BCA कोर्स क्या है, कैसे करे ? पूरी जानकारी हिंदी में

BCA कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में

BCA kya hai, BCA क्या होता है, BCA के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, BCA करने के क्या फायदे है, BCA के बाद नौकरी कहा मिलेगी, BCA के लिए नौकरी कहा कहा पर है, BCA करने के बाद Salary कितनी मिलेगी, BCA मैं कितना स्कोप है। अगर आप BCA से जुड़े किसी भी जानकारी को पाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपको उसकी पूरी जानकारी देगा 

दोस्तों मै आपका स्वागत आपके अपने ब्लॉग costudybyddy.com  पर करता हु दोस्तों BCA कोर्स की बात करें तो यह एक अच्छा और Future में काम आने वाला Course है क्योंकि आज के समय को देखते हुए हम सबके बीच Communication और Technology का उपयोग बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है इसलिए BCA Course को करना एक अच्छा और बढ़िया विकल्प है 

BCA का पूरा नाम Bachelor Of Computer Administration है तथा BCA को Bachelor Of Computer Application भी कहते हैं BCA Course को आप 12th पास करने के बाद सकते है।

BCA Course 3 साल का  Professional Degree का Course है और इसका डिग्री   graduation degree  होता है और यह एक  Technical Course होता है इस BCA Course में Computer Application तथा computer Technology से जुड़े हर चीज के बारे में पढ़ाया जाता है 

BCA course को हम Private तथा government किसी भी Sector से कर सकते हैं कुछ College Direct Admission ले लेते हैं और कुछ college Entrance Exam कराकर Admission लेते हैं अगर आपकी रुचि Computer Technology के क्षेत्र में है तो यह Course आपके लिए बहुत लाभदायक होगा।

BCA में आपको Computer से जुड़े अलग-अलग व नई नई तकनीके सीखने को मिलेगी जैसे कि Web Design बनाना, Site Develope करना, Software बनाना, Program तथा Database तैयार करना इत्यादि इन सब से जुड़ी और भी कई चीजों के बारे में आपको College में पढ़ाया तथा Practical तौर पर सिखाया भी जाएगा। BCA Course में कंप्यूटर से जुड़ी हर जानकारी को छात्र को सिखाया और पढ़ाया जाता है तथा BCA में आपको हार्डवेयर (hardware) तथा सॉफ्टवेयर (software) के बारे में भी पढ़ाया जाता है।

IT Sector से जुड़ी हर चीज आपको सिखाई जाती है 

BCA Course करने के बाद आपको नौकरी के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं रहेगी क्योंकि यह एक ऐसा कोर्स है जिसका नौकरी क्षेत्र बहुत बड़ा है और जैसे-जैसे Generation बढ़ेगी वैसे-वैसे इसके नौकरी के क्षेत्र बढ़ते जाएंगे 

जहां भी आप जाएंगे जिस भी कंपनी में जाएंगे वहां सिर्फ interview ही देना पड़ेगा और आपको अच्छे सैलरी पर अपने कंपनी में एक Web Designer या Site Develop या Software  बनाने के लिए रख लेगा आपके काम पर ही आपका Income Salary Depend रहेगा जितना अच्छा अपने काम को Represent करेंगे उतना ही अच्छा आप को पैसे मिलेंगे।

BCA करने के लिए योग्यता (Eligibility)

BCA करने के लिए आपका 12th पास होना जरूरी है तथा आपको ट्वेल्थ 55% के ऊपर के नंबर से पास होना आवश्यक है  polytechnic तथा diploma  किए हुए  छात्र भी BCA course के लिए apply कर सकते हैं BCA course कर सकते हैं 

BCA Course करने में आपका लगभग 3 से 5 लाख तक खर्च हो सकते हैं BCA course करने के बाद आप कोई भी High Level Degree प्राप्त कर सकते हैं High Level जैसे MCA (Master of Computer Applications), MBA (Master of Business Administration)  तथा कोई भी High Level Course कर सकते हैं High Level Degree प्राप्त करने के बाद आप किसी भी बड़ी से बड़ी कंपनियों में job के लिए apply कर सकते हैं और उसके बाद उस कंपनी में एक अच्छे और बड़े पद पर बैठकर नौकरी कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं 

BCA Course करने की Fees  

Government college : अगर आप किसी भी government college से BCA करते हैं तो फिर आपको लगभग 5 से ₹7000 प्रतिवर्ष देने होंगे क्योंकि BCA technical communication course है और इसके अलावा अन्य खर्चे जैसे- कोचिंग क्लास या प्रोग्रामिंग क्लास ज्वाइन करना पड़ सकता है

Private College : अगर आप किसी भी private college में एडमिशन लेते हैं तो आपको Government College के फीस के अनुसार Private College में अधिक देना पड़ेगा इसमें लगभग आपको 10 से ₹25000 प्रति 6 महीने (Semester)  पर जमा करना होगा। 

BCA Course Or Syllabus 

1st year  (1st semester)

  • Business accounting
  • Business communication
  • Principle of management
  • Programming principle and algorithm
  • computer fundamental and office automation
  • laboratory and practical work (OA+PPA)

1st year (2nd semester)

  • C Programming
  • Cost Accounting
  • Organisational Behaviour
  • Elements Of Statics
  • File Structure And Database       Concepts
  • computer laboratory and practical work (C.P+DBMS)

2nd year (3rd semester)

  • RDBMS
  • Numerical methods
  • Tata structure using c 
  • Software engineering
  • Management accounting
  • Computer laboratory and practical work (D.S+RDBMS)

2nd year (4rth semester)

  • Networking
  • Visual Basic
  • Inventory Management (SAD)
  • Human Resource Management
  • Object Oriented Programming Using C++ 
  • Computer Laboratory And Practical  Work (VB+C++)

3rd year (5th semester)

  • Core Java
  • .Net Frameworks
  • Project Work (VB)
  • Principle Of Marketing
  • Internet Programming And Cyber Law
  • Computer Laboratory And Practical Work (.NET+Core Java)

3rd year  (6th semester)

  • Advanced Java
  • Multimedia System
  • Introduction to syspro and operating System
  • Project Work ( Banking And Finance, Cost Analysis, Financial Analysis, Payroll, Edp, Trp Etc.
  • Computer Laboratory And Practical Work (Multimedia+ Advanced Java)

BCA करने के बाद क्या करें , BCA करने के बाद career कैसे बनाएं। BCA करने के बाद पैसे कैसे कमाएं। 

BCA Graduation Level की Degree होती है अगर BCA Course आपका पूरा हो चुका है तो आप एक ग्रेजुएट छात्र के अनुसार जॉब या कोई उसके आगे कोई कोर्स कर सकते हैं आइए जानते हैं कि BCA करने के बाद कहां-कहां Scope है PP

After BCA Job Option

अगर आप का BCA Course Complete हो चुका है तो आप जान ही चुके होंगे कि कंप्यूटर आज के समय में कितना उपयोगी है और कंप्यूटर को कितने कामों में लाया जा रहा है जिससे आपको BCA करने के बाद नौकरी के कई सारे रास्ते खुल जाते हैं BCA करने के बाद आप Computer Operator, System Operator, Programming Assistant, Software Developer, Web Designer etc. Job आसानी से पा सकते हैं।

Study

BCA Course को पूरा करने के बाद अगर आपकी  Computer Technology के क्षेत्र में रुचि बढ़ गई है और आप इसमें कोई और कोर्स भी करना चाहते हैं अपनी Degree के साथ-साथ पैसे को और बढ़ाना चाहते हैं

तो आप MCA( Master Of Computer Application) तथा MBA (Master Of Business Administration) course कर सकते हैं जैसा कि मैंने पहले बताया था यह एक High Level की Degree होती है और इसे पूरा होने के बाद आपका Promotion तथा Salary Income दोनों बढ़ जाती है। 

Business

BCA करने के बाद आप अपना खुद का बिजनेस भी चला सकते हैं जैसे- Computer Centre, computer All Parts, Computer Shops, Online Data entry Online Form Fill आप Online Job Work etc और भी कई काम ऐसे जिसे आप अपना Business खड़ा कर सकें इसको करने से पैसे भी अच्छे बन जाते हैं इसको करने के लिए थोड़ी सी मेहनत और लगन की जरूरत होती है 

BCA करने के फायदे 

  •  आज के समय को देखते हुए Computer का हर क्षेत्र में बहुत उपयोग किया जा रहा है BCA करने के बाद Job के कई रास्ते सारे खुल जाते हैं
  • BCA में आपको Computer Operator, Computer System के बारे में Information दी जाती है जिससे आप  खुद का एप्लीकेशन बना सकते और खूब पैसे कमा सके।
  • बीसीए करने के बाद MCA (Master of Computer Applications) और MBA (Master of Business Administration) कर सकते हैं
  • MCA और MBA करने के बाद आपकी सैलरी पैकेज बहुत अच्छी हो जाती है

कुछ  Important Companies के नाम

यह कुछ ऐसे मुख्य कंपनियों के नाम हैं जिसमें आपकी Knowledge और एक इंटरव्यू देने से आपकी नौकरी लग सकती है 

  1. HP
  2. Flipkart
  3. CapGemini 
  4. Snapdeal
  5. Aricent
  6. WNS 
  7. HCL
  8. Tech Mahindra
  9. TCL
  10. NIIT
  11. Wipro
  12. Syntel
  13. Hexaware Technologies Ltd.

बीसीए करने के बाद नौकरी के क्षेत्र 

BCA करने के बाद यदि आप जॉब करने की सोच रहे हैं तो आपको शुरुआती मैं किसी (IT) आईटी सेक्टर की कंपनी में आसानी से जॉब मिल जाएगी इस क्षेत्र में आपको शुरुआत की सैलरी कम से कम 25 से ₹30000 प्रतिमा माह मिल ही जाएगी

  • Stock market
  • Accounting Dept
  • Academic institution
  • Banking sector
  • Web designing companies
  • Software developer companies
  • Systems management companies
  • E-Commerce and marketing sector
  • Insurance companies

BCA करने के बाद Job के क्षेत्र

BCA करने के बाद नौकरियां और जॉब प्रोफाइल (अगर आप का BCA पूरा हो गया है तो आप सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी में डेवलपर की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं किसी भी मल्टीमीडिया कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं कंप्यूटर ऑपरेटर और सिस्टम ऑपरेटर की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट की जॉब के लिए apply कर सकते हैं

  • Finance manager
  • Marketing manager
  • Computer scientist
  • Teacher and lecture
  • Database administration
  • Computer programmer
  • Software developer
  • Hardware programming
  • Software programming
  • Application developer

Leave a Comment