12th के बाद क्या करें ?
Hello दोस्तों मैं आप सभी का आपके अपने इस ब्लॉग costudybuddy.com स्वागत करता हूं मेरे भाई बहनों आज हम आपको आपके जीवन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में बताने जा रहे हैं
मैं आशा करता हूं कि इस जानकारी से आपकी जीवन सुयोग्य और समृद्धि से भर जाए और ऐसे ही हम आपको सदैव जानकारियां उपलब्ध कराते रहेंगे।
मित्रों आज आप उस उम्र और उस मोड़ पर पहुंच गए हैं जहां सही जानकारी के या सही मार्गदर्शन के बिना युवा गलत वर्ग या क्षेत्र का चुनाव कर लेते हैं और उन्हें आगे पछताना पड़ता है पर आज हम 10 ऐसे महत्वपूर्ण क्षेत्र या वर्ग के बारे में बताएंगे कि 12th के बाद क्या करें? जो आपके जीवन को सही दिशा की ओर ले जाएंगे
जिससे आप एक समय अपने आप को सफल और कामयाबी के शिखर पर पाएंगे मैं आशा करता हूं मेरे इस जानकारी से सही मार्ग व सही लक्ष्य का चुनाव कर सकें।
10 ऐसे महत्वपूर्ण वर्ग जिनसे किसी एक का चुनाव करके आप 12th के बाद क्या करें? की अपने करियर को बना सकते हैं।
1.BCA (Bachelor of Computer Application)-
BCA का पूरा नाम Bachelor of computer है अगर आपकी रूचि (कंप्यूटर से हो तो आप BCA का चुनाव कर सकते हैं यह आपके लिए सुयोग्य और आपके जीवन के लाभदायक होगा)
और आप BCA करने की सोच रहे हैं तो इस वर्ग के बारे में मैं आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां बताने जा रहा हूं
:- BCA कोर्स करने के बाद आप इन क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं
(Web Developing)वेब डेवलपिंग
(App Developing) ऐप डेवलपिंग
(Graphics Desing)ग्राफिक डिजाइन
(Web Designing)वेब डिजाइनिंग
क्योंकि आज के इस प्रधौगिक युग में याद और मैं लोगों की रूचि टेक्नोलॉजी में रुचि बढ़ती ही जा रही है और युवा भी इस ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं तो यह कोर्स आपके लिए उचित साबित होगा।
:- BCA करने के बाद आप सूचना एवं प्रधौगिक में अपना उज्जवल भविष्य और उज्जवल बना सकते हैं
:- दोस्तों आप BCA की बैचलर डिग्री लेने के बाद मास्टर डिग्री भी ले सकते हैं MCM (Master In Computer Management) करने के बाद और यदि आप टीचिंग के क्षेत्र में अपना योगदान देना चाहते हैं तो आप MCM एमसीएम करने के बाद कर सकते हैं
तथा आपकी अगर मार्केटिंग में रुचि बढ़ती है तो आप BCA या MCM एमसीएम करने के बाद एमबीए (MBA Marketing In Business Administration)भी कर सकते हैं
2- CLAT (Common Law Admission Test)-
दोस्तों यदि आपकी रूचि विधि,न्याय,कानून की ओर ज्यादा है तो आप 12th के बाद CLAT अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि आपके लिए और आपके भविष्य के लिए एक बढ़िया अवसर है
Aदोस्तों पूरे भारत में हर साल CLAT की परीक्षा होती है जोकि May – april में Consortium Of National Law University के द्वारा कराई जाती है
- दोस्तों CLAT के पूरे भारत में 22 विश्वविद्यालय तथा कुछ added विश्वविद्यालय हैं जहां से आप का दाखिला आपके एग्जाम Qualification नंबर के आधार पर तय होगा तथा आपको किसी 22 में से 1 कॉलेज को चुनाव करना होगा कुछ निम्न स्थानों के नाम जहां CLAT के विश्वविद्यालय हैं
- Bangalore, Kolkata, Dwarka Hyderabad, Lucknow, Patiala, Mandor और अन्य ऐसे करके कुल 22 स्थानों पर विश्वविद्यालय सूची बद्घ है
Career Opportunity After CLAT (CLAT में आपका पेशा अवसर) –
दोस्तों यदि CLAT के बाद आपके (Opportunity) पेशे की बात करें तो यहां कई अवसर खुल जाते हैं आपके वर्ग से संबंधित।
Legal Advisor- दोस्त Legal Advisor एक अच्छे पद का अहोदा होता है अगर आपको आपकी पेशे से जुड़ी सही जानकारी है तो आप किसी भी कंपनी से जुड़कर उस कंपनी का एडवाइजरी कर सकते हैं
- Legal Advisor Company तथा Firm या Organisation से जुड़कर उसके न्यायिक या विधिक मसलों को हल करता है तथा उसके बचाव के पक्ष में उसे सही सलाह देता है
- दोस्तों एक Legal Advisor की Paying सैलरी बहुत अच्छी होती है यदि आपकी रूचि क्षेत्र में है तो खुद को रोके नहीं और हमेशा इसी की ओर अग्रसर रहें जिससे आपकी सैलरी इनकम भी अच्छी होगी रहेगी।
Advocat अधिवक्ता के तौर पर न्यायालयों में प्रैक्टिस-
- दोस्तों यदि आपका रुचि अधिवक्ता बनके न्यायालयों में प्रैक्टिस करना है तो आप अपने मन मुताबिक किसी भी न्यायालय में अधिवक्ता के तौर पर प्रैक्टिस कर सकते हैं यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में या सीजन एंड डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में भी प्रेक्टिस कर सकते हैं तथा भविष्य में आप एक कुशल अधिवक्ता बनकर उभरे यही मनोकामना है हमारी ।
न्यायिक सेवा में अवसर : opportunity for in judicial service
दोस्तों यदि आप खुद को किसी अच्छे (position) पोजीशन पर पाना चाहते हैं तो जुडिशल सर्विस की तैयारी कर सकते हैं CLAT करने के बाद बहुत से अभ्यार्थियों कि चाहत होती है कि उनको सरकारी नौकरी मिले तथा सरकारी नौकरी के साथ-साथ उनको एक अच्छे और सम्मानजनक पद की हमेशा तलाश या चाह रहती है तो उनके लिए यह अवसर बिल्कुल सही है
3- D- Pharma (Diploma In Pharmacy )
दोस्तों यदि आप 12th Physics,Chemistry,Math या Physics,Chemistry,Biology से किए हैं और आपकी रूचि फार्मेसिस्ट या medical line में है तो D Pharma आपके लिए एक बढ़िया विकल्प होगा । अगर आप डी फार्मा कर लेते हैं तो आपके लिए मेडिकल लाइन में कई सारे रास्ते खुल जाते हैं फिर आपकी रूचि जिस क्षेत्र में हो आप उस क्षेत्र में जा सकते हैं और आज के युग में मेडिकल से जुड़े संसाधनों की खपत बहुत बढ़ चुकी है
Career Opportunity – दोस्तों यदि आप D Pharma के बाद B Pharma करना चाहते हैं तो आप किसी सरकारी कॉलेज से भी कर सकते हैं क्योंकि Government हर साल एग्जाम Conduct कराती है जिसके द्वारा विद्यार्थियों का Selection या चयन होता है
दोस्तों यदि डी फार्मा करने के बाद आपकी जानकारी दवाओं के बारे में अच्छे से हो गई है तो आप अपनी खुद की मेडिकल शॉप खोल सकते हैं बशर्ते आपकी अंग्रेजी और हिंदी पठन-पाठन क्षमता अधिक हो तो दोस्तों डी फार्मा करने के बाद आप को कानूनी तौर पर मेडिकल शॉप संचालित करने का अधिकार प्राप्त हो जाता है तथा आपको मेडिकल शॉप संचालित करने का लाइसेंस भी प्राप्त हो जाता है जिसकी सहायता से आप कई शॉप का संचालन कर सकते है ।
4-BSC (Bachelor Of Science)
दोस्तों यदि आप 12th के बाद BSC में दाखिला लेना चाहते हैं तो यहां समझने योग्य कई महत्वपूर्ण बातें हैं जो आपको समझ लेनी है इसके बाद ही आप BSC में दाखिला ले सकते हैं
*दोस्तों BSC के दो खंड या वर्ग मिलेंगे जिसे हम Simple BSC Course तथा Professional BSC Course बोलते हैं
Simple BSC Cource – दोस्तों Simple BSC Course में आपको BSC से Related Subject में आपको Bachelor करने विकल्प मिलेंगे जैसे :
Physics,Chemistry,Math,Zoology,Statics, Botany,Home Science ऐसे कुल 10 Subject होंगे जिसमें से आपको 5 Subject का चुनाव करना होगा।
:- professional BSC course – दोस्तों यदि आपकी रुचि BSC के व्यवसायिक कोर्स से है तथा आज के परिवेश के हिसाब से कुछ नया या खुद को अलग कुछ करने के लिए प्रेरित करते हैं तो आपके लिए यह सही रहा होगा। दोस्तो कुछ प्रोफेशनल बीएससी कोर्स वर्ग इस प्रकार है
*Agriculture BSC – दोस्तों BSC कृषि के एक जरूरी बीएससी कोर्स में गिना जाता है इस क्षेत्र में आपको कई ऐसे अवसर मिलेंगे जहां आपका कैरियर बनेगा दोस्तों इस क्षेत्र में सरकारी अवसर भी प्राप्त होते हैं दोस्तों हर राज्य अपने यहां खंड विकास अधिकारी,ग्राम विकास अधिकारी,कृषि विभाग अध्यक्ष जैसे पद हर साल जारी करती है तथा इनमें विद्यार्थियों का चुनाव करती है
*BSC Animatio- दोस्तों आजकल Technology की युग में Animation का भी बड़ा योगदान हो गया है तथा इसके निरंतर विस्तार से इसका उपयोग भी फ़िल्म उद्योग,ऑफिस,बिल्डिंग डिजाइन मॉडल आदि में बढ़ गया है दोस्तों इस क्षेत्र में जाना आपके लिए एक अच्छे कैरियर की शुरुआत हो सकती है
*BSC Computer Science- दोस्तों आज का युग Technology का युग है आज ऐसे-ऐसे सुपर कंप्यूटर हमने देख लिए हैं जिसकी हमने कभी गणना तक नहीं की थी इस क्षेत्र में BSC करना आपको एक लाभदायक मोड़ पर लाकर खड़ा कर देगा इस क्षेत्र से स्नातक पूरा करने से आपको बहुत ऐसे अवसर प्राप्त होंगे तथा इसको करने के बाद आप कभी बेरोजगार नहीं बैठेंगे।
दोस्तों Professional BSC Course में ऐसे 9 और कोर्स शामिल हैं जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं
(1)- Aquaculture
(2)-Aviation
(3)-Bio-chemistry (4)
(5)-Forensic science
(6)-Genetic
(7)-Psychology
(8)-Physiotherapy
(9)-Fashion technology
*BSC मैं अवसर क्षेत्र :- दोस्तों BSC आज जो भी किसी वर्ग से हो हर वर्ग के अवसर के बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार हैं
*Information Technology- दोस्तों IT सेक्टर में BSC Computer Science का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है इस क्षेत्र में अपार अवसर संभावनाएं आपको मिलेंगे ।
*A Part Of Research Job- दोस्तों यदि आप BSC Forensic Science तथा Space Science से खुद को रिलेट किए हुए हैं तो इस क्षेत्र में आपको अपार संभावनाएं अवसर के प्राप्त होंगे।
*Hospital Health And Provide – दोस्तों यदि आपका BSC Bio से है या Psychology Genetics Physiotherapist से स्नातक है तो आपको हॉस्पिटल में सेवा या स्वास्थ्य विभाग में सेवा का अवसर प्राप्त होगा।
*Chemical Industries- दोस्तों BSC chemistry से आपको Chemical Industries से जुड़े क्षेत्रों में सेवा के विभिन्न अवसर प्राप्त होंगे।
*Space Research Institute- दोस्तों यदि आपकी दिलचस्पी Space Science या खगोलीय विज्ञान में है तो आपके लिए Space Institute में अवसर प्राप्त करना एक बढ़िया विकल्प होगा।
NASA, ISRO, SPACE X, CNSA, JAXA जैसे बड़े Space Institute में आपको सेवा का अवसर प्राप्त होगा यदि आप में Space Programming से स्नातक किए हैं तो दोस्तों यह Space Agency हर साल विद्यार्थी का चुनाव या उनको Scholarship के माध्यम से एक एग्जाम करवा कर उनकी योग्यता के अनुसार से उनका चयन करती है । HS
5:-B.COM, Bachelor Of Commerce (बैचलर ऑफ कॉमर्स)
दोस्तो 12th के बाद आपके लिए बीकॉम का चुनाव एक अच्छा विकल्प है दोस्तों बीकॉम करने के बाद आप एमबीए भी कर सकते हैं
क्योंकि आपके बी कॉम वर्ष में मार्केटिंग इकोनॉमिक्स बिजनेस से जुड़े सारे सब्जेक्ट होंगे जिनकी सहायता से आप एमबीए में अच्छे नंबर से डिग्री प्राप्त कर सकते हैं तथा बीकॉम से जुड़े लोगों के लिए एमबीए कर लेना एक बढ़िया सुनिश्चित विकल्प है
:- B.COM करने के लिए योग्यता – दोस्तों 12th उत्तीर्ण होना जरूरी होता है तथा 12th में Physics Chemistry Math या वाणिज्य से 12th पास करना होगा तभी आप B.COM का चुनाव स्नातक में कर सकते हैं दोस्तों B.COM के बाद आप M.COM अपनी रूचि के अनुसार Subject Select करके कर सकते हैं दोस्तों M.com करने के बाद करियर के कई ऐसे छोटे बड़े अवसर मिल जाते हैं जिसका चुनाव करके विद्यार्थी बेरोजगार नहीं बैठ सकता।
:- B.Com मैं कैरियर अवसर – दोस्तों यदि आप B.Com में स्नातक कर लिए है तो आप सरकारी क्षेत्रों के ऐसे कई नौकरियों के लिए Eligible हो जाएंगे जिसकी आपको जरूरत है राज्य सरकार हर साल PCS के थ्रू General Advisor, Accountant, colurk accountant ऐसी कई अन्य पद जारी करती है जिनमें B.Com पास आउट करने वालों की योग्यता रहती है
दोस्तों यदि आपका पूरा स्नातक B.Com से पूरा हो गया है तो आप M.COM कर के किसी भी विषय से तो आप उस विषय के ज्ञान से आप दूसरों को भी प्रज्वलित करेंगे दोस्तों M.COM के बाद आपके पास Master Degree हो जाएगी तथा आप चाहे तो किसी विद्यालय में आप Lecture के तौर पर अपना ज्ञान बांट सकते हैं तथा M.com के बाद आप हर साल होने वाली NEET (National Eligibility Test) पास करके Professor के नौकरी के लिए योग्य हो जाएंगे दोस्तों NEET पास करने के बाद ही अगर आप चाहे तो बढ़िया कमाई शुरू करने के लिए आप अध्यापक की ओर बढ़ सकते हैं क्योंकि नीट कोई आम एग्जाम नहीं होता इसके क्लियर होने के बाद आपको डॉक्टर की उपाधि प्रदान हो जाती है आपके नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है
6- CA (chartered accountant) :-
दोस्तों आज इस वाणिज्य युग में वाणिज्य की आवश्यकता बहुत बढ़ गई है दोस्तों यदि आपकी 12th के बाद Chartered Accountant बनने की इच्छा है यदि आपको अपने कैरियर को ऊंचाइयों पर पाना चाहते हैं
तो यह वर्ग आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प है दोस्तों आप 12th किसी भी वर्ग से पास करके आप CA के Foundation Course के लिए आवेदन कर सकते हैं
कुल 3 परीक्षा ICAI (The Institute Of Chartered Accountants Of India) द्वारा CA करवाए जाते हैं दोस्तों आप 12th के बाद CA के Foundation Course यानी CPT Common Proficiency Test मैं अपना आवेदन करवा कर CA के प्रथम चरण के परीक्षा को पास करके दूसरे चरण के लिए Eligible हो जाएंगे दोस्तों CPT चरण पूरा करने के बाद आपको IPCC (Integrated Professional Competence Course) चरण पास करना होगा तभी आप CA के फाइनल Exam के लिए Apply कर सकते हैं
दोस्तों CPT चरण CA का एक Entrance Test मात्र ही होता है जिसमें आपकी योग्यता ज्ञात करने के लिए ICAI ( The Institute Of Chartered Accountant Of India) द्वारा यह परीक्षा करवाई जाती है जिसका सिर्फ यही उद्देश्य जानना होता है कि आप आगे की परीक्षा देने में तथा आगे की पढ़ाई पूरी करने में सक्षम है या नहीं
क्योंकि दोस्तों CA की पढ़ाई को भारत का सबसे कठिन पढ़ाई माना जाता है
CA मैं पेशा हो अवसर:- दोस्तों CA पास करने के लिए बहुत मेहनत और लगन की जरूरत होती है दोस्तों CA पास करने के बाद आपके कामों से जुड़े बहुत रास्ते खुल जाते हैं जिसके बारे में हम आपको बताते हैं दोस्तों आपके कामों से जुड़े और सर क्षेत्र कुछ इस प्रकार हैं
Internal Auditing Tax Auditing Forensic taxation advisory statutory auditing manage managing transit etc
दोस्तो आप किसी कंपनी के आंतरिक खाते का हिसाब किताब कर सकते हैं तथा किसी राज्य जिला के ट्रेजरी का ऑडिटिंग कर सकते हैं दोस्तों इस क्षेत्र में बहुत कामयाबी आपको मिलेगी यदि आप ईश्वर का का चुनाव करते हैं तो आपका जीवन सफल और लाभप्रद होगा
7-BA-LLB ( Bachelor Of Art And Bachelor Of Law) :
दोस्तों यदि आप ट्वेल्थ के बाद b.a. करना चाहते हैं तथा आपकी रूचि एलएलबी करने में भी है तो आप एक साथ भी एलएलबी की 5 साल का कोर्स कर सकते हैं और भारत के कई विश्वविद्यालय यह कोर्स करवा रहे हैं दोस्तों आप ट्वेल्थ पास करने के बाद सीधा दाखिला पी एल एल बी में करवा सकते हैं तथा दाखिला अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं तो उस तो ba.llb के बाद आपके पैसे से जुड़े अवसर प्राप्त होंगे जैसे
किसी कंपनी के सचिव- दोस्तों आप किसी कंपनी के दस्तावेज देखरेख में अपनी बड़ी भूमिका देते हैं अगर आप कंपनी के सचिव बनते हैं
तो दोस्तों कंपनी सचिव (company Secretary) का काम कंपनी से जुड़े सभी दस्तावेजों को देख रेख करता है
जैसे मेंबर से जुड़े रजिस्टर director aur secretary से जुड़े रजिस्टर खाते तथा खर्चों से जुड़े रजिस्टर।
कानूनी सलाहकार (किसी फर्म तथा कंपनी के)- दोस्तों आप किसी संगठन से जुड़ सकते हैं तथा उस संगठन के कानून से जुड़ी तत्वों पर अपना वित्तीय सलाह दे सकते हैं
एक कानूनी सलाहकार के तौर पर सरकार के भी कानूनी सलाहकार होते हैं जो सरकार को समय-समय पर उनके कामों के लिए उन्हें न्याय से जुड़ी अपवादों पर सलाह देते हैं
सार्वजनिक अभियोक्ता (सरकारी वकील) public prosecutor :- दोस्तों BA-LLB के बाद अगर आप चाहे तो APO (Assistant Prosecution Officer) की तैयारी कर के सर्वजनिक अभी योगिता का पद बहुत होने वाला पद होता है तथा एप्प एक सरकार द्वारा नियुक्त वकील के तौर पर काम करते हैं
8- B-tech (Bachelor Of Technology):
B.Tech जिसका पूरा नाम बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी होता है यह पूरे 4 साल का Course होता है 12th के बाद ही B.tech का चुनाव करना एक सफल कैरियर की शुरुआत है अगर आपका विचार बी टेक करने का हो रहा है तो 10th के बाद ही आपको फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ 12th करना होगा और 12th आपको 60% से पास करना होगा। उसके बाद आप बीटेक में एडमिशन ले सकते हैं किसी भी ब्रांच से B.tech के अंदर कुछ निम्न कोर्स है जैसे-
1-mechanical engineering
2-Civil engineering
3-Electronics engineering
4-Computer science engineering
5-Electrical engineering
6-Information technology engineering
यह सारे कुछ निम्न कोर्सेज है जिसे आप बीटेक करने से पहले जिस किसी कोर्स में आपकी रूचि हो अथवा मन हो अगर आपकी रूचि मैकेनिकल इंजीनियरिंग में है तो आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग का विकल्प चूस कर सकते हैं
अगर आपकी रूचि सिविल इंजीनियरिंग है तो आप सिविल इंजीनियरिंग का विकल्प चूस कर सकते हैं
अगर आपकी रुचि कंप्यूटर साइंस में है तो आप कंप्यूटर साइंस कॉलेज सकते हैं
अगर आपकी रूचि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में है आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग भी ले सकते हैं आपकी रूचि IT SECTOR में हैं तो आप IT SECTOR का विकल्प भी ले सकते हैं
यह सारे कोर्सेज का 4 साल के होते है पहले साल के सारे सब्जेक्ट सेम होते हैं हालांकि ब्रांच के हिसाब से कुछ एक दो सब्जेक्ट अलग होते हैं
B.TECH करने के बाद JOB private sector – बीटेक करने के बाद आपकी जॉब के रास्ते आपके कैरियर के लिए कई सारे विकल्प कई सारे रास्ते खुल जाते हैं जहां भी आप जिस किसी भी कंपनी में ज्वाइन करते हैं वहां पर एक इंजीनियर के पद पर नियुक्त होते हैं
बीटेक करने के बाद आपके नाम के आगे इंजीनियर का शब्द लग जाता है।
B.tech करने के बाद job government sector- B.tech करने के बाद हर साल सरकार द्वारा सभी B.tech Branch के Student के लिए Government Vacancy निकलती रहती हैं जिसे आपको पाने के लिए एक Entrance Exam Qualify करना होता है जिसे qualify करते ही आप Assistant Engineer (AI) या Junior Engineer (JE) के पद पर आप की नियुक्ति हो जाती है
9:-B.A Bachelor Of Arts –
दोस्तों यदि आपके पास करने के बाद अगर आप b.a. में एडमिशन लेना चाहते हैं तोइसमें कुछ बातें और इस वर्ग से जुड़े कुछ विषयों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिससे आपको बीए का चुनाव करने में और क्यों करने में आसानी रहेगी।
B.A के subject –
- History
- Geography
- Political science
- Public administration
- Philosophy
- Economics
दोस्तों b.a. के कुल 5 सब्जेक्ट होते हैं तथा छठवां सब्जेक्ट वैकल्पिक होता है जिसके आप अन्य विषय अपने पसंद के विकल्प का चुनाव कर सकते हैं
विकल्प विषय कुछ इस प्रकार हैं
- Hindi
- Psychology
- English
- Sociology religion study
- Journalism and Mass communication
दोस्तों यदि आप अपना B.A पूरा कर चुके हो तो आप अपने विषय में आगे का अध्ययन पूरा कर सकते हैं M.A. करके M.A का पूरा नाम Master Of Art होता है
B.a. में सरकारी नौकरी तथा प्राइवेट नौकरी के अवसर – दोस्तों बी ए करने के बाद आपको बहुत से नौकरी में अवसर प्राप्त होंगे जैसे:-
- Business Analytic में विशेषज्ञता के तौर पर
- Data Scientist
- Technique क्षेत्र में
- Digital Marketing के क्षेत्र में
- बीमा उद्योग के क्षेत्र में
- Advocate बनने के अवसर में
- Government पदों की योग्यता के लिए Graduate अनिवार्य
10:- Polytechnic And ITI (Industrial Training Institute):-
दोस्तों यदि आप 10th पास करके तुरंत बाद अगर कोई डिग्री लेना चाहते हैं और कोई रोजगार पाना चाहते हैं तो आप पॉलिटेक्निक कर सकते हैं पॉलिटेक्निक 3 साल तथा 2 साल का भी होता है और पॉलिटेक्निक करने के 2 तरीके होते हैं हर साल इसका प्रवेश परीक्षा का form BTEUP द्वारा होता है और इसका Form Online निकलता है
पहला तरीका यह होता है कि आप 10th पास करके तुरंत बाद आप BTEUP (Board Of Technical Education Uttar Pradesh) के तहत Entrance Exam के लिए Apply करते हैं और उसके बाद अप Entrance Exam के लिए Eligible हो जाते हैं
Entrance Exam के नंबरों पर ही Depend रहता है रहता है कि आपको कौन सा कॉलेज मिलेगा अगर आप का मेरिट हाई रैंक पर बनता है तो ही आपको Government College मिलेगा अन्यथा Added Government या Private College में एडमिशन लेना पड़ेगा।
दूसरा तरीका यह होता है अगर आप 12th पास करने के बाद Polytechnic करना चाहते हैं तो आपको Entrance Exam का Form (K) ग्रुप से डालना होगा जिससे कि आपका Polytechnic 2 साल का हो जाएगा और आपका Polytechnic 2 साल में ही पूरा हो जाएगा पहले साल में आपको 1st Year के कुछ Common Subject के भी पेपर देने पड़ते है
सरकारी कॉलेज के मुकाबले प्राइवेट कॉलेज की फीस बहुत अधिक होती है जिससे हर कोई छात्र अफोर्ड नहीं कर पाता इसलिए आपको अगर सरकारी कॉलेज चाहिए तो आपको 9th,10th और 11th कि अच्छे से तैयारी करनी पड़ेगी।
एंट्रेंस एग्जाम में पूछे जाने वाले सब्जेक्ट के नाम
प्रवेश परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसे पूरा करने का समय 2 घंटे का होता है और इस प्रवेश परीक्षा के Exam में Minus Marking होती है और तीन सब्जेक्ट को मिलाकर 100 क्वेश्चन बनाए जाते हैं 25 physics से 25 Chemistry से और 50 Mathematics से।
- Mathematic (50)
- physics (25)
- chemistry (25)
प्रवेश परीक्षा को पास करने के बाद उसके बाद आपको काउंसलिंग कराना पड़ता है काउंसलिंग के ही समय आपको अपने मनचाहे ब्रांच को lock करना पड़ता है फिर आपको आपके रैंक के अनुसार आपको ब्रांच तथा कॉलेज मिलता है।
कुछ branch के नाम
- Electrical engineering
- Mechanical engineering
- Civil engineerin
- Electronics communication engineering
- Computer science engineering
ITI (industrial training institute)
दोस्तों यदि आप 10th पास किए हैं तो आपके लिए एक अच्छा विकल्प होगा ITI करना यह ITI 2 साल का होता है ITI करने के लिए आपको 10th का pass Marksheet होना अनिवार्य होता है इसको करने के कुछ निम्न फायदे हैं जैसे ITI से जुड़ी वैकेंसी हर साल रेलवे, बिजली विभाग तथा अन्य में आती रहती हैं
आईटीआई करने के 2 तरीके होते हैं Government College से और Private College से । Government College में पैसे कम लगते हैं और Private College में Government के मुकाबले थोड़ा ज्यादा लगते हैं तथा दोनों में Scholarship भरने का विकल्प रहता है
ITI का Entrance Exam नहीं होता है यह छात्रों का चुनाव उनके High School के नंबरों के अनुसार करती है जितने भी छात्रों का फॉर्म अप्लाई हुआ रहता है उसके अनुसार एक merit list तैयार की जाती है और फिर उसी Merit List से छात्रों का चुनाव होता है और फिर उसी मेरिट के अनुसार आपको आपका ब्रांच और कॉलेज मिल जाता है।
industrial training institute (ITI) Trade Name
- Electrician
- Electronic mechanic
- fitter
- Turner
- Welder
- Draughtsman (mechanical)
- Mechanicst
- Mechanic agriculture machinery
- Mechanic diesel
- Mechanic motorcycle
CoStudyBuddy.com is the one of India’s Largest online exams portal that covers the Online Education, B Schools, Colleges, Universities, entrance exams, education loans, study abroad and we also provide the info about Admit Card, Answer Key, cut off marks, results, recruitment, Jobs etc