B.com क्या है, कैसे करे ?

B.Com क्या है ?

B.Com in hindi

नमस्ते दोस्तों हम आप सभी का स्वागत करते हैं आज के इस ब्लॉग पर आज हम जानेंगे B.Com क्या है, B.Com कोर्स क्या है, B.Com करने की योग्यता, B.Com के बाद कैरियर, B.Com के बाद जॉब, B.Com के बाद अनुमानित सैलरी,B.Com की फीस, B.Com Ke Baad Kya Kare?

दोस्तों अगर आप B.Com से जुड़े किसी भी सवालों का जवाब ढूंढ रहे हैं तो यह ब्लॉग आपके सारे सवालों का जवाब देने का पूरा प्रयास करेगा हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा B.Com कोर्स से जुड़े जानकारियां आपके जीवन के लिए सुयोग्य और लाभप्रद हो जिससे आप अपने भविष्य को उज्जवल बना सकें।

दोस्तों 12th के बाद यह बहुत बड़ा विकल्प हो जाता है कि हमें क्या करना चाहिए आज के समय के अनुसार हर आदमी एक सफल मार्ग की ओर बढ़ना चाहता है और वह यह चाहता है कि उसके द्वारा उठाए गए सारे कदम उसके जीवन के लिए लाभदायक हो।

हर किसी छात्र की रूचि अलग-अलग विषय में होती है दोस्तों ऐसा लगभग देखा जाता है कि जैसे कभी कोई छात्र 12th में आर्ट साइड से करता है तो वह बीए कोर्स को चुनता है तो उसी प्रकार से 12th कॉमर्स साइड से करने के बाद हर छात्र का आगे का विकल्प B.Com (बैचलर ऑफ कॉमर्स) कोर्स करना होता है जिन छात्रों की रुचि कॉमर्स सब्जेक्ट में होती है वह छात्र 12th के बाद B.Com कोर्स ज्वाइन करते हैं 12th आप किसी भी साइड से पास किए हो आप ग्रेजुएशन अपने रुचि तथा मन के अनुसार कर सकते हैं

आज के युग को देखते हुए और आज के समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए हमें और आपको और हमारे आने वाली पीढ़ियों को शिक्षित करना अति आवश्यक हो चुका है अगर हमें समाज के साथ समाज से मिलकर रहना है तो हमें शिक्षित होना अति आवश्यक है आज के समय में जो भी शिक्षित नहीं है वह कहीं ना कहीं किसी न किसी से बहुत पीछे हो चुका है इसलिए जिस भी छात्र की जिस भी लाइन में रुचि हो वह अपने मन तथा विवेक के अनुसार शिक्षित और ज्ञान प्राप्त करता रहे।

B.Com कैसे करे ?

दोस्तों B.Com एक ग्रेजुएशन लेवल की डिग्री है जिसे हिंदी में स्नातक कहते हैं B.Com का पूरा नाम बैचलर ऑफ कॉमर्स होता है बीकॉम कोर्स एक फुल टाइम ग्रेजुएशन कोर्स होता है यह एक पॉपुलर कोर्स भी है जिस भी छात्र की रूचि कॉमर्स, बैंकिंग, फाइनेंस आदि में होती है वह छात्र कॉमर्स कोर्स को चुनता है B.Com कोर्स 3 वर्ष की अवधि का कोर्स है B.Com course में एक दो सब्जेक्ट को छोड़कर कई ऐसे सब्जेक्ट है जिसे वह अपने मन के मुताबिक चुन सकते है B.Com कोर्स की डिग्री पाने वाले छात्र को कम से कम 5 से 7 विषयों का अध्ययन करने की आवश्यकता होती है

जो भी छात्र B.Com कोर्स को 3 वर्ष की अवधि में पास नहीं कर पाते हैं वह छात्र किसी संस्था की शिक्षा नीति के आधार पर कुछ वर्षों में क्लियर कर लेते हैं

जैसा कि मैंने बताया यह एक कॉमर्स साइड का कोर्स है जो कॉमर्स में रुचि रखने वाले छात्र अधिक पसंद करते हैं अर्थात उन छात्रों के लिए भी पसंदीदा कोर्स माना जाता है जो छात्र विज्ञान में प्रवेश पाने के लिए इच्छुक नहीं होते हैं और यह सोचते हैं आर्ट और कॉमर्स दोनों कोर्स एक ही समान है वो छात्र भी B.Com कोर्स को चुनते है

B.Com course में प्रवेश लेने के लिए कुछ संस्था कुछ विश्वविद्यालय एक प्रवेश परीक्षा आयोजित कराते हैं और जो उस प्रवेश परीक्षा को क्लियर कर लेता है उस छात्र का एडमिशन होता है तथा कुछ संस्था और विश्व विद्यालय ऐसे हैं जो आपके 12th के नंबरों के अनुसार आपका एडमिशन ले लेते हैं

जानकारियों के लिए यह भी पढ़े

B.Com कोर्स के Subject

B.Com course में मुख्य सब्जेक्ट अकाउंट, इकोनॉमिक्स और मैथमेटिक्स होता है और B.Com से जुड़े सब्जेक्ट की सूची कुछ इस प्रकार है

जैसे :-

  • बिजनेस लॉ
  • इकोनॉमिक्स
  • Corporate accounting
  • कॉस्ट अकाउंटिंग
  • Financial accounting
  • Business mathematics
  • Business management
  • कंप्यूटर फंडामेंटल
  • फाइनेंसियल रेशन
  • Information technology
  • मैथमेटिक्स
  • बैंकिंग
  • Etc………

B.Com करने की योग्यता

B.Com में प्रवेश लेने के लिए आपका 12th में लगभग 55% से ऊपर नंबरों से पास होना आवश्यक है 10th के बाद कोई भी छात्र जो डिप्लोमा कोर्स किया हुआ है वह भी इस कोर्स को कर सकता है

B.Com कोर्स की फीस

B.Com course को करने के लिए हमारे पास दो विकल्प होते हैं जो कि एक सरकारी संस्था होती है और एक प्राइवेट संस्था होती है

Government College – दोस्तों अगर आप किसी सरकारी संस्था से B.Com कोर्स करते हैं तो आपका खर्चा लगभग 5 से 7000 प्रतिवर्ष देना होगा तथा उसके बाद कुछ अन्य खर्चे जैसे कोचिंग क्लास प्रोग्राम इन क्लास आदि में आपके कुछ खर्चे बढ़ सकते हैं

Private college- दोस्तों अगर आप किसी प्राइवेट संस्था से B.Com कोर्स करना चाहते हैं तो आपका खर्चा लगभग 10 से ₹20000 प्रति सेमेस्टर देने पड़ सकते हैं तथा कुछ अन्य खर्चे जोड़कर उससे ज्यादा भी हो सकता है CH

B.Com syllabus

1st Year 

  • Major Indian Language
  • Communicative English
  • Financial Accounting I
  • Business Regulatory Framework
  • Principle And Practice Of Management And Business
  • Communication
  • Economics

2nd Year

  • Information Technology And Its Application In Business
  • Principle Of Marketing
  • Financial Accounting II
  • Cost and Management Accounting I
  • Auditing
  • Direct And Indirect Taxation

3rd Year

A- Elective Group: Accounting And Finance

  • Financial Accounting
  • Cost and Management Accounting
  • Financial Management
  • Environmental Studies

B – Elective Group: Marketing

  • Consumer Behaviour And Sales Management
  • Product And Price Management And Rural Marketing
  • Retail Management And Marketing Of Service
  • Environmental Studies

C – Elective Group: Computer Application And E Business

  • Direct Tax Law And Practices
  • IndirectTax Law And Practices
  • Text Planning And Procedures
  • Environmental studies

D – Elective Group: Computer Application And E-business

  • Fundamental of computer
  • Data Communication And Networking And Financial E Business
  • Computer Application And E Business Application (Practical)
  • Environmental Studies

B.Com के बाद Job

जिस किसी छात्र का B.Com कोर्स पूरा हो जाता है और उसे B.Com की स्नातक डिग्री मिल जाती है उस छात्र के लिए निजी और सरकारी क्षेत्र में रोजगार के कई सारे विकल्प खुल जाते हैं B.Com किए हुए छात्रों के लिए कुछ रोजगार विकल्प इस प्रकार है

जैसे :-

  • अकाउंटेंट
  • ऑडिटर
  • बिजनेस एनालिस्ट
  • फाइनेंस ऑफिसर
  • सेल्स एनालिस्ट
  • स्टॉक ब्रोकर
  • इकोनॉमिक्स
  • बैंकिंग
  • इंडस्ट्रियल हाउस
  • मार्केटिंग कंपनी
  • मर्चेंट बैंकिंग सेंटर
  • पब्लिक अकाउंटिंग फर्म्स
  • वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट 
  • इन्वेसमेंट बैंकिंग सेक्टर 
  • एजुकेशन इंस्टीट्यूट

B.Com Ke Baad salery

दोस्तों भारतवर्ष में B.Com से स्नातक किए हुए छात्रों को प्रेशर के रूप में प्रतिमा ₹15000 से ₹20000 के बीच में सैलरी मिलती है और आप इस सैलरी को अपने एक्सपीरियंस और नॉलेज के आधार पर badha  सकते हैं कुछ वर्षों के एक्सपीरियंस के साथ आपकी न्यूनतम सैलरी ₹30000 से ₹60000 तक मिल सकती है

Top 10 College Name

  1. Shri Ram College of commerce Delhi
  2. Lady Shri Ram College for women Delhi
  3. Loyola College Chennai
  4. Sent Xavier College Kolkata
  5. Hindu College Delhi 
  6. Christ University Bangalore
  7. Hansraj College Delhi
  8. Madras Christian College Chennai
  9. Narsee Monjee College Of Commerce And Economics Mumbai
  10. Ethiraj College For Women Chennai

B.Com करने के फायदे

  • B.Com कोर्स करने के बाद सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप एक स्नातक के छात्र हो जाते हैं
  • B.Com करने के बाद आपके पास कई सारे रोजगार के क्षेत्र खुल जाते हैं
  • B.Com के बाद आप स्नातक के सरकारी वैकेंसी के लिए योग्य हो जाते हैं
  • B.Com के बाद किसी कंपनी में एक अच्छे पद पर काम कर सकते हैं
  • B.Com के बाद आप सिविल सर्विस की तैयारी कर सकते हैं
  • B.Com के बाद आप किसी बड़े जैसे CA कोर्स के लिए योग्य हो जाते हैं
  • B.Com के बाद आप पोस्ट ग्रेजुएशन जैसे एम कॉम आदि कर सकते हैं

2 thoughts on “B.com क्या है, कैसे करे ?”

Leave a Comment