Diwali 2021 per naye vichar 10 line

Diwali 2021 per naye vichar 10 line

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब आशा करता हूं आप सब खुश होंगे स्वस्थ होंगे व कुशल मंगल तरीके से होगे मैं अनमोल श्रीवास्तव आप सभी का आज के इस लेख में तहे दिल से स्वागत करता हूं

दोस्तों आज इस लेख में हम आपके लिए Diwali 2021 पर नए विचार 10 लाइन का विशाल कलेक्शन लेकर आए हैं और जो भी आपके मन मुताबिक दिवाली मैसेज पसंद आए उसे चुनकर अपने दोस्तों, सगे संबंधियों को भेज दीजिए।

Diwali 2021 per naye vichar 10 line

  1. चलो इस दिवाली कुछ नई शुरुआत करते हैं राम जी के स्वागत में उन्हीं की नगरी अयोध्या का पुनर्निर्माण करते हैं
  2. पकवानों से मिठास तो हर साल डालते ही थे पर इस बार राम जी के स्वागत में मिठास के साथ थोड़ा भाईचारा भी घोल देते हैं
  3. मां लक्ष्मी पूजा हर्षोल्लास के साथ तो करते ही थे पर इस बार राम जी के स्वागत में अपने घर की लक्ष्मी के सम्मान का पाठ भी छोड़ देते हैं
  4. तरह-तरह के रंगों से घर के आंगन को तो सजाते ही थे पर इस बार राम जी के स्वागत में देश प्रेम का रंग जोड़ कर आंगन की शोभा बढ़ाते हैं
  5. दीपक से तो घरों में उजाला हर साल होता ही था पर इस बार राम जी के स्वागत में शिक्षा के दीपक से किसी की जिंदगी में उजाला करते हैं
  6. पटाखे फोड़ कर खुशियां तो हर साल मनाते ही थे पर इस बार राम जी के स्वागत में भ्रष्टाचार का पटाखा पूर्ण दिवाली मनाते हैं
  7. चलो इस दिवाली कुछ नई शुरुआत करते हैं राम जी के स्वागत में उन्हीं की नगरी अयोध्या का पुनः निर्माण करते हैं
  8. एक समय पर भगवान श्री राम ने रावण का वध कर बुराई पर अच्छाई की जीत की थी उसी तरह हम सब अपने मन के बुरे विचार को त्याग कर अच्छे विचार को ग्रहण करते हैं चलो इस दिवाली कुछ नई शुरुआत करते हैं
  9. चलो इस दिवाली कुछ नई शुरुआत करते हैं सब मिलकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का ज्ञान बटते है और बेटियों को आगे बढ़ाते हैं
  10. चलो इस दिवाली कुछ नई शुरुआत करते हैं दीप से दीप जोड़ कर एक दूसरे में प्यार बांटते हैं अंधकार को दूर कर,उजाला फैलाते हैं  आओ इस दिवाली एक दूजे से मिलकर प्यार बांटते हैं।
और भी पढ़े 

Happy Diwali 2021

Aapke Jeevan se har dukh door ho Jaae

Dua hai hamari ki

aapki har dua Qubool ho Jae.

हैप्पी दिवाली

Aaya hai parv khushiyon ka, ujale ka,

umeedon ka! Bana rahe aap pr sada aashirvaad maa lakshmi ka.

Shubh deepawali

पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।

दियों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूँज से आकाश रोशन हो,
ऐसे आये के यह दिवाली,
हर तरफ़ खुशियों का मौसम हो।

दीपावली में दीपों का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो।

सफ़लता कदम चूमती रहे,
ख़ुशी आसपास घुमती रहे,
यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये
और आप पर लक्ष्मी की कृपा बरसती रह जाये

#मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नई खुशियों को लाना दुख
दर्द अपने भूल कर सबको गले लगाना
और प्यार से ये दीवाली मनाना!!!
Happy Diwali

दीपावली में दीपों का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो।

#श्री राम जी आपके संसार में सुख की
बरसात करें और दुखों का नाश करें प्रेम
की फुलझड़ी से आपका घर आंगन रौशन हो!!!
Happy Diwali

#दिवाली के इस शुभ अवसर पर मेरी
शुभकामनाये कुबूल कीजिये ख़ुशी के
इस माहौल में हमको भी शामिल कीजिये!!!
Happy Diwali

सफ़लता कदम चूमती रहे,
ख़ुशी आसपास घुमती रहे,
यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये
और आप पर लक्ष्मी की कृपा बरसती रह जाये

#सुख और समृधि मिले आपको इस दीपावाली पर
दुख से मुक्ति मिले आपको इस दीपावाली पर
माँ लक्ष्मी का भरपूर आशीर्वाद हो आपके साथ
और करोड़ो खुशिया मिले इस दीवापाली पर!!!
Happy Diwali

#इस दीपावाली पे हमारी दुआ है की आपका
हर सपना पुरा हो दुनिया के ऊँचे मुकाम आपके
हो शोहरत की ऊंचाइयों पे नाम आपका हो!!!
Happy Diwali

#पल पल सुनहरे फूल खिले
कही ना हो कांटो का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दीपावली पर हमारी यही शुभकामनाए!!!

Diwali पर 5 लाइन

  • >> भारत में अनेकों त्योहार मनाया जाते हैं जैसे की ईद स्वतंत्रता दिवस होली आज भी भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है दिवाली भी भारत का बहुत ही लोकप्रिय और प्रचलित त्योहार है इसे भी बहुत हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाता है
  • >> पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने अहंकारी लंकापति रावण का वध करके उस दिन निश्चित किया था की अच्छाई सदा ऊपर रहेगी और बुराई सदैव नीचे रहेगी उस दिन भगवान श्रीराम ने बुराई पर अच्छाई की जीत का निशान छोड़ दिया था और इस बात का छाप अनंत काल तक जीता रहेगा कि बुराई के आगे सदैव अच्छाई की ही जीत होती रहेगी
  • >> दिवाली के दिन दीप जलाना मिठाईयां बांटना बम पटाखे फोड़ना बहुत अच्छा लगता है दोस्तों परिवार वालों के साथ बच्चों के साथ एक साथ सब हंसते हैं बोलते हैं एक दूसरे में प्यार बांटते हैं अच्छा लगता है
  • >> दिवाली का त्यौहार वैसे तो इसे हिंदू धर्म ही मनाते हैं परंतु आओ हम सब आज यह प्रण ले ना कोई हिंदू ना कोई सिक्ख ना कोई ईसाई ना कोई मुस्लिम आओ हम सब एक साथ सबकी खुशियां सबके दुख बांट लें।
  • >> चलो इस दिवाली अपने भारत देश को एक नई राह पर ले चलते हैं और हम सब मिलकर यह कहते हैं सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा आओ इस दिवाली हम सब मिलकर एक नई शुरुआत करते है
निष्कर्ष

सबसे पहले आप सभी मेरे प्यारे साथियों को मेरा प्रेम भरा दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं

भगवान श्री राम जी व मां लक्ष्मी जी इस दिवाली आपके जीवन को सुख समृद्धि और खुशियों से भर दे और आपका जीवन को खुशहाल बनाएं।

दिवाली की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां

हमारे साथ आज तक बने रहने के लिए आप सभी भाई बंधुओं का तहे दिल से आभार व धन्यवाद ????

Leave a Comment