NDA क्या है, कैसे करे ?

NDA kya hai

NDA क्या है, कैसे करे ?

हेलो दोस्तों मैं आप सभी छात्र छात्राओं का स्वागत आपके अपने ब्लॉग costudybuddy.com पर करता हूं आज हम बात करेंगे भारत के सबसे बड़े राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा जिसका नाम NDA है NDA का पूरा नाम National Defence Academy है और हिंदी में एनडीए को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी कहा जाता है NDA भारत के तीन लोकप्रिय सर्विस में से एक है जिसकी परीक्षा आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में जाने के लिए होती है 

अगर आपको Indian Army, Indian Air Force, Indian Air Force Navy मैं जाने के लिए इच्छुक है तो आपको एनडीए की सर्विस परीक्षा देनी होती है यह परीक्षा हर साल UPSC आयोजित करवाती है यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित करवाई जाती है 

हर साल इस परीक्षा में लगभग चार लाख भारतीय शामिल होते हैं जिसमें कि लगभग 6000 अभ्यार्थी रिटेन एग्जाम निकालकर एसएसबी द्वारा संचालित इंटरव्यू तक पहुंचते हैं इस परीक्षा में बैठने के लिए कुछ योग्यताएं हैं जिन्हें आपका जानना बहुत महत्वपूर्ण है

NDA Exam Eligibility Criteria

NDA की परीक्षा के लिए अगर आप इच्छुक है तो आपका 12th पास होना अनिवार्य है भारतीय सेना, वायु सेना, नौसेना में भर्ती होने के लिए आपका 12th भौतिक विज्ञान(Physics) और गणित(Mathematics) से उत्तीर्ण होना चाहिए इसके लिए आपका शरीर पूरी तरह से स्वस्थ होना चाहिए इस पेपर मैं बैठने वालों की उम्र 16.5 से 19.5 के बीच में होनी चाहिए और आपकी Height 157cm लगभग होना ही चाहिए।

NDA exam pattern

यूपीएससी के द्वारा एनडीए की परीक्षा आयोजित कराई जाती है एनडीए की परीक्षा कुल 2 चरणों में होती है

Written exam-

एनडीए की रिटर्न परीक्षा Math और General Ability दो विषयों को मिलाकर होती है Math के प्रश्न पत्र का कुल पूर्णांक 300 अंकों का होता है और General Ability का Question Paper 600 अंक का होता है इन दोनों प्रश्न पत्र को हल करने की समय सीमा कुल 2.5 घंटे की होती है तथा 2 भाषाओं में हिंदी और अंग्रेजी में प्रश्न पूछे जाते हैं

Interview-

जो भी छात्र या जो भी उम्मीदवार इस Written Exam को उत्तीर्ण कर लेता है फिर उस छात्र को Interview के लिए बुलाया जाता है और यह इंटरव्यू SSB द्वारा आयोजित कराई जाती है SSB का पूरा नाम Service Selection Board होता है 

12th भाग बाद एनडीए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के टिप्स 

 NDA ज्वाइन करने के लिए आपका 12th 60% से ऊपर मार्क्स होने चाहिए 10th पास होते ही आपको NDA की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए जिसके लिए मैथ और फिजिक्स दोनों को तैयार करना होता है अगर आपकी रूचि नेवी या एयरफोर्स ज्वाइन करने में है तो इसके लिए आपको 12th में भौतिक(Physics) और गणित(Mathematics) विषय से पास करना होगा अगर आपकी रूचि फौज में भर्ती होने की है तो इसके लिए आप किसी भी सब्जेक्ट से पास करें कर सकते हैं कोशिश यही होनी चाहिए कि हमारा इंटर का परसेंट 7 परसेंट से ऊपर होना चाहिए

NDA परीक्षा क्लियर करने के टिप्स

  • गणित के सवालों को अच्छी तरह हल करे
  • न्यूज़ पेपर रोज पढ़ें  
  •  Time management aur space management को सीखें 
  • बीते कुछ सालों क्वेश्चन पेपर को हल करें

गणित के सवालों पर ज्यादा ध्यान दें

गणित एक ऐसा विषय है जिसमें बुद्धि, विवेक का सही समय पर संचालन करना अति आवश्यक होता है NDA की परीक्षा में हमें बिल्कुल निश्चिंत होकर पेपर को देना चाहिए गणित जैसे विषय को हल करने के लिए हमें Shortcut Tricks हमेशा याद रखनी चाहिए NDA परीक्षा में हर साल पूछे जाने वाला Section महत्वपूर्ण होता है गणित के विषय में ज्यादा समय ना देना पड़े इसलिए इसकी तैयारी बहुत ही मजबूती से करनी चाहिए। और बीते हुए कुछ सालों के पेपर को देखते हुए उनके क्वेश्चन को हल करने चाहिए।

बीते पिछले साल पेपर के सवालों हल करें

अगर आप NDA की परीक्षा में पहली बार बैठ रहे हैं है तो आप पिछले कुछ सालों के Question Paper को हल कर लेना चाहिए जिससे आपको यह समझ आएगा कि अगले साल क्या पूछा जा सकता है NDA की परीक्षा का पैटर्न कुछ वर्षों से नहीं बदला गया है कुछ वर्षों से एक ही पैटर्न के क्वेश्चन पूछे जाते हैं अगर आप पिछले कुछ वर्षों के क्वेश्चन को Solve कर लेते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही लाभदायक पूर्ण होगा। CH

Time Management Aur Speech Management सीखें

एनडीए की परीक्षा में अगर आप बैठ रहे हैं तो आपको समय और स्थान दोनों को ध्यान देना पड़ता है किसी भी प्रश्न में समय ज्यादा लग रहा है तो आप उस प्रश्न को छोड़कर और समय को देखते हुए दूसरे प्रश्न की ओर बढ़ जाना चाहिए और किसी भी प्रश्न को हल कर रहे हैं तो हल करने के लिए आपको रफ कार्य के लिए थोड़ा है जगह मिलता है जिससे आपको इसका भी ध्यान रखना पड़ता है दोनों चीजों कहां हमें ध्यान रखकर इस्तेमाल करना आना अति आवश्यक होता है

न्यूज़ पेपर रोज पढ़ें

NDA की परीक्षा में न्यूज़पेपर हमारे लिए बहुत लाभदायक होता है परीक्षा में करंट अफेयर के भी क्वेश्चन पूछे जाते हैं जिससे हमारी करंट अफेयर की आधी तैयारी न्यूज़ पेपर पढ़ने से हो जाती है क्योंकि न्यूज़पेपर में नेशनल और इंटरनेशनल दोनों समाचार आते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *