डॉक्टर (Doctor) कैसे बने पूरी जानकारी 2024

डॉक्टर (Doctor) कैसे बने पूरी जानकारी 2024

Doctor kaise bane,डॉक्टर बनने के लिए क्या करना पड़ता है,डॉक्टर बनने के लिए कौन-कौन से शैक्षिक योग्यता प्राप्त करनी पड़ती है, how to become doctor in Hindi ,डॉक्टर बनने के लिए कौन से मेडिकल कॉलेज सबसे अच्छा रहता है आपके लिए, मेडिकल लाइन में कैरियर कैसे बनाएं इत्यादि

हेलो दोस्तों मैं आप सभी का स्वागत आपके अपने ब्लॉग costudybuddy.com पर करता हूं आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए डॉक्टर कैसे बने उसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहा हूं मैं आशा करता हूं आपको इस पोस्ट के जरिए वह सारी जानकारी दे सकूं जिसकी आपको जरूरत है और आप अपने मेडिकल लाइन के कैरियर में उसका सहयोग करके एक अच्छा और सफल डॉक्टर बन सके।

बचपन मैं ही कई बच्चों के मुंह से यह शब्द निकलता है कि मुझे डॉक्टर बनना है क्योंकि डॉक्टर का पद एक ऐसा पद है भगवान के बाद डॉक्टर का ही नाम जुबां पर आता है जहां पैसे भी बहुत हैं और इज्जत भी बहुत है यह सब देखते हुए बच्चों के अंदर डॉक्टर बनने की रूचि दिन प्रतिदिन बढ़ती रहती है डॉक्टर बनने में बहुत मेहनत हिम्मत की जरूरत होती है डॉक्टर बनना कोई मुश्किल काम नहीं है किसी भी चीज को ठान लें करने को तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है ऐसे ही तरीके बताने जा रहा हूं इस पोस्ट के जरिए जिससे आप एक सफल डॉक्टर बन सके

Doctor kaise bane – डॉक्टर कैसे बने :-

अगर आपकी चाहत और आपका स्वभाव दूसरों की स्वास्थ्य की देखभाल करने में है तो डॉक्टर बनना आपके लिए एक अच्छा विकल्प होगा। जिससे आप किसी के लिए भगवान साबित हो सकते हैं जो किसी अस्वस्थ व्यक्ति को स्वस्थ करने की भावना रखता है वह एक डॉक्टर कहलाता है।

डॉक्टर- नर्स,कंपाउंडर यह रूप एक डॉक्टर का प्रारूप होता है जो हमारे स्वास्थ्य की देखभाल लगातार करते रहते हैं डॉक्टर बनने के लिए एक highly educated medical professional का course होता है जो एक ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करके हम साडे 5.5 साल का मेडिकल कोर्स मेडिकल कॉलेज से करते हैं जिसमें साडे 4.5 साल की पढ़ाई और 1 साल का internship करना पड़ता है उसके बाद हम अपने आप को एक अच्छे डॉक्टर के पद पर पाते हैं

डॉ निम्न प्रकार के होते हैं जिनके अलग अलग professional होते हैं medical line मैं कई सारे वर्ग होते हैं कि आपका कौन सी लाइन में आपकी रुचि तथा मन हो आप उस लाइन के आप डॉक्टर बन सकते हैं

डॉक्टर आप की बीमारी को देखते हुए बने हुए बीमारियों के दवाओं से अस्वस्थ व्यक्ति का इलाज करते हैं कुछ डॉक्टर सर्जरी करते हैं कुछ डॉक्टर जनरल प्रैक्टिस डॉक्टर होते हैं कुछ ऐसे स्पेशलिस्ट होते हैं जो Neurologist,cardiologist या Anesthesiologist  होते हैं

अन्य किसी बड़े बीमारी का इलाज करने से पहले डॉक्टर अपने कुछ professional doctor से उस बीमारी के बारे में सलाह लेकर और फिर उस बड़े बीमारी का इलाज करते हैं

मेडिकल की लाइन या वर्ग एक ऐसा लाइन है जो सबसे चुनौती (challenging) से भरा है जो भी छात्र मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं वह प्रवेश लेने से पहले यह तय कर ले कि उनके लिए यह मेडिकल लाइन सबसे अच्छी लाइन है जैसा कि मैंने बताया कि कुछ बच्चों का सपना बचपन से ही होता है कि वह डॉक्टर बनेंगे तो कुछ बच्चों का बचपन से ही लक्ष्य बन जाता है डॉक्टर बनने का

तो कुछ बच्चे डॉक्टर की पढ़ाई और मेहनत से पीछे हट जाते हैं इसलिए आपको अगर डॉक्टर की लाइन में अपना भविष्य बनाना है तो सोच समझकर अपना कदम आगे बढ़ाइए यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां हम पूरे तन मन धन से समाज की देखभाल आसानी से कर सकते हैं और पैसे भी बहुत कमा सकते है

डॉक्टर बनने के लिए शैक्षिक योग्यता :-

डॉक्टर बनने के लिए हमें 10th के बाद अपनी इंटर की पढ़ाई (भौतिक विज्ञान)Physics ,(रसायन विज्ञान)Chemistry,(जीव विज्ञान)Biology ,(PCB) से करनी होगी 12th मैं हमको कम से कम 60% से ऊपर Marks लाने पड़ते हैं 12th पास करने के बाद हमें Bachelor Of Medicine And Bachelor Of Surgery यानी MBBS की पढ़ाई करनी होती है जैसा कि मैंने बताया था MBBS कोर्स 4.5 वर्ष की होती है अर्थात जो भी छात्र MBBS कोर्स को पूरा कर लेता है उसे फिर किसी भी मेडिकल कॉलेज से 1 साल इंटर्नशिप करनी पड़ती है इंटर्नशिप मतलब हमें किसी भी मेडिकल कॉलेज से 1 साल ट्रेनिंग के तौर पर काम करना पड़ता है उसके बाद हमारा MBBS कोर्स सफलतापूर्वक पूरा हो जाता है उसके बाद उन छात्रों को medical counselling of India द्वारा योग्य डॉक्टर के रूप में MBBS की डिग्री प्राप्त हो जाती है तथा वह एक सफल डॉक्टर बन जाते हैं

प्रवेश परीक्षा का प्रारूप (Entrance Exam) :-

प्रवेश परीक्षा को पास करने के लिए और एक Government College प्राप्त करने के लिए हमें inter से ही प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि इस entrance exam में लगभग कई लाख छात्र शामिल होते हैं जिनका लक्ष्य यह रहता है कि वह सबको पीछे छोड़ कर आगे बढ़ सके।

हमें बहुत मेहनत और बहुत लगन से पढ़ाई करना होता है जिससे हमें एक Government College  मिल जाए। और यह सरकारी एंट्रेंस पास करने के लिए हमें सिर्फ 3 मौके मिलते हैं NEET द्वारा

NEET द्वारा Entrance पास करने की उम्र सिर्फ 25 साल दी गई है 

government college मैं हमारी फीस कम लगती है जिससे हमारे माता-पिता Offered कर पाते हैं क्योंकि सब के पास इतने पैसे नहीं होते हैं कि वह प्राइवेट संस्था से डॉक्टर की पढ़ाई कर सकें क्योंकि प्राइवेट संस्था में बहुत सारे पैसे लगते हैं

AIPMT के primary exam मैं objective type के लगभग 100 प्रश्न परीक्षा में आते हैं यह परीक्षा 3 घंटे की होती है physics(भौतिक विज्ञान), chemistry (रसायन विज्ञान), biology(जीव विज्ञान)  से मिलाकर 100 प्रश्न का question paper बनता है यह primary exam यह देखने के लिए होता है उन लाखों छात्रों में से कितने छात्र Brilliant  है जो बच्चा मेहनत और लगन से पढ़ाई करता है वही एग्जाम का प्रथम चरण पास कर पाता है जिसे primary exam कहते हैं

जो छात्र प्रथम चरण पास कर लेता है उन छात्रों को Final Exam में शामिल होने का मौका मिल जाता है Final Exam दो दो सौ के दो प्रश्न पत्र देने होते हैं पहले पेपर में भौतिक विज्ञान वह सामाजिक विज्ञान जैसे विषय से Question Paper बनाए जाते हैं तथा दूसरे पेपर में जीव विज्ञान (Zoology) जैसे etc. विषयों से Question Paper बनाए जाते हैं

Major institute conducting medical entrance – मेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने वाले कुछ  प्रमुख संस्थान के नाम :-

  •  All India Institute Of Medical science (AIIMS)
  • Armed Forces Medical College (AFMC) Pune
  • Aligarh Muslim University (AMU)
  • BHU MBBS Entrance Examination
  • All India Pre Medical Test (AIPMT)
  • Uttar Pradesh Combined Pre Medical Test ( UPCPMT)
  • Guru Govind Singh Indraprastha University. Delhi

Entrance exam पास करने के बाद और आगे की प्रक्रिया :- 

जब आप Entrance पास कर लेंगे तब उसके बाद आपको कॉलेज के लिए काउंसलिंग कराना होता है और आपके नंबरों के अनुसार आपको College Alert होता है और College Lock करने के बाद हम अपने योग्यता और Interest के अनुसार किसी एक वर्ग का चुनाव करके मेडिकल कोर्स करते हैं जैसे कि कुछ निम्न नाम है HS

:- MBBS (Bachelor Of Medicine And Bachelor Of Surgery)

:- BAMS (Bachelor Of Ayurvedic Medicine And Surgery)

:- BDS (Bachelor Of Dental Surgery)

:- BMLT (Bachelor Of Medical Laboratory Technology)

:- B.Pharm (Bachelor Of Of Pharmacy)

:- BSC.Nursing (Bachelor Of Science In Nursing) etc.

Medical courses :-

  1. Bachelor Of Physiotherapy
  2. Bachelor Of Ayurvedic Medicine And Surgery
  3. Bachelor Of Optometry
  4. Bachelor In Medical Laboratory Technology
  5. Diploma Physiotherapy
  6. Diploma In Medical Radio Diagnosis
  7. Diploma In Clinical Pathology
  8. Bachelor In Audiology And Speech- Language Pathology
  9. Certificate  Course In Medical Laboratory Technology
  10. Bachelor Of Homoeopathic Medicine And Surgery
  11. Diploma In X-ray Technology
  12. Diploma Anaesthesia
  13. Diploma In Nursing
  14. Diploma In Operation Theatre Techniques
  15. Diploma In Dialysis Techniques
  16. Bachelor Of Unani Medicine And Surgery
  17. Diploma In Radio Logi Therapy
  18. Diploma In Radiography
  19. Certificate Course In Physiotherapy
  20. Diploma In Occupational Therapy
  21. Bachelor Of Science Occupational Therapy
  22. Bachelor Of Science Audiology
  23. Bachelor Of Science Renal Dialysis Technology
  24. Bachelor Of Science Dialysis
  25. Bachelor Of Medicine Bachelor Of Surgery

India’s top 10 medical institute :- 

  1. All Indian Institute Of Medical Science New Delhi
  2. Postgraduate Institute Of Medical Education And Research Chandigarh
  3. Christian Medical College Vellore
  4. National Institute Of Mental Health And Neuro Science Bangalore
  5. Sanjay Gandhi Postgraduate Institute Of Medical Science Lucknow
  6. Banaras Hindu University Varanasi
  7. Jawaharlal Institute Of Postgraduate Medical Education And Research Puducherry
  8. Kasturba Medical College Manipal
  9. Madras Medical College Chennai
  10. Sri Ramachandra Institute Of Higher Education And Research Chennai

डॉक्टर बनने के बाद नौकरी के क्षेत्र:- 

  • सरकारी अस्पताल
  • प्राइवेट अस्पताल
  • प्रयोगशाला
  • बायोमेडिकल कंपनियां
  • मेडिकल कॉलेज
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
  • बायोटेक्नोलॉजी

डॉक्टर के सैलरी

आज की समय की बात करें तो मेडिकल लाइन वाले छात्रों के लिए बहुत स्कोप है MBBS की डिग्री आने के बाद वह छात्र निजी अस्पताल या सरकारी अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के रूप में शामिल हो सकते हैं अर्थात इसके अलावा युवा डॉक्टर कारपोरेट कॉलेज केंपस के जरिए अस्पतालों में भारी वेतन के साथ अच्छे प्लेसमेंट पा सकते हैं डॉक्टर के योग्यता के अनुसार पर 15000 से ₹25000 के बीच के बीच शुरुआत होता है और जैसे-जैसे आपका अनुभव मेडिकल के क्षेत्र में बढ़ता जाता है वैसे वैसे आपकी इनकम सैलेरी भी बढ़ती रहती है जिससे आप ₹15000 से शुरुआत करके 1 से ₹200000 तक महीना इनकम बना सकते हैं और निजी अस्पताल में हमें मरीजों का विश्वास जितना होता है जिससे हमारा उनका संबंध सदा बना रहता है

1 thought on “डॉक्टर (Doctor) कैसे बने पूरी जानकारी 2024”

Leave a Comment