JE कैसे बने, JE बनने के लिए क्या करे ?

JE kaise bane

हैलो दोस्तो मैं आप सभी छात्र-छात्राओं का स्वागत करता हूं आज हम बात करेंगे एक प्रचलित टॉपिक के बारे में JE kaise bane

दोस्तों आज के बढ़ते युवाओं को देखते हुए हर किसी के अंदर इंजीनियर बनने की चाहत दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है हर छात्र छात्राएं इंजीनियर बनने का सपना देख रहा है परंतु कहां से और कैसे करें जिससे हम अच्छे और सफल जूनियर इंजीनियर बन सके।

दोस्तों जिस प्रकार युवाओं के अंदर इंजीनियर बनने की चाहत बढ़ती जा रही है उसी प्रकार कंपटीशन और कठिन होता जा रहा है जिसके कारण हमें और मेहनत करनी होगी जिससे कि हमें अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल सके और हमारी अच्छे से पढ़ाई हो सके।

दोस्तों जब हमारे अंदर किसी कार्य को करने की चाहत बढ़ती है तब हम कुछ भी करके उस कार्य को हर हाल में पूरा करना चाहते हैं उसी प्रकार से हमें इतनी मेहनत करनी है पढ़ाई में की हम अपना दाखिला अच्छे से अच्छे कॉलेज में करा सके और खूब मन लगाकर पढ़ाई करें जिसके पश्चात हमारे भविष्य को एक अच्छा मार्ग मिल सके और हम अपने जीवन में खूब तरक्की करें और खूब सारे पैसे कमा सकें।

तो आइए हमारे प्यारे दोस्तों हम सभी आज यह जानेंगे कि हम जूनियर इंजीनियर कैसे बन सकते हैं और आप हमारे साथ अंत तक बने रहिए जिससे आपको JE से संबंधित सारी जानकारियां आपको बता सकूं।

JE kaise bane / JE बनने के लिए क्या करे

दोस्तों JE का पूरा नाम जूनियर इंजीनियर होता है जूनियर इंजीनियर बनने के लिए हमें 2 या 3 साल की पढ़ाई करनी होती है यह पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद हमारे आने वाले समय में हमारे भविष्य के लिए कई सारे अच्छे मार्ग खुल जाते हैं जिससे हम अपने उज्जवल भविष्य को और उज्जवल बना सकते हैं

JE बनने के लिए हमें पॉलिटेक्निक डिप्लोमा का कोर्स करना पड़ता है जो कि यह दो से तीन वर्ष का होता है

दोस्तों पॉलिटेक्निक डिप्लोमा हम प्राइवेट सेक्टर और गवर्नमेंट सेक्टर दोनो से कर सकते हैं इन दोनों विकल्पों में मात्र निम्न चीजों का अंतर है जैसे सरकारी स्कूल की फीस कम लगती है और प्राइवेट स्कूल की फीस अधिक लगती है

हर साल फरवरी-मार्च के अंत या शुरुआत में प्रवेश परीक्षा का फार्म निकलता है जिसमें आप अपना आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की शुल्क कुल ₹400 होता है

सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले JEECUP (Joint Entrance Exam Council Uttar Pradesh) द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है और फिर उसके बाद आपको काउंसलिंग करानी पड़ती है उस काउंसलिंग में आपके नंबरों के अनुसार आपको कॉलेज अलार्ट होता है जिस प्रकार से आपका नंबर रहेगा उस प्रकार से आपको कॉलेज मिलता है अगर आपके नंबर अच्छे होंगे तो आपको सरकारी कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा अगर आपके कुछ नंबर कम होंगे तब आपको अर्ध सरकारी कॉलेज मिल जाएगा अगर आपके नंबर बहुत कम होंगे तब आपको प्राइवेट कॉलेज मिल जाएगा अर्थात आप अपने आसपास के निजी विद्यालय में भी एडमिशन ले सकते हैं

JE बनने के लिए शैक्षिक योग्यता

जानकारियो के लिए यह भी पढ़े

दोस्तों पॉलिटेक्निक डिप्लोमा में एडमिशन लेने के लिए शैक्षिक योग्यता कुछ इस प्रकार है

जैसे

10th के बाद एडमिशन

  • 10th के बाद आप पॉलिटेक्निक डिप्लोमा में एडमिशन ले सकते हैं
  • 10th के बाद आपको एक JEECUP द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम अच्छे नंबरों से पास करना होता है
  • एंट्रेंस एग्जाम देने के बाद आपको काउंसलिंग कराना होता है
  • काउंसलिंग में आपको कॉलेज अलॉट हो जाता है (आपके नंबरों के अनुसार)
  • 10th के बाद पॉलिटेक्निक डिप्लोमा 3 वर्ष का होता है
  • काउंसलिंग कराते वक्त ही आपको ट्रेड भी चुनना पड़ता है
  • हमारे नंबरों के अनुसार हमें कॉलेज और ब्रांच मिल जाता है

12th के बाद Admission

  • 12th आप किसी से भी पास किए हो चाहे वो Physics, Chemistry, Biology या Physics, Chemistry, Mathematics या किसी अन्य से फिर भी आप Polytechnic Diploma में एडमिशन ले सकते है ।
  • 12th के बाद जब हम पॉलिटेक्निक डिप्लोमा में एडमिशन लेते हैं तब पूरा कोर्स 2 वर्ष का हो जाता है
  • 12th के बाद आपको JEECUP द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा देनी होती है
  • 12th के बाद K ग्रुप से फॉर्म भरना होता है
  • 12th के बाद आप चाहे तो 3 वर्ष का भी पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कर सकते हैं

ITI के बाद Admission

जिस प्रकार हम 12th के बाद पॉलिटेक्निक डिप्लोमा में एडमिशन लेते हैं तो 3 साल का पॉलिटेक्निक डिप्लोमा 2 साल का हो जाता है उसी प्रकार आईटीआई कोर्स करने के बाद जब हम पॉलिटेक्निक डिप्लोमा में एडमिशन लेते हैं तो 3 साल का पॉलिटेक्निक डिप्लोमा 2 साल का हो जाता है

10th और 12th से पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करने के बाद कुछ निम्न अंतर होते हैं 

जैसे

जब कोई गवर्नमेंट वैकेंसी आती है और उस वैकेंसी में यह लिखा होता है की 3 साल किए हुए पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के छात्र ही इस फार्म को आवेदन कर सकते हैं तो सिर्फ 3 साल का कोर्स किए हुए छात्र ही उसको आवेदन सकते हैं 2 साल किए हुए छात्र उस वैकेंसी को अप्लाई नहीं कर सकते हैं ऐसा माना जाता है कि 3 साल का पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करना ज्यादा अच्छा होता है

Entrance Exam Syllabus

दोस्तों प्रवेश परीक्षा में आने वाले निम्न विषय हैं जिसे पढ़कर आप आसानी से प्रवेश परीक्षा में अच्छे नंबर ला सकते हैं प्रवेश परीक्षा कुल एक सौ नंबरों का होता है जिसमें की माइनस मार्किंग भी होती है तीन गलत होने पर एक सही प्रश्न के चार नंबर काट लिए जाते हैं

इसलिए दोस्तों जितना आए उतना ही कीजिए और जो जिस प्रश्न पर यकीन हो यह सही है उसी प्रश्न को कीजिए अन्यथा जितना आ रहा हो उतना ही कीजिए जिससे आपके गलत उत्तर के नंबर कटने की संभावनाएं कम हो जाएंगे।

दोस्तों प्रवेश परीक्षा में आने वाले निम्न विषय हैं

जैसे

Mathematics – 50

Physics – 25

Chemistry – 25

गणित से 50, भौतिक विज्ञान से 50, रसायन विज्ञान से 50 कुल मिलाकर 100 प्रश्न हो जाते हैं

दोस्तों इन तीनों विषयों के बेस को अच्छे से तैयार कर लेते हैं तो आप आसानी से अच्छे नंबर पा सकते हैं और अपना एडमिशन सरकारी कॉलेज में करा सकते हैं।

Polytechnic Diploma Branches Name
  • Mechanical Engineering
  • Civil Engineering
  • Automobile Engineering
  • Packaging Technology
  • Electrical And Electronics Engineering
  • Electronics And Communication Engineering
  • Applied Electronics And Instrumental
  • Computer Engineering
  • Information Technology
  • Mining Engineering
  • Metallurgical Engineering
  • Textile Technology
  • Chemical Engineering
  • Chemical Engineering In Plastic And Polymers
  • Petrochemicals Engineering
  • Aircraft Maintenance Engineering
  • Aircraft Maintenance Engineering
  • Office Management And Computer Application
JE में करियर
  • जूनियर इंजीनियर
  • Assistant engineer
  • एस डी ई
  • ए ई ई
  • एक्सई
  • अधीक्षण अभियंता
  • उपमंडल अभियंता
  • सहायक इंजीनियर (कार्यकारी)
  • मुख्य अभियंता (शीर्ष अधिकांश पोस्ट)
  • जूनियर इंजीनियर (डिप्लोमा इंजीनियर)

MFB

Leave a Comment