वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके कार्य  

  वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके कार्य  

उपकरण      

कार्य

अक्यूमुलेटर इस उपकरण के द्वारा विद्युत ऊर्जा का संग्रह किया जाता है इस विद्युत को आवश्यकता पड़ने पर काम में लिया जा सकता है
एयरोमीटर इस उपकरण का प्रयोग वायु एवं गैस का भार तथा घनत्व ज्ञात करने में होता है
अल्टीमीटर इसका उपयोग उड़ते हुए विमान की ऊंचाई नापने के लिए किया जाता है
अमीटर इसका उपयोग विद्युत धारा को मापने के लिए किया जाता है 
एनीमोमीटर यह उपकरण हवा की शक्ति तथा गति को मापता है
ऑडियोमीटर यह उपकरण ध्वनि की तीव्रता मापने के काम में आता है
ऑडियोफोन इसका उपयोग लोग सुनने में सहायता के लिए कान में लगाने के लिए करते हैं 
बैलिस्टिक गैल्वेनोमीटर इसका उपयोग लघु धारा (माइक्रोएम्पीयर)को नापने में करते हैं
बैरोग्राफ इसके द्वारा वायुमंडल के दाब में होने वाले परिवर्तन को मापा जाता है
बैरोमीटर इसके द्वारा वायुमंडल के दाब में होने वाले परिवर्तन को मापा जाता है
बायनोकुलर यह उपकरण दूर की वस्तुओं को देखने के काम में आता है
कैलिपर इसके द्वारा बेलनाकार वस्तुओं के अंदर तथा बाहर के व्यास मापे जाते हैं तथा इससे वस्तु की मोटाई भी मापी जाती है
कैलोरीमीटर यह उपकरण तांबे का बना होता है और उष्मा की मात्रा ज्ञात करने के काम में आता है 
कार्बोरेटर इस उपकरण का उपयोग अंतः दहन पेट्रोल इंजन में होता है इस यंत्र से पेट्रोल तथा हवा का मिश्रण बनाया जाता है
सिनेमैटोग्राफी इस उपकरण को छोटी-छोटी फिल्म को बड़ा करके पर्दे पर लगातार क्रम में प्रक्षेपण के लिए प्रयोग किया जाता है
कंपास बॉक्स इस उपकरण के द्वारा किसी स्थान पर उत्तर दक्षिण दिशा का ज्ञान होता है
कंप्यूटर यह एक प्रकार की गणितीय यांत्रिक व्यवस्था है इसका उपयोग गणितीय समस्याओं एवं घटनाओं को हल करने में होता है
साइक्लोट्रॉन इस उपकरण की सहायता से आवेशित कणो जैसे नाभिक कण, प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन आदि को त्वरित किया जाता है
डेंसिटीमीटर इस उपकरण का प्रयोग घनत्व ज्ञात करने में किया जाता है
नमनमापी यह उपकरण किसी स्थान पर नमन कोण मापने के लिए प्रयोग किया जाता है 
डायनमोमीटर इस यंत्र का प्रयोग इंजन के द्वारा उत्पन्न की गई शक्तियों को मापने में प्रयुक्त होता है 
एपिडास्कोप इसका प्रयोग चित्रों को पर्दे पर प्रक्षेपण के लिए किया जाता है
फैदोमीटर इस यंत्र की जरूरत हमें समुद्र की गहराई नापने के काम में आता है 
गैल्वेनोमीटर इस यंत्र का उपयोग हम छोटे विद्युत परिपथओं में विद्युत धारा की दिशा एवं मात्रा ज्ञात करने में किया जाता है
गाइगर मूलर काउंटर इस उपकरण की सहायता से रेडियो एक्टिव स्रोत के विकिरण संबंधित गणना की जाती है
ग्रेवीमीटर इस यंत्र के द्वारा पानी की सतह पर तेल की उपस्थिति पता करने में की जाती है
गाइरोस्कोप इस यंत्र के द्वारा पानी की सतह पर तेल की उपस्थिति पता करने में की जाती है
हाइड्रोमीटर इस उपकरण के द्वारा द्रव्य का आपेक्षिक घनत्व हम ज्ञात करते हैं
हाइड्रोफोन इस उपकरण के द्वारा द्रव्य का आपेक्षिक घनत्व हम ज्ञात करते हैं
हाइग्रोमीटर जिसकी सहायता से वायुमंडल में पर्याप्त आद्रता या नमी मापी जाती है
स्क्रुगेज इसका प्रयोग बारीक तारों की मोटाई या व्यास नापने के काम में आता है
किलोस्कोप टेलीविजन द्वारा प्राप्त चित्रों को इस उपकरण के ऊपर देखा जाता है 
कैलिडोस्कोप इसके द्वारा रेखा गणितीय आकृति भिन्न भिन्न प्रकार की दिखाई देती है
लाइटिंग कंडक्टर यह उपकरण ऊंची इमारतों के ऊपर उनके ऊंची भागों पर लगा दिया जाता है जिससे बिजली का कोई प्रभाव नहीं पड़ता और इमारतें सुरक्षित रहते हैं
मेगाफोन वह उपकरण है जिसके द्वारा ध्वनि को दूर स्थान पर ले जाया जाता है 
नैनोमीटर गैस का दाम ज्ञात करने में इसकी मदद ली जाती है
माइक्रोमीटर यह एक प्रकार का पैमाना है जिसकी सहायता से मिमि की हजारेवे भाग को ज्ञात कर सकते हैं
ओडोमीटर पहिए वाली गाड़ी द्वारा चली गई दूरी मापने के लिए इसका प्रयोग होता है
ओसीलोग्राफ विद्युतीय तथा यांत्रिक कंपनी को ग्राफ पर चित्रित करने वाला उपकरण है
पेरिस्कोप पनडुब्बियों में उपयोग होने वाला ऐसा उपकरण जिसकी सहायता से पानी में डूबे हुए को पानी के ऊपर का दृश्य दिखाई पड़ सकता है
पोटेंशियोमीटर यह विद्युत वाहक बल की तुलना करने में लघु प्रतिरोधों के मापन में तथा वोल्टमीटर व अमीटर की कैलिब्रेशन में काम आता है 
पायरोमीटर दूर स्थित वस्तुओं के ताप को ज्ञात करने हेतु इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है 
फोनोग्राफ ध्वनि लेखन के काम आने वाले उपकरण को फोनोग्राफ कहते हैं
फोटामीटर यह स्रोतों की प्रदीपन तीव्रता की तुलना करने में काम आता है
फोटोटेलीग्राफ यह फोटोग्राफ एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचने वाला उपकरण है
साइटोट्रॉन यह कृतिम मौसम उत्पन्न करने के काम आने वाला उपकरण है
रडार यह यंत्र अंतरिक्ष में आने जाने वाले वायुयान किस संसूचन और उनकी स्थिति ज्ञात करने के काम में आता है

यह भी पढ़े

चिकित्सा विज्ञान के आविष्कार और आविष्कारक
विश्व के सभी देशों के नाम

भारत में सबसे बड़ा, छोटा, लम्बा और ऊँचा

रेनगेज यह वर्षा नापने के काम में आने वाला उपकरण है
रेडियोमीटर इस यंत्र का उपयोग विकिरण की माप करने के लिए किया जाता है
रेडियोटेलीस्कोप यह एक ऐसा उपकरण है जिसकी सहायता से दूर स्थान की घटनाओं को बेतार प्रणाली से दूसरे स्थान पर देखा जा सकता है 
रिफ्रैक्टोमीटर यह पारदर्शक माध्यमों का अपवर्तनांक ज्ञात करने वाला उपकरण होता है 
सिस्मोग्राफ यह भूकंप का पता लगाने वाला उपकरण होता है 
सेफ्टी लैंप यह प्रकाश के लिए खानों(mine) में उपयोग होने वाला उपकरण है इसकी सहायता से खानों में होने वाले विस्फोट को बचाया जा सकता है
स्ट्रोवोस्कोप आवर्तित गति से घूमने वाली वस्तुओं की चाल को इस उपकरण की सहायता से ज्ञात करते हैं
स्पीडोमीटर यह गति को प्रदर्शित करने वाला उपकरण है जो कि कार्य ट्रक आदि वाहनों में लगा रहता है
सबमरीन यह पानी के अंदर चलने वाला छोटा जलयान है जिसकी सहायता से समुद्र की सतह पर होने वाली हलचल का भी ज्ञान होता रहता है 
स्फेरोमीटर यह गोलीय तल की वक्रता की त्रिज्या ज्ञात करने के काम आता है
बिस्कोमीटर यह द्रव की श्यानता ज्ञात करने के काम आने वाला उपकरण है
टेलीफोटोग्राफी इस उपकरण की सहायता से गतिशील वस्तु का चित्र दूसरे स्थान पर प्रदर्शित किया जा सकता है
टेलीप्रिंटर
यह समाचार प्राप्त करने का उपकरण है इसकी सहायता से स्वत: ही समाचार टाइप होते रहते है टेलेक्स -इसके अंतर्गत दो स्थानों के मध्य समाचारों का सीधा आदान-प्रदान होता है 
टेलीस्कोप इस उपकरण की सहायता से दूर की वस्तु को स्पष्ट देखा जा सकता है
टेलस्टार यह अंतरिक्ष में स्थित ऐसा उपकरण है जिसकी सहायता से महाद्वीपों के आर पार टेलीविजन तथा बेतार प्रसारण भेजे जाते हैं इस उपकरण को अमेरिका ने अंतरिक्ष में स्थापित किया है
थर्मोस्टेट इसका प्रयोग किसी वस्तु का ताप एक निश्चित बिंदु तक बनाए रखने में किया जाता है 
थिओडोलाइट यह अनुप्रस्थ तथा लम्बवत कोणों की माप ज्ञात करने के काम आने वाला उपकरण है
एक्टिओमीटर सूर्य किरणों की तीव्रता का निर्धारण करने वाला उपकरण है
होवरक्राफ्ट वाहन जो वायु की मोटी गद्दी पर चलता है यह साधारण भूमि,दलदली,बर्फीली मैदानों, रेगिस्तानओं पर त्रीव गति से भाग सकता है इस वाहन का भूमि से संपर्क नहीं रहता है
टेकोमीटर यह वायुयानो तथा मोटरनाव की गति को नापने वाला उपकरण 

https://cleanstudy.com/

Leave a Comment