Blogging se paise kaise kamaye

Blogging se paise kaise kamaye

 

आप सभी मेरे प्यारे साथियों को मेरा सादर नमस्कार दोस्तों आज हम आपको एक बहुत ही जरूरतमंद टॉपिक के बारे में जानकारी प्राप्त कराएगे Blogging se paise kaise kamaye इस लेख के माध्यम से हम आपको ब्लॉगिंग से जुड़ी संपूर्ण चीजों की जानकारी प्राप्त कराएंगे

दोस्तों आज के समय में हर कोई अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता है और यह एक ऐसा पोर्टल है जिसमें बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट से आप अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं

हर कोई अपना एक ब्लॉग शुरू करना चाहता है और कुछ लोग इस पर कार्यरत भी हैं हर किसी को ब्लॉगिंग के बारे में संपूर्ण जानकारी नहीं होती है किस तरह से पैसे ब्लॉगिंग से कमाया जाए

जिस किसी को भी ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए इसकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त होती है वह अपनी सैलरी से भी ज्यादा घर बैठे इनकम प्राप्त कर सकता है जिस किसी को भी घर बैठे पैसे कमाने हो वह इस लेख के साथ अंत तक बनी रहीये

तो चलिए दोस्तों जानते हैं blogging se paise kaise kamaye जिसकी मदद से आप घर बैठे ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं आपको इसमें बड़ी सफलता हासिल करने के लिए सब्र रखना होगा और आप थोड़ी सी मेहनत से और कुछ तरीकों का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं

दोस्तों अगर आपको सभी तरीकों की जानकारी प्राप्त करनी है तो आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें जिसके पश्चात आप ब्लॉगिंग में बहुत ही आसानी से ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं

Blogging se paise kaise kamaye

 

ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत से तरीके होते हैं जिसका इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करने के लिए कर सकते हैं करने से पहले अपनी लेवल की बुलाओगी ब्लॉगिंग और अपने ब्लॉक के प्रकार को समझकर ही इन तरीकों का इस्तेमाल करना है

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की बहुत सारे तरीके हैं जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं जैसे

  1. Affiliated marketing के द्वारा
  2. Podcast sponsorship के द्वारा
  3. Selling your Own service
  4. Sell product 
  5. AdSense और दूसरे Ads monetization से
  6. Writing (and selling) ebooks बेचकर
  7. Online courses बेचकर

Affiliated marketing

 

दोस्तो अगर आप अपना खुद का ब्लॉग है या शुरू करना चाहते हैं तो एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ कर शुरू कर सकते हैं एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए आपके पास किसी भी ई-कॉमर्स कंपनी का प्रोडक्ट होना आवश्यक है

उन्हीं से जुड़ी कई सारी ई-कॉमर्स वेबसाइट भी है जो आपके एफिलिएट जैसी हैं

  • Share acell affiliated
  • Amazon associate
  • Flipkart
  • Myntra
  • Clickbank
  • eBay partners

यह कुछ प्रचलित वेबसाइटों के नाम हैं जो आपको एफिलिएट मार्केटिंग करने का मौका प्रदान करती हैं

आप किसी भी कंपनी के साथ अगर जुड़ते हैं तो वह आपको एक लिंक देगी जिसे आप अपने ब्लॉक में डालेंगे

उसके पश्चात कोई भी यूजर अगर आपके इस लिंक पर क्लिक करके कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है तो उससे जुड़ा कमीशन आपको प्राप्त हो जाता है जितना भी कमीशन आपको मिलता है वह 1 महीने के अंदर आपके खाते में आ जाता है

Amazon

 

यदि आप एक ब्लॉगर है तो और अगर आप ऐमेज़ॉन देसी एफिलिएट कंपनी से जोड़ते हैं तो अमेजॉन आपको एकलिंग प्रोवाइड करता है जिसे आप को शेयर करना होता है और जब उस लिंक से कोई भी यूजर शॉपिंग करता है तो कमिशन आपको प्राप्त हो जाता है

Product sponsorship

 

आप sponsored के जरिए भी एक्स्ट्रा पैसे कमा सकते हैं यह आपके ब्लॉक पर निर्भर करता है कि आपका ब्लॉक कितना बड़ा है कितना पॉपुलर है इसकी ट्रैफिक कैसी है आदि जितना अच्छा आपका यह स्टैटिक होगा उतना ही आप स्पॉन्सर्ड पोस्ट के चार्ज कर सकते हैं

कुछ टॉप वेबसाइट है जिनसे आप स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं

जैसे

  • pedicon
  • Gumball
  • podbean
  • Advertise cast
  • Buy sell ads
  • A cast
  • Anchor sponsorship

यह कुछ प्रचलित वेबसाइट के नाम हैं जहां से आप बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉक के लिए एक स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं मैंने कुछ ब्लॉक्स को देखा है जो एक एक पोस्ट के $100 तक चार्ज करते हैं

Selling your Own service

 

यदि आपको यह लगता है कि आपके पास कुछ स्किल हैं जिसकी जरूरत दूसरों को है तब आप अपनी स्किल को दूसरो को देखकर एक्स्ट्रा पैसे कमा सकते हैं

अपनी सर्विस को प्रमोट करने के लिए आप अपनी सर्विस के रिलेटेड ब्लॉक बेहतरीन तरीके से लिख सकते हैं अर्थात उसे सजेस्ट कर सकते हैं कोई भी अगला आपकी सर्विस को ले जिससे उन्हें बहुत फायदा होगा

Sell product

 

दोस्तों अगर आपके पास अपनी खुद की किसी भी प्रकार की दुकान है तो या आप किसी भी प्रोडक्ट का बिजनेस करना चाहते हैं तो इस प्रोडक्ट को आप अपने ब्लॉग से लिंक कर सकते हैं और ऑनलाइन खरीदने के लिए लिंक????️ प्रोवाइड कर सकते हैं 

Google AdSense और दूसरे ads monetization से

 

दोस्तों वैसे तो आपको कई सारे एंड नेटवर्क इस्तेमाल करने के लिए मिल जाएंगे परंतु आपको अपने ब्लॉग के लिए सबसे बढ़िया का चुनाव करना होगा जिससे आपको सहज ढंग से और समय-समय पर पे मिलता रहे 

यह दो नेटवर्क काफी ज्यादा प्रचलित हैं

  • Google AdSense
  • Media.net

दोस्तों आपके पास एक ब्लॉक होना चाहिए और इन नेटवर्क के माध्यम से आपको ऐडसेंस अप्रूवल हो जाएगा और अपने आप ही आपके आर्टिकल पर एड्स होने लगेंगे और ट्रैफिक के माध्यम से आपको पैसे प्राप्त होने लगेंगे 

दोस्तों यदि आप इन नेटवर्क का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल को मेल करना होगा उस मेल के आधार पर गूगल आपकी पूरी साइड रन करेगा जिसके पश्चात अगर आपके ब्लॉग पर सारी चीजें अच्छी तरीके से व्यवस्थित है तो वह आपको अप्रूवल दे देगा फिर आप आसानी से अपने ट्रैफिक के हिसाब से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं

E-book blog

 

अगर आपके पास किसी भी प्रकार की कोई भी ई-बुक है तो आप अपने ब्लॉग के माध्यम से उसे भेज सकते हैं और आप e-book की साइड से भी जुड़ सकते हैं अपने ही बुक को और उनके बुक को प्रमोट कर सकते हैं जिसके साथ आप को उसका कमीशन प्राप्त होता है

आप अपनी e-book को बेचने के लिए इंटरनेट पर आपको कई सारे ऑनलाइन वेबसाइट मिल जाएंगी जहां से आप अपने इबुक को कमीशन पर बेच सकते हैं

 

Online course

 

दोस्तों आज के समय में हर कोई किसी कोचिंग क्लासेस आदि को ज्वाइन करके पढ़ने में असमर्थ होता है

जिसके चलते आज ऑनलाइन कोर्सेज की डिमांड बढ़ गई

ऑनलाइन कोर्स को बनाना काफी आसान होता है सिर्फ आपको सही टूल और टेक्नोलॉजी की जानकारी होना आवश्यक है

जो कि लोगो को बहुत ही आवश्यकता होती है और वह सही पेट कोर्स की तलाश करते हैं जिन्हें कि वह आसानी से फॉलो कर पाए और जब लोग आपके कंटेंट को पसंद करने लगे तब आप अपनी ऑनलाइन कोर्स जरूर लांच कर सकते हैं

कुछ निम्न प्लेटफार्म है जिनका आप इस्तेमाल करके कोर्सेज बना सकते हैं और बेच सकते हैं

  • Learn dash
  • New kajabi
  • Teachwble

अपनी ब्लॉग बेचकर

 

यदि आपको ब्लाउज बनाना आता है और साथ ही में आपको कुछ कीवर्ड पर आसानी से रैंक भी कर सकते हैं तब ऐसे में आप उन्हें Flippa पर बेच सकते हैं

Flipper एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप बड़ी ही आसानी से अपने ब्लॉक को भेज सकते हैं जहां आपके ब्लॉक के क्रिएटिविटी के हिसाब से वायरस मिलते हैं और अगर आपका ऐडसेंस अप्रूवल है तो इसके लिए बहुत अच्छे पैसे भी मिल सकते हैं

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूं हमारे द्वारा किया गया प्रयास आप सभी को पसंद आया होगा और अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो आप हमारे ब्लॉग पेज costudybuddy.com को लाइक करिए और अपने दोस्तों के साथ शेयर करिए

जिस किसी भी छात्र की Blogging se paise kaise kamaye  से जुड़ी कोई भी समस्या हो या फिर किसी अन्य में कोई समस्या हो वह हमें कमेंट सेक्शन में अपने सवालों को बेझिझक पूछ सकते हैं और हम उनके सवालों का उत्तर जल्द से जल्द देने का पूरा प्रयास करेंगे 

कोई भी छात्र हमें अगले आर्टिकल के लिए कोई भी शिक्षा से जुड़ी टॉपिक सुझाव के तहत कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं जिससे हम आपके सवालों के अनुसार अगला लेख निर्धारित करेंगे और उस छात्र का नाम मेंशन (Mention) (Name – xyz) करेंगे जिस छात्र के पूछे गए सवाल पर अगला लेख तैयार होगा और जल्द से जल्द सभी के सामने प्रस्तुत करेंगे।

हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी का तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद????

Leave a Comment