B Arch क्या है , कैसे करे ?

B Arch 

हेलो दोस्तों आप सभी का मैं आपके इस ब्लॉग में स्वागत करता हूं दोस्तों आज हम बात करेंगे आर्किटेक्चर के बारे में B Arch kya hai , B Arch kaise ban sakte hai?

दोस्तों आज के समय में हर कोई अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहता है वह अपने नाम से कुछ ऐसा करना चाहता है जिससे उसके नाम से युगों युगों तक जाना जाए

मित्रों अगर आप अपने जीवन में कुछ ऐसा ही करना चाहते हैं तो आप इस कोर्स को पूर्ण रूप से संतुष्ट होकर कर सकते हैं

दोस्तों इस कोर्स में आपको आपके अंदर सोचने की शक्ति और मन में ही किसी भी रूप का चित्र बनाने की कला आपके अंदर लानी होती है

मित्रों अगर आपसे यह कहा जाए कि मुझे इस इतने जमीन पर यह चाहिए

जैसे – कोई मकान, होटल, ऑफिस, अपार्टमेंट, कोई बड़ी बिल्डिंग आदि तो आपसे यह बताते ही आपके दिमाग में एक डिजाइन एक स्ट्रक्चर तैयार हो जाएगा । 

दोस्तों इस कोर्स को करने के बाद आपके अंदर यह हुनर खुद ब खुद आ जाएगा और यह सब आपकी वजह से ही मुमकिन होगा आपकी मेहनत लगन और आपके दृढ़ संकल्प से कि मुझे यह चीज सीखनी है और मुझे यह करके ही रहना है

तो चलिए दोस्तों आइए मैं आपको इस कोर्स से जुड़ी छोटी से छोटी बड़ी से बड़ी जानकारी देने का प्रयास करूंगा जिससे कि आप इस कोर्स के बारे में सारी जानकारी से रूबरू हो सके और अपने भविष्य को उज्जवल बना सके और अपने आने वाले कल में अपना नाम अपने माता पिता का नाम सगे संबंधियों का नाम रोशन कर सकें और अपने जीवन काल में खूब सारे पैसे कमा सकें

आज के समय में हर छात्र के अंदर इस कोर्स को करने के लिए एक अपनी चाहत और एक अपनी उमंग शामिल है

और दोस्तों आरामदायक जिंदगी व्यतीत कर सकें तो दोस्तों इन सब चीजों के लिए जो आपको अपने जीवन में चाहिए उसके लिए इसको से जुड़े सारी जानकारियों के लिए आपको हमारे साथ आखरी तक बने रहना है

जिसके पश्चात आप अपने सपनों को साकार कर सकेंगे तो आइए दोस्तों जानते हैं आर्किटेक्चर कोर्स क्या है

B Arch kya hai kaise kare ?

दोस्तों बी आर्च यह एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है

इस course में मानव तथा मशीनों द्वारा निर्मित डिजाइन का निर्माण किया जाता है सरल शब्दों में कहा जाए तो जो भी इमारतें बनी होती हैं उन मैं कहीं ना कहीं मानव द्वारा डिजाइन किया गया संरचना शामिल होता है

इस कोर्स में आपको थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल की भी पढ़ाई कराई जाती है इस कोर्स को पूरा करने के पश्चात आप एक प्रोफेशनल आर्किटेक्ट बन जाते हैं जिसके सहायता से आप किसी भी कंट्रक्शन, बिल्डिंग, बिल्डिंग की डिजाइनें, ब्लूप्रिंट, नक्शा बनाना, आदि चीजें सीखने के बाद आप उन चीजों को मार्केट में बना सकते हैं और काम कर सकते हैं

B Arch full form – 

( Bachelor Of Architecture ) बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर

B Arch करने की योग्यता

मित्रों इस कोर्स को करने के लिए आपको किन किन योग्यता की जरूरत है वह सारी जानकारी नीचे वाले पैराग्राफ में दी गई  है कृपया उसे ध्यान से पढ़ें और सारी जानकारी अपने दिमाग में बैठा ले

  • Bachelor of architecture में एडमिशन लेने के लिए आपको 12th पास होना जरूरी है
  • 12th आपको भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, और गणित से पास होना है
  • 12वीं कक्षा में आपको कम से कम 50 परसेंट नंबर लाना ही है
  • अगर आप दसवीं के बाद कोई डिप्लोमा कोर्स किए हैं तो भी आप आर्किटेक्चर कोर्स के लिए योग्य हैं
  • इसके बाद आपको आर्किटेक्चर की एक एंट्रेंस एग्जाम को क्वालीफाई करना होता है जिसकी तैयारी आप 10th में ही कर लें
B Arch कोर्स कितने समय का होता है 

Bachelor of architecture course पूरे 5 वर्ष का होता है यह एक अंडर ग्रैजुएट कोर्स है इस कोर्स को 10 सेमेस्टर ओं में विभाजित किया गया है जिसमें आपको प्रैक्टिकल और थ्योरी के साथ  इससे जुड़ी सारी जानकारी दी जाती है 

B Arch में प्रवेश कैसे ले 

दोस्तों इस कोर्स को करने के लिए आपके पास दो रास्ते होते हैं एक या आप ऑनलाइन आवेदन कर दें या आप इसका ऑफलाइन आवेदन कर दें

Online परीक्षा को Council Of Architecture ( COA ) आयोजित करवाती है COA एक National Aptitude Test In Architecture ( NATA Exam ) के एग्जाम के द्वारा हम प्रवेश परीक्षा में शामिल होते हैं और अच्छे नंबरों के अनुसार हमें कॉलेज अलॉट करा दिया जाता है

मित्रों कुछ ऐसे भी यूनिवर्सिटीज और कॉलेज हैं जो अपनी खुद की एंट्रेंस एग्जाम करवाते हैं जिसमें आपको मेरिट लिस्ट मैं अच्छे नंबरों पर आना होता है और उन नंबरों के आधार पर आपको एडमिशन दे दिया जाता है 

B Arch Syllabus ( सिलेबस )

  1. आर्किटेक्चर डिजाइन
  2. Building Construction
  3. Theory Of Structure
  4. History Of Architecture
  5. Computer And Software Lab
  6. Architectural Drawing
  7. Architecture Appreciations
  8. Building Management
  9. Building Science And Service
  10. Workshop Practice
  11. Design Application
  12. Theory Of Settlement Planning
  13. Thesis Project
  14. ट्रेनिंग
  15. General Proficiency

बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर के बाद कुछ अन्य अवसर

दोस्तों इस बैचलर डिग्री को पूरा करने के बाद अगर आप अपने नॉलेज और एजुकेशन को बढ़ाना चाहते हैं तो आप बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स से जुड़े मास्टर डिग्री भी ले सकते हैं मास्टर डिग्री जैसे- मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर, मास्टर ऑफ प्लानिंग, मास्टर ऑफ डिजाइन, और मास्टर ऑफ बिल्डिंग इन सारी कोर्सेज से आप मास्टर की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं SI

कुछ Entrance Exam के नाम

  • National Aptitude Test In Architecture
  • जेईई मेंस ( JEE MAINS )
  • एएमयूईईई ( AMUEEE )

B Arch Cource की फीस

 दोस्तों किसी भी कॉलेज की एक समान पीस नहीं हो सकती चाहे वह सरकारी कॉलेज हो या प्राइवेट कॉलेज हो

बात करें सरकारी कॉलेज की तो सरकारी कॉलेज में लगभग डेढ़ लाख से ढाई लाख रुपए फीस लग सकते हैं

और बात करे प्राइवेट कॉलेज की तो लगभग 200000 से ₹500000 तक फीस हो सकता है

हर कॉलेज की फीस कम और ज्यादा हो सकती है और उनके मापदंडों पर आधारित रहती है

B Arch करने के बाद सैलरी

दोस्तों बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स कंप्लीट करने के बाद आपकी कोई सैलरी फिक्स नहीं रहेगी की कितनी सैलरी आपको मिलेगी

लेकिन आपको ढाई लाख से लेकर साढ़े चार लाख रुपए सालाना मिल सकता है या इससे भी ज्यादा 

और जैसे – जैसे आप अपने experience और knowledge को बढ़ाते जायेगे वैसे – वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जायेगी 

Conclusion 

दोस्तों मैं आशा करता हूं की मेरे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपके जीवन के लिए सुयोग्य और लाभदायक साबित हो सके। 

दोस्तों हमारे इस आर्टिकल को लाइक और अपने जरूरतमंद साथियों के साथ शेयर जरूर करें जिससे कि जिस किसी को भी इस कोर से जुड़ी कोई जानकारी पाना चाहता है तो उसे मिल सके।

दोस्तों आप अपने सपने और अपने लक्ष्य की प्राप्ति जल्द से जल्द कर सकें यह हमारी शुभकामनाएं आपके साथ सदैव रहेंगे आप अपने जीवन में सफल हो और एक कामयाब व्यक्ति बन सके।

दोस्तों अगर आपको किसी भी एजुकेशन, स्टडी, college, Job, GK तथा अन्य किसी से जुड़ी कोई भी सवाल आपके अंदर हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं और आपके हर सवाल का जवाब देने का हम पूरा प्रयास करेंगे जिससे आप अपने उज्जवल भविष्य को और उज्जवल बना सके।

धन्यवाद

Leave a Comment