BSC Course क्या है, कैसे करे ?
BSC kya hai, BSc course kya hai, BSC के लिए क्या योग्यता होती है, बीएससी करने के फायदे, BSc का working area, बीएससी करने के बाद निम्नतम सैलरी, अगर आप भी सीबीएसई से जुड़े किसी जानकारी को पाना चाहते हैं तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए ही है
BSC Course Kya Hai – BSC Course In Hindi
12th करने के बाद कई छात्र ऐसे होते हैं जो ट्वेल्थ में ही यह निर्णय ले लेते हैं कि उन्हें ट्वेल्थ के बाद ग्रेजुएशन ही करना है और आज हम ग्रेजुएशन लेवल के सबसे हायर कोर्स की बात करें तो उसमें BSC (Bachelor Of Science) सबसे ऊपर आता है आइए जानते हैं हम BSc Course क्या है और कैसे कर सकते हैं
दोस्तों BSC एक 3 साल का Course होता है BSC का पूरा नाम Bachelor Of Science होता है अगर आप 12th class पास कर चुके हैं और और जो छात्र 12th class Science से पास हुए है उन छात्रों के लिए यह एक Popular Academic Degree Course है इस कोर्स को पूरा करने का समय हर देश में अलग-अलग हो सकता है जैसे कि हम अपने भारत देश की बात करें तो यहां पर BSC कोर्स 3 साल का है और वही विदेश में अर्जेंटीना (Argentina) में यह Course 5 साल का है बात करें (Foreign) विदेश देश की तो लंदन विश्वविद्यालय विश्व का ऐसा पहला विश्वविद्यालय था जिसने Bachelor Of Science के लिए एक उम्मीदवार को भर्ती का कार्य शुरू करवाया था
यह BSC कोर्स उन छात्रों को देखकर बनाया गया था जो जो छात्र साइंस के क्षेत्र में अपना ज्ञान आगे बढ़ाना चाहते थे और साइंस के क्षेत्र में अपना कैरियर और खूब सारे पैसे कमाना चाहते थे यह डिग्री Science के भिन्न- भिन्न विषयों में प्रदान की जाती है BSC कोर्स में आप अपने Category के अनुसार आप अपने मनचाहे विषय को चुनकर BSC कोर्स कर सकते हैं
BSC Subject :
यदि आप BSC में Admission लेना चाहते हैं तो आपको 12th Physics (भौतिक विज्ञान), Chemistry(रसायन विज्ञान), Biology (जीव विज्ञान) और (Mathematics)गणित जैसे विज्ञान के विषयों के साथ एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास करना होगा उसके बाद आप अपनी रूचि और ज्ञान के अनुसार अपने BSC कोर्स में Category को ले सकते हैं BSC कोर्स में कई सारी कैटेगरी आपको मिलेगी फिर आपको अपने रुचि तथा अनुभव के अनुसार सब्जेक्ट सिलेक्ट करके आप BSC में एडमिशन ले सकते हैं
जानकारियों के लिए यह भी पढ़े
- BCA कोर्स क्या है, कैसे करे ? पूरी जानकारी हिंदी में
- BBA कोर्स क्या है
- PGDM क्या है, कैसे करे ?
- PGDCA क्या है, कैसे करे ?
BSC course के प्रमुख अंग
BSc course मैं कई सारे प्रमुख ऐसे अलग-अलग कैरियर बनाने का ऑप्शन होते हैं जिसे आप किसी भी कैटेगरी के ऑप्शन को सिलेक्ट करके अपना कैरियर बड़ी आसानी से बना सकते हैं
Example:
- BSC Math
- BSC Chemistry
- BSC Agriculture
- BSC Electronics
- BSC Food Technology
- BSC Microbiology
- BSC Animation
- BSC Multimedia
- BSC Nursing
- BSC Genetics
- BSC Information Technology
- SSC Geography
- BSC Computer Science
- BSC Statics
BSC Subject:
BSC कोर्स में प्रवेश लेने से पहले आपको अपने रुचि के अनुसार इन सारे सब्जेक्ट में से किन्हीं तीन सब्जेक्ट को चुनना होता है
- Biology
- Biochemistry
- Chemistry
- Botany
- Computer science
- Electronics
- Environmental science
- Mathematics
- Physics
- Zoology
BSC college in india
- University Of Delhi
- Madras Christian College Chennai
- N I M S University Jaipur
- Hansraj College New Delhi
- University Of Lucknow
- Patna University
- Bihar National College Patna
- Nizam College Hyderabad
- Integral University Lucknow
- Hindu University of Banaras
- University of Mumbai
- University of Calcutta
BSC के बाद नौकरी के क्षेत्र
- Forensic science
- Research scientist
- Teacher and lecture
- Drug safety associate
- Forensic science specialist
- Quality analyst
BSc के बाद भविष्य
BSC Complete होने के बाद आपका Education एक Graduation Level पर हो जाता है Graduation करने के बाद बाद अपनी Degree और Knowledge को बढ़ाना चाहते हैं तो MSC या अन्य Post Graduation के लिए आवेदन कर सकते हैं यदि आप नौकरी करने के लिए इच्छुक है तो बहुत से ऐसे सरकारी तथा प्राइवेट संस्था ऐसी हैं जो ग्रेजुएशन लेवल पर भर्तियां कराती हैं और छात्रों को नौकरी देती हैं
BSC के बाद ऑप्शन
BSC Complete होने के बाद आपके पास कई सारे Option Post Graduation करने के होते हैं जिनमें से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं और अपने Knowledge – Education दोनों को अपने सही दिशा में प्रदर्शित कर सकते हैं अर्थात अगर आप सीधे किसी नौकरी को करना चाहते हैं तो आप अपने Education Based पर और अपने Knowledge के दम पर खूब सारे पैसे कमा सकते हैं अगर आपकी रूचि अध्यापक बनने में है तो आप BSC के बाद B.ED करने का विकल्प अच्छा और सुयोग्य रहेगा। rh
अगर आपका Post Graduation MSC से पूरा हुआ है तो MSC करके आप IT सेक्टर में जा सकते हैं और इसके साथ ही साथ अगर आप अपने Knowledge तथा Degree को बढ़ाना चाहते हैं तो कुछ Skill -Based Short – Term Technical Course जैसे Java, SAP, SQL, Financial Accounting जैसे कोर्स कर सकते हैं
- M.Sc कर सकते हैं
- MCAकर सकते हैं
- MBAकर सकते हैं
- B.tech कर सकते हैं
- Private job कर सकते हैं
- Prepare To Government Job
- B.ED और B.T.C कर सकते हैं
CoStudyBuddy.com is the one of India’s Largest online exams portal that covers the Online Education, B Schools, Colleges, Universities, entrance exams, education loans, study abroad and we also provide the info about Admit Card, Answer Key, cut off marks, results, recruitment, Jobs etc