B Pharm क्या है ?
आज हम आपको B Pharm Kya Hai. B Pharm से जुड़े छोटी बड़ी सारी जानकारी देने का प्रयास करेंगे हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपके जीवन के लिए सुयोग्य और लाभदायक साबित हो
B Pharm का पूरा नाम बैचलर ऑफ फार्मेसी है यह एक बैचलर डिग्री कोर्स है जिसे ग्रेजुएशन लेवल की डिग्री मानी जाती है यह कोर्स 4 वर्ष की अवधि का होता है B Pharm करने के बाद आप कहीं भी एक मेडिकल की स्टोर डाल सकते हैं B Pharm करने के बाद आप भारत में फार्मासिस्ट का अभ्यास कर सकते हैं अर्थात आप B Pharm के जरिए किसी अदर कंट्री में भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं और जॉब वहां कर सकते हैं
B Pharm कोर्स को करने के लिए आपका 12th पास होना अनिवार्य होता है 12th चाहे आप भौतिक विज्ञान से हो या जीव विज्ञान से हो यह माननीय नहीं रहती है आप किसी भी साइट से पास हुए हैं तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं
बीते कुछ वर्षों के अनुसार यह आभास किया गया है की जीव विज्ञान के स्टूडेंट छात्रों की रूचि इस कोर्स को करने में ज्यादा उत्सुक रहते हैं अर्थात भौतिक विज्ञान से पास हुए छात्रों में B Pharm के प्रति रुचि कम दिखती है
जिस भी छात्र को इस B Pharm मतलब मेडिकल की लाइन में आना होता है वह 10th के बाद ही निर्णय ले लेता है कि उसे मेडिकल के क्षेत्र में जाना है या नॉन मेडिकल के क्षेत्र में जाना है
दोस्तों B Pharm मैं आपकी पढ़ाई के जरिए आपको दवाई औषधि मेडिसिन ड्रग आदि के बारे में पढ़ाया जाता है अर्थात आपको दवाइयां बनाने की विधि जिस प्रकार की बीमारी उस प्रकार का दावा होना चाहिए इन सब का ज्ञान आपको B Pharm के कोर्स में दिया जाता है किस बीमारी में दवा की मात्रा किस दवा की कितनी मात्रा होनी चाहिए और किस दवा को किस दवा के साथ देना चाहिए या नहीं देना चाहिए आदि छोटी से छोटी बड़ी सी बड़ी सारी जानकारियां आपको इस B Pharm के कोर्स में सिखाएं और पढ़ाई जाती हैं
जैसा कि मैंने बताया बी फार्म 4 वर्ष की अवधि वाला कोर्स है इस कोर्स को 8 वर्गों में विभाजित किया गया है जिसमें 8 सेमेस्टर आते हैं होते हैं B Pharm खेल के कोर्स में कई विषयों के बारे में ज्ञान प्राप्त कराया जाता है कुल भारत कुल भारतवर्ष में कई सरकारी संस्थागत और प्राइवेट संस्था मान्यता प्राप्त वाले विश्वविद्यालय मौजूद हैं जो विद्यालय B Pharm का कोर्स करवाते हैं
जानकारियों के लिए यह भी पढ़े
- BDS क्या होता है, BDS कैसे करे ?
- Pharma D क्या है, कैसे करे 2021 ?
- M.Pharm क्या है, कैसे करे ?
- BSC Nursing क्या है, कैसे करे ?
- B Pharm kya hai
- NEET क्या है, तैयारी कैसे करे ?
- डॉक्टर (Doctor) कैसे बने पूरी जानकारी 2021
B Pharm योग्यता
दोस्तों बात करें अगर हम B.Pharm की कोर्स के बारे में तो इस कोर्स को भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान तथा भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान और गणित जैसे विषयों से 12th पास किए हुए छात्र B Pharm के लिए योग्य होते हैं
वह किसी भी साइट से पास हुए हो 12th वह B Pharm के लिए योग्य रहते हैं कई सारी ऐसी संस्था है जो इस कोर्स इस B Pharm कोर्स के लिए एक एंट्रेंस एग्जाम आयोजित कराती हैं जोकि वह एंट्रेंस एग्जाम में आपके नंबर के अनुसार एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है और जिस भी बच्चे की नंबर Merit के अनुसार हाई होती है उस छात्र को एडमिशन मिलता है और जिस छात्र की नंबर कम होता है उस छात्र का एडमिशन नहीं मिलता है
हालांकि और भी ऐसे प्राइवेट संस्थाएं हैं या मान्यता प्रताप मान्यता प्रदान पर्याप्त विश्वविद्यालय हैं जो आपके 12th के नंबरों के अनुसार ही आप छात्रों का चुनाव करती है और आप का चुनाव करके आपको एडमिशन B Pharm कोर्स में कराती है
B Pharm प्रवेश के लिए परीक्षा संस्था के नाम
- BITSAT (Birla Institute Of Technology And Science Admission Test)
- WBJEE (West Bengal Joint Entrance Examination)
- TSEMACET (Telangana State Engineering Agriculture And Medical Pharmacy Etc Common Entrance Test)
- MHT-CET (Maharashtra Health And Technical Common Entrance Test)
B Pharm Course Syllabus
1st Sem
- Pharmaceutical Analysis 1
- Ramedial Mathematical Biology
- Pharmacognosy 1
- Pharmaceutical Chemistry 1 (Inorganic Pharmaceutical Chemistry)
- Basic Electronics And Computer Application
2nd Sem
- Pharmaceutics 1 (Physical Pharmacy)
- Advanced Mathematics
- Pharmaceutical Chemistry 2nd (Physical Chemistry)
- Pharmaceutical chemistry 3rd (Organic Chemistry 1st)
- Anatomy, Physiology and Health Education (APHE)1st
3rd Sem
- Pharmaceutics 2nd ( Unit Operation 1, Including Engineering Drawing)
- Pharmaceutical Chemistry 4th Organic Chemistry 2nd
- Pharmacognosy 2nd
- Pharmaceutical Analysis 2nd
- AP HE 2nd
4th Sem
- Pharmaceutics 3rd (Unit Operation II)
- Pharmaceutical Microbiology
- Pharmacognosy 3rd
- Pathophysiology Of Common Diseases
- Pharmaceutics 4th (Dispensers And Community Pharmacy)
5th Sem
- Pharmaceutical Chemistry 5th (Biochemistry)
- Pharmaceutics 5th (Pharmaceutical Technology 1st)
- Pharmacology 1st
- Pharmacognosy
- Pharmaceutics 6th (Hospital Pharmacy)
6th Sem
- Pharmacuticle chemistry medicinal chemistry 1st
- Pharmaceutical Jurisprudence And Ethics
- pharmaceutics 7th (Biopharmaceutical and Pharmacokinetics
- Pharmacology 2nd
- Pharmacognosy 5th (chemistry Of Natural Product)
7th Sem
- Pharmaceutical Biotechnology
- Pharmaceutical 8th (Pharmaceutical Technology)
- Pharmaceutical Industrial Management
- Pharmacology 3rd
- Pharmaceutical Chemistry 7th (Medicinal Chemistry)
- Pharmaceutical chemistry
8th Sem
- Pharmaceutical IX
- Pharmaceutical analysis 3rd
- Pharmaceutical chemistry 8th (Medicinal chemistry 3rd)
- Pharmacognosy 6th
- Pharmacology 6th (Clinical Pharmacy And Drug Interaction)
- Project Related To Elective
B Pharm के बाद नौकरी अवसर
यह कोर्स पूरा होते ही आपके पास एक मेडिकल की संस्था चलाने की अनुमति मिल जाती है संस्था जैसे Medical Store, Private Medical Clinic, Private Hospital आदि सारे विकल्प और भी कई सारे विकल्प जैसे गवर्नमेंट और नॉन गवर्नमेंट संस्था में काम करने के कई सारे विकल्प आपके पास मौजूद हो जाते हैं B Pharm का कोर्स पूरा करने के बाद आप एक मेडिकल की एजेंसी या एक अपने खुद का मेडिकल स्टोर भी खोल सकते हैं C
B Pharm के बाद जॉब
- Data Manager
- Drug Inspector
- Drug Therapist
- Research Officer
- Customer Officer
- Analytical Chemist
- Health Inspector
- Hospital Drug Coordinator
- Chemical Drug Technician
- Medical Transcriptionist
- Regulatory Manager
B Pharm के बाद रोजगार छेत्र
- Medical Dispensing Store
- Educational Institutes
- Research Agencies
- Chemist Shop
- Hospital
- Sales And Marketing Department
- Drug Control Administration
- Food And Drug Administration
- Pharmaceutical Firms
- Educational Institute
Top B Pharm college In India
- DIT University Dehradun
- Guru Nanak Dev University Amritsar
- Indore Professional Studies Academy Indore
- Acharya Institute Of Technology Bangalore
- Jaipur National University Jaipur
- Lovely Professional University LPU Jalandhar
- Contrarian University Of Technology And Management
- Narsee Monjee Institute Of Management Studies Mumbai
- University School Of Management Studies New Delhi
- SRM University Kattankulathur campus Kanchipuram
CoStudyBuddy.com is the one of India’s Largest online exams portal that covers the Online Education, B Schools, Colleges, Universities, entrance exams, education loans, study abroad and we also provide the info about Admit Card, Answer Key, cut off marks, results, recruitment, Jobs etc
1 thought on “B Pharm Cource क्या है, कैसे करे ?”