computer kya hai?
आप सभी मेरे प्यारे साथियों को मेरा सादर नमस्कार मैं अनमोल श्रीवास्तव आप सभी का इस लेख में स्वागत करता हूं आशा करता हूं आप सभी स्वस्थ और कुशल मंगल तरीके से होंगे आज हम आपको इस लेख के जरिए कंप्यूटर क्या है से जुड़ी सारी जानकारी देने का प्रयास करेंगे।
आज का यह लेख उन छात्रों के लिए है जो CCC करना चाहते हैं और जो कंप्यूटर के विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं और यह एक ऐसी जानकारी है जिसका ज्ञान हर विद्यार्थी के पास होना अति आवश्यक होता है
Note- मेरे प्यारे साथियों अगर आपको किसी टॉपिक पर कोई आर्टिकल चाहिए या फिर आपके मन में शिक्षा से जुड़ी कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स के जरिए आप हम तक पहुंचा सकते हैं और हम आपकी समस्या को हल करने की पूरी कोशिश करेंगे अगर आपको किसी भी टॉपिक पर अगला आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं जिस किसी भी छात्र का टॉपिक अगले आर्टिकल के लिए सुनिश्चित किया जाएगा उस छात्र का नाम हम उस आर्टिकल में मेंशन करेंगे।
हमारे ब्लॉग पेज costudybuddy.com में आपको CCC में अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण कराने के लिए काफी चीजों की जानकारी इकट्ठा की गई है
जिसे पढ़कर आप कुछ ही क्षण में अपने ट्रिपल सी के पेपर में अच्छे रैंक के साथ A,B, या,C से उत्तीर्ण हो सकते हैं
दोस्तों इस लेख में आपको कंप्यूटर क्या है कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं कंप्यूटर के क्या-क्या गुण होते हैं इन सब से जुड़ी सभी सवालों की जानकारी आपको स्पष्ट रूप से इस लेख में साझा करवाई गई है
अगर आप कंप्यूटर से जुड़ी जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो, और CCC में अच्छे ग्रेड के साथ पास होना चाहते हैं तो आप हमारे साथ अंत तक बने रहिए जिससे कि आपको जानकारी प्राप्त करने में आसानी हो सके।
computer kya hai computer ke prakar?
दोस्तों कंप्यूटर एक ऐसा यंत्र या औजार या डिवाइस है जो हमारे द्वारा दिए गए डाटा को ग्रहण कर उस पर हमारे द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार काम करता है और हमें इच्छित परिणाम प्रदान करता है
जिन निर्देशों के आधार पर कंप्यूटर काम करता है उन्हें हम प्रोग्राम कहते हैं हिंदी में कंप्यूटर को संगणक भी कहा जाता है
कई बार कंप्यूटर के लिए हम लोग पीसी शब्द का भी प्रयोग करते हैं पीसी एक अंग्रेजी शब्द है जिसका मतलब होता है पर्सनल कंप्यूटर यानी व्यक्तिगत कंप्यूटर।
आपने शेड कंप्यूटर का भी नाम सुना होगा सीआईडी कंप्यूटर वह है जिसे कई दिन विभिन्न लोग उपयोग करते हैं विशेष रूप से इसका तात्पर्य उस कंप्यूटर से है जो सार्वजनिक किया साझा उद्देश्य के लिए उपलब्ध होते हैं जैसे सालाए, पुस्तकालय, इंटरनेट और गेमिंग पैकेज और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पाए जाने वाले कंप्यूटर।
पर्सनल कंप्यूटर माइक्रो कंप्यूटर समानार्थक से जाने वाले वैसे कंप्यूटर प्रणाली है जो विशेष रुप से व्यक्तिगत अथवा छोटे निर्माण विशेष क्षेत्र तथा कार्य को ध्यान में रखकर किया जाता है
उदाहरणार्थ – घरेलू कंप्यूटर तथा कार्यालय में प्रयोग किए जाने वाले बाजार में छोटे अस्तर की कंपनियां अपने कार्यालयों के कार्य के लिए पर्सनल कंप्यूटर को प्राथमिकता देते हैं पर्सनल कंप्यूटर के मुख्य कार्यों में क्रीड़ा खेलना इंटरनेट का प्रयोग शब्द प्रक्रिया इत्यादि शामिल हैं
जानकारियों के लिए यह भी पढ़े
- ccc क्या है, कैसे करे 2021 ?
- B Pharm Cource क्या है, कैसे करे ?
- 12th Non Medical के बाद क्या करे ?
- 12th commerce के बाद क्या करें?
- 12th के बाद क्या करें ?
- 10th के बाद क्या करें ?
पर्सनल कंप्यूटर के कुछ व्यवसायिक कार्य निम्नलिखित हैं
- कंप्यूटर सहायक रूपरेखा तथा निर्माण
- इन्वेंटरी तथा प्रोडक्शन कंट्रोल
- स्प्रेडशीट कार्य
- अकाउंटिंग
- सॉफ्टवेयर निर्माण
- वेबसाइट डिजाइनिंग तथा निर्माण
- सांख्यिकी गणना
कंप्यूटर के कितने प्रकार होते हैं
वर्तमान के कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल हैं इनमें मुख्य रूप से तार ट्रांजिस्टर एवं सर्किट का उपयोग किया जाता है जिसे हार्डवेयर कहा जाता है निर्देश एवं डाटा के सॉफ्टवेयर कहा जाता है कंप्यूटर अपने कामकाज प्रयोजन या उद्देश्य तथा रूप आकार के आधार पर विभिन्न प्रकार के होते हैं
वस्तुतः इनका सीधे-सीधे अर्थात प्रत्यक्ष था डायरेक्ट वर्गीकरण करना कठिन है इसलिए इन्हें हम निम्नलिखित तीन आधारों पर वर्गीकृत करते हैं
- Application (अनुप्रयोग)
- Purpose (उद्देश्य)
- Size (आकार)
Application (अनुप्रयोग)
अनुप्रयोग के आधार पर कंप्यूटरों के प्रकार यद्यपि कंप्यूटर के अनेक अनुप्रयोग हैं लेकिन प्रमुख अनुप्रयोगों के आधार पर कंप्यूटर के तीन प्रकार होते हैं
- एनालॉग कंप्यूटर
- डिजिटल कंप्यूटर
- हाइब्रिड कंप्यूटर
Purpose (उद्देश्य)
उद्देश्य के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार, कंप्यूटर को उद्देश्य के लिए हम स्थापित कर सकते हैं
- सामान्य उद्देश्य कंप्यूटर
- विशिष्ट उद्देश्य कंप्यूटर
Size (आकार)
आकार के आधार पर हम कंप्यूटर को निम्न श्रेणियां प्रदान कर सकते हैं
- Micro computer
- work station
- Mini computer
- Mainframe computer
- Super computer
पर्सनल कंप्यूटर ऐसे माइक्रोकंप्यूटर हैं जो विशेष रूप से व्यक्तिगत अथवा छोटे समूह के द्वारा प्रयोग में लाए जाते हैं इन कंप्यूटर को बनाने में माइक्रोप्रोसेसर मुख्य रूप से सहायक होते हैं पर्सनल कंप्यूटर निर्माण विशेष क्षेत्र तथा कार्य को ध्यान में रखकर किया जाता है उदाहरणार्थ घरेलू कंप्यूटर तथा कार्यालय में प्रयोग किए जाने वाले कंप्यूटर
पर्सनल कंप्यूटर के मुख्य कार्यों में गेम खेलना इंटरनेट का प्रयोग शब्द प्रक्रिया इत्यादि शामिल हैं
कंप्यूटर का मुख्य कार्य हमारे द्वारा दिए गए डाटा को स्टोर कर उस पर कार्य करके हमें परिणाम देना है इसी आधार पर उन्हें कार्य क्षमता के आधार पर कुछ श्रेणियों में बांटा गया है वह है सुपर कंप्यूटर मेनफ्रेम कंप्यूटर मिनी कंप्यूटर एवं माइक्रो कंप्यूटर आदि सुपर कंप्यूटर इन में सबसे बड़ी श्रेणी होती है तथा माइक्रो सबसे छोटी
Super computer (सुपर कंप्यूटर )
सुपर कंप्यूटर सबसे तेज गति से कार्य करने वाले कंप्यूटर होते हैं वह बहुत अधिक डाटा को काफी कम समय में इंफॉर्मेशन में बदलने में सक्षम होते हैं इनका प्रयोग बड़े-बड़े कार्य करने में होता है जैसे मौसम की भविष्यवाणी डाटा माइनिंग जटिल सिमुलेशन मिसाइल के डिजाइन इत्यादि इनमें अनेक प्रकार की माइक्रोप्रोसेसर एक विशेष छोटी मशीन जो कंप्यूटिंग के कार्य को काफी आसानी से तथा बहुत ही कम समय में कर सकने में सक्षम होती है किसी जटिल गणना को कम समय में पूरा करने के लिए बहुत से प्रोसेसर एक साथ काम कराने पड़ते हैं इसे पैरेलल प्रोसेसिंग कहा जाता है इसके अंतर्गत जटिल काम को छोटे-छोटे टुकड़ों में इस प्रकार बांटा जाता है कि यह छोटे-छोटे कार्य एक साथ अलग-अलग प्रोसेसिंग द्वारा स्वतंत्र रूप से किए जा सके।
Mainframe computer (,मिनिफ्रमे कंप्यूटर)
सुपर कंप्यूटर से कार्य क्षमता में छोटे परंतु फिर भी बहुत शक्तिशाली होते हैं इन कंप्यूटर पर एक समय में 256 से भी अधिक व्यक्ति एक साथ काम कर सकते हैं अमेरिका की आईबीएम कंपनी इंटरनेशनल बिजनेस मशीन कॉरपोरेशन मेनफ्रेम कंप्यूटर को बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है
Mini computer (मिनी कंप्यूटर)
यह कंप्यूटर मेनफ्रेम कंप्यूटर से छोटे परंतु माइक्रो कंप्यूटर से बड़े होते हैं
Micro computer (माइक्रो कंप्यूटर)
पर्सनल कंप्यूटर सबसे छोटे होते हैं तथा इन्हीं को पर्सनल कंप्यूटर कहा जाता है इसका प्रथम संस्करण 1981 में विकसित हुआ था जिसमें 8088 माइक्रोप्रोसेसर प्रयुक्त हुआ था
कंप्यूटर के गुण
दोस्तो कंप्यूटर हमारे द्वारा दिए जाने वाले हर कार्य को बखूबी करने में सक्षम होते हैं
कंप्यूटर काफी तेज गति से कार्य करते हैं
जब हम कंप्यूटर के बारे में बात करते हैं तो हम मिनी सेकंड, माइक्रो सेकंड में बात नहीं करते बल्कि हम 10 से 12 सेकंड में एक कंप्यूटर कितना कार्य कर लेता है इस रूप में उसकी गति को देखते है
स्मरण करने या संग्रह की छमता
एक सामान्य कंप्यूटर भी एक बार दिए गए निर्देश को काफी समय तक स्मरण रखने में सक्षम होता है तथा जब भी आवश्यकता पड़े उसे फिर से लिखा और भरा जा सकता है।
निष्कर्ष
मैं आशा करता हूं हमारे द्वारा किया गया प्रयास आप सभी को पसंद आया होगा और अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो आप हमारे ब्लॉग पेज costudybuddy.com को लाइक करिए और अपने दोस्तों के साथ शेयर करिए
जिस किसी भी छात्र की कंप्यूटर क्या है से जुड़ी कोई भी समस्या हो या फिर शिक्षा में कोई समस्या हो वह हमें कमेंट सेक्शन में अपने सवालों को बेझिझक पूछ सकते हैं और हम उनके सवालों का उत्तर जल्द से जल्द देने का पूरा प्रयास करेंगे
कोई भी छात्र हमें अगले आर्टिकल के लिए कोई भी शिक्षा से जुड़ी टॉपिक सुझाव के तहत कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं जिससे हम आपके सवालों के अनुसार अगला लेख निर्धारित करेंगे और उस छात्र का नाम मेंशन (Mention) (Name – xyz) करेंगे जिस छात्र के पूछे गए सवाल पर अगला लेख तैयार होगा और जल्द से जल्द सभी के सामने प्रस्तुत करेंगे।CHN
हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी का तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद????
CoStudyBuddy.com is the one of India’s Largest online exams portal that covers the Online Education, B Schools, Colleges, Universities, entrance exams, education loans, study abroad and we also provide the info about Admit Card, Answer Key, cut off marks, results, recruitment, Jobs etc