CA क्या है, कैसे करे ?

CA kya hai, कैसे करे ?

नमस्ते दोस्तों मैं आप सभी का स्वागत करता हूं आज हम आपको CA के बारे में सारी जानकारी देने जा रहे हैं CA Kya Hai ?, CA cource kya hota hai ?, CA kya hota hai ?, CA के लिए योग्यता क्या होती है, CA करने के फायदे क्या है, CA करने के बाद निम्नतम सैलरी कितनी होगी, CA करने के बाद जॉब, अगर आपका सवाल इन सब में से किसी एक से जुड़ा है तो आपको इस ब्लॉग में उससे जुड़े सारी जानकारियां मिल जाएंगी। 

हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई सारी जानकारियां आपके जीवन के लिए सुयोग्य और लाभप्रद हो जिससे आप आगे चलकर तरक्की की ऊंचाइयों को छू सकें।

CA Kya Hai ?

दोस्तों आइए जानते हैं CA Kya hai ? CA का पूरा नाम चार्टर्ड अकाउंटेंट है CA की पढ़ाई एक हाई लेवल की पढ़ाई होती है CA का काम किसी कंपनी, किसी किसी बिजनेसमैन आदि का अकाउंट मेंटेन करना होता है

CA फाइनेंसियल समस्याओं को भी हल करता है CA का काम किसी के अकाउंट का हिसाब किताब बनाकर रखना होता है CA करने के बाद आप बैंकिंग, टैक्स और अकाउंटेंट की अच्छी जॉब कर सकते हैं और आप इससे ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं

CA की पढ़ाई करने के लिए हमें खूब मेहनत और लगन से पढ़ाई करनी होती है क्योंकि यह एक हाई लेवल की पढ़ाई होती है 

दोस्तों जैसा कि एक मेडिकल स्टूडेंट के छात्र के लिए उसका पॉपुलर कोर्स एमबीबीएस होता है और MBBS भारतवर्ष के उच्च डिग्रियों में से एक माना जाता है वैसे ही गणित के छात्रों के लिए सीए का कोर्स होता है जोकि यह भारतवर्ष में एक बड़ा और अच्छा कोर्स माना जाता है इस कोर्स की डिमांड भारतवर्ष में बहुत अधिक है और इस कोर्स के जरिए काम करने वाले लोग लोगों को काफी अच्छी पैकेज मिलती है पैकेज मिलती है

दोस्तो किसी छात्र की रूचि गणित, फाइनेंस, टैक्स, अकाउंट्स जैसे विषयों में है तो और आप इन सब से जुड़ी जानकारियां रखते हैं उन छात्रों के लिए CA का विकल्प एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है कुछ छात्र छात्राएं  CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट) बनना तो चाहते हैं पर उसकी पढ़ाई मेहनत को देखते हुए पीछे हट जाते हैं

जैसा कि हम आप और जहां तक की सभी यह जानते हैं कि कोई भी काम मुश्किल या नामुमकिन नहीं होता है अगर उस काम को हमारे अंदर करने की चाहत और लगन है तो हम उस कार्य को किसी भी तरह से पूरा करके ही दम लेते हैं

तो जैसा कि मैंने कहा CA की पढ़ाई थोड़ी कठिन है पर नामुमकिन नहीं है आपकी थोड़ी मेहनत और लगन से आप अपने कैरियर को बना सकते हैं और अपने जीवन में CA करके खूब ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं

CA करने के बाद आप किसी अदर कंट्री में भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं और वहां जॉब अप्रूवल होने के बाद एक अच्छी और मंथली इनकम सैलरी पर काम कर सकते हैं और आपका काम और आपकी नॉलेज , एक्सपीरियंस को देखते हुए आपकी सैलरी भी बढ़ती रहती है

 CA कैसे करे (एग्जाम- Exam)

सीए करने के लिए हमें कुल चार परीक्षाओं को पार करना होता है जैसे

  1. CPT Exam (Common Proficiency Test)
  2. IPCC Exam (Integrated Professional Competence Course)
  3. (Three Year Articleship) – (Training Under Practicing Accountant) / (3 साल किसी भी चार्टर्ड अकाउंटेंट के यहां एक्सपीरियंस)
  4. FC Exam – CA Final

1- CPT Exam 

दोस्तों यदि आपका 10th की परीक्षा पास कर चुके हैं तो आप सीपीटी एग्जाम को चयनित कर सकते हैं 10th पास करने के बाद आप कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

ट्वेल्थ कक्षा पास करने के बाद आप सीपीटी एग्जाम में बैठ सकते हैं सीपीटी में रजिस्ट्रेशन करने से कम से कम 60 दिन के बाद बोर्ड ऑफ स्टडीज के साथ वह इस एग्जाम को महीने की पहली दिन या तारीख में परीक्षा आयोजित करवाई जा सकती है

जैसा जैसे कि कोई भी छात्र अगर अप्रैल के माह में सीपीटी के लिए रजिस्ट्रेशन करता है तो वह जून में जाकर एग्जाम देगा अर्थात कोई छात्र अक्टूबर में अप्लाई करता है तो उसे दिसंबर में एग्जाम देना पड़ सकता है

2- IPCC Exam

दोस्तों जो छात्र या छात्राएं आईपीसीसी में रजिस्ट्रेशन कर सकता है जब वह 12th और सीपीटी के एग्जाम को क्लियर कर लेता है आईपीसीसी में रजिस्ट्रेशन उन 9 महीनों के बीच में जिस महीने आईपीसीसी की परीक्षा आयोजित करवाई जाती है उन महीनों के बीच में आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

आईपीसीसी के अंदर कुल 7 पेपर होते हैं जिसे ग्रुप एक और ग्रुप दो कहते हैं जिसमें आपको ग्रुप एक में कुल 4 पेपर देना होता है तथा ग्रुप दो में तीन पेपर देने होते हैं

IPCC GROUP 1- IPCC GROUP 2

ग्रुप 1 के पेपर को पास करके हम आर्टिकलशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं अर्थात अगर आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो दोनों पेपर निकाल लेने के बाद आप आर्टिकलशिप के लिए रजिस्ट्रेशन करें। या आप ग्रुप वर निकाल लेने के बाद और आर्टिकलशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद आप ग्रुप दो को साथ में एग्जाम दे सकते हैं

Group one or group tow पास करने के बाद 

दोस्तों यदि आप ग्रुप वालों का पेपर और ग्रुप डी का पेपर दोनों क्लियर कर चुके हैं तो आपको आर्टिकल असिस्टेंट के रूप में एक रजिस्ट्रेशन करना होता है और किसी भी चार्टर्ड अकाउंटेंट के अंडर में 3 साल की निरंतर अभ्यास करना होता है

Final Course – 

दोस्तों जब आप सीए के ग्रुप एक तथा ग्रुप दो दोनों पेपर को पास कर जाते हैं तो आप एफसी यानी फाइनल कोर्स के लिए योग्य हो जाते हैं और आप एस सी कोर्स के लिए एक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

Final Exam

सीए के 3 वर्ष की अवधि बिता लेने के बाद अंतिम 6 वर्षों के दौरान सीए के फाइनल परीक्षा के लिए हम योग्य हो जाते हैं और हम सीए के फाइनल कोर्स के लिए तैयारी शुरू कर देते हैं और उस परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेते हैं

Articleship कैसे पूरा करे

दोस्तों यह आर्टिकलशिप या आर्टिकल ट्रेनिंग को पूरा करने के लिए हमें कम से कम 3 साल की का एक्सपीरियंस इकट्ठा करना पड़ता है और यह एक्सपीरियंस किसी अच्छे चार्टर्ड अकाउंटेंट के अंडर में रहकर करना पड़ता है

GMCS

आर्टिकलशिप पूरा करने के बाद आपको लगभग 15 दिनों का एक जनरल मैनेजमेंट एंड कम्युनिकेशन स्किल का कोर्स भी पूरा करना पड़ता है

Membership

इन सारे तथ्यों को पार करने के बाद आपको इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के मेंबर के रूप में रजिस्ट्रेशन कराएं और चार्टर्ड अकाउंटेंट की एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट प्राप्त करें।

CA में पढ़ाए जाने वाले सब्जेक्ट की सूची 

सीए के अंतर्गत पढ़ाए जाने वाले कुछ निम्न विषयों के नाम इस प्रकार हैं जैसे

Foundation Course – CPT

  • Quantitative aptitude
  • General English
  • Founder mental of accounting
  • Business communication
  • Mercantile law

IPCC (INTEGRATED PROFESSIONAL COMPETENCE COURSE)

Group-1st
  • Business Law Ethics And Communication
  • Texation
  • Cost Accounting And Financial Management
  • Accounting
Group- 2nd
  • Advanced Accounting
  • Information Technology And Strategy Management
  • Auditing And Assurance

CA Final Examination

Group - 1st
  • Financial reporting strategic financial management
  • Advanced auditing and professional ethics
  • Corporate and allied law
Group- 2nd
  • Information System Control And Audit
  • Direct tax laws
  • Advanced Management Accounting
  • Indirect Tax Laws

CA की सैलरी

दोस्तों एक चार्टर्ड अकाउंटेंट की बात करें तो उसका मंथली पैकेज कभी एक समान नहीं रहता है उसका हर वेतन उसके सहनशक्ति कार्य शक्ति और एक्सपीरियंस पर निर्भर रहता है HS

सीए का औसत वेतन लगभग 6 से 7 लाख से लेकर 35 से 40 लाख तक के ऊपर या नीचे होता है एक चार्टर्ड अकाउंटेंट की सैलरी उसके काम और मेहनत के लगन पर ही पूर्ण रूप से निर्भर रहती है

और हम यहां विदेश देशों की बात करें तो यहां एक किसी कंपनी में अकाउंटेंट के तौर पर काम करने वाले कर्मचारी को उसके योग्यता के अनुसार लगभग 70 से 75 लाख के आसपास मिलता है

CA कोर्स को पूरा करने की अवधि

इस कोर्स को पूरा करने में लगभग 4-½  साल लगते हैं इस कोर्स को हम 12वीं तथा स्नातक के बाद भी कर सकते हैं जो छात्र इसे 12वीं के बाद करता है उसे यह एक समाज फोर्स लगता है

अगर हम इसे स्नातक के बाद करते हैं तो यही कोर्स हमें बड़ी लंबी अवधी का लगता है जो कि ऐसा नहीं है जो छात्र कॉमर्स साइट से रहते हैं उन छात्रों की रुचि स्पोर्ट्स में अधिक देखी जाती है हालाकि इस कोर्स को किसी भी स्ट्रीम का छात्र स्नातक किया 12वीं के बाद करने के लिए योग्य हो जाता है

Leave a Comment