ccc क्या है, कैसे करे 2024 ?

CCC kya hai, kaise kare ?

हेलो दोस्तों मैं आप सभी का स्वागत करता हूं costudybuddy.com पर

दोस्तों आज हम बात करेंगे CCC कोर्स के बारे में CCC cource kya hai, और kaise kar sakte hai, CCC के बारे में संपूर्ण जानकारी आज हम आपको देने जा रहे हैं इस ब्लॉग पोस्ट के जरिए हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपकी जीवन के लिए सुयोग्य और लाभदायक साबित हो सके।

दोस्तों आज का समय इस मोड़ पर आ चुका है जहां आपको यह पता चल रहा होगा कि हमारे जीवन में कितना बड़ा महत्व कंप्यूटर, लैपटॉप आदि का हो चुका है किसी भी क्षेत्र में चाहे वह सरकारी हो या अर्ध सरकारी हो या प्राइवेट संस्था हो जहां भी आप नौकरी के लिए अप्लाई करते हैं उस जगह आपको कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होना अति आवश्यक होता है

दोस्तों CCC का कोर्स सरकारी संस्थाओं में भी बहुत ही ज्यादा मांगा जाता है Computer Kaise Chalate Hai जो भी वैकेंसी आती हैं उनमें से कुछ वैकेंसी में ट्रिपल सी कोर्स मांगा जा सकता है कुछ वर्षों को देखते हुए इस कोर्स की मांग काफी हद तक बढ़ चुकी है हर छात्र इस ट्रिपल सी के कोर्स को पास कर लेना चाहता है

दोस्तों किसी भी क्षेत्र में आप देखेंगे तो आपको 100% में से 50% लोग कंप्यूटर सिस्टम का इस्तेमाल करके अपना काम आसान बना लेते हैं और समय सीमा से पहले कुछ कामों को वह कंप्यूटर सिस्टम द्वारा पूरा भी कर लेते हैं जैसा कि दोस्तों यह एक बेसिक नॉलेज कोर्स है जिस कोर्स के माध्यम से हमें कंप्यूटर से जुड़ी बेसिक चीजें हमें मालूम हो जाती हैं 

दोस्तों आज का समय कुछ ऐसा हो चुका है कि अगर आपको कहीं भी नौकरी मिलती है तो वहां पर कुछ ऐसी रिक्वायरमेंट होती है जैसे कि आपको कंप्यूटर की कितनी नॉलेज है, क्या आप कंप्यूटर चला सकते हैं कंप्यूटर मैं आपको किस किस के बारे में जानकारियां हैं आपको कंप्यूटर से जुड़ी बेसिक नॉलेज की आवश्यकता है तो आप इस CCC कोर्स को कर सकते हैं

CCC करने की योग्यता ?

दोस्तों यदि आप 10th पास कर चुके है तो आप सोच रहे होगे  कि आपके लिए कौन सा कोर्स बढ़िया और लाभदायक रहेगा तो दोस्तों यह CCC का कोर्स एक कम समय का कोर्स है जिसे हम 10TH पास होने के बाद कभी भी कर सकते है 

CCC का पूरा नाम 

CCC का पूरा नाम (Course on Computer Concepts) कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स है  इस कोर्स की अवधि सिर्फ 2 महीने की होती है इस कोर्स को अप्लाई करने के पश्चात 2 महीने के उपरांत तीसरे महीने के शुरुआती सप्ताह में आपका पेपर हो जाता है 

CCC करने के विकल्प

इस CCC कोर्स को करने के लिए हमारे पास कुल दो विकल्प होते है इस कोर्स को हम दो तरह से कर सकते हैं

1 -: इस कोर्स को करने के लिए आप सरकारी वेबसाइट NIELIT (National Institute Of Electronics And Information Technology) द्वारा आप डायरेक्ट फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं 

इस फॉर्म को अप्लाई करने में आपका कुल ₹590 चार्ज लगता है और फॉर्म भरवाए ₹50 लगता है और आप इसकी तैयारी स्वयं भी कर सकते हैं इसकी तैयारी करने के लिए आपको किसी भी दुकान से ट्रिपल सी कोर्स से जुड़ी एक किताब खरीद लेनी है और उस में दिए गए कुल विषयों को पढ़ लेना है जिसे आप का ट्रिपल सी का कोर्स एक अच्छे ग्रेड से पास हो जाता है 

सरकारी वेबसाइट से अप्लाई करने के बाद 2 महीने के अंदर आपका एडमिट कार्ड आ जाता है जिसमें आपका एग्जाम का सेंटर पड़ा होता है और आप वहां जाकर अब ऑनलाइन एग्जाम मैं बैठ सकते हैं उस एग्जाम में आपको एक अलग से कंप्यूटर दिया जाता है वहां हर किसी छात्र का अलग-अलग बैठने का स्थान होता है

ऑनलाइन एग्जाम में बैठने के बाद आपको अपने कंप्यूटर सिस्टम नहीं रोल नंबर अंडर करना होता है फिर एक पासवर्ड मिलता है सेंटर से फिर आप उसे उस पासवर्ड को डाल कर अपने परीक्षा को सुरु कर सकते हैं।

2 -:  इस कोर्स को हम किसी संस्था इंस्टिट्यूट आदि से भी कर सकते हैं इसमें आपको उस इंस्टिट्यूट के द्वारा फॉर्म अप्लाई करना होता है और वह इंस्टिट्यूट आपको इस ट्रिपल सी कोर्स के बारे में इन 2 महीनों में कुल अध्ययन कराती है जिसके उपरांत आप CCC किसी अच्छे ग्रेड से पास कर सकते हैं ।

CCC exam को पूरा करने का समय 
CCC Exam Syllabus

CCC एग्जाम कुल 90 मिनट यानी डेढ़ घंटे की होती है इस एग्जाम में कुल 100 प्रश्न होते हैं प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न में से कुछ बहुविकल्पीय होते हैं इनमें से कुछ प्रश्न सही और गलत के होते हैं जिसमें हमें सही और गलत का चुनाव करना पड़ता है

और इनमें कुछ प्रश्न चार विकल्प के होते हैं जिसमें हमें एक सही का चुनाव करना होता है इस परीक्षा में कोई माइनस मार्किंग नहीं होती है जिससे हमें कुल 100 प्रश्न कर देना चाहिए इस प्रश्न पत्र में बहुविकल्पी प्रश्न अधिक होते हैं।

CCC EXAM को पास करने के लिए कितने नंबरों की जरूरत होती है ?

ट्रिपल सी एग्जाम को पास करने के लिए हमें कम से कम 50 नंबर लाना अति आवश्यक होता है 50 नंबर लाने के बाद आप इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेते हैं और आपको D ग्रेड का सर्टिफिकेट मिल जाता है 

अगर आप इस परीक्षा में 50 नंबर से ज्यादा मार्क्स लाते हैं तो आपको और भी अच्छे ग्रेट से पास किया जाता है और आपको उसका सर्टिफिकेट मिल जाता है

जैसे 50-54 नंबर आने पर D ग्रेड, 55-64 नंबर आने पर C ग्रेड मिलता है, 65-74 नंबर आने पर B ग्रेड मिलता है,   75+ से ज्यादा नंबर लाने पर A ग्रेड मिलता है 85+ से ज्यादा नंबर आने पर S ग्रेड मिलता है जो की यह सबसे उच्च होता है ।  

ट्रिपल सी कोर्स में आपको अच्छे ग्रेड से पास होने के लिए सिर्फ थोड़ी सी मेहनत करनी होती है जिसके पश्चाताप आप एक अच्छे और बढ़िया ग्रेड से पास हो जाते हैं

यह भी पढ़े

Introduction Of Computer

  • Computer Communication And Internet
  • Microsoft Office PowerPoint
  • Microsoft Office Excel
  • Microsoft Office World
  • Introduction To Operating System
  • Basic Finance Terms

CCC करने के फायदे

ट्रिपल सी कोर्स करने के बाद आपके पास कुछ निम्न फायदे हैं जैसे

आपके पास कंप्यूटर से जुड़ी बेसिक चीजें आपको पता हो जाती हैं कंप्यूटर कैसे ऑपरेट करता है माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और ऑफिस वर्क तथा आदि कैसे कर सकते हैं इंटरनेट मल्टीमीडिया मेल इत्यादि का यूज़ हम करना सीख जाते हैं

Government job और private job

CCC करने के बाद आपके पास कई विकल्प ऐसे भी मिल जाते हैं जिससे आप सरकारी तथा प्राइवेट सेक्टर में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं ऐसे कई सरकारी तथा सरकारी वैकेंसी निकलती है जिसमें ट्रिपल सी कोर्स की क्वालिफिकेशन मांगता है

निष्कर्ष : -

दोस्तों हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा CCC से जुड़ी बताई गई सारी जानकारी आपके जीवन के लिए सुयोग्य और लाभदायक साबित हो सके और आप अपने भविष्य को उज्जवल और उज्जवल बना सके|

दोस्तों अगर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो हमारे कमेंट बॉक्स में बता सकते है और यह पोस्ट आपको कैसी लगी जरुर कमेंट कीजिये आपके सुझाव और आपके बातो पर विचार करेगे और  हम अगली पोस्ट में आपकी बरो का ध्यान रखेगे  धन्यवाद् |

CS

Leave a Comment