hardware kya hai, shoftware kya hai ?

hardware kya hai, shoftware kya hai ?

आप सभी मेरे प्यारे साथियों को मेरा सादर नमस्कार मैं अनमोल श्रीवास्तव आप सभी का आज के इस लेख में स्वागत करता हूं आज हम बात करेंगे हार्डवेयर क्या है, सॉफ्टवेयर क्या है, हार्डवेयर की परिभाषा क्या है, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में क्या फर्क है, सॉफ्टवेयर क्या काम करता है, हार्डवेयर कितने प्रकार के होते हैं, सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं ?

दोस्तों यह ऐसी जानकारियां हैं जिसका ज्ञान हर एक विद्यार्थी के पास होना अति आवश्यक होता है क्योंकि यह ऐसे बेसिक से सवाल हैं जोकि हर जगह CCC,COMPUTER TEST में पूछे जाते हैं जिसका ज्ञान आप सभी छात्रों के पास होना चाहिए

आप सभी विद्यार्थियों के मन में उठे सवालों को ध्यान में रखते हुए यह लेख बहुत ही सरल व आसान भाषा में तैयार किया गया है जिससे कि आपको समझने में आसानी हो

Note- मेरे प्यारे साथियों अगर आपको किसी टॉपिक पर कोई आर्टिकल चाहिए या फिर आपके मन में शिक्षा से जुड़ी कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स के जरिए आप हम तक पहुंचा सकते हैं और हम आपकी समस्या को हल करने की पूरी कोशिश करेंगे अगर आपको किसी भी टॉपिक पर अगला आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं जिस किसी भी छात्र का टॉपिक अगले आर्टिकल के लिए सुनिश्चित किया जाएगा उस छात्र का नाम हम उस आर्टिकल में मेंशन करेंगे।

दोस्तो आप सभी को हमारे साथ धैर्य बनाकर अंत तक बने रहना है जिससे आपको समझने में आसानी हो सके।

तो आइए जानते हैं हार्डवेयर क्या है सॉफ्टवेयर क्या है

hardware kya hai, shoftware kya hai ?

hardware kya hai

साधारण रूप से कंप्यूटर के वे सभी प्रभाग जिन्हें देखा तथा छुआ जा सकता है कंप्यूटर हार्डवेयर कहलाता है

इनमें मुख्य रूप से कंप्यूटर के यांत्रिक, विद्युत तथा इलेक्ट्रॉनिक भाग आते हैं कंप्यूटर के अंदर तथा बाहर के सभी प्रभाग कंप्यूटर की इनपुट तथा आउटपुट डिवाइस आदि सभी कंप्यूटर हार्डवेयर ही हैं

कंप्यूटर की वे डिवाइस जो कि कंप्यूटर को चलाने के लिए आवश्यक होती हैं स्टैंडर्ड डिवाइस कहलाती है

जैसे कीबोर्ड, फ्लॉपी ड्राइव, हार्डडिक्स आदि इन डिवाइस इसके अतिरिक्त वे डिवाइस जिनको कंप्यूटर से जोड़ा जाता है जिसे पेरीफेरल डिवाइस कहलाती हैं स्टैंडर्ड तथा पेरीफेरल डिवाइस को मिलाकर ही कंप्यूटर हार्डवेयर तैयार होता है

hardware की परिभाषा क्या है?

कंप्यूटर हार्डवेयर कंप्यूटर का भौतिक भाग होता है जिसमें उसके डिजिटल सर्किट लगे होते हैं जैसा कि कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से प्रदर्शित होता है और यह हार्डवेयर के अंदर ही रहता है किसी कंप्यूटर का हार्डवेयर उसके सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर टाटा की तुलना में यदा-कदा बदल जाता है

जानकारियों के लिए यह भी पढ़े

shoftware or haedware me anter ?

दोस्तों कंप्यूटर में हार्डवेयर एक ऐसी चीज होती है जिसे हम महसूस कर सकते हैं जिस किसी भी चीज को छुआ या देखा जा सकता है वह हार्डवेयर होता है दूसरी ओर सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का एक सेट है जिसे हम देख तो सकते हैं परंतु यह मूर्त नहीं है हार्डवेयर का उद्देश्य मशीन स्तर के कार्य को करना है जबकि सॉफ्टवेयर हार्डवेयर को सिर्फ निर्देश देता है

hardware कितने प्रकार के होते हैं?

हार्डवेयर को दो भागों में विभाजित किया जा सकता है मदरबोर्ड रैम सीपीयू ड्राइव ग्राफिक कार्ड इत्यादि सभी इंटरनल हार्डवेयर डिवाइसेज हैं

Input device क्या होती है?

आमतौर पर कीबोर्ड एवं माउस है जो इनपुट युक्त के द्वारा आंकड़े एवं निर्देश कंप्यूटर में प्रवेश करते हैं

या

जून डिवाइस इसका प्रयोग डाटा और निर्देशो को कंप्यूटर में प्रविष्ट करने के लिए किया जाता है वे सभी डिवाइस आगम अथवा इनपुट डिवाइस का लाती हैं ऐसा भी कहा जाता है की मालवी भाषा में प्रविष्ट किए जा रहे डाटा अथवा प्रोग्राम को कंप्यूटर के समझने योग्य रूप में परिवर्तित करने के लिए प्रयोग की जाने वाली डिवाइस इस को इनपुट डिवाइस कहा जाता है यह डिवाइस अक्षरों को तथा अन्य विशिष्ट चिन्हों को बाइनरी डिजिट अर्थात 0 तथा एक में परिवर्तित करके सीपीयू के समझने योग्य बनाती है इनपुट के लिए सबसे अधिक प्रयुक्त की जाने वाली युक्ति कीबोर्ड और माउस है इन्हें अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है

  1. कीबोर्ड
  2. ट्रैकबॉल
  3. लाइट पेन
  4. जेस्टिक 
  5. बारकोड रिकॉग्निशन
  6. ओएमआर ओसीआर एमआईसीआर
  7. स्कैनर
  8. माइक
  9. Text input device

keyboard

कीबोर्ड टाइपराइटर की तरह बटन दबाकर शब्द और करैक्टर लिखने के लिए उपयोग किए जाने वाला यंत्र है अंग्रेजी भाषा के सबसे सामान्य कुंजी लेआउट QWERTY है

mouse (Pointing Device)

यह एक संकेतक यंत्र है जो इसके सहयोगी धरातल के सदर्श दो परिणाम वाली गतियों की पहचान करती है

Trackball

यह एक संकेतन यंत्र है जिसमें साकेत के अंदर उभरा हुआ एक बॉल होता है जो दोनों अछो के बारे में घूर्णन की पहचान करता है 

Joystick (gaming device)

यह नियंत्रण करने वाला एक सामान्य यंत्र है जिसमें हाथ में पकड़ी जाने वाली एक छड़ी होती है जो इसके एक किनारे पर दो या तीन परिमाप वाले कोड़ों की पहचान करने के लिए घुरी का कार्य करती है 

Gamepad

हाथ में पकड़ने वाला एक सामान्य खेल नियंत्रण होता है जो इनपुट प्रदान करने के लिए अंकों पर (विशेष रुप से अंगूठे पर) निर्भर रहता है

game controler

कुछ निश्चित खेल उद्देश्य के लिए विशेष प्रकार से निर्मित नियंत्रक की विशिष्ट किस्म है

image scanner

यह एक छवि प्रिंट किए हुए लेख हस्तलेख अथवा किसी वस्तु को विश्लेषक कर इनपुट प्रदान करने वाला एक यंत्र होता है

Webcam

यह विजुअल इनपुट प्रदान करने के लिए अल्प धनी वाला वीडियो कैमरा होता है इस इनपुट को आसानी से इंटरनेट पर हस्तांतरित किया जा सकता है

microphone (ऑडियो इनपुट डिवाइस)

यह ध्वनि संवेदक जो आवाज को विद्युत संकेतों में बदलने के लिए इनपुट प्रदान करता है

online input device

यह वह युक्तियां होती हैं जिससे हम सिस्टम में सीधे इनपुट प्रदान कर सकते हैं यह सिस्टम से जुड़े रहते हैं जैसे

उदाहरण- माउस कीबोर्ड लाइट पेन जॉय स्टिक आदि

Offline input device

यह वह युक्तियां हैं जिसमें सिस्टम में जोड़ने से पहले हम इनपुट तैयार कर लेते हैं और फिर आवश्यकता अनुसार उनसे इनपुट पढ़ने के लिए उन्हें हम सिस्टम से जोड़ लेते हैं

उदाहरण – कि से पंच कार्ड, की से टेप सिस्टम आदि

source data input

यह युक्तियां होती हैं जो किसी भी सोर्स से इनपुट पढ़ सकती हैं व सिस्टम में संचित कर लेती हैं बाद में उसे आवश्यकता के अनुसार गणना के लिए उपयोग किया जा सकता है 

उदाहरण- Point Of Sale Terminal, स्कैनर आदि

output device kya होती है?

मुख्य रूप से स्क्रीन एवं प्रिंटर इसका उदाहरण है इसके अलावा फेस सभी युक्ति जो आपको बताएं कि कंप्यूटर में क्या संपादित किया है आउटपुट युक्ति कहलाती हैं

निर्गम उपकरण से तात्पर्य ऐसे उपकरणों से होता है जोकि संगणना के परिणामों को निर्गम तक पहुंचाते हैं यह परिणाम दृश्य प्रदर्शन इकाई द्वारा दिखला जा सकते हैं प्रिंटर द्वारा मुद्रित कराए जा सकते हैं चुंबकीय माध्यमों पर संग्रहित किए जा सकते हैं अथवा अन्य किसी विधि द्वारा यह निर्गम प्राप्त किए जा सकते हैं एक कंप्यूटर प्रणाली के विभिन्न अवयवों में कई उपकरण जो चुंबकीय सिद्धांतों पर कार्य करते हैं कंप्यूटर में आंकड़ों के आगमन एवं निर्गम दोनों ही उपयोग हेतु प्रयोग किए जाते हैं निर्गम युक्तियां दो प्रकार की होती हैं

Soft copy युक्तियां

यह वह युक्तियां होती हैं जिसमें हम सिस्टम पर अस्थाई रूप से आउटपुट प्राप्त कर सकते हैं जैसे मॉनिटर, एलसीडी इत्यादि

Hard copy युक्तियां

यह वह युक्तियां होती हैं जिससे हम कागज पर आउटपुट प्राप्त कर सकते हैं जैसे प्रिंटर, प्लॉटर आदि

printer

प्रिंटर यंत्रों से तात्पर्य एक ऐसी प्रणाली से होता है जिसमें कि कंप्यूटर द्वारा प्राप्त परिणामों को कागज के ऊपर छाप कर स्थाई रूप से उपयोगकर्ता को प्रस्तुत किया जाता है इस पद्धति द्वारा प्राप्त परिणाम कागज पर मुद्रित होने के कारण स्थाई रूप से प्राप्त होते हैं जो मानव द्वारा पठनीय होते हैं प्रिंटर यंत्र कंप्यूटर से परिणामों को विद्युत तरंगों के रूप में प्राप्त करता है एवं उन्हें कूट संकेत के अनुसार अक्षरों में परिवर्तित कर के कागज पर छाप देते हैं या छापने की प्रक्रिया प्रिंटर के प्रकार एवं उसमें उपयोग की जाने वाली तकनीक के अनुसार संपन्न होती है

monitor

कंप्यूटर को हम जो भी निर्देश देते हैं या जिस प्रोसेस जानकारी को हम ग्रहण करते हैं उसे हम मॉनिटर पर देखते हैं या मुख्य रूप से दो प्रकार के मॉनिटर आज के समय में प्रचलन में है

  • CRT monitor

या मॉनिटर उसी सिद्धांत पर काम करता है जिस पर हमारे घर का पुराना वाला टीवी काम करता है इसमें कैथोड राय ट्यूब होती है इसलिए इसे सीआरटी मॉनिटर कहा जाता है यह थोड़ा बड़ा होता है और इसकी स्क्रीन थोड़ी मुड़ी हुई रहती है

  • TFT Monitor

यह एक सीधा फ्लैट मॉनिटर होता है जिसे TFT Monitor कहते है यह वजन में सीआरटी मॉनिटर के मुकाबले कम होता है और यह सीआरटी मॉनिटर के मुकाबले स्थान कम घेरता है यह सीआरटी मॉनिटर के अपेक्षाकृत महंगा होता है

printer

प्रिंटर कई प्रकार के होते हैं यह आपके आवश्यकता कार्यक्षमता और बजट के हिसाब से प्रिंटर अलग-अलग तरह के होते हैं लेकिन घरों में मुख्यतः दो तरह के प्रिंटर इस्तेमाल किए जाते हैं

समघात मुद्रण यंत्र

ऐसी प्रिंटर जिनमें की अक्षर को मुद्रित कराने हेतु किसी ऐसी तकनीक का प्रयोग किया जाता है जिसमें कि अक्षरों को कागज पर छापने के लिए अक्षर एवं कागज के मध्य स्थाई युक्त पीते का इस्तेमाल किया जाता है एवं कागज पर उस अक्षर की आकृति उभारने हेतु किसी विधि से अक्षर पर पीछे की ओर से प्रहार किया जाता है वह समघात मुद्रित यंत्र कहलाते हैं 

उदाहरण- डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर आदि

Non-Impact

इनमें उपरोक्त अन्य ट्रैक्टरों की भांति किसी अहमद इत्यादि की तकनीक का उपयोग नहीं किया जाता है इसमें डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर यंत्र की भांति छोटी-छोटी पीने नहीं होती बल्कि तीनों के स्थान पर छोटे-छोटे विभिन्न नोजल लगे होते हैं जिनसे कि कंप्यूटर से प्राप्त संकेतों के अनुसार स्याही की पतली विभिन्न धाराएं छूटती है जो कि आपस में मिलकर वंचित अक्षर की आकृति बना देती हैं

उदाहरण- लेजर प्रिंटर आदि

डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर

इस प्रिंटर के रिबन उपयोग होते हैं यह भी 80 कॉलम और 132 कॉलम दो तरह की क्षमताओं में आते हैं इसमें प्रिंटर का खर्चा बाकी प्रिंटरो की अपेक्षा कम आता है लेकिन प्रिंट की गुणवत्ता और स्पीड दूसरे प्रिंटर के मुकाबले कम होती है इसमें एक बार में केवल 1 रन का प्रिंट लिया जा सकता है इसलिए इसे मोनोप्रिंट अभी कहते हैं इसकी स्पीड सीपीएस कैरेक्टर पर सेकेंड में नापी जाती है

इंकजेट प्रिंटर

यह इंकजेट टेक्नोलॉजी पर काम करता है इसमें मोनू और कलर दो तरह की प्रिंटर आते हैं इसकी गुणवत्ता और स्पीड दोनों बेहतर होती है लेकिन इसमें प्रिंटिंग का खर्चा भी ज्यादा होता है

Laser printer

इसमें भी मोनू और कलर दो तरह के प्रिंटर आते हैं इसकी गुणवत्ता और स्पीड बाकी प्लिंटरों से बेहतर होती है इसकी स्पीड पीपीएम पेज पर मिनट में नापी जाती है

आजकल बाजार में ऑल इन वन प्रिंटर भी आते हैं जिसे आप प्रिंटर के अलावा फोटोकॉपी मशीन स्केनर और फैक्स की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं

सॉफ्टवेयर क्या होता है?

Software निर्देश का एक सेट है जो एक कंप्यूटर से क्या करना है इसे बताता है सॉफ्टवेयर निर्देशों का सेट है जिसे कंप्यूटर को कंप्यूटर के संचालन को नियंत्रित करने के लिए दिया जाता है सॉफ्टवेयर को छुआ नहीं जा सकता हार्डवेयर सॉफ्टवेयर के बिना कोई भी कार्य नहीं कर सकता है सॉफ्टवेयर को हार्डवेयर पर स्थापित करते हैं जब हम किसी सॉफ्टवेयर का प्रयोग करते हैं तो वह हार्ड डिक्स से रैम (RAM) पर लोड होती है

उदाहरण –

  1. एमएस वर्ड
  2. एम एस एक्सेल
  3. WinZip
  4. Norton antivirus
  5. MSN मैसेंजर
  6. MS WINDOW ETC.

Software के प्रकार

  1. सिस्टम सॉफ्टवेयर
  2. Application software

System software

सिस्टम सॉफ्टवेयर यह एक ऐसा प्रोग्राम होता है जिनका काम सिस्टम अर्थात कंप्यूटर को चलाना तथा उसे काम करके रखना है सिस्टम सॉफ्टवेयर ही हार्डवेयर में जान डालता है ऑपरेटिंग सिस्टम कंपाइलर आदि सिस्टम सॉफ्टवेयर के मूल उदाहरण है कंप्यूटर हम लोगों की भाषा नहीं समझते हैं वह केवल हां या ना अथवा 1 अथवा 0 की भाषा समझते हैं हमारे लिए इस भाषा में प्रोग्राम लिखना बहुत कठिन है पहले प्रोग्राम इसी प्रकार लिखे जाते थे एक पंच कार्ड होता था जिस में छेद दिया किया जाता था कार्ड में छेद का अर्थ है और यदि छेद नहीं है तो ना जब कंप्यूटर विज्ञान का विकास हुआ तो उच्च स्तरीय संगणक भाषाओं जैसे की बेसिक कोबोल, C ++ इत्यादि का भी अविष्कार किया गया इन भाषाओं में विशेष सुविधा यह है कि कार्यक्रम प्रोग्राम अंग्रेजी भाषा के शब्दों एवं वर्णमाला का प्रयोग करते हुए लिखा जा सकता है

software क्या काम करता है?

यह सॉफ्टवेयर कंप्यूटर सिस्टम को नियमित करते हैं जिसमें कि कंप्यूटर के हार्डवेयर आवश्यकतानुसार काम कर सके

इन्हें साधारणतः ऑपरेटिंग सिस्टम कहा जाता है सॉफ्टवेयर उत्पादन के अनुसार डाटा खोज कर रैम में अंकित करते हैं जिससे कि माइक्रोप्रोसेसर उन्हें प्रोसेस कर सके प्रोसेस करने के यही सॉफ्टवेयर रेन से डाटा के स्थानांतरण की व्यवस्था कर उन्हें वांछित डिस्क पर अंकित भी करते हैं

किसी कंप्यूटर को चलाने में ऑपरेटिंग सिस्टम की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती है दरअसल यह हमारे तथा कंप्यूटर के बीच एक माध्यम का कार्य करती है

सिस्टम सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का एक सेट है जो कंप्यूटर प्रणाली में कुछ कार्यों को लागू करता है यह आवेदन कार्यक्रम के क्रियान्वित पर आधारित होते हैं यह उपयोगकर्ता और कंप्यूटर के बीच एक अंतर फलक है विंडो लाइनेक्स और यूनिक्स जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर का मुख्य उदाहरण है

  • Operating system ऑपरेटिंग सिस्टम एक computer प्रणाली के समग्र संचालन और घटकों को नियंत्रित करने के लिए एक सॉफ्टवेयर है जैसे विंडोज यूनिक्स लिनक्स और डॉस आदि
  • यूटिलिटी प्रोग्राम्स उपयोगीता कार्यक्रम के लिए सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर की एक विशेष समस्या को हल करने के लिए प्रयोग किया जाता है उदाहरण के लिए एंटीवायरस प्रोग्राम डिस्क स्केनर और फाइल व्यूअर आदि
  • डिवाइस ड्राइवर्स डिवाइस ड्राइवर्स एक सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर प्रणाली को एक डिवाइस से संवाद करने के परमिट देता है उदाहरण- मॉडेम के लिए डिवाइस ड्राइवर सॉफ्टवेयर सीडी पर होता है
  • भाषा प्रोसेसर भाषा प्रोसेसर एक सॉफ्टवेयर है जो सोर्स प्रोग्राम को ऑब्जेक्ट कोड या प्रोग्राम में बदलता है

Application Software क्या होता है?

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर ऐसे प्रोग्राम को कहा जाता है जो हमारे कंप्यूटर पर आधारित मुख्य कामों को करने के लिए लिखे जाते हैं आवश्यकता अनुसार भिन्न-भिन्न उपयोगों के लिए भिन्न-भिन्न सॉफ्टवेयर होते हैं 

जैसे वेतन की गणना, लेन-देन का हिसाब, वस्तुओं का स्टॉक रखना, बिक्री का हिसाब लगाना, आदि कामों के लिए लिखे गए प्रोग्राम ही एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कहे जाते हैं

सॉफ्टवेयर क्या काम करता है?

Application software आपके रोजमर्रा की जरूरत को पूरा करते हैं जैसे यदि आप कुछ लिखना चाहे तो उसके लिए विंडो में नोटपैड वह वर्डपैड होते हैं इसके अलावा आप ओपन ऑफिस का प्रयोग कर सकते हैं

जो मुफ्त है या माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस खरीद सकते हैं

जिसमें से आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का उपयोग लिखने के लिए कर सकते हैं इसके अलावा आप डाटा के गणितीय सांख्यिकी उपयोग के लिए एक्सेल और प्रेजेंटेशन बनाने के लिए पावर पॉइंट का उपयोग कर सकते हैं किसी भी प्रकार की ड्राइव के लिए विंडोज में पेंट सॉफ्टवेयर होता है यदि आपको एडवांस ड्राइंग करनी है तो आप गीम्प (GIMP) का प्रयोग कर सकते हैं जो कि मुफ्त हैं या फिर एडोब कंपनी का सॉफ्टवेयर खरीद सकते हैं जोकी कुछ प्रमुख एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर इस प्रकार हैं

  • वर्ड प्रोसेसिंग वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर पत्र आवेदन पत्र और अन्य दस्तावेज उदाहरण के लिए एमएस वर्ड उत्पादन के लिए प्रयोग किया जाता है
  • स्प्रेडशीट स्प्रेडशीट्स कार्यक्रम उदाहरण के लिए एम एस एक्सेल गणना के लिए प्रयोग किया जाता है
  • Database एक सॉफ्टवेयर कंप्यूटर पर एक संगठन को डाटा रिकॉर्ड करने के लिए प्रयोग किया जाता है एम एस एक्सेल और ओरेकल (ORACLE) डाटाबेस सॉफ्टवेयर के उदाहरण है
  • ग्राफिक्स ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर के लिए विज्ञापन कोरल ड्रॉ और फोटोशॉप उदाहरण के लिए पोस्टर आदि के उत्पादन के लिए प्रयोग किया जाता है
  • संचार संचार सॉफ्टवेयर अलग लोगों को इंटरनेट का उपयोग उदाहरण के लिए एमएसएन मैसेंजर याहू मैसेंजर और इंटरनेट एक्सप्लोरर के साथ संवाद करने के लिए प्रयोग किया जाता है कुछ एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के महत्वपूर्ण उदाहरण

एमएस पेंट

इस एप्लिकेशन का उपयोग चित्र बनाने के लिए किया जाता है

कैलकुलेटर

अंकित जोड़ घटाना गुणा भाग करने के लिए कैलकुलेटर का उपयोग किया जाता है

Internet Explorer

इंटरनेट पर कार्य करने के लिए इस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है

Window Multimedia

गाना वीडियो सुनने और देखने के लिए इस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है

विंडो मूवी मेकर

वीडियो में कुछ फेरबदल करने के लिए या जोड़ने आदि के लिए इस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है

नोटपैड

यह एक टेक्स्ट एडिटर प्रोग्राम होता है अर्थात इसके अंतर्गत लिखने आदि का काम होता है यह प्रोग्राम दिखने में जितना साधारण लगता है उससे बहुत ज्यादा शक्तिशाली प्रोग्राम होता है ऐसा कोई भी कंप्यूटर भाषा जिसे कंपाइलर करने की आवश्यकता नहीं होती उसे नोटपैड पर लिखा जा सकता है 

जैसे- HTML (Hypertext Markup Language)

Word Pad 

यह भी एक टेक्स्ट एडिटर प्रोग्राम है जिसके अंतर्गत हम कोई पत्र याद शब्दों से संबंधित किसी काम का संपादित कर सकते हैं इसके प्रयोग से हम साधारण टाइपराइटर की तुलना में अच्छे तरीके से लिखने का काम कर सकते हैं

Outlook

इस सॉफ्टवेयर का उपयोग इंटरनेट से मेल भेजने या मंगवाने के लिए किया जाता है इसमें एक बार मेल आने के बाद पुनः उसे पढ़ने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती है

फोटोशॉप

चित्र से संबंधित बहुत काम के लिए इस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूं हमारे द्वारा किया गया प्रयास आप सभी को पसंद आया होगा और अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो आप हमारे ब्लॉग पेज costudybuddy.com को लाइक करिए और अपने दोस्तों के साथ शेयर करिए

जिस किसी भी छात्र की हार्डवेयर क्या है, सॉफ्टवेयर क्या है, हार्डवेयर की परिभाषा क्या है, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में क्या अंतर है, सॉफ्टवेयर क्या काम करता है, हार्डवेयर कितने प्रकार के होते हैं, सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं? से जुड़ी कोई भी समस्या हो या फिर शिक्षा से जुड़ी कोई समस्या हो वह हमें कमेंट सेक्शन में अपने सवालों को बेझिझक पूछ सकते हैं और हम उनके सवालों का उत्तर जल्द से जल्द देने का पूरा प्रयास करेंगे STUDYFRY

कोई भी छात्र हमें अगले आर्टिकल के लिए कोई भी शिक्षा से जुड़ी टॉपिक सुझाव के तहत कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं जिससे हम आपके सवालों के अनुसार अगला लेख निर्धारित करेंगे और उस छात्र का नाम मेंशन (Mention) (Name – xyz) करेंगे जिस छात्र के पूछे गए सवाल पर अगला लेख तैयार होगा और जल्द से जल्द सभी के सामने प्रस्तुत करेंगे।

हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी का तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद????

Leave a Comment