA में कई ऐसे एक्सप्रेसिव सब्जेक्ट से बना एक संस्कृत का सब डिवीजन है MA के क्षेत्र में लिटरेचर, प्रोग्रामिंग आर्ट भी शामिल है जिसके अंतर्गत म्यूजिक ड्रामा डांस मूवी रिलेटेड आदि शामिल होते हैं MA में कई ऐसे नॉन सेंटिफिक सब्जेक्ट शामिल है जिसके द्वारा हमें अनेकों शिक्षा प्रदान कराया जाता है

MA कोर्स को पूरा करने की अवधि कुल 2 वर्ष की होती है अगर आप की रूचि किसी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर या किसी इंटर कॉलेज का टीचर बनने में है तो आपके लिए MA एक अच्छा और सुयोग्य विकल्प साबित हो सकता है

MA कोर्स को पूरा कर लेने के बाद आपके पास कई सारे ऐसे विकल्प खुल जाते हैं जिससे आप अपनी डिग्री को हाई लेवल पर ले जा सकते हैं MA पूरा करने के बाद आप PHD जिसका पूरा नाम Doctor Of Philosophy होता है PHD पूरा करने के बाद आप प्रोफेसर या टीचर बन सकते हैं 

MA कोर्स पूरे भारतवर्ष में एक प्रचलित कोर्स है जिसकी शिक्षा आज के समय में सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में उपलब्ध है

MA कोर्स की अवधि 1 से 2 साल की होती है इस कोर्स के अंतर्गत इसकी परीक्षा दो या दो से अधिक समेस्टर में आयोजित की जाती है

M.a. के अंतर्गत मुख्य चार से पांच पेपर होते हैं जो आर्ट से संबंधित मास्टर डिग्री को प्राप्त करने के लिए पास होना अनिवार्य होता है इन पांच पेपरों में लेक्चर एग्जाम और सेमिनार शामिल होते हैं पूरे भारतवर्ष में MA आर्ट के द्वारा डिग्री प्रदान की जाती है

MA कोर्स हो आप जिस भी भाषा में हिंदी अंग्रेजी या किसी अन्य में देना चाहते हैं तो वह भी आपको प्रदान की जाती है MA कोर्स को आप प्राइवेट और रेगुलर दोनों तरीकों से कर सकते हैं

MA करने की शैक्षिक योग्यता

दोस्तों m.a. मैं प्रवेश लेने के लिए आपको कुछ नील योग्यताओं की आवश्यकता पड़ती है जो इस प्रकार हैं जैसे

  • आपके पास 12th की पास मार्कशीट होनी चाहिए ।
  • आपके पास एक बैचलर डिग्री B.A के साथ संबंधित विषय में होनी चाहिए ।
  • एक प्रवेश परीक्षा देना होता है जिसे कैट एग्जाम से जाना जाता है कुछ कॉलेज डायरेक्ट भी एडमिशन देते हैं
  • प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद आपका MA में एडमिशन हो जाता है

MA कोर्स फीस

MA कोर्स की फीस की बात करें तो या अलग-अलग यूनिवर्सिटी अलग-अलग कॉलेज के मापदंडों पर निर्भर करती है और हर कॉलेज यूनिवर्सिटी की फीस अलग होती है MA करने की 2 तरीके होते हैं सरकारी संस्था से MA करना और प्राइवेट संस्था से MA करना होता है

गवर्नमेंट कॉलेज दोस्तों गवर्मेंट कॉलेज में MA की फीस 4000 हजार से लेकर 6000 हजार के बीच में होता है तथा यह आपके सब्जेक्ट पर निर्भर करता है कि आप कौन से सब्जेक्ट का चयन करते हैं

Private college दोस्तों प्राइवेट कॉलेज की फीस गवर्नमेंट कॉलेज की फीस में अंतर होता है प्राइवेट कॉलेज में 8000 हजार से ₹10000 हजार तक हो सकता है और यह आपके सब्जेक्ट पर निर्भर करता है कि आप कौन से सब्जेक्ट का चयन करते हैं

जानकारी के लिए यह भी पढ़े

MA कोर्स प्राइवेट रेगुलर

दोस्तों MA कोर्स प्राइवेट और रेगुलर की डिग्रियां दोनों ही एक समान होती हैं इनमें कोई अंतर नहीं होता है

प्राइवेट का मतलब यह होता है कि आप अपने मुताबिक अपने अनुसार MA कोर्स की तैयारी कर रहे हैं और एग्जाम के समय आप एग्जाम देने के लिए कॉलेज में उपस्थित हो जाएंगे और रेगुलर का यह तात्पर्य होता है कि आपको प्रतिदिन क्लासेज करनी पड़ेगी और फिर अंत में एग्जाम देना पड़ेगा।

दोस्तों प्राइवेट से MA तभी करना चाहिए जब आपके पास समय की कमी हो क्योंकि आगे आने वाले समय में जब हम कहीं जाएंगे जॉब के लिए तो रेगुलर किए हुए छात्रों को अधिक लाभ होता है।

MA Karne Ke तरीके

MA हम दो संस्था से कर सकते हैं एक जो कि प्राइवेट संस्था और एक गवर्नमेंट संस्था । प्राइवेट संस्था से हमें डायरेक्ट एडमिशन अधिकांश विश्वविद्यालय महाविद्यालय में मिल जाता है और गवर्नमेंट संस्था से MA में प्रवेश लेने के लिए हमें एक प्रवेश परीक्षा देनी पढ़ती है जिसके उपरांत अगर हम परीक्षा को पास कर लेते हैं तो हमें एक इंटरव्यू भी देना पड़ता है जिसके बाद आपका MA में सरकारी विद्यालय में एडमिशन मिल जाता है

MA Cource Subject

  • MA History
  • MA Geography
  • MA Hindi
  • MA English Literature
  • MA Political Science
  • MA Social Work
  • MA Culture And Media
  • MA Gender Studies
  • MA Public Administration
  • MA Interior Design
  • MA Other (Dependent On University Or College)
  • MA Applied psychology
  • MA Economics
  • MA Psychology
  • MA Sociology
  • MA Film studies
  • MA Comparative Indian Literature
  • MA Philosophy
  • MA Mathematics

MA Job Area 

  • Teacher and lecture
  • News and media
  • Business houses
  • Business consultant
  • Human resource manager
  • Labour management relations specialist
  • Social worker
  • Tourism industry
  • Educational institutes
  • Industrial house
  • Law Firms
  • Marketing manager

Top 10 MA College In India

  • Presidency College
  • Masiha Vishwavidyalay Bangalore
  • Shiv Nadar University
  • Loyola College Chennai
  • Career point University
  • AMU Aligarh Muslim University
  • University Of Calcutta
  • BHU Banaras Hindu University
  • Lady Shri Ram College For women
  • BU Bhopal University
  • Savitribai Phule University Of Pune
  • Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University
  • Amrita Vishwa vidyapeetham Bangalore Campus
  • JNU
  • Dr Babasaheb Ambedkar Marathwada University Aurangabad

QC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *