IPC ki dhara 376D Hindi, English

IPC ki dhara 376D Hindi

मित्रों आज IPC भारतीय दंड संहिता की धारा 376D Hindi, English विस्तार व सरल भाषा में हम आपको समझाने का प्रयास करेंगे। 

जहां समूह को गठित करने वाले या किसी सामान्य आशय के अग्रसारण में कार्य करने वाले एक या उससे कहीं अधिक व्यक्ति द्वारा किसी स्त्री से बलातसंग किया जाएगा

तो वहां यह समझा जायेगा कि उन व्यक्तियों द्वारा प्रत्येक ने बलातसंघ का अपराध किया है तो अब प्रत्येक व्यक्ति IPC की धारा 376D के अंतर्गत आने वाले जुर्माने और दंड से या दोनों से दंडित किया जाएगा।

IPC ki dhara 376D के तथ्यों के अनुसार

सामूहिक बलात्स॑ग उल्लेखित है‌ 👇

जहां समूह को गठित करने वाले या सामान्य आशय के अग्रसारण में किया जाने वाला कार्य एक या उससे अधिक व्यक्तियों द्वारा स्त्री से बलात्कार किया जाएगा तो वहां यह समझा जायेगा कि उन व्यक्तियों में से प्रत्येक ने बलात्संग का अपराध कारित किया है

तो उन्हें  कठोर कारावास से जिसकी अवधि 20 वर्ष से कम नहीं होगी किंतु जो आजीवन कारावास तक की हो सकेगी जिसका तात्पर्य उस व्यक्ति के नैसर्गिक जीवन के शेष के लिए कारावास से होगा और जुर्माने से भी दंडित किया जाएगा

परंतु ऐसा जुर्माना पीड़िता के चिकित्सीय खर्चो और पुनर्वासन को पूरा करने के लिए न्याय उचित और युक्ति युक्त होगा परंतु या और इस धारा के अधीन अधिरोपित किसी जुर्माने का भुगतान पीड़िता को किया जाएगा।

READ MORE

IPC की धारा 376 D English

Gang rape गैंग रेप👇

 “A woman is raped by one or more persons constituting the group or acting in furtherance of a common intention, each of those persons shall be deemed to have committed the offense of coercion. shall be punished with fine and with fine or with both, falling under 376D.”

As per the facts of section 376D of IPC

gang rape is mentioned👇

Where the woman is raped by one or more persons constituting the group or in furtherance of the common intention, each of those persons shall be deemed to have committed the offense of rape,

shall be punished with rigorous imprisonment. whose term is 20 yearsbut which may extend to imprisonment for life,

which shall mean imprisonment for the remainder of that person’s natural life and shall also be punished with fine,

provided that such fine is just and fair to meet the medical expenses and rehabilitation of the victim. shall be reasonable provided that or and any fine imposed under this section shall be paid to the victim.MLL

NOTE 
We hope that you get benefit from the      information given by us. If you have any problem related to this, then tell us by writing in the comment box.
Thanku.

2 thoughts on “IPC ki dhara 376D Hindi, English”

  1. I blog often and I seriously appreciate your information. This great article has truly peaked my interest. I am going to book mark your site and keep checking for new information about once a week. I opted in for your RSS feed as well.

    Reply

Leave a Comment