M Phil क्या है, कैसे करे ?

M Phil

हेलो दोस्तों आप सभी का मैं स्वागत करता हूं आज के इस आर्टिकल में आज हम बात करेंगे एक बेहतरीन कोर्स के बारे में M Phil kya h , M Phil kaise kare?

दोस्तोंM Phil हायर एजुकेशन डिग्री का कोर्स होता है आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको M Phil से जुड़ी सारी जानकारी देने का की कोशिश करेंगे जिससे आपको इस कोर्स के बारे में सारी जानकारी मिल सके अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं हमारे जानकारी से संतुष्ट होकर आप इस कोर्स को कर सकते हैं

और दोस्तों आपकी सारे सवालों के जवाब इस आर्टिकल के द्वारा देने की मैं पूरी कोशिश करूंगा और उन सवालों के जवाब पाने के लिए आपको हमारे साथ आखरी तक बने रहना होगा जिससे कि M Phil से छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी मैं आप तक पहुंचा सकूं

जिस भी छात्र को अपने सपने और अपने नॉलेज को बढ़ाना चाहता है वह इस हायर डिग्री को कर सकता है यह डिग्री आपके लिए बहुत ही बेहतर साबित हो सकती है

M.Phil kya h 

दोस्तों एमफिल एक पोस्ट ग्रेजुएट का कोर्स है जिसका पूरा नाम मास्टर ऑफ फिलासफी है M Phil  postgraduate academic research degree का कोर्स है

दोस्तों इस मास्टर ऑफ फिलासफी कोर्स को किसी भी स्ट्रीम का छात्र कर सकता है चाहे वह साइंस से कॉमर्स से आदि वह किसी भी स्ट्रीम से हो यह मैटर नहीं करता है अगर वह छात्र इस पोस्ट को करना चाहता है तो वह कर सकता है इस कोर्स को पूरा करने के लिए आपको लगभग 2 साल का समय देना होता है

दोस्तों इस कोर्स में आपको थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल भी कराया जाता है और दोनों ही चीजों में आपको अच्छी तरह पूरी जानकारी दी जाती है

जिन सब्जेक्ट से आप इस कोर्स को कर रहे होते हैं उन सब्जेक्ट पर आपको रिसर्च भी करना होता है और उस रिसर्च को आप पब्लिक भी कर सकते हैं

दोस्तों अगर आपकी एम फिल का कोर्स पूरा हो चुका है तो आप अपने सब्जेक्ट के साथ पीएचडी भी कर सकते हैं और इसके करने के बाद आप की डिग्री और हायर लेवल की हो जाती है

M Phil Full Form

M Phil ( master of philosophy ) होता है

जानकारियों के लिए यह भी पढ़े

M Phil करने की योग्यता

दोस्तों एमफिल कोर्स करने से पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएशन कंप्लीट करना होगा और जिस भी विषय से आप ग्रेजुएशन कंप्लीट करते हैं उस विषय से M Phil कर सकते हैं ग्रेजुएशन आपको लगभग 55 परसेंट से ऊपर के नंबरों से पास होना होता है

M Phil kaise kare 

दोस्तों अगर आप मास्टर आफ फिलासफी कोर्स को करना चाहते हैं

तो आपको इंटर पास होने के बाद किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएशन कंप्लीट करना होगा जिसके पश्चात आप पोस्ट ग्रेजुएट यानी कि मास्टर ऑफ फिलासफी कर सकते हैं

यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स है इस कोर्स को करने के लिए आपको दो चरण को पास करना होता है

एक प्रवेश परीक्षा में भाग लेना होगा और उसे उत्तीर्ण करना होगा और दूसरा उत्तीर्ण होने के बाद आपको एक इंटरव्यू राउंड भी पास करना होता है

जो भी छात्र लिखित परीक्षा और इंटरव्यू राउंड को पास कर लेता है वह फिर एमफिल कोर्स में अपना एडमिशन करने के लिए योग्य हो जाता है

M Phil से जुड़ी कुछ कोर्सेज के नाम
  • M Phil history
  • M Phil English
  • M Phil in political science
  • M Phil economics
  • MP geography
  • M Phil Hindi
  • M Phil sociology
  • M Phil public administration
  • M Phil in humanities and social science
  • M Phil social work
M Phil cource in science 
  • M Phil in chemistry
  • M Phil in physics
  • M Phil in botany
  • M Phil life science
  • M Phil in biotechnology
  • M Phil mathematical science
  • M Phil in computer science
  • M Phil biology
  • M Phil zoology
M Phil in clinical psychology
  • M Phil in commerce
  • M Phil in law
  • M Phil in education

M Phil करने के बाद रोजगार के अवसर

दोस्तों इस एमफिल के जरिए पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद आपके पास आपके करियर के लिए कई सारे ऐसे बेहतरीन विकल्प मिल जाते हैं जिससे आप अपने उज्जवल भविष्य को और उज्जवल बना सकते हैं

  • दोस्तों इस पोस्ट को पूरा करने के बाद आप किसी भी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एक असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत हो सकते हैं
  • दोस्तों आप इस डिग्री के माध्यम से विदेशों में भी जा सकते हैं वहां आपको किसी भी यूनिवर्सिटी में एक रिसर्च प्रकृति के तौर पर काम मिल सकता है
  • दोस्तो आपकी इस डिग्री के माध्यम से उन हर जगह कार्य के लिए योग्य रहेंगे जहां भी रिसर्च से जुड़ी कोई भी काम होता है चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट हो आप वहां उस कार्य के लिए योग्य रहेंगे और काम कर सकते हैं
  • दोस्तों अगर आप अपने ज्ञान और एजुकेशन को बढ़ाना चाहते हैं तो आप इस कोर्स के पूरा होने के बाद पीएचडी भी कर सकते हैं
  • दोस्तों पीएचडी पूरा होने के बाद आपके एजुकेशन एक हायर लेवल पर हो जाती है और एक असिस्टेंट रिसर्च से ऊपर की पोस्ट आपको मिल जायेगी।

M Phil सैलरी

दोस्तों जो भी छात्र इस कोर्स को करना चाहते है मैं उन सभी छात्रों को इसकी भी जानकारी देना देने जा रहा हूं किस कोर्स के रोजगार में कितनी सैलरी मिलती है दोस्तों एमफिल कोर्स पूरा हो जाने के बाद जहां भी आपकी नौकरी लगती है शुरुआती सैलरी कम से कम 25000 से 50000 तक हो सकती है

कॉलेज इन इंडिया

  • जामिया मिलिया इस्लामिया
  • एएमयू
  • जेएनयू
  • यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद
  • बीएचयू
  • क्रिस्टन यूनिवर्सिटी
  • टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस

दोस्तों इन सारे कॉलेजों के बाद भी कई ऐसे कॉलेज हैं, यूनिवर्सिटी हैं , इंस्टीट्यूट है जो मास्टर आफ फिलॉसफी का कोर्स करवाती हैं

और आप जहां भी रहते हैं और जहां से भी करना चाहते हैं आप यहां से मास्टर ऑफ फिलॉसफी की सारी जानकारी लेकर ही उसके बाद आप जिस भी कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं

उस कॉलेज के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कॉलेज की सारी जानकारी लेने के बाद ही आप उस कॉलेज में दाखिला लें जिससे कि आपको कॉलेज के बारे में कुछ जानकारियां प्राप्त हो जाएंगी ।

Conclusion ( निष्कर्ष )

दोस्तों अगर आप मेरे दिए गए सारे जानकारियों से संतुष्ट हैं तो आप हमारे इस पोस्ट को लाइक जरुर करे और अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर करें जिससे की जिस भी छात्र को इस कोर्स के बारे में जानकारी चाहिए वह भी इस जानकारी को पा सके और अपनी मंजिल की ओर बढ़ सके

अगर आप के मन में कोई भी सवाल या किसी भी कोर्स के बारे में कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बता सकते हैं आपके सारे सवालों का जवाब देने की और आप को संतुष्ट करने की हम पूरी तरह कोशिश करेंगे ।

धन्यवाद।

RH

5 thoughts on “M Phil क्या है, कैसे करे ?”

  1. Exactly right! Keep it up. Excellent Keep up the good work. Exceptional Magnificent Exciting Majestic thoughts Exemplary Marvelous Exhilarating Meritorious Extraordinary Much better Fabulous My goodness, how impressive!

    Reply

Leave a Comment