ITI क्या है, कैसे करे ?

ITI kya hai ?

ITI कैसे करे ?

आज हम बात करेंगे डिप्लोमा के ITI कोर्स के बारे में जैसे – ITI क्या है, ITI कोर्स क्या है, ITI कैसे करें, ITI की योग्यता क्या है, ITI में क्या नियम है, ITI के बाद सैलरी, ITI करने के फायदे, ITI के बाद जॉब एरिया आदि।

हेलो दोस्तों मैं आप सभी का स्वागत costudybuddy.com पर करता हूं इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको ITI से जुड़ी सारी जानकारी बताने जा रहे हैं

आईटीआई (ITI) का पूरा नाम Industrial Training Institute है यह एक टेक्निकल कोर्स की डिग्री होती है इस कोर्स को करने वाला हर छात्र कभी बेरोजगार नहीं बैठ सकता यह उन छात्रों के लिए है जिन छात्रों को 10th के बाद रोजगार या नौकरी की चाहत होती है ITI कोर्स करने के बाद आपको सरकारी तथा प्राइवेट दोनों ही सेक्टर में नौकरी मिल सकती है

छात्र अपनी रूचि के अनुसार एडमिशन से पहले ITI Diploma में अपना ट्रेड सिलेक्ट कर सकता है ITI Diploma मैं कई सारे अलग-अलग ट्रेड मौजूद हैं छात्र की रूचि अगर इलेक्ट्रिक के क्षेत्र में है तो वह इलेक्ट्रीशियन से ITI डिप्लोमा कर सकता है तथा फिटर, टर्नल, वेल्डर आदि दूसरी ब्रांच से अपनी रुचि के अनुसार ITI डिप्लोमा कर सकता है तथा आईटीआई की डिग्री प्राप्त कर सकता है

छात्र इस कोर्स को करने के बाद अपने ट्रेड अनुसार किसी कंपनी में 1 या 2 साल तक कि ट्रेनिंग के तौर पर काम कर सकता है और अपनी डिग्री के अनुसार Experience ले सकता है

ITI डिप्लोमा में 2 मान्यता प्राप्त वाले डिग्री मिलती हैं एक NCVT (National Council Of Vocational Training Certificate) और एक SCVT (State Council For Vocational Training Certificate) यह दोनों डिग्री अलग-अलग होती है जिसमें कुछ निम्न अंतर है

NCVT = एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त वाले डिग्री से अगर आपका ITI डिप्लोमा पूरा हुआ है तो आप की डिग्री इंडिया में हर जगह मान्य होती है और इस डिग्री के अनुसार आप किसी भी स्टेट राज्य में नौकरी कर सकते हैं

SCVT = एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त वाली डिग्री से अगर आपका ITI डिप्लोमा पूरा हुआ है तो आप जिस स्टेट से आपका ITI पूरा हुआ है आप उसी स्टेट में नौकरी कर सकते हैं आप की डिग्री सिर्फ उसी स्टेट में मान्य होगी।

ITI करने के लिए शैक्षिक योग्यता    

ITI डिप्लोमा में कई सारे कोर्सेज होते हैं और सभी कोर्स को पूरा करने का समय अलग अलग होता है कुछ ITI कोर्स 2 वर्ष का होता है तो कुछ आईटीआई कोर्स 1 वर्ष का भी होता है और उन कोर्स में प्रवेश लेने के लिए योग्यताएं अलग-अलग होती हैं कुछ कोर्स 8 पास के बाद कर सकते हैं तो कुछ कोर्स 10 पास के बाद कर सकते हैं तो कुछ कोर्स 12 पास करने के बाद भी कर सकते हैं किसी भी कोर्स को करने से पहले आप उस कोर्स के बारे में कॉलेज द्वारा पूरी जानकारी लेने के बाद ही उस ट्रेड में अपना एडमिशन करवाए।

ITI कोर्स को आप 8 पास 10 पास और 12वी पास के बाद कर सकते है 

Trade कैसे चुने

Admission लेने से पहले आप अपनी मन तथा रुचि के अनुसार अपना ट्रेड सेलेक्ट करें और कोई भी एक ट्रेड चुनकर आप अपना ITI डिप्लोमा कोर्स कंप्लीट कर सकते हैं

दोस्तों सभी कॉलेज चाहे वह Government कॉलेज हो चाहे वह Private कॉलेज हो हर कॉलेज में ट्रेड अलग-अलग होती हैं इसलिए प्रवेश लेने से पहले उस कॉलेज के सारी जानकारी इकट्ठा कर ले जानकारी इकट्ठा करने के पश्चात अगर आपकी रूचि के अनुसार उस कॉलेज में ट्रेड है फिर आप अपना एडमिशन उस कॉलेज में करा सकते हैं

TRAD NAME

  • Civil Engineering Assistant
  • Data Entry Operator 
  • Draughtsman Man Civil 
  • Draughtsman Mechanical 
  • Electrician 
  • Electrician DST 
  • Electrician Power Distribution
  • Electronics Mechanic 
  • Electroplater 
  • Fitter 
  • Information Technology System Maintenance 
  • Information Technology 
  • Instrument Mechanic Instrument Mechanic Chemical Plant 
  • Mechanic Diesel 
  • Mechanic Motorcycle 
  • Mechanic Radio And TV 
  • Tarnal 
  • Welder 
  • Wireman

 (Etc)

ITI मे admission 

Government College=   GOVERNMENT COLLEGE  में Admission लेने से पहले आपको एक Offline ITI Admission फॉर्म भरकर जमा करना होता है वह फॉर्म आपको किसी भी ITI कॉलेज के अंदर मिल जाता है हर साल जुलाई में एडमिशन फॉर्म निकलता है कुछ वर्ष पहले से ही आईटीआई में एडमिशन मेरिट के बेस पर हो गया है 10th के नंबरों के अनुसार मेरिट तैयार होती है और जिस भी छात्र का, का मेरिट सबसे हाई होता है उसे सरकारी विद्यालय में एडमिशन मिल जाता है

Private College =  PRIVET COLLEGE में एडमिशन का प्रोसेस अलग – अलग होता है प्राइवेट कॉलेज में बिना किसी मेरिट, बिना किसी रिटेन एग्जाम के डायरेक्ट एडमिशन हो जाता है आप अपनी रूचि के अनुसार ट्रेड सिलेक्ट करके प्राइवेट कॉलेज से आईटीआई डिप्लोमा कर सकते हैं

ITI फीस

Government College-  government college की बात करें तो अगर आपका स्कॉलरशिप आ जाता है तो आपका बिना फीस के एडमिशन हो जाता है और आप आईटीआई कोर्स पूरा कर सकते हैं अर्थात अगर आपका स्कॉलरशिप नहीं आता है या आप स्कॉलरशिप नहीं भर सकते हैं तो सरकारी कॉलेज की फीस 5 से ₹6000 के बीच होती है या 1, 2 हजार उससे ज्यादा लग जाता है

Private college  सरकारी कॉलेज के मुकाबले प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन फीस थोड़ी ज्यादा लगती है अगर आपका स्कॉलरशिप आ जाता है तो एडमिशन के बाद कुछ कम पैसे लगते हैं अर्थात अगर आपका स्कॉलरशिप नहीं आता है तो आपका लगभग 10 से ₹15000 तक या 1, 2 हजार उससे ज्यादा लग जाता है CH

ITI के बाद नौकरी के छेत्र 

दोस्तों अगर आपका आईटीआई डिप्लोमा कोर्स कंप्लीट हुआ है तो आप गवर्नमेंट वैकेंसी की तैयारी भी कर सकते हैं जिसमें हर साल रेलवे, पीडब्ल्यूडी, हाई डील, वैकेंसी निकालती रहते हैं अर्थात अगर आप आईटीआई कंप्लीट होने के तुरंत बाद नौकरी करना चाहते हैं तो कई सारी प्राइवेट संस्थाएं हैं जो आईटीआई डिप्लोमा वालों को 15000 से 20000 के सैलरी बेस पर उन्हें नौकरी देती है और आप अपनी एक्सपीरियंस और नॉलेज के अनुसार अपनी मंथली सैलेरी इनकम को बढ़ा सकते हैं 2 साल या 5 साल का एक्सपीरियंस हो जाने के बाद आप अगर आप किसी भी कंपनी में जाते हैं तो आपको 25 से ₹30000 के मंथली सैलेरी इनकम में आपको नौकरी मिल जाएगी। 

Popular ITI College In Delhi

  • Burma Prakash Industrial Training Institute Jaffarpur 
  • Directorate General Of Employment Industrial Training Institute 
  • Mori Gate Gokhale Road Industrial Training Institute 
  •  Industrial Training Institute K Block Jahangirpur
  • Industrial Training Institute Nand Nagri
  • Industrial Training Institute Pusa Road Karol Bagh
  • Industrial Training Institute Malviya Nagar Delhi 
  • Sir CV Raman Industrial Training Institute Near Burari Crossing Dheerpur 
  • Industrial Training Institute DSIDC Industrial Complex Sarvodaya
  • Industrial Training Institute Durgapuri Extension Shahdara 

Government ITI College Name

  • Government ITI College chargawa Gorakhpur Uttar Pradesh
  • Markandey ITI Varanasi Uttar Pradesh
  • Government Industrial Training Institute Lucknow Charbagh Uttar Pradesh
  • Government ITI Mirzapur Uttar Pradesh
  • Government Tndustrial Training  Institute Lakhimpur Kheri Uttar Pradesh
  • Government ITI Aligarh Uttar Pradesh
  • Government ITI Moradabad Uttar Pradesh 
  • Government ITI Ghazipur Uttar Pradesh
  • Government ITI College Sitapur Uttar Pradesh
  • Government Industrial Training Institute Bijnor Uttar Pradesh
  • Government ITI padrauna Uttar Pradesh
  • Government ITI College prayagraj Uttar Pradesh
  • Government ITI College Pilibhit Uttar Pradesh
  • Government ITI Fatehpur Uttar Pradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *