B.tech Cource क्या है, कैसे करे ?

Bachelor Of Technology

B.Tech Cource क्या है ?

हैलो दोस्तों मैं आपका अपने ब्लॉग costudybuddy.com पर स्वागत करता हूं आज हम बात करेंगे B.Tech course के बारे में B.Tech cource kya hai, B.Tech कोर्स कैसे करे, B.Tech कोर्स की शैक्षिक योग्यता क्या है, B.Tech करने के क्या फायदे है B.Tech क्या होता है, B.Tech Course करने के बाद अनुमानित सैलरी आदि

B.Tech Cource Kya Hai

B.Tech का पूरा नाम Bachelor Of Technology है आज के समय में इंजीनियरिंग क्षेत्र में B.Tech लोकप्रिय Cource चल रहा है कई सारे छात्र-छात्राएं 12th में ही निर्णय ले लेते हैं कि उन्हें आगे चलकर किस क्षेत्र की ओर अपने भविष्य को उजागर बनाना है और वह उस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए पहले से ही तैयारी शुरू कर देते हैं

12th पास होते ही कुछ छात्र छात्राओं का भाव इस कोर्स को करना चाहते हैं और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर उज्जवल बनाना चाहते हैं B.Tech एक Bachelor Degree कोर्स है इस कोर्स की अवधि पूरे 4 साल का होता है अगर आपको किसी भी ब्रांच से इंजीनियरिंग करनी है तो आप B.Tech कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं

छात्र अपने सूज भुज और रुचि के अनुसार किसी एक ब्रांच को सेलेक्ट करके B.Tech कोर्स कर सकते हैं B.Tech की तरह है एक B.E (Bachelor Of Engineering) कोर्स होता है जिसे पढ़कर आप इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं

B.Tech All Popular Course Name

  • B.Tech In Electrical And Electronics Engineering
  • B. tech Electrical And Electronics Engineering
  • B.Tech In Mechanical Engineering
  • B.Tech In Civil Engineering
  • B.Tech In Computer Science And Engineering
  • B.Tech In Information Technology

जानकारियो के लिए यह भी पढ़े

B.Tech के लिए शैक्षिक योग्यता

आपका 12th मैं कम से कम 60% से ऊपर मार्क्स होने चाहिए और आपका 12th Physics, Chemistry और Mathematics सब्जेक्ट के साथ ही उत्तीर्ण होना चाहिए यह सब योग्यताएं आपको B.Tech Entrance Exam में बैठने के लिए सहायक होगी

B.Tech Popular Branches Name

  • Civil Engineering
  • Computer Science
  • Chemical Engineering
  • Electrical Engineering
  • Mechanical Engineering 
  • Agriculture And Food Engineering
  • Electrical And Communication Engineering 
  • Aerospace Engineering 
  • Material Engineering

B.Tech course कैसे करें

B tech course करने के लिए आपके पास दो विकल्प Government College और Private College होते है अगर आपका मन Private College से B.Tech करना है तो आप उस कॉलेज में Direct Admission ले सकते हैं जो कॉलेज Scholarship Base पर एडमिशन लेता है या Direct Admission करवाता है

अर्थात अगर आप Government College से B.Tech करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक Entrance Exam Clear करना पड़ता है जो आपको जो आप निम्न संस्थाओं द्वारा B.Tech Entrance Exam के लिए अप्लाई कर सकते हैं

  • JEE Main (Join Entrance Examination)
  • JEE Advance (Join Entrance Examination)
  • JCECE (Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination)
  • BCECE (Bihar Combined Entrance Competitive Examination)
  • KEAM (Kerala Engineering Architecture Medical)

इस कोर्स की अवधि पूरे 4 वर्ष की होती है इस कोर्स में आपको Technical से जुड़े हर क्षेत्र की पढ़ाई करवाई जाती है टेक्निकल में कई सारे अलग-अलग विषय होते हैं

B.Tech में थ्योरी तथा प्रैक्टिकल के माध्यम से हमें सिखाया तथा पढ़ाया जाता है और इस Cource को बहुत ही मन लगाकर पढ़ना पड़ता है इस कोर्स में हमें Base से लेकर Advance तक सारी जानकारी बताई जाती है तथा हमें अलग-अलग उपकरणों पर Experiment करके उसे एक नाम और एक अलग पहचान बनाना सिखाया जाता है 

B.Tech के बाद

जो भी छात्र छात्राएं B.Tech कोर्स कर रहे हैं वह अपने B.Tech कोर्स के Last Year में Campus Placement के द्वारा किसी भी कंपनी में एक अच्छे पद पर ज्वाइन कर सकते हैं और मंथली अनुमानित इनकम 20000 से ₹25000 के बीच मैं कमा सकते हैं अगर आपकी नॉलेज और अधिक है तो आप इससे भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं किसी भी कंपनी में सिर्फ एक इंटरव्यू देकर।

दोस्तो अगर आपका मन Campus Placement में नहीं है तो आप Job Search करके किसी भी Company में जाकर Interview के Through जॉब कर सकते हैं B.Tech करने के बाद आप Graduate Level के सरकारी फॉर्म अप्लाई सकते हैं

दोस्तो अगर आपका B.Tech Course Complete हो चुका है तो और आप इसके आगे अपने Knowledge तथा Degree को बढ़ाना चाहते हैं तो आप Post Graduation M.Tech (Master Of Technology) कर सकते हैं यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स होता है अर्थात यह एक Technical Degree कोर्स भी होता है जिसमे हमे Admission के लिए एक एंट्रेंस एग्जाम GATE (Graduate Aptitude Test In Engineering) द्वारा देना पड़ता है ]

यह हमें IIT (Indian Institute Of Technology), IISC (Indian Institute Of Science) या NIT (National Institute Of Technology) जैसे Institution में एडमिशन दिलाता है इस कोर्स को करने के बाद आपकी Knowledge और आपकी Monthly Income भी बहुत अधिक बढ़ जाती है M.Tech करने के बाद कई सारे Government Option भी आपको मिलने लगते हैं यह एक हाई लेवल की डिग्री होती है

B.Tech Complete होने के बाद आप MBA (Master Of Business Administration) भी कर सकते हैं एमबीए में एडमिशन लेने के लिए हमें के (Common Admission Test) के द्वारा एक एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है जिसे फिर आपको आपके अच्छे नंबरों के अनुसार कॉलेज मिल जाता है

M.Tech के बाद आप सिविल सर्विस की भी तैयारी कर सकते हैं सिविल सर्विस एक भारत के सर्वोच्च परीक्षा में से एक होती है और यह परीक्षा Crack करना थोड़ा कठिन होता है जिसे Clear करना थोड़ा मुश्किल होता है सिविल सर्विस की तैयारी मैं काफी अच्छे से समय देना पड़ता है जिसकी तैयारी बड़े जोरों शोरों से करनी होती है

सिविल सर्विस की तैयारी में रिटर्न पेपर निकालने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए जाना पड़ता है और आप इस विकल्प को चुनकर अपना और अपने परिवार का भविष्य उजागर बना सकते हैं इस लाइन में इज्जत के साथ साथ पैसे भी बहुत मिलते हैं B.Tech के बाद यह एक अच्छा और बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है h

Diploma ( Polytechnic ) के बाद B.Tech

अगर आप 10th के बाद पॉलिटेक्निक कर लिए हैं तो आप Polytechnic के पूरा होने के बाद B.Tech कॉलेज में स्टडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं Polytechnic के बाद आपको B.Tech करने के दो चरण दिए जाते हैं जिससे Polytechnic के बाद B.tech 3 वर्ष का हो जाता है जिससे Polytechnic के बाद B.Tech में Admission Direct Second Year में होता है अगर आपका मन यह है कि आप First Year से पढ़ें तो आप फर्स्ट ईयर से ही एडमिशन अपना बीटेक कॉलेज में करवा सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *