M.com क्या है, कैसे करे ?

M.Com क्या है ?

नमस्ते दोस्तों मैं आप सभी का स्वागत करता हूं आज हम बात करेंगे M.Com cource kya hai, M.Com kya hai, M.Com cource kya hai, M Com kya hota hai, M.Com करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, M.Com karne ke fayade, M Com के बाद जॉब, M.Com के बाद सैलरी ……

दोस्तों अगर M.Com kya hai से जुड़ी किसी भी सवालों का जवाब चाहते हैं तो यह Blog आपके लिए सारे सवालों का जवाब देने का प्रयास करेगा हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारियां आपके करियर के लिए सुयोग्य और लाभदायक साबित हो सके।

दोस्तों आज के यूग को देखते हुए और समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए आपको शिक्षित होना बहुत ही आवश्यक हो गया है हर किसी का सपना और यह होता है कि वह अपने जीवन काल में अच्छे पैसे कमा सके और अपने आप को एक कामयाब इंसान बना सके

दोस्तों हर किसी की रुचि अलग-अलग होती है किसी का मन इंजीनियरिंग करने में लगता है, तो कोई डॉक्टर, तो कोई बिजनेसमैन बनना चाहता है हर कोई चाहता है उसकी एक अलग पहचान बने और उसे उसके कामयाबी और उसकी सफलता से उसे जाना जाए उसे पहचाना जाए

इसलिए आज के समय में शिक्षा लेना बहुत ही जरूरी हो गया है। अगर हम शिक्षित नहीं हैं तो हम कहीं ना कहीं किसी न किसी से बहुत पीछे हैं इसलिए आप अपनी रुचि और मन के अनुसार शिक्षा लेते रहिए

जानकारियों के लिए यह भी पढ़े

M.Com कैसे करे ? – M.Com in Hindi

दोस्तों M.Com क्या है दोस्तों M.Com का पूरा नाम मास्टर ऑफ कॉमर्स है यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स है इस कोर्स में कॉमर्स से संबंधित विषयों की सारी जानकारियां आपको दी जाती है

जैसे कि इस कोर्स में इनकम टैक्स अकाउंटिंग तथा बिजनेस से जुड़े बेसिक चीजों को M.Com के कोर्स में आप को सिखाया पढ़ाया जाता है

M.Com एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स की डिग्री है जिसमें छात्र इस कोर्स के अंतिम वर्ष में विशेष अध्ययन और अपनी नॉलेज को बढ़ाने के लिए विषय सेलेक्ट करते हैं

कमर्शियल के किसी एक क्षेत्र जैसे statistics text son marketing accounting or finance banking insurance आदि M.Com में कुछ ऐसे भी सब्जेक्ट है जिसे अपना ध्यान केंद्रित करके अध्ययन करना पड़ता है 

जैसे Accountancy Business Studies Statistics Economics Mathematics Finance Banking Law Taxation Marketing Management Studies Etc. इसलिए M.Com की पढ़ाई में अंतर्दृष्टि के लिए पढ़ाया जाता है जैसे मैनेजमेंट स्टडीज और इकोनॉमिक्स इत्यादि।

जैसा कि मैंने बताया है M.Com एक पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स है इस कोर्स को करने से पूर्व आपके पास एक ग्रेजुएशन की बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है उसके बाद आप इस कोर्स को किसी भी विश्वविद्यालय से कर सकते हैं M.Com कोर्स की अवधि कुल 4 वर्षों की होती है जिसे 4 वर्गों में विभाजित किया गया है जिसे हम सेमेस्टर के नाम से जानते हैं

M.Com ka pura Naam हिंदी और English

दोस्तों जैसा कि मैंने बताया है M.Com का पूरा नाम मास्टर ऑफ कॉमर्स होता है

M.Com को हिंदी में वाणिज्य से मास्टर डिग्री कहते हैं

M.Com करने के लिए योग्यता 

दोस्तों M.Com करने के लिए कुछ नहीं शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता होती है जिसके बाद आप कॉम एम कॉम कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं

M.Com करने से पूर्व आपका 12th पास होना अनिवार्य होता है तथा 12th के बाद आपको किसी संस्था से B.Com यानी बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल करनी होती है जिसे ग्रेजुएशन कहा जाता है

दोस्तों अगर आपके पास B.Com से ग्रेजुएशन की डिग्री नहीं है और आप किसी दूसरे कोर्स से ग्रेजुएशन कंप्लीट किए हैं तो भी आप M.Com कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं ग्रेजुएशन में आपका कम से कम 50% मार्क्स होना अनिवार्य होता है rh

M.Com की फीस

M.Com की फीस लगभग ₹10000 से ₹50000 तक होती है अर्थात इससे कम या ज्यादा भी हो सकती है

M.Com कोर्स की फीस कहीं भी एक समान नहीं होती है यह यह अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग फीस होती है यह उन कॉलेजों के मापदंडों के अनुसार फीस लिया जाता है

M.Com cource कितने साल का होता है 

यह सवाल कई छात्रों के मन में उठता है कि M.Com कोर्स कितने वर्ष का होता है M.Com कोर्स 2 वर्ष का कोर्स होता है जिसे 4 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है जैसे 1 साल में 2 सेमेस्टर और फिर 1 साल में 2 सेमेस्टर छः महीने का एक सेमेस्टर होता है 1 साल में आपको दो बार पेपर देना होता है

M.Com Subject 
A- Compulsory Paper
  • Accounting For Managerial Decisions
  • Business Environment
  • Computer Application In Business
  • Corporate Financial Accounting
  • Corporate Legal Environment
  • Corporate Tax Planning
  • E Commerce
  • Economics Of Global Trade And Finance
  • Financial Management
  • Management Concept And Organisation Behaviour
  • Managerial Economic
  • Marketing Management
  • Statistical Analysis
  • Strategic Management
B- Optionable Paper
  • Banking Finance
  • Commercial Bank Management
  • Financial Bank Management
  • Financial Markets
  • Human Resource Management
  • International Finance
  • Investment Management
  • Research Methodology In Commerce
  • Entrepreneurial Management
M.Com के बाद सैलरी

दोस्तों M.Com करने के बाद आपकी निम्नतम सैलरी ₹20,000 से ₹30,000 तक के बीच में हो सकती है क्योंकि m.com के बाद आप प्रेशर रहते हैं आपके पास कोई एक्सपीरियंस है रहता है और जैसे ही एक्सपीरियंस आपका हो जाता है तो ही आपकी सैलरी एक अच्छे क्रम में बढ़ जाती है अगर आपका एक्सपीरियंस हो चुका है तो आप किसी एमएनसी कंपनी में जॉब करते हैं तो उस समय आपकी सैलरी लगभग ₹50000 से ऊपर की हो जाती है और वह आपके ज्ञान और एक्सपीरियंस के अनुसार बढ़ती रहती है

M.Com के बाद जॉब

  • Accountant
  • Accountant assistant
  • Kaisa trailer
  • Executive assistant
  • Finance manager
  • Investment analyst
  • Marketing manager
  • Financial analyst
  • Money manager
  • Investment banker
  • Market Analyst
  • Security analyst
  • Operation manager
  • Personal finance consultant
  • Risk analyst
  • Senior accountant
  • Corporate analyst
  • Assistant accountant
  • Business analyst

M.Com के बाद रोजगार के क्षेत्र

  • Various corporate sector
  • Banking sector
  • Economic consulting firm
  • Import export companies
  • Indian economic service
  • Insurance industry
  • Indian statistical service
  • Indian civil Service

Top 10 M.Com College In India

  • Amity University Noida
  • Banaras Hindu University
  • University of Hyderabad, Hyderabad
  • University of Calcutta, Kolkata
  • Jawaharlal Nehru University
  • University of Mumbai, Mumbai
  • University of Mysore, Mysore
  • University of Rajasthan, Jaipur
  • University of Pune Pune
  • University of Vishwa Bharti West Bengal

Leave a Comment