PGDCA क्या है, कैसे करे ?

PGDCA KYA HAI – PGDCA IN HINDI

नमस्ते दोस्तों इस ब्लॉग पर आप सभी का स्वागत है आज हम बात करेंगे PGDCA कोर्स के बारे में PGDCA kya hai, PGDCA cource kya hai, PGDCA kya hota hai, PGDCA के लिए क्या योग्यता क्या होती है, PGDCA का working एरिया, PGDCA करने के फायदे, PGDCA के बाद लगभग सैलरी etc….

अगर आप इनमें से किसी भी सवालों का जवाब ढूंढ रहे हैं तो आपको इस ब्लॉग पर इससे जुड़ी सारी जानकारियां मिल सकती है हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपके जीवन के लिए सुयोग्य और लाभदायक हो जिससे आप अपने जीवन में खूब सारे पैसे कमा सकें। 

PGDCA  कोर्स क्या है

PGDCA कोर्स एक कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स होता है PGDCA कोर्स का पूरा नाम पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन होता है यह एक डिप्लोमा व कंप्यूटर साइंस के अस्तर का कोर्स है यह एक कंप्यूटर एप्लीकेशन या कंप्यूटर सॉफ्टवेयर बनाने में सहायक होता है जिसमें उपयोगकर्ता को कई तरह के कार्य में मददगार होता है तथा कंप्यूटर की सहायता से हम उस कार्य को डिजाइन कर सकते है 

PGDCA कोर्स को पूरा करने की अवधि सभी संस्थानों में भिन्न-भिन्न होती है जैसे कि किसी संस्था में यह PGDCA कोर्स 1 वर्ष का होता है तथा किसी दूसरे संस्था में इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है PGDCA कोर्स कराने वाली उस संस्था पर निर्भर होता है कि वह इस कोर्स को कितने वर्ष में पूरा करवाती है

PGDCA कोर्स को पूरा करने के बाद जब कहीं पर भी जॉब वैकेंसी निकलती है और वहां योग्यता के जगह पर कंप्यूटर डिप्लोमा मांगता है तो वहां आप उस वैकेंसी को अप्लाई करने के लिए योग्य होते हैं क्योंकि PGDCA कोर्स एक डिप्लोमा कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स होता है

इस कोर्स को को करने के लिए आपके पास एक ग्रेजुएशन लेवल की डिग्री होनी अनिवार्य है अगर आपके पास किसी भी विषय से स्नातक की हुई डिग्री है तो आप PGDCA कोर्स को कर सकते हैं

PGDCA कोर्स को करने के लिए योग्यता 

मित्रों अगर आप PGDCA कोर्स को करना चाहते हैं तो PGDCA करने के लिए आपके पास एक ग्रेजुएशन डिग्री का होना अनिवार्य होता है और आप उस डिग्री के स्तर पर PGDCA कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं PGDCA कोर्स करने के लिए कुछ संस्था आपकी ग्रेजुएशन में अच्छे परसेंटेज की मांग करते हैं

PGDCA कोर्स को पूरा करने कि अवधी

PGDCA कोर्स को पूरा करने की अवधि उस संस्था पर निर्भर करती है जो उसे PGDCA कोर्स को 1 साल में या 2 साल में पूरा करवाती है अगर वह संस्था 1 साल का PGDCA कोर्स करवाती है तो PGDCA कोर्स 2 सेमेस्टर में विभाजित हो जाता है अगर वह 2 साल का PGDCA कोर्स करवाती है तो वह 4 सेमेस्टर में विभाजित हो जाता है

PGDCA कोर्स करने से पहले जिस भी संस्था से आप PGDCA कोर्स करने की सोच रहे हैं आप उससे पहले उस संस्था में जाकर PGDCA कोर्स को करने का समय पता कर सकते हैं

PGDCA कोर्स की फीस

PGDCA कोर्स की फीस सभी इंस्टिट्यूट में कुछ अंतर होती है PGDCA कोर्स की फीस संस्था के सभी मापदंडों पर निर्धारित होती है निम्नतम PGDCA कोर्स की फीस ₹10000 से ₹15000 तक या उससे ज्यादा होती है jf

PGDCA ALL SYLLABUS
  • ICT tools
  • Computer organisation and architecture
  • Operating system
  • Soft skill development
  • C programming
  • OOPS using c++
  • Data Structure using Java
  • Management process and OB
  • Project
  • Database management system

PGDCA करने के बाद रोजगार 

  • Public Health Foundation Of India
  • Academic Institution
  • Kinapse
  • Axience
  • AXA
  • Mankind Pharma limited
PGDCA JOB PROFILE 
  • Computer Operator
  • Software Engineer
  • Computer Programmer
  • Computer Teacher
  • Database Administrator
  • Application Specialist
  • Computer System Analyst
  • Senior Application Analyst
  • Application Support Lead
  • Mobile Application Developer
  • Officer Assistant And Computer Operator
  • Network System And Data Communication Analyst
  • Computer Application Software Engineer
  • Application Support Analyst Mobile Support
  • Computer System Software Engineer
  • Application Packaging Administrator
PGDCA करने के फायदे

PGDCA करने के बाद आपके पास कंप्यूटर से जुड़ी एक अच्छी खासी नॉलेज हो जाती है कंप्यूटर प्रोग्राम से Basic Knowledge से लेकर एडवांस नॉलेज तक हो जाती है जिससे आप कहीं भी 15 से 20000 तक की नौकरी कर सकते हैं तथा आप सरकारी संस्था मे जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं

PGDCA करने के बाद आप अपना खुद का एक कंप्यूटर सेंटर या कंप्यूटर क्लास भी खोल सकते हैं पीजीडीसीए कोर्स को पूरा करने के बाद आप एमसीए या एमबीए जैसे किसी भी कोर्स में सीधे प्रवेश के योग्य हो जाते हैं

1 thought on “PGDCA क्या है, कैसे करे ?”

Leave a Comment