BBA कोर्स क्या है, कैसे करे ?

BBA-कोर्स-क्या-है

BBA कोर्स क्या है

हेलो दोस्तों मैं आप सभी छात्र-छात्राओं का स्वागत आपके अपने ब्लॉग costudybuddy.com पर करता हूं आज हम जानेंगे BBA कोर्स के बारे में BBA Course क्या है, BBA कोर्स को कैसे कर सकते हैं, इसको करने की योग्यता क्या होती है,

BBA कोर्स को करने के बाद क्या लाभ है, आज हम आपको BBA कोर्स के बारे में सारी जानकारी बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने भविष्य के लिए एक सही और सुयोग्य कोर्स का चुनाव कर सकें।

अगर आपकी रूचि Business में है या फिर आपका Interest Business करना है और आप आगे चलकर Businessman बनना चाहते हैं तो आपके लिए यह विकल्प सबसे अच्छा है बीबीए कोर्स बिजनेस में कैरियर बनाने के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है

BBA पूरा नाम Bachelor Of Business Administration है यह एक Graduate Degree का कोर्स होता है यह कोर्स 3 से 4 साल का होता है इसे विभिन्न समेस्टर में विभाजित किया गया है

BBA कोर्स को हम Part Time Graduate कोर्स कर सकते हैं दिव्य कोर्स को हम Full Time Graduate कोर्स भी कर सकते हैं यह दोनों Course एक समान है बीबीए कोर्स को विभिन्न स्थानों तथा विभिन्न नामों से भी जाना जाता है

जैसे BBS ( Bachelor Of Business Studies), BMS ( Bachelor Of Management Studies) आदि यह सारे जो कोर्स भिन्न नामों से हैं इनमें पढ़ाई सेम टू सेम ही होती है 

BBA Course मैं हमें बिजनेस से जुड़ी छोटी से बड़ी हर चीजों के बारे में हमें पढ़ाया तथा सिखाया जाता है BBA कोर्स में हमारे सोचने किस शैली को बढ़ाया जाता है और किसी भी कार्य को एक छोटे पैमाने से लेकर एक बड़े पैमाने तक कैसे ले जाया जा सकता है इन सब से जुड़ी हर चीज आपको BBA कोर्स में Practical तथा Theory के द्वारा पढ़ाया जाता है

BBA के लिए योग्यता (Eligibility)

BBA में प्रवेश लेने के लिए आपका 12th क्लास उत्तीर्ण होना जरूरी है और 12th क्लास कम से कम 50 परसेंट के ऊपर नंबर होने चाहिए अगर आप 12th में ही BBA कोर्स को करना चाहते हैं तो आप Appearing में एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं 

कुछ कॉलेज ऐसे हैं जो BBA कोर्स के लिए छात्र – छात्राओं का प्रवेश डायरेक्ट ले लेते हैं उनके इंटर के नंबरों के अनुसार तो वही कुछ कॉलेज हैं जो एडमिशन लेने से पूर्व एंट्रेंस एग्जाम आयोजित कराते हैं जो बच्चा उस एग्जाम को क्लियर करता है सिर्फ उसी का एडमिशन लेते हैं 

BBA करने के बाद स्कोप

आज के समय में BBA कोर्स के लिए कई सारे जॉब के विकल्प मौजूद हैं BBA Course से ग्रेजुएट होने के बाद आप अलग-अलग Company में Sales और Marketing Department  में जॉब सर्च करके अप्लाई कर सकते हैं

कुछ वर्ष की Experience होने के बाद आप BBA की डिग्री से किसी भी कंपनी में एक Leadership के पद पर नियुक्त हो सकते हैं BBA Course करने के बाद आपकी शुरुआती सैलरी कम से कम ₹10000 से लेकर ₹16000 प्रति महीने मिलती है

BBA के बाद कुछ Courses के नाम

अगर आपका बीवी कोर्स कंप्लीट हो चुका है तो और आप अपने नॉलेज और कोर्स को बढ़ाना चाहते हैं तो पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं जैसे

  • MBA Master Of Business Administration
  • PGDM Post Graduate Diploma In Management
  • MMS Master Degree In Management Studies

MBA Master Of Business Administration

BBA के डिग्री कंप्लीट होने के बाद सबसे अच्छा और सबसे सुयोग्य कोर्स MBA माना जाता है इस कोर्स को पूरा करने के बाद ना केवल आपको मैनेजमेंट पोजीशन मिलती है आपकी मंथली इनकम भी बहुत बढ़ जाती है और आपका पोस्ट एक हेड बॉस के पद पर हो जाता है

MBA कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है और आपको MBA के अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए CAT, XAT, SNAP, MAHCET जैसे एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करना पड़ता है MBA में कई कोर्स जैसे मार्केटिंग, फाइनेंस, एचआर, इंटरनेशनल ट्रेड शामिल होते हैं जो आप अपने सूज भुज के अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं wsh

MBA का मतलब यह है कि आप किसी भी टेक्नोलॉजी हेल्थ केयर मैन्युफैक्चरिंग कॉमेंट एजेंसी non-profit ऑर्गेनाइजेशन एफएमसीजी कंपनी और कई अलग-अलग क्षेत्रों में जॉब अप्लाई कर सकते हैं

आज के समय के मार्केट कंपटीशन को देखते हुए अगर आप किसी फेमस कॉलेज से एमबीए की डिग्री प्राप्त कर लेते हैं तो आपके पास बेहतरीन नॉलेज डिवेलप हो जाता है जिससे आप अपने नॉलेज के आधार पर खूब पैसे कमा सकते हैं और सफल हो सुयोग्य जीवन व्यतीत कर सकते हैं

PGDM (POST GRADUATE DIPLOMA IN MANAGEMENT COURSE)

PGDM कोर्स यह MBA के बाद का ऑप्शन है हालांकि एमबीए और पीजीडीएम में ज्यादा अंतर तो नहीं है दोनों में कुछ निम्न ही अंतर है एमबीए 1 यूनिवर्सिटी द्वारा ऑफर किया जाने वाला पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जबकि उससे कुछ डिफरेंट Autonomous Institute द्वारा ऑफर किया जाने वाला एक डिप्लोमा कोर्स है

कई कॉलेज पीजीडीएम कोर्स 1 वर्ष के लिए ऑफर करते हैं IIMS और XLRIG में एडमिशन लेना थोड़ी कठिन तो होता है इसलिए हर छात्र मिडल लेवल एमबीए कॉलेज द्वारा ऑफर जब होता है तब पीजीडीएम कोर्स करते हैं

पीजीडीएम कोर्स कंप्लीट होने के बाद इसका सर्कुलर स्ट्रक्चर बहुत बढ़िया होता है और जब हम कार्यक्षेत्र की ओर बढ़ते हैं तो पीजीडीएम कोर्स हमारे कार्यक्षेत्र में बहुत लाभदायक होता है

MMS Master Degree In Management Studies

एम एम एस का पूरा नाम मास्टर डिग्री इन मैनेजमेंट स्टडीज होता है इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है यह कोर्स वैरीयस गवर्नमेंट रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटीज द्वारा ऑफर किया जाता है

इस कोर्स में एडमिशन लेने के पूर्व आपकी बेसिक अवेलेबिलिटी रेड एरिया कम से कम 50 परसेंट मार्क्स के साथ किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए फाइनल ईयर के स्टूडेंट इस कोर्स को करने के लिए अपने रिंग में अप्लाई कर सकते हैं

Master degree in management studies course छात्र को मैनेजमेंट करने के तरीके अलग-अलग स्थानों पर बिजनेस के लिए Activity Control करने में सहायता करता है

यह कोर्स आपको Entrepreneurship Skills भी सिखाता है अगर आपका यह कोर्स सफलतापूर्वक कंप्लीट हो जाता है तो आप एक Respective Management Position पर पहुंच जाते हैं और आपकी इनकम सैलेरी काफी हद तक बढ़िया हो जाती है

BBA के बाद Private Sector में Jobs

आज के समय की बात करें तो हर क्षेत्र में कंपटीशन बढ़ गया है और आप अपने नॉलेज सूज भुज के अनुसार हर रोज मार्केट में नई नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और आपके नॉलेज और इस खेल के अनुसार एक प्रोफेशनल बिजनेसमैन के रूप में आपको अच्छी सैलरी मिलती है

MBA करने के बाद कुछ इंडस्ट्रीज के नाम

  • Advertising
  • Aviation
  • Banking 
  • Consultancy 
  • Digital Marketing 
  • Entertainment Finance
  • Manufacturing 
  • Media 
  • Information Technology 
  • Offline Marketing 

BBA के बाद सैलरी पैकेज

BBA करने के बाद आप एक मैनेजमेंट प्रेशर लेवल में नौकरी की शुरुआत करते हैं बीबीए किए हुए छात्रों को जो पोस्ट मिल सकते हैं जैसे Cost Estimator, Los Prevention Manager, Sales Manager, Security Officer, Operation Manager, और Supply Chain Manager पोस्ट मिल सकता है

अर्थात इसके अलावा आप अपने खुद का बिजनेस भी कर सकते हैं और अपने खुद के बिजनेस को मार्केट से ऊपर ले जा सकते हैं और खूब पैसे कमा सकते हैं

किसी भी कंपनी में अगर आप ज्वाइन करते हैं तो आप की शुरुआती सैलरी ₹15000 से लेकर ₹20000 तक होती है यह एक अनुमानित सैलरी है जैसे कि हर कंपनी ज्यादा या कम करके उम्मीदवारों की भर्ती करती है 

BBA Course Or Syllabus

1st Semester

  • Business Economics
  • Business Mathematics 
  • Computer Fundamenta
  • Financial Accounting 
  • Personality Development And Communication Skills 
  • Principle Of Management

2nd semester 

  • Business Economics 
  • Business Organisation 
  • Cost Accounting 
  • Data Base Management System
  • Personality Development And Communication Skills 
  • Quantitative Techniques And Operation Research In Management

3rd Semester

  • Indian Economy 
  • Marketing Management 
  • Organisation Behaviour 
  • Personality Development And Communication Skills

4th Semester

  • Business Environmental 
  • Business Law 
  • Computer Application 
  • HR Management 
  • Marketing Research 
  • Taxation Law 

5th Semester

  • Financial Management 
  • Management Information System
  • Marketing Management 
  • Production And Operations Management 
  • Values And Ethics In Business

6th Semester

  • Business Policy And Strategy
  • Intrapreneurship Development
  • Environmental Science 
  • International Business Management
  • Project Planning And Evaluation

BBA के बाद रोजगार के क्षेत्र

  • Multinational Companies 
  • Business Consultants 
  • Marketing Organisation
  • Banks 
  • Business Houses 
  • Educational Institute 
  • Industrial Houses 
  • Export Companies 
  • Financial Organisation

BBA के बाद नौकरी के क्षेत्र

  • Marketing Manager 
  • Management Accountants 
  • Production Manager 
  • Information System Manager 
  • Finance Manager 
  • Business Consultants 
  • Business Administration Research
  • Business Administration Professor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *