NEET क्या है ?
हैलो दोस्तों मैं आप सभी छात्र-छात्राओं का स्वागत आपके अपने ब्लॉग costudybuddy.com पर करता हूं आज हम आपको NEET से जुड़ी सारी जानकारी बताने जा रहे हैं भारत में Medical से Graduation तथा Post Graduation करने के लिए हमें NEET (National Eligibility Entrance Test) द्वारा entrance exam qualify करना पड़ता है और NEET को हिंदी में राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा कहते हैं
इस एंट्रेंस एग्जाम को CBSC बोर्ड के द्वारा आयोजित करवाया जाता है NEET द्वारा भारत भर में 66000 से अधिक MBBS, BDS तथा अन्य सीटों में प्रवेश के लिए एक प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है
इस एग्जाम में मेरिट के आधार पर आपको कॉलेज नियुक्त किया जाता है जिस भी छात्र का मेरिट के अनुसार उसका नंबर हाई रहता है उस तरह से उसे Government तथा Private College में Admission मिलता है NEET की शुरुआत भारत देश में छात्र-छात्राओं की रूचि देखते हुए कई अलग-अलग मेडिकल एग्जाम AIPMT अन्य सबको मिलाकर पूरे देश मैं एक आम परीक्षण के रूप में NEET की शुरुआत की गई।
NEET के लिए आयु सीमा
NEET की परीक्षा में बैठने के लिए कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं जिसे आपका जानना अति आवश्यक है
NEET में जो भी छात्र आवेदन करना चाहते हैं उन छात्र-छात्राओं की आयु सीमा 17 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच की होनी चाहिए अखिल भारतीय कोटा के साथ-साथ राज्य कोटा के सीटों के लिए भी नियम लागू है अर्थात आरक्षित उम्मीदवारों की आयु सीमा में नियमानुसार छूट का भी अलग नियम होता है जिसमें अन्य जाति के लिए 5 वर्ष का छूट दिया जाता है अन्य जाति जैसे(अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग)
- UPSC की तैयारी कैसे करें
- SSC क्या है इसके अंतर्गत होने वाली परीक्षाएं 2021
- BSC Nursing क्या है, कैसे करे ?
- UPTET की तैयारी कैसे करें……..?
NEET Entrance Form Fees
प्रवेश परीक्षा के लिए जो फॉर्म अप्लाई करते हैं उस फॉर्म का फीस तीन अलग-अलग श्रेणी में संयोजित किया गया है General Caste के लिए उस फॉर्म की फीस ₹1500 है और General, EWS, OBC वाले उम्मीदवारों की फीस ₹1400 रुपए हैं और SC और ST, PWD Transgender के लिए फीस मात्र ₹800 रखी गई है
NEET में प्रवेश के लिए शैक्षिक योग्यता
NEET में प्रवेश लेने वाले सामान्य उम्मीदवारों का 12th भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान मैं कुल 50% से ऊपर होना चाहिए और जो भी छात्र NEET के एंट्रेंस एग्जाम में बैठना चाहते हैं उन सभी छात्र-छात्राओं का 12th जीव विज्ञान से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है सामान्य श्रेणी के विकलांग छात्रों का 12th 45% से ऊपर होना चाहिए और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों का कुल 40% से ऊपर होना चाहिए।
एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद
जब आपका प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण हो जाता है तो आपको Counselling कराना होता है और आपके नंबरों के अनुसार आपको कोई भी कॉलेज Alert हो जाता है नंबर अच्छे होते हैं तो आपको Government College में अर्थात नंबर कम होंगे तो आपको प्राइवेट कॉलेज नियुक्त किया जाएगा आप अपने रुचि के अनुसार किसी भी वर्ग का चुनाव करके कर सकते हैं
- MBBS (Bachelor Of Medicine And Bachelor Of Surgery)
- BAMS (Bachelor Of Ayurvedic Medicine And Surgery)
- BDS (Bachelor Of Dental Service Surgery)
- BMLT (Bachelor Of Medical Laboratory Technology)
- B.Pharm (Bachelor Of Pharmacy)
- BSC (Nursing Bachelor Of Nursing) etc.
NEET UG OR NEET PG क्या है दोनों में अंतर
NEET द्वारा 2 Cource चलाई जाती हैं एक UG (UNDER GRADUATE) और PG (POST GRADUATE) मतलब जो नीट की परीक्षा से एमबीबीएस एवं बीडीएस जैसे रिजल्ट लेवल के कोर्स में प्रवेश लेता है तथा पोस्टग्रेजुएट का मतलब NEET की परीक्षा से एमएस एमडी जैसे अन्य पोस्ट ग्रेजुएट करने के लिए प्रवेश लेता है
Government College and private college Fess
सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन फीस अलग-अलग जमा होती है सरकारी कॉलेज मैं फीस कम लगती है तथा प्राइवेट कॉलेज में फीस थोड़ी अधिक लगती है सरकारी कॉलेज में आपका लगभग 50 से 55 हजार के करीब फीस लगता है और वही प्राइवेट कॉलेज में ₹100000 के करीब फीस लग जाता है KH
Exam 2019
बीते कुछ समय की बात करें तो पिछले एग्जाम मैं जो एंटरेंस पेपर दिया गया था वह कुल 10 भाषाओं में दिया गया था अंग्रेजी, उड़ीसा, तमिल, असमी, तेलुगु, हिंदी, मराठी, कन्नड़, बंगाली, गुजराती और इसका प्रश्न पत्र में पूछे गए सवाल बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं यह पूरा 180 प्रश्न की पत्रिका होती है
भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, और प्राणी विज्ञान से प्रश्न उत्तर तैयार किया जाता है एक सही उत्तर देने पर आपको चार नंबर दिए जाते हैं और वही एक गलत होने पर -1 नंबर काट लिए जाते हैं इस एग्जाम में माइनस मार्किंग होती है यह एक ऑफलाइन पेपर होता है जिसे हम पेन एंड पेपर के द्वारा देते हैं
NEET परीक्षा से किन कॉलेजों में एडमिशन मिलता है
भारत के तीन निम्न AIIMS, JIPMER, AFMC को छोड़कर बाकी सभी गवर्नमेंट एंड नॉन गवर्नमेंट मेडिकल एंड डेंटल कॉलेज में एडमिशन सिर्फ और सिर्फ NEET के द्वारा ही होता है भारत सरकार का कोटा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में 15 परसेंट का होता है अर्थात पचासी परसेंट राज्य सरकारों का होता है प्राइवेट मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एडमिशन भारत में किसी भी छात्र का हो सकता है इनमें राज्यों का कोटा निर्धारित नहीं रहता है
नीट एग्जाम के द्वारा ही सभी तरह से स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलता है चाहे वह केंद्र सरकार का कोटा या राज्य सरकार का कोटा या कॉलेज प्राइवेट सभी मैंने द्वारा एडमिशन किया जा सकता है
Top Medical College Name
- Postgraduate Institute Of Medical Education And Research Chandigarh
- Christian Medical College Vellore
- National Institute Of Mental Health And Neuro Science Bangalore
- Sanjay Gandhi Postgraduate Institute Of Medical Science Lucknow
- Banaras Hindu University Varanasi
- Jawaharlal Institute Of Postgraduate Medical Education And Research Puducherry
- Kasturba Medical College Manipal
- Madras Medical College Chennai
- Sri Ramachandra Institute Of Higher Education And Research Chennai

CoStudyBuddy.com is the one of India’s Largest online exams portal that covers the Online Education, B Schools, Colleges, Universities, entrance exams, education loans, study abroad and we also provide the info about Admit Card, Answer Key, cut off marks, results, recruitment, Jobs etc